बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 शिक्षाशास्त्र - भारतीय शिक्षा प्रणाली का विकास एवं चुनौतियाँ बीए सेमेस्टर-2 शिक्षाशास्त्र - भारतीय शिक्षा प्रणाली का विकास एवं चुनौतियाँसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
0 5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-2 शिक्षाशास्त्र - सरल प्रश्नोत्तर
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प ज्ञात कीजिए।
1. माध्यमिक शिक्षा में कितने वर्ष के बालक-बालिकाएँ शिक्षा प्राप्त करते हैं?
(a) 10-12 वर्ष
(b) 12-14 वर्ष
(c) 12-18 वर्ष
(d) 14-18 वर्ष
2. माध्यमिक शिक्षा के अन्तर्गत कौन सी कक्षाओं का अध्ययन होता है?
(a) कक्षा 6-8 तक
(b) कक्षा 6-12 तक
(c) कक्षा 9-12 तक
(d) कक्षा 9-10 तक
3. "माध्यमिक शिक्षा, शिक्षा का वह समय है जो सामान्यतः 12 से 17 वर्ष वर्ग के बालकों के लिएहोता है।' यह कथन किसका है?
(a) डॉ. आर. के. सिंह का
(b) डॉ. मुदालियर का
(c) कार्टर जी गुड का
(d) डॉ. राधाकृष्णन का
4. प्राथमिक शिक्षा का कार्य प्रत्यक्ष रूप से किसके द्वारा नियन्त्रित होता है?
(a) शिक्षा सचिव के द्वारा
(b) केन्द्रीय शिक्षा परामर्शदाता मण्डल के द्वारा
(c) अखिल भारतीय प्राथमिक परिषद के द्वारा
(d) शिक्षा समिति के द्वारा
5. राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद का पुनर्गठन कब किया गया?
(a) 1968 ई. में
(b) 1969 ई. में
(c) 1970 ई. में
(d) 1971 ई. में
6. माध्यमिक शिक्षा के प्रारूप के अन्तर्गत कितने स्तर हैं?
(a) एक स्तर
(b) दो स्तर
(c) तीन स्तर
(d) चार स्तर
7. 10 वर्ष बाद हाईस्कूल की परीक्षा होनी चाहिए।' यह कथन है -
(a) माध्यमिक शिक्षा आयोग का
(b) राधाकृष्णन आयोग का
(c) कोठारी आयोग का
(d) केन्द्रीय शिक्षा परिषद का
8. माध्यमिक शिक्षा आयोग ने निम्नलिखित में से किस शिक्षा संरचना का सुझाव दिया था?
(a) 5 + 2
(b) 10 + 2
(c) 11 +3
(d) 10 +2 +3
9. माध्यमिक शिक्षा आयोग ने माध्यमिक स्तर पर किन आन्तरिक विषयों को अनिवार्य बनाने की सिफारिशों को?
(a) भाषा
(b) सामाजिक अध्ययन
(c) गणित
(d) भाषाएँ, सामाजिक, गणित, सामान्य विज्ञानं
10. बहुउद्देश्यीय विद्यालय तथा विभिन्नीकरण पाठ्यक्रम की सिफारिश किस आयोग ने की थी?
(a) प्राथमिक शिक्षा आयोग ने
(b) कोठारी आयोग ने
(c) मुदालियर आयोग न
(d) सैडलर आयोग ने
11. "हमारी शिक्षा व्यवस्था में हमारी माध्यमिक शिक्षा सबसे निर्बल कंड़ी है और उसमें शीघ्र सुधार की आवश्यकता है।' यह कथन किसका है?
(a) कार्टर जी गुड का
(b) डॉ. आर. के. सिंह का
(c) मुदालियर आयोग का
(d) इनमें से कोई नहीं
12. माध्यमिक शिक्षा के सुधार के लिए ताराचन्द समिति का गठन कब किया गया?
(a) सन् 1948 में
(b) सन् 1952 में
(c) सन् 1954 में
(d) सन् 1986 में
13. मुदालियर आयोग की संस्तुतियाँ किससे सम्बन्धित थीं?
(a) प्राथमिक शिक्षा से
(b) माध्यमिक शिक्षा से
(c) उच्च शिक्षा से
(d) व्यावसायिक शिक्षा से
14. अखिल भारतीय माध्यमिक शिक्षा परिषद की स्थापना हुई थी
(a) 1950 ई. में
(b) 1955 ई. में
(c) 1981 ई. में
(d) 1986 ई. में
15. भारत में माध्यमिक शिक्षा का संचालन किन साधनों द्वारा किया जाता है?
(a) केन्द्रीय सरकार द्वारा
(b) राज्य सरकार द्वारा
(c) स्थानीय संस्थाओं निजी संस्थाओं द्वारा
(d) उपर्युक्त सभी
16. माध्यमिक शिक्षा में कौन से स्तर हैं?
(a) निम्न माध्यमिक स्तर (कक्षा 6 से 8 तक तीन वर्षीय)
(b) दूसरे में उच्चतर माध्यमिक स्तर (कक्षा 9 से 11वीं तक)
(c) उपर्युक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
17. भारतीय संविधान के अनुसार माध्यमिक शिक्षा किसकी व्यवस्था है?
(a) केन्द्र सरकार की
(b) राज्य सरकार की
(c) उपर्युक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं,
18. केन्द्र सरकार माध्यमिक शिक्षा से सम्बन्धित क्या कार्य करती है?
(a) परामर्श देने का कार्य
(b) वित्तीय सहायता देने का कार्य
(c) पथ-प्रदर्शन का कार्य
(d) उपरोक्त सभी
19. केन्द्रीय सरकार की वे संस्थाएँ कौन सी हैं जो माध्यमिक शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रही हैं?
(a) शैक्षिक एवं व्यावसायिक निर्देशन ब्यूरो
(b) केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद
(c) राष्ट्रीय शिक्षण अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद
(d) उपर्युक्त सभी
20. शैक्षिक एवं व्यावसायिक निर्देशन का क्या कार्य है?
(a) निर्देशन की सेवाओं की प्रगति गैर जागरूकता उत्पन्न करना
(b) व्यावसायिक निर्देशन की सामग्री जुटाना
(c) निर्देशन से सम्बन्धित साहित्य तैयार करना
(d) उपर्युक्त सभी
21. केन्द्रीय विद्यालयों की क्रिया किसने कार्यन्वित की?
(a) भारत सरकार ने
(b) राज्य सरकार ने
(c) स्थानीय संस्थाओं ने
(d) उपर्युक्त सभी
22. केन्द्रीय माध्यमिक परिषद कौन-सी परीक्षाएँ लेती हैं?
(a) अखिल भारतीय उच्चतर माध्यमिक
(b) उच्चतर माध्यमिक (त्रिवर्षीय कोर्से)
(c) उच्चतर माध्यमिक ( एक वर्षीय कोर्स)
(d) उपर्युक्त सभी
23. राष्ट्रीय शिक्षण अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद मे कौन-से निकाय हैं?
(a) राष्ट्रीय शिक्षा संस्थान
(b) केन्द्रीय शिक्षा संस्थान
(c) क्षेत्रीय प्रशिक्षण कॉलेज
(d) उपर्युक्त सभी
24. राष्ट्रीय शिक्षण संस्थान कहाँ स्थित है?
(a) मुम्बई में
(b) दिल्ली में
(c) कोलंकाता में
(d) चेन्नई में
25. राष्ट्रीय शिक्षण संस्थान कितने विभागों के जरिये कार्य करता है?
(a) 4 विभागों के
(b) 5 विभागों के
(c) 6 विभागों के
(d) 7 विभागों के
26. वैज्ञानिक शिक्षा विभाग किस निकाय के अन्तर्गत है?
(a) राष्ट्रीय शिक्षा संस्थान के
(b) क्षेत्रीय प्रशिक्षण कॉलेज के
(c) केन्द्रीय शिक्षा संस्थान के
(d) इनमें से कोई नहीं
27. दृश्य-श्रव्य विभाग किस निकाय के अन्तगर्त है?
(a) केन्द्रीय शिक्षा संस्थान के
(b) राष्ट्रीय शिक्षा संस्थान के
(c) क्षेत्रीय प्रशिक्षण कॉलेज के
(d) इनमें से कोई नहीं
28. केन्द्रीय शिक्षा संस्थान कहाँ स्थित है?
(a) कोलकाता में
(b) मुम्बई में
(c) दिल्ली में
(d) चेन्नई में
29. पंजीकरण एवं मूल्यांकन विभाग किस निकाय के अन्तर्गत है?
(a) केन्द्रीय शिक्षण संस्थान के
(b) क्षेत्रीय प्रशिक्षण कॉलेज के
(c) राष्ट्रीय शिक्षा संस्थान के
(d) उपर्युक्त सभी
30. शिक्षा पर्यवेक्षण यूनिट शिक्षा प्रशासन विभाग और शिक्षक विभाग किस निकाय के अन्तर्गत है?
(a) राष्ट्रीय शिक्षा संस्थान के
(b) क्षेत्रीय प्रशिक्षण कॉलेज के
(c) केन्द्रीय शिक्षण संस्थान के
(d) उपर्युक्त सभी
31. केन्द्रीय शिक्षा संस्थान में किस स्तर के छात्र शिक्षा ग्रहण करते हैं?
(a) बी.ए. के छात्र
(b) एम. ए. के छात्र
(c) उपर्युक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
32. क्षेत्रीय प्रशिक्षण कॉलेज स्थित है -
(a) अजमेर में
(b) भुवनेश्वर में
(c) मैसूर में
(d) इनमें से सभी
33. भारत सरकार किन केन्द्र शासित प्रदेशों में शिक्षा की व्यवस्था करती है?
(a) दिल्ली लक्षद्वीप
(b) अंडमान और निकोबार द्वीप
(c) मणिपुर
(d) उपर्युक्त सभी
34. केन्द्र सरकार द्वारा केन्द्र शासित प्रदेशों में किस स्तर की शिक्षा का भार वहन करती
(a) प्राथमिक शिक्षा का
(b) माध्यमिक शिक्षा का
(c) उच्च शिक्षा का
(d) उपर्युक्त सभी
35. माध्यमिक शिक्षा को सफल बनाने के उद्देश्य से किस आयोग का गठन हुआ?
(a) कोठारी आयोग का
(b) मुदालियर आयोग का
(c) राधाकृष्णन आयोग का
(d) हण्टर आयोग का
36. माध्यमिक शिक्षा के विभिन्न कार्यों के लिए अनुदान कौन देती है?
(a) राज्य सरकार
(b) स्थानीय संस्थाएँ
(c) केन्द्र सरकार
(d) इनमें से कोई नहीं
37. शिक्षा मन्त्रालय किसकी शिक्षा सम्बन्धी नीति का निर्धारण करती है?
(a) राज्य की
(b) केन्द्र की
(c) उपर्युक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
38. शिक्षा मन्त्रालय माध्यमिक शिक्षा सम्बन्धी किन नीतियों का निर्धारण करता है?
(a) माध्यमिक शिक्षा की व्यवस्था
(b) माध्यमिक शिक्षा का पाठ्यक्रम
(c) माध्यमिक विद्यालयों के नियम
(d) उपर्युक्त सभी
39. शिक्षा मन्त्रालय द्वारा निर्धारित क्रियान्वयन का भार किस पर होता है?
(a) शिक्षा समिति पर
(b) शिक्षा विभाग पर
(c) शिक्षा निदेशक पर
(d) उपर्युक्त (b) और (c) दोनों
40. शिक्षा विभाग का संचालक कौन होता है?
(a) शिक्षा निदेशक
(b) शिक्षा मन्त्रालय
(c) शिक्षा समिति
(d) इनमें से कोई नहीं
41. 1883-84 में हण्टर कमीशन के सुझाव पर माध्यमिक शिक्षा का कार्यभार किसे सौप दिया गया?
(a) केन्द्र सरकार को
(b) राज्य सरकार को
(c) स्थानीय संस्थाओं को
(d) शिक्षा विभाग को
42. वित्तीय सहायता प्रबन्ध के दृष्टिकोण से विद्यालयों को कितने भागों में बाँटा गया है?
(a) सरकारी स्कूल
(b) सहायता प्राप्त निजी स्कूल
(c) असहायता प्राप्त निजी स्कूल
(d) उपर्युक्त सभी
43. भारत वर्ष की राष्ट्रभाषा कौन सी है?
(a) हिन्दी
(b) अंग्रेजी
(c) संस्कृत
(d) इनमें से कोई नहीं
44. "भारतीय स्कूलों में दी जाने वाली शिक्षा में नैतिक सामग्री को समाविष्ट करने के प्रयास कियेजाएँ।" यह कथन है -
(a) प्रो. हुमायूँ कबीर का
(c) शिक्षा समिति का
(b) माध्यमिक शिक्षा आयोग का
(d) इनमें से कोई नहीं
45. छात्रों का मूल्यांकन करते समय किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए।
(a) आन्तरिक परीक्षा
(b) नियतकालिक परीक्षा
(c) विद्यालय अभिलेख
(d) उपर्युक्त सभी
46. नई शिक्षा नीति 1986 के सुझाव द्वारा माध्यमिक शिक्षा में क्या परिवर्तन होने चाहिए?
(a) अंकों के स्थान पर ग्रेड का प्रयोग
(b) सेमेस्टर प्रणाली को लागू करना
(c) शिक्षण सामग्री और शिक्षण विधि में सुधार
(d) उपर्युक्त सभी
47. "इसके अन्तर्गत सामान्य शिक्षा के अतिरिक्त शिल्प और सम्बद्ध विज्ञानों का अध्ययन व्यावहारिक योग्यताओं अभिवृत्तियों तथा सामाजिक आर्थिक जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के व्यावसायों से सम्बन्धित ज्ञान को सम्मिलित किया गया है।' यह किसका कथन है?
(a) हुमायूँ कबीर का
(b) यूनेस्को का
(c)माध्यमिक शिक्षा आयोग का
(d) इनमें से कोई नहीं
48. निम्नलिखित में शिक्षण काल के भाग कौन से हैं?
(a) जूनियर माध्यमिक
(b) उच्चतर माध्यमिक
(c) उपर्युक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
49. माध्यमिक शिक्षा कितने वर्ष की होनी चाहिए?
(a) 4 वर्ष की
(b) 5 वर्ष की
(c) 6 वर्ष की
(d) 7 वर्ष की
50. माध्यमिक विद्यालयों में कितने दिन का कार्य दिवस हो?
(a) 100 दिन का कार्य दिवस
(b) 150 दिन का कार्य दिवस
(c) 200 दिन का कार्य दिवस
(d) 250 दिन का कार्य दिवस
51. डॉ. एस. एन. मुखर्जी ने माध्यमिक शिक्षा को कितने रूपों में प्रकाशित किया है?
(a) स्थिति के रूप में.
(b) प्रकार के रूप में
(c) स्तर के रूप में
(d) उपर्युक्त सभी
52. "माध्यमिक शिक्षा स्वयं में पूर्ण होनी चाहिए और उसे छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए तैयार करनाचाहिए। उसे कुछ छात्रों की जीवन में प्रवेश करने के लिए त दूसरों को विश्वविद्यालय में प्रवेशकरने के लिए तैयार करना चाहिए?" यह कथन सम्बन्धित है-
(a) डॉ. हुमायूँ कबीर से
(c) माध्यमिक शिक्षा आयोग से
(b) डॉ. एस. एन. मुखर्जी से
(d) इनमें से कोई नहीं
53. किस पंचवर्षीय योजना में माध्यमिक शिक्षा पर बल दिया गया?
(a) चौथी पंचवर्षीय योजना में
(b) पाँचवी पंचवर्षीय योजना में
(c) छठी पंचवर्षीय योजना में
(d) सातवीं पंचवर्षीय योजना में
54. माध्यमिक विद्यालयों में बालिकाओं के लिए किस विषय की विशेष सुविधा उपलब्ध करानी चाहिए?
(a) समाजशास्त्र की
(b) व्यावसायिक शिक्षा की
(c) गृहविज्ञान की
(d) मनोविज्ञान की
55. माध्यमिक स्तर पर कितनी भाषाओं का अध्ययन होना चाहिए।
(a) दो भाषाओं का
(b) एक भाषा का
(c) तीन भाषाओं का
(d) चार भाषाओं का
56. माध्यमिक विद्यालयों में किस प्रकार की स्वास्थ्य शिक्षा देनी चाहिए?
(a) प्राथमिक सहायता
(b) एम. एस. एस.
(c) एन.सी.सी.
(d) इनमें से कोई नहीं
57.“हमारी शिक्षा प्रणाली में माध्यमिक शिक्षा को सबसे कमजोर कड़ी समझा जाता है।" यह कथन किसका है?
(a) सैडलर कमीशन
(b) विश्वविद्यालय शिक्षा आयोग
(c) मुदालियर
(d) कोठारी आयोग
58. शिक्षा को प्राप्त करने का अधिकार है :
(a) मौलिक अधिकार
(b) धार्मिक अधिकार
(c) संवैधानिक अधिकार
(d) उपरोक्त सभी
|
- अध्याय - 1 वैदिक काल में शिक्षा
- महत्वपूर्ण तथ्य
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 2 बौद्ध काल में शिक्षा
- महत्वपूर्ण तथ्य
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 3 प्राचीन भारतीय शिक्षा प्रणाली पर यात्रियों का दृष्टिकोण
- महत्वपूर्ण तथ्य
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 4 मध्यकालीन शिक्षा
- महत्वपूर्ण तथ्य
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 5 उपनिवेश काल में शिक्षा
- महत्वपूर्ण तथ्य
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाल
- अध्याय - 6 मैकाले का विवरण पत्र - 1813-33 एवं प्राच्य-पाश्चात्य विवाद
- महत्वपूर्ण तथ्य
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 7 वुड का घोषणा पत्र - 1854
- महत्वपूर्ण तथ्य
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 8 हण्टर आयोग
- महत्वपूर्ण तथ्य
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 9 सैडलर आयोग
- महत्वपूर्ण तथ्य
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 10 वर्धा आयोग
- महत्वपूर्ण तथ्य
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 11 राधाकृष्णन आयोग
- महत्वपूर्ण तथ्य
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 12 मुदालियर आयोग
- महत्वपूर्ण तथ्य
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 13 कोठारी आयोग
- महत्वपूर्ण तथ्य
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 14 राष्ट्रीय शिक्षा नीति - 1986 एवं 1992
- महत्वपूर्ण तथ्य
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 15 राष्ट्रीय शिक्षा नीति - 2020
- महत्वपूर्ण तथ्य
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 16 पूर्व प्राथमिक शिक्षा की समस्यायें
- महत्वपूर्ण तथ्य
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 17 प्रारम्भिक एवं माध्यमिक शिक्षा की समस्यायें
- महत्वपूर्ण तथ्य
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 18 उच्च शिक्षा की समस्यायें
- महत्वपूर्ण तथ्य
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 19 भारतीय शिक्षा को प्रभावित करने वाले कारक
- महत्वपूर्ण तथ्य
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला