लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 समाजशास्त्र

बीए सेमेस्टर-2 समाजशास्त्र

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :160
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2725
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-2 समाजशास्त्र - सरल प्रश्नोत्तर

वस्तुनिष्ठ प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।

1. "सामाजिक वर्ग का एक समुदाय का कोई भाग है जो सामाजिक स्थिति के आधार पर शेष भाग से पृथक् दृष्टिगोचर होता है।' यह किसने कहा?
(a) ऑगबर्न ने
(b) निमकॉफ ने
(c) मैकाइवर एवं पेज ने
(d) लेपियर ने

2. " एक सामाजिक वर्ग उन व्यक्तियों का योग है जिनकी आवश्यक रूप से एक समाज विशेष में एक सी सामाजिक स्थिति हो ।' यह परिभाषा किसकी है?
(a) टायलर की
(b) ऑगबर्न एवं निमकॉफ की
(d) मैकाइवर की
(c) फ्रेजर की

3. "एक सामाजिक वर्ग सांस्कृतिक आधार पर परिभाषित वह समूह है जिसे सम्पूर्ण जनसंख्या में एक निश्चित स्थिति प्राप्त हो।' यह किसने परिभाषित किया?
(a) गिलिन एवं गिलिन ने
(b) डॉ. राधाकृष्णन ने
(c) टायलर ने
(d) श्री रिचर्ड लेपियर ने

4. निम्न में से सामाजिक वर्ग के निर्माण का कौन-सा आधार नहीं है?
(a) शिक्षा
(b) धन
(c) जन्म
(d) पेशा

5. "एक सामाजिक वर्ग सामाजिक व्यक्तियों का समूह अथवा एक विशेष श्रेणी है जिसकी समाज में एक विशेष स्थिति होती है। यह विशेष स्थिति ही अन्य समूहों से उनके सम्बन्धों को निर्धारित करती है। यह किसने कहा?
(a) ग्रीन ने
(b) फोकाल्ट ने
(c) जिसबर्ट ने
(d) समनर ने

6. भारतीय ग्रामीण समाजों में प्रमुख रूप से कितने वर्ग पाये जाते हैं?
(a) तीन
(b) चार
(c) दो
(d) पाँच

7. भारतीय ग्रामीण समाजों में पाये जाने वाले वर्गों में निम्न में से कौन-सा नहीं है?
(a) मालिक, बड़े कृषक, सेठ साहूकार वर्ग
(b) किसान वर्ग
(c) भूमिहीन, श्रमिक अथवा मजदूर वर्ग
(d) उच्च वर्ग

8. भारत में वर्ग विभाजन का कौन-सा एक आधार नहीं है?
(a) सम्पत्ति, धन, आय
(b) शिक्षा
(c) व्यवसाय की प्रकृति
(d) विवाह सम्बन्धी प्रतिबन्ध

9. वर्ग निर्धारण का कौनसा माप दण्ड नहीं है?
(a) व्यवस्थापरक
(b) समाजपरक
(c) अनियमितता
(d) समायोजन

10. "एक सामाजिक वर्ग का स्तर जनसंख्या काएक बड़ा भाग या श्रेणी है, जिसमें सदस्यों की एक स्थिति या पद होता है।' यह किसने कहा?
(a) क्यूबर ने
(b) मैकाइवर ने
(c) हट्टन ने
(d) कूले ने

11. निम्नलिखित किस युग में समाज में दो वर्ग (मालिक और गुलाम ) थे?
(a) मध्य युग में
(b) प्राचीन युग मैं
(c) वैदिक युग में
(d) आधुनिक युग में

12.  सामन्ती समाज कितने वर्गों में विभक्त था?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच

13. किस समाज में पुरुष शिकार करते थे और स्त्रियाँ वनस्पतियों का संग्रह करती थीं?
(a) सामन्ती समाज में
(b) पूँजीवादी समाज में
(c) आखेट एवं संग्राहक समाज में
(d) ब्रिटिशकालीन समाज में

14. निम्नांकित में से कौन-सा एक कथन सत्य नहीं है-
(a) ग्रामों में जातिगत विभेदों का प्रभाव कम हुआ है
(b) रीसमैन ने ग्रामीण नगरीय विभेद की अपेक्षा ग्रामीण नगरीय सम्बन्ध को अधिक महत्त्व दिया
(c) विर्थ के अनुसार नगरीयता जीवन एक विधि है
(d) भारत की ग्रामीण संरचना पूरी तरह परम्परागत है

15. वर्तमान दशाओं में नगर तथा गाँव निम्नांकित में से किस रूप में एक-दूसरे से भिन्न हैं-
(a) राजनैतिक इकाई के रूप में
(b) समुदाय की अवधारणा के रूप में
(c) एक प्रतिमान के रूप में
(d) एक प्रक्रिया के रूप में

16. ग्रामीण और नगरीय जीवन में आज कौन-सी प्रक्रिया प्रभावी है-
(a) औद्योगीकरण की प्रक्रिया
(b) पृथक्करण की प्रक्रिया
(c) सांस्कृतिक विभेद की प्रक्रिया
(d) निरन्तरता की प्रक्रिया

17. निम्नांकित में से कौन-सी विशेषता नगर तथा गाँव में समान रूप से पायी जाती है-
(a) नयी प्रौद्योगिकी का उपयोग
(b) राजनैतिक गुटबन्धी
(c) आर्थिक प्रतियोगिता
(d) ये सभी

18. उस लेखक का नाम क्या है जिसने ग्राम तथा नगर की जीवन-शैली को एक-दूसरे से पूर्णतया भिन्न माना-
(a) रीसमैन
(b) विर्थ
(c) पाहल
(d) बरट्रेण्ड

19. किस भारतीय समाजशास्त्री ने 'ग्राम्य- नगरीय समुदाय' की अवधारणा प्रस्तुत की-
(a) जी. एस. घुरिये
(b) एस. सी. दुबे
(c) एम. एन. श्रीनिवास
(d) ए. आर. देसाई

20. यह किसने कहा कि नगर और ग्राम में केवल एक मात्रा का अन्तर है-
(a) पाहल
(b) मैकाइवर तथा पेज
(c) रीसमैन
(d) सॉरोकिन

21. नगर के बाहरी हिस्सों के समीप के ग्रामों में जो प्रक्रिया पायी जाती है, उसे गाल्पिन ने किस नाम से सम्बोधित किया-
(a) ग्राम्य नगरीकरण
(b) विजातीय नगरीकरण
(c) समरूप नगरीकरण
(d) ये सभी

22. जो गाँव नगर की बाहरी सीमा पर स्थित होते हैं, उन्हें कहा जाता है-
(a) सीमान्त ग्राम
(c) उप-नगरीय ग्राम
(b) अभिजन ग्राम
(d) अर्द्ध- नगरीय ग्राम

23. ग्रामीण-नगरीय सम्बन्ध को स्पष्ट करने वाली दशा को कहा जाता है-
(a) ग्रामीण-नगरीय सातत्य
(b) ग्रामीण-नगरीय समन्वय
(c) ग्रामीण-नगरीय बन्धन
(d) आधुनिकीकरण

24. निम्नांकित में से कौन-सी विशेषता भारत में ग्रामीण-नगरीय सम्बन्ध को अभिव्यक्त करती है-
(a) भूभागीय गतिशीलता
(b) लोकतान्त्रिक नेतृत्व का विकास
(c) प्रतियोगिता पर आधारित अर्थव्यवस्था
(d) ये सभी

25. वर्तमान में नगर तथा गाँव दोनों में कौन-सी विशेषता सामान्य हैं-
(a) औपचारिक जीवन
(b) जातिविहीनता
(c) गतिशीलता
(d) औद्योगिक विकास

26. यूरोप में अनेक अल्पसंख्यक समूहों को किस शब्द से सम्बोधित किया जाता है-
(a) जाति
(b) वर्म
(c) संस्कार
(d) पिछड़ा

27. " जाति-व्यवस्था संसार के सभी स्थानों पर विद्यमान है और यह सभी धर्मों के लगभग सभी व्यक्तियों को प्रभावित करती है।" यह परिभाषा किसने दी है?
(a) लिटवेक
(b) समंनर
(c) डेविस
(d) पेज

28. निम्नलिखित में से किस जनगणना के अनुसार मुसलमानों में भी 94 जातियाँ पायी जाती हैं?
(a) 1909 की
(b) 1910 की
(c) 1911 की
(d) 1912 की

29. निम्नलिखित में से कौन-सा सिद्धान्त गलत सुमेलित है?
(a) कृषक समाज राबर्ट रेडफील्ड
(b) आत्मदर्पण का सिद्धान्त - कूले
(c) स्तरीकरण का शक्ति सिद्धान्त - वार्नर
(d) स्तरीकरण का प्रकार्यात्मक सिद्धान्त - पारसन्स, डेविस, मूरे

30. यूरोप निवासी निम्नलिखित में से किसे विशेष रूप से निम्न जाति का मानते हैं और इसी कारण उनसे सामाजिक दूरी बनाये रखते हैं-
(a) जिप्सियों से
(b) यहूदियों से
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) उपर्युक्त कोई नहीं

31. जाति-व्यवस्था व्यक्ति को एक विशेष सामाजिक स्थिति प्रदान करती है-
(a) कर्म से
(b) धर्म से
(c) जन्म से
(d) विवाह के बाद से

32. जाति है एक
(a) वर्ग
(b) सामाजिक व्यवस्था
(c) समुदाय
(d) कानून

33. निम्न में से किस आधार पर अमेरिका में नीग्रों व्यक्तियों को निम्न जाति का समझा जाता है?
(a) कर्म के आधार पर
(b) रंग के आधार पर
(c) प्रजाति के आधार पर
(d) उपर्युक्त सभी

34. "जाति विषय पर लगभग 5 हजार प्रकाशन हो चुके हैं और इस कारण जाति के सम्पूर्ण अध्ययन के लिए विशेषज्ञों की एक सेना की आवश्यकता होगी।" यह कथन किसका है?
(a) टायलर का
(b) फ्रेजर का
(c) फ्रायड का
(d) हट्टन का

35. भारतीय जातियों में ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य और शूद्र में से वैश्य मुख्यतः सम्बन्धित हैं-
(a) व्यापार से
(b) पूजा-पाठ इत्यादि से
(c) युद्ध इत्यादि से
(d) सेवा सत्कार से

36. हिन्दू जाति व्यवस्था निम्नलिखित में से किस स्थिति पर आधारित है, जिसमें संदेह करना स्वयं एक अधर्म है-
(a) ब्राह्मणों की सर्वोत्तम स्थिति पर
(b) क्षत्रियों की सर्वोच्च स्थिति पर
(c) वैश्यों की सर्वोच्च स्थिति पर
(d) उपर्युक्त कोई नहीं

37. "खाई बन्द जातियों की राजनीति" की अवधारणा निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है?
(a) लिपमैन से
(b) प्रो. कोठारी से
(c) आर्नाल्ड ग्रीन से
(d) ममफोर्ड से

38.“किसी दूसरे प्रकार के सामाजिक स्तरीकरण से अतुलनीय" यह महत्वपूर्ण तत्व निम्न में से किसका है ?
(a) जाति का
(b) वर्ग का
(c) सम्प्रदाय का
(d) संस्कृति का

39. जाति के विभिन्न खण्डों में ऊँच-नीच का एक निश्चित संस्तरण होता है, जिसका निर्धारण होता है
(a) जन्म के आधार पर
(b) कर्म के आधार पर
(c) संस्कार के आधार पर
(d) इनमें से कोई नहीं

40. जाति-व्यवस्था ने विभिन्न जातियों की सैद्धान्तिक उच्चता व निम्नता के अनुसार कुछ जातियों को विशेष अधिकार प्रदान किये हैं, जबकि कुछ जातियों को निम्न अधिकारों से वंचित कर दिया है-
(a) सामाजिक
(b) धार्मिक
(c) व्यावसायिक
(d) ये सभी

41. जातीय नियमों को तोड़ने पर किसकी ओर से सामाजिक दण्ड की व्यवस्था की जाती है?
(a) ग्राम पंचायत की ओर से
(b) ग्राम के मुखिया की ओर से
(c) जाति की पंचायत की ओर से
(d) इनमें से कोई नहीं

42. जाति द्वारा सामाजिक सुरक्षा प्राप्त होने से प्रत्येक सदस्य सुरक्षित रहता है-
(a) शारीरिक रूप से
(b) मानसिक रूप से
(c) उपर्युक्त दोनों 
(d) आध्यात्मिक रूप से

43. जाति-व्यवस्था के अन्तर्गत व्यक्ति आर्थिक रूप से चाहें कितना भी आगे क्यों न बढ़ जाए लेकिन फिर भी उसकी सामाजिक स्थिति में-
(a) कुछ परिवर्तन हो ही जाता है
(b) कोई परिवर्तन नहीं होता है
(c) अत्यधिक परिवर्तन होता है
(d) उपर्युक्त कोई नहीं

44. जाति व्यवस्था की 'विभाजन की नीति' का परिणाम है-
(a) अस्पृश्यता का जन्म
(b) वर्ग संघर्ष का जन्म
(c) पारिवारिक विखण्डन
(d) उपर्युक्त कोई नहीं

45. स्त्रियों की हीन दशा का प्रमुख कारण जाति-व्यवस्था है। यह कथन-
(a) सत्य है
(b) असत्य है
(c) अस्पष्ट है
(d) न सत्य न असत्य
 
46. जाति शब्द की उत्पत्ति का पता 1655 ई. में किस विद्वान ने लगाया?.
(a) ग्रेसिया दी ओवेटा ने
(b) अब्बे डुब्बाय ने
(c) कूले ने
(d) रिजले ने

47. वर्ग निर्माण का सबसे प्रमुख आधार व्यक्ति की-
(a) आर्थिक स्थिति है
(b) सामाजिक स्थिति है
(c) राजनैतिक स्थिति है
(d) उपर्युक्त कोई नहीं

48. वर्ग निर्माण के आधार के रूप में सबसे प्रमुख स्थान किसे दिया गया है? 
(a) सम्पत्ति को
(b) आय को
(c) दोनों को
(d) सामाजिक स्तर को

49.जाति और वर्ग में मुख्य भेद यह है कि-
(a) जाति वर्ग विहीन समाज में परिचालित होती है तथा वर्ग जाति विहीन समाज में परिचालित होता है।
(b) जाति सदैव संवृत होती है, जबकि वर्ग सदैव विस्तृत होता है।
(c) जाति के मामले में व्यक्ति की प्रस्थिति आरोपित होती है जबकि वर्ग में अर्जित होती है।
(d) जाति के मामले में व्यक्ति को सर्वाधिक हानि उठानी पड़ती है जबकि वर्ग में ऐसा नहीं होता है।

50. जाति एवं वर्ग में भिन्नता का प्रमुख आधार है-
(a) लम्बवत् विभाजन
(b) वंशानुगत सामाजिक प्रस्थिति
(c) असमानता
(d) उप-सांस्कृतिक अन्तर

51. निम्नलिखित में से किसने वर्ग की परिभाषा सांस्कृतिक आधार पर दी ?
(a) मैकाइवर
(b) कार्ल माक्स
(c) लेपियर
(d) डेविस

52. निम्न में से कौन वर्ग की विशेषता नहीं है?
(a) वर्ग-चेतना
(b) वर्गों का ध्रुवीकरण
(c) वर्ग-विद्वेष 
(d) प्रदत्त सदस्यता

53. किस समाज में सर्वप्रथम वर्ग संरचना विकसित हुई?
(a) आदिम समाज
(b) जनजातीय समाज
(c) कृषक समाज
(d) औद्योगिक समाज

54. सामाजिक वर्ग का निर्धारक है-
(a) धन
(b) व्यवसाय
(c) एक जीवन पद्धति
(d) उपरोक्त सभी

55. वर्ग के बारे में निम्नलिखित मतों में से कौन-सा मार्क्स से सम्बन्धित है-
(a) वर्ग का आधार सम्पत्ति पर स्वामित्व से है ।
(b) वर्ग का आधार उपभोग के प्रतिमानों से है।
(c) वर्ग का आधार उत्पादन के साधनों के स्वामित्व से है।
(d) वर्ग का आधार उत्पादन कौशल है ।

56. वर्ग-भेद को लक्षणित करने वाला मूल अन्तर निम्नलिखित में से किसके बीच के भेद को निर्दिष्ट करता है?
(a) किरायाजीवी तथा उद्यमी
(b) श्रमजीवी तथा व्यवसायी
(c) प्रवरजन तथा जनसाधारण
(d) सम्पत्ति युक्त तथा सम्पत्तिहीन

57. वर्ग द्वारा निर्धारित प्रस्थिति होती हैं-
(a) प्रदत्त
(b) अर्जित
(c) (a) तथा (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

58. समाज में वर्ग निर्माण होता है-
(a) सामान्य सामाजिक स्थिति में
(b) हितों की चेतना से
(c) जातियों के टूटने से
(d) (a) तथा (b) दोनों

59. वर्ग-व्यवस्था से सम्बन्धित कथन है-
(1) एक वर्ग-व्यवस्था को एक 'बन्द' व्यवस्था माना जा सकता है।
(2) एक वर्ग-व्यवस्था को एक 'मुक्त' व्यवस्था माना जा सकता है।
(3) एक वर्ग-व्यवस्था में व्यक्ति सामाजिक स्तरीकरण में ऊपर-नीचे नहीं आ जा सकता है।
(4) एक वर्ग-व्यवस्था को सामान्यतः सामाजिक गतिशीलता से पहचाना जा सकता है। नीचे दिये गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए-
कूट-
(a) 1 और 2
(b) 2 और 4
(c) 1.2 और 3
(d) 1, 2 और 4

60. एक सामाजिक वर्ग है-
(a) श्रेणी
(b) सामाजिक समूह
(c) द्वितीयक समूह
(d) एकत्रित समूह

61. 'किसने कहा है कि वर्ग' सामाजिक समूह नहीं है, वरन् ये लोगों का समग्र है, जो जीवन के समान अवसर रखते हैं?
(a) मैक्स वेबर
(b) कार्ल मार्क्स
(c) पी. सोरोकिन
(d) ई. दुर्खीम

62. विलासी वर्ग की अवधारणा किसने प्रतिपादित की है?
(a) टी. वेब्लन
(b) मैक्स वेबर
(c) टॉनीज
(d) कार्ल मार्क्स

63. किसी समाज में एक वर्ग का सार्वाधिक मूलभूत विभाजन मिलता है-
(a) धनी तथा निर्धन के बीच
(b) जनसाधारण तथा शासकों के बीच
(c) कृषक तथा उद्योगपति के बीच
(d) ईश्वरवादी तथा निरीश्वरवादी के बीच

64. वारनर ने अमेरिकन समाज में वर्ग बनने के आधारों का अध्ययन किया और कहा कि सम्मान और प्रस्थिति समूह वर्ग निर्माण में सहायक है। उसने अमेरिकन समाज में कितने वर्गों का उल्लेख किया है?
(a) पाँच
(b) छ:
(c) सात
(d) चार

65.“एक सामाजिक वर्ग समुदाय का वह भाग है जो सामाजिक स्थिति के आधार पर दूसरों से पृथक् किया जा सके।" उपर्युक्त परिभाषा किस समाजशास्त्री से सम्बन्धित है?
(a) ऑगबर्न एवं निमकॉफ
(b) गिन्सबर्ग
(c) मैकाइवर एवं पेज
(d) सी. राइट मिल्स

66. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन वर्ग की विशेषता को नहीं बताता है?
1. असमान प्रस्थिति,
2. समूहों का उतार-चढ़ाव,
3. पूर्णतया अर्जित,
4. बंद द्वार,
5 समान रूप से विशिष्ट अवसर एवं सुविधाएँ-
निम्न कुटों की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिये-
कूट-
(a) 1, 3 और 5
(b) 1 और 4
(c) 3 और 5
(d) 2,4 और 5

67. वर्ग विभाजन (निर्धारण) के आधार हैं-
(a) सम्पत्ति, धन और आय
(b) परिवार और नातेदारी
(c) धर्म एवं शिक्षा 
(d) उपरोक्त सभी

68. किस समाजशास्त्री के मतानुसार "वर्ग का निर्धारण व्यक्ति की मार्केट स्थिति, जो प्रमुख रूप से इस बात पर आश्रित है कि उसके पास सम्पत्ति है या नहीं, से होता है" ?
(a) मैकाइवर
(b) गिन्सबर्ग
(c) मार्क्स
(d) मैक्स वेबर

69. सामाजिक वर्ग का मूलभूत निर्धारण तत्व है-
(a) आयु
(b) व्यवसाय
(c) एक जीवन पद्धति
(d) इनमें से कोई नहीं

70. निम्न में से कौन वर्ग की विशेषता नहीं है?
(a) वर्ग चेतना
(b) वर्गों का ध्रुवीकरण
(c) वर्ग संघर्ष
(d) प्रदत्त समस्या

71. किसने कहा 'केवल पेशा ही जाति की उत्पत्ति का कारण है" ?
(a) नेसफिल्ड
(b) रिजले
(c) होकार्ट
(d) हट्टन

72. सामाजिक वर्ग का मुख्य निर्धारक तत्व है-
(a) आयु
(b) व्यवसाय
(c) जीवन पद्धति 
(d) उपरोक्त सभी

73. 'द अण्डमान आइलैण्डर्स' नामक पुस्तक किसने लिखी?
(a) पारसन्स
(b) गिन्सबर्ग
(c) मैकाइवर एवं पेज
(d) रेडक्लिफ - ब्राउन

74. सामाजिक तथ्य' नामक अवधारणा किसने दी?
(a) आगस्त कॉम्ट
(b) दुर्खीम
(c) पारसन्स
(d) मैक्स वेबर

75. भारतीय संविधान में पिछड़े वर्गों के निर्धारण के लिए किसे आधार माना गया है?
(a) गरीबी.
(b) सामाजिक व शैक्षणिक पिछड़ापन
(c) व्यवसाय
(d) कृषि

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

    अनुक्रम

  1. अध्याय - 1 भारतीय समाज की संरचना एवं संयोजन : गाँव एवं कस्बे
  2. महत्वपूर्ण तथ्य
  3. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  4. उत्तरमाला
  5. अध्याय - 2 नगर और ग्रामीण-नगरीय सम्पर्क
  6. महत्वपूर्ण तथ्य
  7. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  8. उत्तरमाला
  9. अध्याय - 3 भारतीय समाज में एकता एवं विविधता
  10. महत्वपूर्ण तथ्य
  11. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  12. उत्तरमाला
  13. अध्याय - 4 भारतीय समाज का अध्ययन करने हेतु भारतीय विधा, ऐतिहासिक, संरचनात्मक एवं कार्यात्मक परिप्रेक्ष्य
  14. महत्वपूर्ण तथ्य
  15. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  16. उत्तरमाला
  17. अध्याय - 5 सांस्कृतिक एवं संजातीय विविधताएँ: भाषा एवं जाति
  18. महत्वपूर्ण तथ्य
  19. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  20. उत्तरमाला
  21. अध्याय - 6 क्षेत्रीय, धार्मिक विश्वास एवं व्यवहार
  22. महत्वपूर्ण तथ्य
  23. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  24. उत्तरमाला
  25. अध्याय - 7 भारत में जनजातीय समुदाय
  26. महत्वपूर्ण तथ्य
  27. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  28. उत्तरमाला
  29. अध्याय - 8 जाति
  30. महत्वपूर्ण तथ्य
  31. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  32. उत्तरमाला
  33. अध्याय - 9 विवाह
  34. महत्वपूर्ण तथ्य
  35. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  36. उत्तरमाला
  37. अध्याय - 10 धर्म
  38. महत्वपूर्ण तथ्य
  39. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  40. उत्तरमाला
  41. अध्याय - 11 वर्ग
  42. महत्वपूर्ण तथ्य
  43. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  44. उत्तरमाला
  45. अध्याय - 12 संयुक्त परिवार
  46. महत्वपूर्ण तथ्य
  47. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  48. उत्तरमाला
  49. अध्याय - 13 भारत में सामाजिक वर्ग
  50. महत्वपूर्ण तथ्य
  51. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  52. उत्तरमाला
  53. अध्याय- 14 जनसंख्या
  54. महत्वपूर्ण तथ्य
  55. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  56. उत्तरमाला
  57. अध्याय - 15 भारतीय समाज में परिवर्तन एवं रूपान्तरण
  58. महत्वपूर्ण तथ्य
  59. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  60. उत्तरमाला
  61. अध्याय - 16 राष्ट्रीय एकीकरण को प्रभावित करने वाले कारक : जातिवाद, साम्प्रदायवाद व नक्सलवाद की राजनीति
  62. महत्वपूर्ण तथ्य
  63. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  64. उत्तरमाला

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book