| बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 संस्कृत : संस्कृत गद्य साहित्य, अनुवाद एवं संगणक अनुप्रयोग बीए सेमेस्टर-2 संस्कृत : संस्कृत गद्य साहित्य, अनुवाद एवं संगणक अनुप्रयोगसरल प्रश्नोत्तर समूह
 | 
			 5 पाठक हैं | |||||||
बीए सेमेस्टर-2 संस्कृत - संस्कृत गद्य साहित्य, अनुवाद एवं संगणक अनुप्रयोग - सरल प्रश्नोत्तर
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प का चयन कीजिए।
 1. 'जूम' टीचिंग-लर्निंग प्लेटफार्म क्या है?
 (a) वीडियो टेली कान्फ्रेन्सिंग सॉफ्टवेयर प्रोग्राम 
 (b) ऑडियो कान्फ्रेन्सिंग प्रोग्राम
 (c) मैसेजिंग कान्फ्रेन्सिंग प्रोग्राम
 (d) इनमें से कोई नहीं
 
 '2. जूम' वीडियो कम्युनिकेशन की स्थापना कब हुई थी?
 (a) 2012
 (b) 2014
 (c) 2009
 (d) 2017
 
 3. जूम निःशुल्क योजना कितने समय सीमा की अनुमति देती है?
 (a) 60 मिनट
 (b) 50 मिनट
 (c) 30 मिनट
 (d) 40 मिनट
 
 4. निःशुल्क योजना 40 मिनट की समय सीमा के साथ जूम कितने समवर्ती प्रतिभागियों की अनुमति देती है?
 (a) 200
 (b) 100
 (c) 300
 (d) 256
 
 5. जूम का प्रयोग कहाँ नहीं हो सकता?
 (a) पत्राचार के लिए
 (b) सामाजिक सम्बन्धों के लिए
 (c) दूरस्थ शिक्षा के लिए
 (d) वेब कान्फ्रेन्सिंग के लिए
 
 6. जूम के संस्थापक कौन हैं-
 (a) डेविड विलयम
 (b) डेविस हैसलहॉफ
 (c) एरिक युआन
 (d) पियर्स मॉर्गन
 
 7. गूगल हैंगाउट और गूगल चैट नामक दोनों एप्प को मिलाकर काम करने वाला सॉफ्टवेयर कौन है?
 (a) गूगल जूम
 (d) गूगल मीट
 (b) गूगल टीम
 (c) गूगल वेबैक्स
 
 8. गूगल मीट का आरम्भ कब से हुआ?
 (a) 6 मार्च 2017 
 (b) 6 मार्च 2018
 (c) 12 मई 2015 
 (d) 12 मई 2016
 
 9. गूगल मीट का पहले क्या नाम था?
 (a) गो टू मीट
 (b) सिस्को बेव जी
 (c) हैंग आउट मीट
 (d) हैंग आउट गूगल
 
 10. गूगल मीट क्या है?
 (a) हार्डवेयर
 (b) सॉफ्टवेयर
 (c) प्रोसेसर
 (d) इनपुट डिवाइस
 
 11. गूगल मीट किस प्लेटफार्म को सपोर्ट नहीं करता?
 (a) लिनक्स (Linux ) (b) da (w.w.w.) (c) ios
 (d) एण्ड्रॉयड (Android) 
 
 12. गूगल मीट निःशुल्क योजना कितने समय सीमा की अनुमति देती है?
 (a) 80 मिनट
 (b) 50 मिनट
 (c) 40 मिनट
 (d) 60 मिनट
 
 13. निःशुल्क योजना 60 मिनट की समय सीमा के साथ गूगल मीट कितने समवर्ती प्रतिभागियों की अनुमति देती है?
 (a) 100
 (b) 200
 (c) 300
 (d) 400
 
 14. माइक्रोसॉफ्ट टीम्स का आरम्भ पूरी दुनियाँ में कब हुआ?
 (a) 18 मई 2017 
 (b) 14 मार्च 2017 
 (c) 16 जून 2015 
 (d) 12 जुलाई 2016
 
 15. माइक्रोसॉफ्ट टीम्स किस ऑपरेटिंग सिस्टम पर उपलब्ध नहीं है?
 (a) मिनक्स (MINIX) (b) fa-s (Windows) (c) लिनक्स (Linux) (d) एण्ड्रॉयड (Android) 
 
 16. माइक्रोसॉफ्ट टीम्स कितनी भाषाओं को सपोर्ट करता है?
 (a) 32
 (b) 37
 (c) 45
 (d) 44
 
 17. माइक्रोसॉफ्ट टीम्स किस भाषा पर उपलब्ध है?
 (a) अंग्रेजी
 (b) हिन्दी
 (c) अरेबिक
 (d) इन सभी पर
 
 18. माइक्रोसॉफ्ट द्वारा विकसित किया गया वर्चुअल सहायक का क्या नाम है?
 (a) सीरी
 (b) कोरटाना
 (c) बिक्सबी
 (d) वर्टुविस
 
 19. माइक्रोसॉफ्ट टीम्स की घोषणा सबसे पहले कहाँ हुई?
 (a) पेरिस (फ्राँस) 
 (b) बर्न (स्विटरजलैण्ड) 
 (c) न्यूयार्क (अमेरिका) 
 (d) बीजिंग (चीन) 
 
 20. वर्तमान में माइक्रोसॉफ्ट के कार्पोरेट उपाध्यक्ष कौन हैं?
 (a) फ्रैंक ए काल्डेरोनी
 (b) चक रॉबिन्स
 (c) मिन झू
 (d) ब्रेन मैकडोनाल्ड
 
 21. गूगल मीट पर कौन-सा कार्य नहीं हो सकता है?
 (a) फाइल शेयरिंग
 (b) कालिंग
 (c) सरफिंग
 (d) मीटिंग
 
 22. सिस्को वेबैक्स क्या है?
 (a) मीटिंग एप
 (b) इनपुट टूल
 (c) सिस्को असिस्टेंट एप
 (d) वेबसाइट
 
 23. वेबैक्स (Webex) की स्थापना कब हुई?
 (a) सन् 1975 में, फ्रांस में
 (b) सन् 1995 में अमेरिका में
 (c) सन् 2000 में, स्वीडन में
 (d) सन् 2012 में, जापान में
 
 24. सिस्को सिस्टम वेबैक्स का अधिग्रहण कब किया?
 (a) सन् 2000 में
 (b) सन् 2002 में
 (c) सन् 2007 में
 (d) सन् 2012 में
 
 25. सिस्को वेबैक्स के सी.ई.ओ. (CEO) कौन हैं?
 (a) ब्रेन मैकडोनाल्ड
 (b) चक रॉबिन्स
 (c) फ्रैंक ए काल्डेरोनी
 (d) सुब्राह अय्यर
 
 26. 1665 में वेबैक्स की स्थापना किसके द्वारा की गई थी?
 (a) सुब्राह अय्यर और मिन झू
 (b) ब्रेन मैकडोनाल्ड
 (c) फ्रैंक ए काल्डेरोनी
 (d) चक रॉबिन्स
 
 27. करोना महामारी के दौरान ऑनलाइन टीचिंग-लर्निंग प्लेटफार्म पर किसकी अधिक सक्रियता रही?
 (a) जूम
 (b) मीट
 (c) वेबैक्स
 (d) ये सभी
 
 28. जूम कितनी भाषाओं को सपोर्ट करता है?
 (a) 20
 (b) 22
 (c) 11
 (d) 10
 
 29. जूम की स्थापना कब हुई?
 (a) 2009
 (b) 2010
 (c) 2011
 (d) 2013
 
 30. भारत में सर्वप्रथम सर्च इंजन किस सन् में बनाया गया था?
 (a) 1991
 (b) 2006
 (c) 1993
 (d) 1994
 
 31. जूम की समय सीमा कितनी होती है?
 (a) 20 मिनट
 (b) 30 मिनट
 (c) 40 मिनट
 (d) 60 मिनट
 
 32. जमू का मुख्यालय कहाँ है?
 (a) जर्मनी
 (b) कैलिफोर्निया 
 (c) न्यूयॉर्क
 (d) इटली
 
 33. गूगल मीट में कितने व्यक्तियों को एक साथ जोड़ सकते हैं?
 (a) 400
 (b) 200
 (c) 100
 (d) 50
| 
 | |||||

 
 
		 





 
 
		 

 
			 

