लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 संस्कृत : संस्कृत गद्य साहित्य, अनुवाद एवं संगणक अनुप्रयोग

बीए सेमेस्टर-2 संस्कृत : संस्कृत गद्य साहित्य, अनुवाद एवं संगणक अनुप्रयोग

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :160
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2727
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-2 संस्कृत - संस्कृत गद्य साहित्य, अनुवाद एवं संगणक अनुप्रयोग - सरल प्रश्नोत्तर

अध्याय - 10 
ऑनलाइन लर्निंग एवं रिसर्च प्लेटफार्म :
स्वयं, मूक, ई-पाठशाला, डेलनेट, इनफ्लाइब्रेट, 
शोधगंगा, गूगल स्कॉलर आदि

(i) स्वयं - स्वयं कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा शुरू की और शिक्षा नीति अर्थात् उपयोग, इक्विटी और गुणवत्ता के तीन कार्डिनल सिद्धांतों को प्राप्त करने के लिए बनाया गया है। इस प्रयास का उद्देश्य, सभी के लिए सबसे अच्छे शिक्षण अधिगम संसाधनों को लाना है। स्वयं छात्रों को, जो अब तक डिजिटल क्रांति से अछूतें रहे हैं और न ज्ञान अर्थव्यवस्था की मुख्य धारा में शामिल होने के लिए सक्षम हैं, के लिए डिजिटल डिवाइड को पाटने के लिए करना पड़ता है।

(ii) मॉक - मॉक (Mock) का अर्थ है-नकली तथा Mock test का शाब्दिक अर्थ होता है नकली परीक्षण। यानी यह एक नकली परीक्षा के समान होती है। छात्रों के लिए Mock test एक प्रैक्टिस परीक्षा के समान होती है जिसमें छात्र जिस भी प्रकार की परीक्षा की तैयारी कर रहे होते हैं उसी प्रकार के प्रश्न दिए जाते हैं, इससे छात्रों को यह आकलन हो जाता है कि उनकी तैयारी कितनी अच्छी है या उन्हें और कितनी तैयारी करने की आवश्यकता है ?

(iii) डेलनेट - डेलनेट सभी विषयों विज्ञान और प्रौद्योगिकी, सामाजिक विज्ञान और मानविकी को अपने दायरे में शामिल करते हुए पहले परिचालन सहकारी नेटवर्क में उदीयमान प्लेटफॉर्म है। प्रत्येक सदस्य पुस्तकालय डेलनेट की प्रगति में योगदान दे रहा है। जैसे दिल्ली में पुस्तकालयों के बीच संसाधनों के आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के लिए भंडारण और सूचना का प्रसार करके और उपयोगकर्ताओं को कम्प्यूटरीकृत सेवाएँ प्रदान करना। हालांकि यह महसूस किया गया था कि पुस्तकालयों द्वारा हार्डवेयर का अधिग्रहण सीधे तौर पर प्रति वर्ष मशीन पठनीय रूप में बनाए गए अभिलेखों की संख्या से सम्बन्धित होना चाहिए न कि पुस्तकालयों में संग्रह के आकार से। डेलनेट पुस्तक संरक्षण का दायित्व बखूबी निर्वहन कर रहा है।

(iv) इनफ्टिबनेट - सूचना और पुस्तकालय नेटवर्क (इनफ्लिबनेट)  केन्द्र विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) का एक स्वायत्त अंतर विश्वविद्यालय केन्द्र (IUC ) है । 1661 में विश्वविद्यालय अनुदन आयोग द्वारा शुरू किया गया यह एक प्रमुख राष्ट्रीय कार्यक्रम है, जिसका प्रधान कार्यालय गुजरात विश्वविद्यालय, अहमदाबाद के परिसर में है । IUCAA के तहत् इसका आरंभ एक परियोजना के रूप में हुआ और 1666 में यह एक स्वतंत्र अंतर विश्वविद्यालय केन्द्र बना । -

(v) शोध गंगा - शोधगंगा भारत के शोधप्रबन्धों का ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक भण्डार है। यह इन्फ्लाइब्रेट केन्द्र (INFLIBNET Centre) द्वारा स्थापित किया गया है। इन्फ्लाइब्रेट अहमदाबाद की ऑनलाइन कम्पनी है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के जून 2006 के एक आदेश के अनुसार विश्वविद्यालयों के शोधार्थियों के लिए अपने शोध-प्रबन्धों को इलेक्ट्रॉनिक रूप में भी जमा करना अनिवार्य बना दिया गया है।

(vi) गूगल स्कॉलर - गूगल स्कॉलर एक मुक्त रूप से सुलभ वेब खोज इंजन है जो विभिन्न प्रकाशन प्रारूपों और विषयों में विद्वतापूर्ण साहित्य के सम्पूर्ण पाठ को अनुक्रमित करता है। नवम्बर 2004 में इसे बीटा में जारी किया गया, गूगल स्कॉलर तालिका में यूरोप और अमरीका के सबसे अधिक विद्वतापूर्ण प्रकाशकों की सर्वाधिक मित्र - समीक्षित ऑनलाइन पत्रिकाएं शामिल हैं। संचालन में यह एल्जेवियर, CiteSeerX और getCITED से मुफ्त उपलब्ध साइरस के समान ही है। साथ ही यह सब्सक्रिप्शन-आधारित उपकरण एल्जेवियर के स्कोपस और थोमसन आईएसआई के वेब ऑफ साइंस के समान है। अपने विज्ञापन नारे-"स्टैंड ऑन द शोल्डर ऑफ जायंट्स”– उन विद्वानों के लिए एक इशारा है जो सदियों से अपने क्षेत्र में योगदान देते आ रहे हैं और नवीन बौद्धिक उपलब्धियों के लिए आधार प्रदान करते हैं।

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book