लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 संस्कृत : संस्कृत गद्य साहित्य, अनुवाद एवं संगणक अनुप्रयोग

बीए सेमेस्टर-2 संस्कृत : संस्कृत गद्य साहित्य, अनुवाद एवं संगणक अनुप्रयोग

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :160
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2727
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-2 संस्कृत - संस्कृत गद्य साहित्य, अनुवाद एवं संगणक अनुप्रयोग - सरल प्रश्नोत्तर

वस्तुनिष्ठ प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प का चयन कीजिए।

1. सभी लिपि चिन्हों की आवश्यकता की पूर्ति करने में सक्षम एक समान मानकीकृत कोड क्या है?
(a) गूगल इनपुट टूल
(c) यूनिकोड
(b) गूगल असिस्टेंट
(d) वाइस टाइपिंग

2. प्रत्येक अक्षर के लिए एक विशेष संख्या कौन प्रदान करता है?
(a) इनफ्लाइब्रेट
(b) यूनिकोड
(c) डेलनेट
(d) गूगल इनपुट टूल

3. किसके द्वारा आँकड़ों को बिना किसी बाधा के विभिन्न प्रणालियों से होकर ले जाया जा सकता है-
(a) गूगल असिस्टेंट
(b) डेलनेट
(c) गूगल इनपुट टूल
(d) यूनिकोड

4. देवनागरी यूनिकोड की परास (रेंज) कहाँ से कहाँ तक है?
(a) 0600 से 067F तक है
(b) 067F से 0600 तक है
(d) इनमें से कोई नहीं
(c) 800 से 600 तक है

5. किससे एक ऐसा अकेला सॉफ्टवेयर उत्पाद अथवा अकेला वेबसाइट मिल जाता है, जिसे री-इंजीनियरिंग के बिना विभिन्न प्लेटफार्मों, भाषाओं और देशों में उपयोग किया जा सकता है-
(a) यूनिकोड
(b) गूगल असिस्टेंट
(c) इनफ्लाइब्रेट
(d) गूगल इनपुट टूल

6. गूगल इनपुट टूल क्या है?dhruv
(a) एक प्रकार का रीडिंग उपकरण
(b) एक प्रकार का खेलने का उपकरण
(c) एक प्रकार का टाइपिंग उपकरण
(d) ये सभी

7. गूगल इनपुट टूल में कुल कितनी भाषाएँ उपलब्ध हैं?
(a) 28
(b) 22
(c) 23
(d) 25

8. इनपुट टूल का उपयेग करने के लिए किस पर क्लिक करें?
(a) एक्सटेंशन आइकन
(c) दाएँ लगे बटन पर
(b) बायें लगे बटन पर
(d) इनमें से कोई नहीं

9. जब इनपुट टूल चालू होता है तो एक्सटेंशन बटन कैसा बन जाता है?
(a) पूर्ण ग्रे आइकन
(c) पूर्ण ड्रॉप डाउन आइकन
(b) पूर्ण रंगीन आइकन
(d) इनमें से कोई नहीं

10. किसके द्वारा हम विभिन्न प्रकार की भाषाओं को अपने की बोर्ड की मदद से आसानी से लिख सकते हैं?
(a) यूनिकोड
(b) गूगल असिस्टेंट
(c) गूगल इनपुट टूल
(d) गूगल वॉइस टाइपिंग

11. गूगल इनपुट टूल का प्रयोग किस माध्यम से किया जा सकता है?
(a) केवल ऑनलाइन माध्यम से
(b) ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों
(c) केवल ऑफलाइन माध्यम से
(d) किसी से नहीं

12. गूगल इनपुट टूल किस भाषा का सपोर्ट नहीं करता?
(a) बंगाली
(b) डोगरी
(c) हिन्दी
(d) संस्कृत

13. गूगल असिस्टेंट की शुरुआत कब से हुई?
(a) 2016, मई
(b) 2018, मई
(c) 2020, मई
(d) 2015, मई

14. गूगल असिस्टेंट क्या है?
(a) गूगल द्वारा विकसित एक कृत्रिम बुद्धिमत्ता- संचालित आभासी सहायक
(b) गूगल द्वारा विकसित एक प्राकृतिक बुद्धिमत्ता- संचालित आभासी यन्त्र
(c) गूगल द्वारा विकसित बात करने वाला यन्त्र
(d) इनमें से कोई नहीं

15. गूगल असिस्टेंट की आवाज किसकी है?
(a) साइमन कॉवेल
(b) चार्ल्स बैवेज
(c) करेन जैकबसेन
(d) सोफिया वरगारा

16. गूगल असिस्टेंट को किसके उपयोग से बनाया गया है?
(a) (AI) और (NLP)
(b) (PDL) और (PDP)
(c) (AAC) और (AIM)
(d) (API) और (CMD)

17. (AI) का फुलफार्म क्या है?
(a) ऑगमेन्टेट इन्टेलीजेन्स
(b) आर्टिफिशियल इन्टेलीजेन्स
(c) आर्टिफिशियल इन्फारमेशन
(d) इनमें से कोई नहीं

18. (NLP) का फुलफार्म क्या है?
(a) न्यूरो लिग्विसटिक प्रोग्रामिंग
(b) नेचुरल लैंग्वेज प्रोग्रामिंग
(c) नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग
(d) ये सभी

19. करेन जैकबसेन का जन्म कहाँ हुआ था?
(a) भारत
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) जापान
(d) दक्षिण अफ्रीका

20. गूगल असिस्टेंट मुख्य रूप से कहाँ उपलब्ध है?
(a) मोबाइल और स्मार्ट होम डिवाइस
(b) वाटर प्यूरीफायर
(c) भारी घरेलू उपकरण
(d) इन सभी में

21. गूगल असिस्टेंट.............से अधिक देशों में उपलब्ध है-
(a) 100
(b) 50
(c) 60
(d) 70

22. गूगल असिस्टेंट.............से अधिक भाषाओं में उपलब्ध है-
(a) 20
(b) 30
(c) 40
(d) 50

23. गूगल वॉयस टाइपिंग क्या है?
(a) एक सॉफ्टवेयर है
(b) एक हार्डवेयर है
(c) एक प्रोग्राम है
(d) इनमें से कोई नहीं

24. गूगल बॉयस टाइपिंग के लिए किसकी आवश्यकता नहीं है?
(a) माइक्रोफोन
(b) कैमरा
(c) गूगल ब्रासर
(d) इनमें से कोई नहीं

25. (IME) का फुल फार्म क्या है?
(a) इनपुट मेथड ऍडीटर
(b) इन्टरफेस मैनेजमेन्ट एन्टिटि
(c) इनपुट मैनेजमेन्ट एन्टिटि
(d) इन्टरफेस मेथड ऍडीटर

26. चाणक्य (फॉण्ट) क्या है?
(a) यूनिकोड हिन्दी फॉण्ट
(b) एक नॉन-यूनिकोड हिन्दी फॉण्ट
(c) भारत निर्मित फॉण्ट
(d) इनमें से कोई नहीं

27. वैक्यूम ट्यूब का आविष्कार कब हुआ था?
(a) 1900
(b) 1906
(c) 1910
(d) 1880

28. गूगल इनपुट टूल्स में कितनी भाषायें उपलब्ध है?
(a) बीस
(b) इक्कीस
(c) बाइस
(d) तेईस

29. गूगल असिस्टेंट कब लांच किया गया?
(a) 2022
(b) 2021
(c) 2020
(d) 2016

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book