लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 समाजशास्त्र

बीए सेमेस्टर-2 समाजशास्त्र

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :160
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2725
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-2 समाजशास्त्र - सरल प्रश्नोत्तर

वस्तुनिष्ठ प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।

1. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(a) समुदाय की सदस्यता ऐच्छिक होती है
(b) परिवार एक समुदाय है
(c) समुदाय अमूर्त होता है
(d) नगर एक समुदाय है

2. "नगरीय समुदाय की तुलना में ग्रामीण समुदाय में अधिक सामाजिक दृढ़ता तथा सामीप्य पाया जाता है।' यह कथन निम्नलिखित में से क्या है?
(a) सत्य कथन
(b) असत्य कथन
(c) अपूर्ण
(d) इनमें से कोई नहीं

3. "जनसंख्या की विजातीयता नगरीय समुदाय की एक विशेषता है।' यह कथन क्या है?
(a) सत्य
(b) असत्य
(c) अपूर्ण
(d) इनमें से कोई नहीं

4. "प्रत्येक व्यक्ति यह जानता है कि नगर क्या है किन्तु किसी ने भी सन्तोषजनक परिभाषा नहीं दी है।' यह कथन है-
(a) बर्गल का
(b) सिम्स का
(c) लम्ले का
(d) डेविस का

5. "नगर ऐसी संस्था है जहाँ के अधिकतर निवासी कृषि कार्य के अतिरिक्त अन्य उद्योगों में व्यस्त हों।' यह परिभाषा दी है-
(a) विलकाक्स ने
(b) बर्गल ने
(c) डेविस ने
(d) मैकाइवर ने

6. "समाजशास्त्रीय दृष्टिकोण से एक नगर की परिभाषा सामाजिक भिन्नता वाले व्यक्तियों के बड़े घने बसे हुए एवं स्थायी निवास के रूप में की जा सकती है।' यह परिभाषा निम्नांकित में से किस विद्वान ने दी है-
(a) ममफोर्ड
(b) लुईस बर्थ
(c) थियोडोरसन
(d) ए. आर. देसाई

7. "नगर स्पष्ट अर्थों में एक भौगोलिक ढाँचा है, एक आर्थिक संगठन एवं एक संस्थागत प्रक्रिया सामाजिक प्रक्रियाओं का मंच और सामूहिक एकता का एक सौन्दर्यात्मक प्रतीक है।' यह परिभाषा दी है-
(a) बर्गल ने
(b) ममफोर्ड ने
(c) डेविस ने
(d) एण्डरसन ने

8. निम्नांकित में से नगर की विशेषता कौन-सी नहीं है?
(a) जनसंख्या की विभिन्नता
(b) कृत्रिमता
(c) प्रकृति से घनिष्ठ सम्बन्ध
(d) व्यक्तिवादिता

9. नेल्स एण्डरसन ने नगरीय समुदायों की विशेषताओं में निम्नांकित में से किसे सम्मिलित नहीं किया है?
(a) मुद्रा अर्थव्यवस्था
(b) लिखित आलेख
(c) सांस्कृतिक आविष्कार
(d) व्यक्तिवादिता

10. निम्नांकित में से कौन नगरीय जीवन एवं सभ्यता के पतन की बात करते हैं?
(a) ममफोर्ड
(b) स्पेंगलर
(c) चर्चिल
(d) सभी

11. निम्नांकित में से किस विद्वान ने 'वर्ग-विषमता' को नगर का लक्षण माना है?
(a) मार्क्स
(b) ऑगबर्न
(c) बोगार्डस
(d) बर्गल

12. निम्नांकित में से किसने नगरों को सभ्यता का परनाला कहा है?
(a) ऐण्डरसन
(b) ममफोर्ड
(c) जिमरमैन
(d) रूसो

18. "नगर जगत मित्र होता है जबकि गाँव राष्ट्रवादी और स्वदेशाभिमानी होता है।' यह कथन है?
(a) रास का
(b) डेविस का
(c) मैकाइवर का
(d) गिलिन एवं गिलिन का

14. "ग्रामीण जीवन सुझाव देता है 'बचाओ' नागरिक जीवन सुझाता है 'खर्च करो'।' यह कथन है-
(a) बर्गल का
(b) रास का
(c) ममफोर्ड का
(d) लुईस वर्थ का

15. "गाँव एवं नगर दोनों ही समान हैं, इनमें से न तो कोई दूसरे से अधिक प्राकृतिक है और न ही कृत्रिम ।' यह कथन निम्नांकित में किस विद्वान का है?
(a) बोगार्ड्स का 
(b) मैकाइवर एवं पेज का
(c) प्रो. डेविस का
(d) आगबर्न का

16. नगर नियोजन के क्षेत्र में 'गार्डन सिटी योजना' निम्न में किस विद्वान की देन है?
(a) एवनेजर हॉवर्ड
(b) जॉन सिल्क बकिंघम
(c) डेविस
(d) अरस्तू

17. 'गार्डन सिटीज ऑफ टूमारो' के लेखक कौन हैं?
(a) डेविस
(b) थॉमस मूर
(c) एवनेजर हॉवर्ड
(d) सेण्डरसन

18. "मनुष्य शहरों में साथ रहने के लिये आते हैं और अच्छा जीवन बिताने के लिये साथ रहते हैं।" यह 'कथन है-
(a) अरस्तू का
(b) प्लेटो का
(c) सेण्ट साइमन का
(d) ममफोर्ड का

19. निम्नलिखित में से नगरीकरण से जनित समस्या कौन-सी है?
(a) गन्दी बस्तियाँ
(b) दरिद्रता
(c) पर्यावरण प्रदूषण
(d) इनमें से सभी

20. निम्नांकित में से नगरों के विकास के कारण बताइए-
(a) संचार एवं आवागमन के साधनों की सुविधा
(b) उद्योग एवं वाणिज्य की सुविधा
(c) शिक्षा की सुविधा
(d) इनमें से सभी

21. जो बड़े नगरों के समीप होते हैं जहाँ से लोग काम करने के लिये प्रातः मुख्य नगर में आते हैं और सायंकाल लौट जाते हैं उसे कहते हैं-
(a) उपनगर
(b) विश्राम केन्द्र
(c) सांकेतिक नगर
(d) औद्योगिक नगर

22. 2001 की जनगणना के अनुसार भारत में नगरीय जनसंख्या कितना प्रतिशत है?
(a) 27.80 %
(b) 27.78 %
(c) 25 %
(d) 30 %

23. 2001 की जनगणना के अनुसार भारत में नगरीय जनसंख्या कितनी थी?
(a) 28.53 करोड
(b) 27.54 करोड
(c) 25 करोड
(d) 21 करोड

24. नगरीय वृद्धि में निम्नलिखित में से कौन-सी परिस्थितिकीय प्रक्रिया नहीं है?
(a) केन्द्रीयकरण
(b) विकेन्द्रीकरण
(c) आक्रमण
(d) उपनगरीयता

25. जीवन का एक विशेष ढंग या प्रणाली जो ग्रामीण जीवन के ढंग या प्रणाली से सर्वथा भिन्न होती है और जिसका जीवन प्राकृतिक नहीं होता, वह-
(a) नगरीयता कहलाती है
(b) नगरीयवाद कहलाता है
(c) नगरीय कहलाती है
(d) नगरीयकरण कहलाता है

26. एक नगर गाँव से किस प्रकार भिन्न है?
(a) व्यावसायिक अगतिशीलता
(b) उच्च जन्मदर से
(c) द्वितीयक व्यवसायों की अधिकता से
(d) अनौपचारिक सामाजिक सम्बन्धों से

27. जिस प्रक्रिया के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों का परिवर्तन नगरीय क्षेत्र में होता है, उसे हम
(a) नगरीय कहते हैं
(b) नगरीयता कहते हैं
(c) नगरीयकरण कहते हैं
(d) नगरीयवाद कहते हैं

28. 1991 की जनगणना के अनुसार भारत की जनसंख्या का कितना प्रतिशत नगरों में निवास करता है?
(a) 12.3%
(c) 17.9%
(b) 25.7%
(d) 23.31%

29. आधुनिक समय में, जिस नगर की जनसंख्या निम्नलिखित से अधिक हो, उसे महानगर कहते हैं-
(a) 5 लाख
(b) 2 लाख
(c) 10 लाख
(d) 7 लाख

30. "नगरों की उत्पत्ति ग्रामों से हुई है, पहले ग्रामों की स्थापना हुई, फिर उनका आकार बढ़ा और नगरों में परिवर्तित हो गये, इस प्रकार नगर, ग्राम और नगर संस्कृति का परिणाम है। नगर की उत्पत्ति के विषय में उपर्युक्त विचार किसके हैं?
(a) रेल्फ टर्नर
(b) क्वीन और थॉमस
(c) लेविस ममफोर्ड
(d) मारग्रेट मरे

31. नगरीवाद का अर्थ होता है-
(a) नगरीय जनसंख्या की वृद्धि
(b) नगरीय जीवन पद्धति
(c) नगरों का भौतिक विकास
(d) ग्रामीण नगरीय प्रव्रजन

32. नगरों का वर्गीकरण करने के लिये किस आधार को लिया जाता है?
(a) वर्ग. स्थिति
(b) जनसंख्या की शक्ति
(c) व्यवसाय
(d) क्षेत्रफल, कार्य और जनसंख्या

38. नगर में परिवार में होने वाले परिवर्तन के मुख्य कारण क्या हैं?
(a) नगरीकरण एवं औद्योगीकरण का प्रभाव
(b) आधुनिक शिक्षा एवं पाश्चात्य सभ्यता का प्रभाव
(c) स्त्रियों की शिक्षा एवं विवाह संस्था में परिवर्तन
(d) इनमें से सभी

34. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?
(a) नगर में रहने वाले आदर्श को अधिक महत्व नहीं देते
(b) नगर निवासियों में अत्यधिक सहयोग पाया जाता है
(c) नगर निवासी आध्यात्मिकता को कम महत्व देते हैं
(d) नगरीय संस्कृति परिवर्तन की ओर उन्मुख रहती है

35. पियरे जार्ज ने नगरों के कितने प्रकार बताये हैं?
(a) दो
(b) तीन
(c) पाँच
(d) सात

36. केमिले रोइजर ने नगरों के कितने प्रकार बताये हैं?
(a) दो
(b) आठ
(c) ग्यारह
(d) चार

37. जिस्ट और हरबर्ट के अनुसार नगर कितने प्रकार के होते हैं?
(a) नौ
(b) सात
(c) आठ
(d) छ:

38. "इन दोनों की तुलना में कठिनाइयाँ हैं, क्योंकि नगर और ग्राम अनेक शताब्दियों से मानवीय विकास के दो स्वीकृत व सामान्य रूप रहे हैं, लेकिन इन दोनों के मध्य कोई तीव्र भेद नहीं है ।" किसने कहा?
(a) मैकाइवर एवं पेज
(b) पियरे जार्ज
(c) जिस्ट और हरबर्ट
(d) केमिले रोइजर

39. "नगर की सीमा के बाहर एक ऐसा विशाल क्षेत्र है जहाँ ग्राम्य एवं नगरीय परिवार इतने मिश्रित हो जाते हैं कि उनको नगरीय या ग्रामीण क्षेत्र कहना नितान्त असम्भव हो जाता है। ऐसे मिश्रित प्रदेश 'ग्राम्यनगर' कहलाते हैं?
(a) राबर्ट रेडफील्ड
(b) बर्गल
(c) विर्थ
(d) मैकाइवर

40. निम्न में से कौन-सा कारक ग्रामीण-नगरीय सातत्य में सहायक है?
(a) प्रौद्योगिकी
(b) यातायात के साधन
(c) आधुनिक शिक्षा
(d) इनमें से सभी

41. अपने अध्ययन के आधार पर ग्राम नगरीय नैरन्तर्य की अवधारणा को परिष्कृत रूप में प्रस्तुत करने का श्रेय किस विद्वान को है?
(a) सोरोकिन
(b) एस. सी. दुबे
(c) राबर्ट रेडफील्ड
(d) लुई विर्थ

42. नगर के बाहरी हिस्सों के समीप के गाँवों में जो प्रक्रिया पायी जाती है उसे गाप्लिन ने किस नाम से सम्बोधित किया है?
(a) ग्राम्य नगरीकरण
(b) नगर ग्राम्यीकरण
(c) ग्रामीनीकरण
(d) नगरीकरण

43. ग्रामीण-नगरीय सान्तव्य की अवधारणा को प्रस्तुत करने हेतु रेडफील्ड ने कितने प्रकार के समुदायों का अध्ययन किया?
(a) चार
(b) छ:
(c) दो
(d) तीन

44. ग्रामीण-नगरीय सातत्य की अवधारणा को विकसित करने का श्रेय किस विद्वान को है?
(a) लुई विर्थ
(b) सोरोकिन वजिमरमैन
(c) बर्गल
(d) बरट्रेण्ड

45. यह कथन किस विद्वान का है कि "नगर और ग्राम में केवल मात्रा का अन्तर है"?
(a) रीसमैन
(b) लुई विर्थ
(c) मैकाइवर एवं पेज
(d) राबर्ट रेडफील्ड

46. ग्राम-नगर सम्बन्ध को स्पष्ट करने वाली दशा को कहा जाता है-
(a) ग्रामीण-नगरीय बन्धन
(b) ग्रामीण-नगरीय सातत्य
(c) ग्रामीणीकरण
(d) नगरीकरण

47. "ग्राम एवं नगर दोनों ही समान हैं, इनमें न तो कोई दूसरे से अधिक प्राकृतिक है और न ही कृत्रिम ।' यह कथन किस विद्वान का है?
(a) जिमरमैन
(b) सोरोकिन
(c) मैकाइवर एवं पेज
(d) लुई विर्थ

48. 'फॉक कल्चर ऑफ यूकेतन' नामक पुस्तक के लेखक हैं-
(a) राबर्ट रेडफील्ड
(b) जिमरमैन
(c) सोरोकिन
(d) एस. सी. दुबे दिया है?

49. ग्राम एवं नगर के पारस्परिक प्रभाव ने निम्न में से किस प्रक्रिया को जन्म
(a) संस्कृतिकरण
(b) ग्रामीणीकरण
(c) ग्राम्य नगरीकरण
(d) ग्राम-नगरीय नैरन्तर्य

50. निम्न में से कौन-सा एक कथन सत्य नहीं है?
(a) आज गाँव व नगर आदर्श रूप में विद्यमान नहीं हैं।
(b) भारत की ग्रामीण नगरीय संरचना आज भी पूर्णतया परम्परागत है।
(c) गाँव नगरों की विशेषताओं को ग्रहण करते जा रहे हैं।
(d) नगर ग्रामीण जीवन की विशेषताओं को स्वीकार जा रहे हैं।

51. मलिन बस्ती को जाना जाता है-
(a) विकसित कस्बा
(b) परिनगर
(c) आन्तरिक नगर
(d) नगरीय ग्राम

52. नगर को चारों ओर से घेरने वाले ग्रामीण क्षेत्रों को क्या कहा जाता है?
(a) उपनगर
(b) पृष्ठ प्रदेश
(c) नगरीय पड़ोस
(d) मलिन बस्ती

53. 'लोक-नगरीय सान्तत्य' का विचार निम्नलिखित में से कहाँ किए गए
अध्ययनों के आधार पर विकसित हुआ?
(a) मैक्सिको
(b) ब्राजील
(c) इण्डोनेशिया
(d) भारत

54. किसने यह कहा है कि "नगरवाद एक जीवन पद्धति है, जबकि नगरीकरण एक प्रकिया है"?
(a) बर्गेस
(b) मम्फोर्ड
(c) गॉल्पिन
(d) लुईस वर्थ

55. निम्नलिखित में से भारतीय समाज के निर्णायक कौन हैं?
(a) ग्राम
(b) कस्बे
(c) नगर
(d) ये सभी

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

    अनुक्रम

  1. अध्याय - 1 भारतीय समाज की संरचना एवं संयोजन : गाँव एवं कस्बे
  2. महत्वपूर्ण तथ्य
  3. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  4. उत्तरमाला
  5. अध्याय - 2 नगर और ग्रामीण-नगरीय सम्पर्क
  6. महत्वपूर्ण तथ्य
  7. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  8. उत्तरमाला
  9. अध्याय - 3 भारतीय समाज में एकता एवं विविधता
  10. महत्वपूर्ण तथ्य
  11. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  12. उत्तरमाला
  13. अध्याय - 4 भारतीय समाज का अध्ययन करने हेतु भारतीय विधा, ऐतिहासिक, संरचनात्मक एवं कार्यात्मक परिप्रेक्ष्य
  14. महत्वपूर्ण तथ्य
  15. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  16. उत्तरमाला
  17. अध्याय - 5 सांस्कृतिक एवं संजातीय विविधताएँ: भाषा एवं जाति
  18. महत्वपूर्ण तथ्य
  19. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  20. उत्तरमाला
  21. अध्याय - 6 क्षेत्रीय, धार्मिक विश्वास एवं व्यवहार
  22. महत्वपूर्ण तथ्य
  23. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  24. उत्तरमाला
  25. अध्याय - 7 भारत में जनजातीय समुदाय
  26. महत्वपूर्ण तथ्य
  27. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  28. उत्तरमाला
  29. अध्याय - 8 जाति
  30. महत्वपूर्ण तथ्य
  31. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  32. उत्तरमाला
  33. अध्याय - 9 विवाह
  34. महत्वपूर्ण तथ्य
  35. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  36. उत्तरमाला
  37. अध्याय - 10 धर्म
  38. महत्वपूर्ण तथ्य
  39. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  40. उत्तरमाला
  41. अध्याय - 11 वर्ग
  42. महत्वपूर्ण तथ्य
  43. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  44. उत्तरमाला
  45. अध्याय - 12 संयुक्त परिवार
  46. महत्वपूर्ण तथ्य
  47. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  48. उत्तरमाला
  49. अध्याय - 13 भारत में सामाजिक वर्ग
  50. महत्वपूर्ण तथ्य
  51. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  52. उत्तरमाला
  53. अध्याय- 14 जनसंख्या
  54. महत्वपूर्ण तथ्य
  55. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  56. उत्तरमाला
  57. अध्याय - 15 भारतीय समाज में परिवर्तन एवं रूपान्तरण
  58. महत्वपूर्ण तथ्य
  59. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  60. उत्तरमाला
  61. अध्याय - 16 राष्ट्रीय एकीकरण को प्रभावित करने वाले कारक : जातिवाद, साम्प्रदायवाद व नक्सलवाद की राजनीति
  62. महत्वपूर्ण तथ्य
  63. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  64. उत्तरमाला

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book