बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 शिक्षाशास्त्र - भारतीय शिक्षा प्रणाली का विकास एवं चुनौतियाँ बीए सेमेस्टर-2 शिक्षाशास्त्र - भारतीय शिक्षा प्रणाली का विकास एवं चुनौतियाँसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
0 5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-2 शिक्षाशास्त्र - सरल प्रश्नोत्तर
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवलएक सही है। सही विकल्प ज्ञात कीजिए।
1. वर्ष 1960 में हुए प्राथमिक शिक्षा के पाठ्यक्रम के सम्मेलन में इसमें सुधार करने के उद्देश्य सेजो विचार व्यक्त किये गये थे, उनमें सर्वाधिक महत्वपूर्ण विचार थे -
(a) पाठ्यक्रम बालक का सर्वांगीण विकास करने वाला हो
(b) पाठ्यक्रम उत्तम नागरिकता का विकास करने वाला हो
(c) पाठ्यक्रम देश की परम्परा तथा संस्कृति का पालन करने वाला हो
(d) उपरोक्त सभी
2. एक अच्छे पाठ्यक्रम के गुण है -
(a) रचनात्मकता से परिपूर्ण
(b) वास्तविकता से संबंधित
(c) सकारात्मक प्रभाव डालने वाला
(d) उपरोक्त सभी
3. कोठारी कमीशन ने कक्षा 1 से 4 तक के लिए जिस पाठ्यक्रम को अपनाने का सुझाव दिया था,उसमें जोर दिया गया था
(a) एक भाषा (मातृ या क्षेत्रीय) अपनाने पर
(b) वातावरण का अध्ययन एवं सृजनात्मक क्रियायें
(c) कार्यानुभव व समाज सेवा तथा स्वास्थ्य शिक्षा
(d) उपरोक्त सभी
4. कोठारी कमीशन ने उच्च प्राथमिक स्तर के लिए पाठ्यक्रम पर जोर दिया था
(a) मातृभाषा या क्षेत्रीय भाषा
(b) हिन्दी या अंग्रेजी
(c) गणित, विज्ञान, कला के साथ नैतिक तथा आध्यात्मिक मूल्यों की शिक्षा
(d) उपरोक्त सभी
5. "छात्रों के चरित्र को गढ़ने तथा उनमें दूसरे धर्मों के प्रति सम्मान की भावना पैदा करने केउद्देश्य से नैतिकता तथा आध्यात्मिकता की शिक्षा देनी चाहिए।" यह कथन संबंधित है -
(a) कोठारी कमीशन
(b) राजभाषा आयोग
(c) राधाकृष्णन कमीशन
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
6. किस आयोग ने पाठ्यक्रम में नैतिक तथा आध्यात्मिक शिक्षा के लिए 1-2 घंटे नियत करने परकिस प्रकार का सुझाव दिया था?
(a) कोठारी कमीशन
(b) राजभाषा आयोग
(c) राधाकृष्णन आयोग
(d) मुदालियर आयोग
7. प्राचीन काल में शिक्षा का परिचय प्राप्त होता है -
(a) आश्रमों से
(b) गुरुकुलों से
(c) मदरसों से
(d) विद्यालयों से
8. प्राचीन काल में विद्या का संस्कार किस उच्चारण से आरम्भ होता था?
(a) 'ओम नमः सिद्धम
(b) ओम नमः शिवाय
(c) 'स्वास्तिक'
(d) गायत्री मंत्र जाप
9. उपनयन संस्कार की आयु थी
(a) 8 वर्ष
(b) 11 वर्ष
(c) 12 वर्ष
(d) ये सभी
10. प्राचीन शिक्षा प्रणाली के पाठ्यक्रम में मुख्यतः कौन विषय शामिल थे?
(a) वेद, वेदांग एवं व्याकरण
(b) साहित्य, छंद एवं निरूक्त
(c) कल्पज्योतिष, गणित तथा चिकित्सा
(d) उपरोक्त सभी
11. मुस्लिम काल में शिक्षा का मुख्य उद्देश्य था -
(a) धर्म को साधना
(b) नैतिकता को बढ़ावा देना
(c) ज्ञान-विज्ञान का यथेष्ठ ज्ञान
(d) भाषा एवं व्याकरण का ज्ञान
12. भारत में शिक्षा पद्धति ने किस काल में नवीन दिशा ग्रहण किया?
(a) प्राचीनकाल
(b) मुस्लिमकाल
(c) फ्रेंचकाल
(d) ब्रिटिशकाल
13. प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्रों में मुख्यतया किन समस्याओं का सामना करना पड़ता है?
(a) प्रशासनिक समस्या
(b) वित्त या आर्थिक समस्या
(c) पाठ्यक्रम की समस्या
(d) उपरोक्त सभी
14. प्राथमिक शिक्षा के स्तर पर समेकित दृष्टिकोण के मुख्य आधार है-
(a) राष्ट्रीय लक्ष्यों की प्राप्ति
(b) शैक्षिक सुधार
(c) ज्ञान को इकाई मानना एवं अभिनव कार्यक्रम
(d) उपरोक्त सभी
15. पूर्व प्राथमिक शिक्षा का / के क्या उद्देश्य है / हैं?
(a) बालक का शारीरिक तथा मानसिक विकास करना
(b) बाल हितैषी वातावरण प्रदान करना
(c) बालकों में वांछनीय सामाजिक दृष्टिकोण तथा आदतें विकसित करना
(d) उपरोक्त सभी
16. 'क्रेच' (Creche) शब्द किस भाषा का शब्द है?
(a) जर्मन
(b) जापानी
(c) फ्रेंच
(d) अंग्रेजी
17. राष्ट्रीय शिक्षा आयोग ने जिस पूर्व प्राथमिक शिक्षा की सिफारिश की थी, वह किस आयु वर्गके बालकों की शिक्षा है?
(a) 3 से 6 आयु वर्ग
(b) 4 से 7 आयु वर्ग
(c) 5 से 8 आयु वर्ग
(d) 3 से 5 आयु वर्ग
18. अनिवार्य तथा निःशुल्क प्राथमिक शिक्षा किस अनुच्छेद से संबंधित है?
(b) अनुच्छेद 43 से
(d) अनुच्छेद 45 से
(a) अनुच्छेद 42 से
(c) अनुच्छेद 44 से
|
- अध्याय - 1 वैदिक काल में शिक्षा
- महत्वपूर्ण तथ्य
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 2 बौद्ध काल में शिक्षा
- महत्वपूर्ण तथ्य
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 3 प्राचीन भारतीय शिक्षा प्रणाली पर यात्रियों का दृष्टिकोण
- महत्वपूर्ण तथ्य
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 4 मध्यकालीन शिक्षा
- महत्वपूर्ण तथ्य
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 5 उपनिवेश काल में शिक्षा
- महत्वपूर्ण तथ्य
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाल
- अध्याय - 6 मैकाले का विवरण पत्र - 1813-33 एवं प्राच्य-पाश्चात्य विवाद
- महत्वपूर्ण तथ्य
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 7 वुड का घोषणा पत्र - 1854
- महत्वपूर्ण तथ्य
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 8 हण्टर आयोग
- महत्वपूर्ण तथ्य
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 9 सैडलर आयोग
- महत्वपूर्ण तथ्य
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 10 वर्धा आयोग
- महत्वपूर्ण तथ्य
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 11 राधाकृष्णन आयोग
- महत्वपूर्ण तथ्य
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 12 मुदालियर आयोग
- महत्वपूर्ण तथ्य
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 13 कोठारी आयोग
- महत्वपूर्ण तथ्य
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 14 राष्ट्रीय शिक्षा नीति - 1986 एवं 1992
- महत्वपूर्ण तथ्य
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 15 राष्ट्रीय शिक्षा नीति - 2020
- महत्वपूर्ण तथ्य
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 16 पूर्व प्राथमिक शिक्षा की समस्यायें
- महत्वपूर्ण तथ्य
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 17 प्रारम्भिक एवं माध्यमिक शिक्षा की समस्यायें
- महत्वपूर्ण तथ्य
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 18 उच्च शिक्षा की समस्यायें
- महत्वपूर्ण तथ्य
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 19 भारतीय शिक्षा को प्रभावित करने वाले कारक
- महत्वपूर्ण तथ्य
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला