बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 संस्कृत : संस्कृत गद्य साहित्य, अनुवाद एवं संगणक अनुप्रयोग बीए सेमेस्टर-2 संस्कृत : संस्कृत गद्य साहित्य, अनुवाद एवं संगणक अनुप्रयोगसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
0 5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-2 संस्कृत - संस्कृत गद्य साहित्य, अनुवाद एवं संगणक अनुप्रयोग - सरल प्रश्नोत्तर
अध्याय - 7
कम्प्यूटर से संस्कृत-हिन्दी लेखन हेतु उपयोगी टूल्स :
यूनिकोड, गूगल इनपुट टूल, गूगल असिस्टेंट एवं वाइस टाइपिंग आदि
यूनिकोड का जन्म - इन सभी समस्याओं को दूर करने के लिये ही यूनिकोड का जन्म हुआ। जैसा इसके नाम से ही स्पष्ट होता है कि, यह सभी भाषाओं के लिये एक ही तरह से काम करता है। यूनिकोड, प्रत्येक अक्षर के लिए एक विशेष नम्बर प्रदान करता है, चाहे कोई भी प्लेटफॉर्म हो, चाहे कोई भी प्रोग्राम हो, चाहे कोई भी भाषा हो । यूनिकोड स्टैंडर्ड को ऐपल, एच.पी., आई.बी.एम., माइक्रोसॉफ्ट, औरेकल, सैप, सन, साईबेस, यूनिसिस जैसी उद्योग की प्रमुख कम्पनियों ने इसे अपनाया है।
गूगल असिस्टेंट से तात्पर्य - गूगल असिस्टेंट एक ऐप्लिीकेशन है, जिसे मोबाइल फोन में सरलता से प्रयोग किया जा सकता है। बोलकर सहायता पाने के लिए गूगल असिस्टेंट का प्रयोग क्रिया जाता है, इसकी सहायता से रिमाइंडर और अर्लाम सेट किया जा सकता है, इसके अतिरिक्त शेड्यूल मैनज करने, सवालों के जवाब पाने और घर से दूर रहते हुए भी स्मार्ट होम डिवाइस को कंट्रोल और नेविगेट करने जैसे कई काम किए जा सकते हैं।
वाइस टाइपिंग - श्रुतलेखन सॉफ्टवेयर एक ऐसा सॉफ्टवेयर होता है जो कि श्रुतलेखन द्वारा वाक को पाठ में बदलता है अर्थात् कम्प्यूटर पर माइक में बोले गई ध्वनि को टैक्स्ट रूप में बदलता है। इसे 'स्पीच टू टैक्स्ट' सॉफ्टवेयर भी कहते हैं। यह स्पीच रिकॉग्नीशनं तकनीक पर कार्य करता है।
Google IME,- जिसे गूगल इनपुट टूल के रूप में भी जाना जाता है, गूगल द्वारा 22 भाषाओं के लिए इनपुट विधि संपादकों का एक सेट है। जिसमें अम्हारिक, अरबी, बंगाली, चीनी, ग्रीक, गुजराती, हिन्दी, जापानी, कन्नड, मलयालम, मराठी, नेपाली, फारसी, पंजाबी, रूसी, संस्कृत, सर्बियाई, तमिल, तेलुगु, तिग्रीन्या और उर्दू भाषाएँ हैं। यह एक वर्चुअल की-बोर्ड है। जो उपयोगकर्ताओं की कॉपी और पेस्ट करने की परेशानी के बिना किसी भी एप्लीकेशन में सीधे अपने स्थानीय भाषा के टेक्स्ट को टाइप करने की अनुमति देता है।
|