बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 समाजशास्त्र बीए सेमेस्टर-2 समाजशास्त्रसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
0 5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-2 समाजशास्त्र - सरल प्रश्नोत्तर
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।
1. निम्नलिखित हिन्दू विवाह के प्रकारों में कौन-सा प्रशस्त (मान्य और प्रचलित ) विवाह है?
1. आर्थ
2. प्रजापत्य
3. गन्धर्व
4. असुर
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए
कूट-
(a) 1, 2 और 3
(b) 2, 3 और 4
(c) 1 और 2.
(d) 1 और 3
2. निम्नलिखित में से किसने ब्रह्म विवाह को विधि सम्मत माना है?
(a) कौटिल्य ने
(b) मनु ने
(c) भीष्मं ने
(d) इनमें से कोई नहीं
3. हिन्दुओं में विवाह को समझा जाता है-
(a) एक समझौता
(b) अनुबन्धित कानून
(c) परम्परागत अभ्यास
(d) एक पवित्र सम्बन्ध
4. अपने मृत पति के भाई से विधवा का विवाह क्या कहलाता है?
(a) विधवा विवाह
(b) साली विवाह अधिकार
(c) बहुपति विवाह
(d) देवर अधिकार
5. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही रूप से सुमेलित नहीं है?
(a) एक विवाह - एक पुरुष का एक स्त्री या एक स्त्री का एक पुरुष से विवाह
(b) बहुपति विवाह - एक पुरुष का एक पुरुष से विवाह
(c) बहुपत्नी विवाह - एक पुरुष का अनेक स्त्रियों से विवाह
(d) समूह विवाह एक पुरुष का स्त्रियों के एक समूह से विवाह।
6. यदि कोई पुरुष एक समय में एक ही स्त्री से विवाह करता है, परन्तु तलाक एवं पुनर्विवाह के मामले में पर्याप्त शिथिलता बरतता है तो यह व्यवहार कहलाएगा?
(a) एक विवाह
(b) क्रमिक एक विवाह
(c) बहुभार्यता है
(d) क्रमिक बहुभार्यता
7. विवाह का समाजशास्त्रीय परिप्रेक्ष्य किस पर केन्द्रित होता?
(a) पुरुष एवं स्त्री के बीच यौन सम्बन्ध पर
(b) कर्मकाण्ड एवं समारोहों पर
(d) भूमिकाओं की व्यवस्था पर
(c) पशुपालन की प्रक्रिया पर
8. निम्नलिखित में से कौन - सा युग्म सही रूप में सुमेलित नहीं है?
(a) पितृस्थानियता - पितृवंश परम्पराक्रम
(b) मातुलस्थानिकता - मातुल वंशपरम्पराक्रम
(c) मातृस्थानिकता - स्वसृक बहुपत्नी विवाह
(d) द्विस्थानिकता - द्वैध वंशानुक्रम
9 किसने कहा कि "विवाह की जड़ परिवार में है, न कि परिवार की जड़ विवाह में है?
(a) जी. पी. मरडाक ने
(b) मॉर्गन ने
(c) वेस्टरमार्क ने
(d) विल्सन ने
10. अपनी जाति में विवाह को कहा जाता है-
(a) अनुलोम विवाह
(b) प्रतिलोम विवाह
(c) बहिर्विवाह
(d) अन्तर्विवाह
11. किसी व्यक्ति के निम्नलिखित सम्बन्धियों में से कौन-सा एक उसका वैवाहिक सम्बन्धी नहीं है?
(a) व्यक्ति का साला
(b) व्यक्ति के मामा की पत्नी (मामी)
(c) व्यक्ति के मामा की बेटी
(d) व्यक्ति की पुत्र वधू
12. मुसलमानों में कौन-सा संस्कार हिन्दुओं के उपनयन संस्कार के समान महत्वपूर्ण माना जाता है?
(a) चिल्ला और अकीका
(b) बिस्मिल्लाह
(c) खतना
(d) निकाह
13. अत्यधिक सार्वभौमिक निकटाभिगमन निषेध, विवाह निषेधित करता है-
(a) माता तथा पुत्र के मध्य
(b) बहिन तथा भाई के मध्य
(c) पिता तथा पुत्री के मध्य
(d) उपरोक्त सभी
14. विवाह का नव स्थानीय नियम निम्नलिखित में कौन-सा है?
(a) एक नवदम्पत्ति के पास एक नए रसोईघर का होना
(b) एक नवदम्पत्ति के पास नया पूजास्थल होना
(c) एक नवदम्पत्ति के पास रहने के लिये एक नया घर होना
(d) एक नवदम्पत्ति के पास एक नया पड़ोस होना
15. विवाह में एक महत्वपूर्ण पक्ष है।
(a) लैंगिक सम्बन्ध
(b) प्रजनन
(c) गृहस्थी बनाना
(d) ये सभी
6. बहिर्विवाह है?
(a) एक प्रयोगात्मक विवाह
(b) सहयोगात्मक विवाह
(c) समूह के अन्दर विवाह
(d) समूह के बाहर विवाह
17. प्रतिलोम विवाह है-
(a) जब एक स्त्री किसी पुरुष के साथ बिना विवाह सम्पन्न किये रहती है
(b) जब एक पुरुष स्त्री खरीदता है
(c) उच्च जाति की स्त्री का निम्न जाति के पुरुष से विवाह
(d) उच्च जाति के पुरुष का निम्न जाति की स्त्री से विवाह
18. पारस्परिक प्रेम व स्नेह के परिणामस्वरूप सम्पन्न विवाह कहलाता है?
(a) गान्धर्व विवाह
(b) राक्षस विवाह
(c) दैव विवाह
(d) असुर विवाह
19. बहुपति विवाह, विवाह का एक प्रकार है जिसमें कि?
(a) एक स्त्री बहुत से पुरुषों से विवाह करती है
(b) एक स्त्री एक पुरुष से विवाह करती है
(c) एक स्त्री एक पुरुष और उसके भाई से विवाह करती है
(d) एक स्त्री एक पुरुष के साथ अस्थायी तौर पर रहती है
20. भ्रातृक बहुपति विवाह पाया जाता है-
(a) टोडाओं में
(b) राजपूतों में
(c) नागाओं में
(d) खासी में
21. निम्नलिखित वाक्यों को समझते हुए सूची 1 को सूची 2 के साथ मिलाइए-
सूची-1 सूची 2
A. मेरे पतियों से मिलिए 1. एकपतित्व प्रथा
B. विवाह क्यों करें तथा एक सुदृढ़ - 2. बहुपतित्व प्रथा
सम्बन्ध को क्यों बर्बाद करें।
C.यह मेरी पत्नी थी। सावित्री मेरी तृतीय 3. सहमतिजन्य संघ
पत्नी थी। अब उसका पुनर्विवाह हो गया है।
D. मेरा केवल एक तथा एक पति है। 4. क्रमिक एक पत्नी प्रथा
(a) A1, B2, C3, D4
(b) A2, B3; C4, D1
(c) A3, B4, C2, D1.
(d) A2, B4, C3, D1
22. जिस विवाह में एक उच्च जाति की स्त्री निम्न जाति के पुरुष से विवाह करती है, उसे कहा जाता है ?
(a) बहिर्विवाह
(b) प्रतिलोम विवाह
(c) अनुलोम विवाह
(d) अंतर्विवाह
23. मुस्लिम विधि के अनुसार मेहर-
(a) वधु शुल्क है जो विवाह के समय दिया जाता है
(b) प्रशस्ति है जो पत्नी के साथ दुर्व्यव्यहार करने के कारण पति द्वारा दी जाती हैं
(c) स्वीकृति भुगतान है जोकि पति द्वारा विवाह विच्छेद के समय दिया जाता है।
(d) यह वह धनराशि है जो विवाह के समय काजी को दी जाती है
24. सॉरोरेट की निम्नलिखित परिभाषा में से कौन एक सही है?
(a) मृत पत्नी की भगिनी से विवाह करने की एक प्रथा है
(b) मृत पति की भगिनी से विवाह करने की एक प्रथा है
(c) भगिनी की पुत्री से विवाह करने की एक प्रथा है
(d) मामा की पुत्री से विवाह करने की एक प्रथा है
25. कुछ समुदायों में माता तथा उसकी भगिनी के लिये समान शब्दावली का प्रयोग किया जाता है। यह प्रचलन किसका परिचायक है?
(a) देवर विवाह अधिकार
(b) बहुपत्नी प्रथा
(c) साली विवाह
(d) बहुपति प्रथा
26. एक स्त्री का अपने पति के भाई से विवाह कहलाता है-
(a) साली विवाह
(c) देवर विवाह
(b) बहुपति विवाह
(d) भ्राता-भगिनी संतति विवाह
27. निम्नलिखित में से कौन-सा विवाह स्वरूप एक विधुर को अपनी पत्नी की बहन के साथ विवाह करने का सही प्रतिनिधित्व करता है?
(a) लेविरेट
(b) सॉरोरेट
(c) पोलीजिनी
(d) मोनोगैमी
28. भारत में अंतर्जातीय विवाह के विधायी प्रावधान सर्वप्रथम किसमें किए गये?
(a) हिन्दू विवाह अधिनियम, 1955
(b) विशेष विवाह अधिनियम 1872
(c) हिन्दू कोडबिल, 1956
(d) गेन्स ऑफ लर्निंग एक्ट, 1930
29. देवर अधिकार विवाह है-
(a) ममेरे-फुफेरे भाइयों-बहिनों के बीच विवाह
(b) बहन की पुत्री के साथ विवाह
(c) भाई की पुत्री के साथ विवाह
(d) दिवंगत पति के भाई के साथ विवाह
30. कुला का तात्पर्य है-
(a) गोत्र
(b) परिवार
(c) समुदाय
(d) वस्तु अथवा उपहार के विनिमय की प्रणाली-
31. विलिंग सहोदरज विवाह का तात्पर्य है
(a) मातृसम्बन्धी रिश्तेदारों का आपस में विवाह
(b) दम्पत्ति स्वजनों के साथ विवाह
(c) समलिंगों सहोदरजों के बच्चों के मध्य विवाह
(d) विषमलिंगी सहोदरजों के बच्चों का परस्पर विवाह
32. मुस्लिम विवाह में विवाह विच्छेद के समय दूल्हे द्वारा दुल्हन को अदा की जाने वाली राशि कहलाती है-
(a) तलाक
(b) मेहर
(c) खुला
(d) दहेज
33. देवर- विवाह सम्पन्न होता है, एक पुरुष और-
(a) उसकी मृत पत्नी की बहन से
(b) उसके मृत भाई की पत्नी से
(c) निम्न जाति की महिला से
(d) उच्च जाति की महिला से
34. नीलगिरी पहाड़ियों की टोडा जनजाति के लोगों द्वारा अपनाए गए विवाह के निम्न विभिन्न प्रकारों का सही क्रम क्या है?
1. एक विवाह
2. बहुपत्नी विवाह
3. बहुपति विवाह
निम्नलिखित कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
(a) 3, 2, 1
(b) 1, 2, 3
(c) 2, 3, 1
(d) 3, 1, 2
35. कौन-सा एक युग्म सही सुमेलित है-
(a) अंतर्विवाह - व्यांजप्रसूति
(b) नामकरण संस्कार - जीवन यात्रा संस्कार
(c) किबूत्ज - प्रजनन परिवार
(d) अगम्यागमन - धार्मिक संस्कार
36. निम्नलिखित में से कौन एक युग्म सही सुमेलित है-
(a) हिन्दू - चचेरे भाई-बहनों में विवाह
(b) सन्थाल - आसाम
(c) अन्तर्विवाह - टोटमवाद
(d) भारतीय नातेदारी व्यवस्था - निषेध
37. लेविरेट की प्रथा पायी जाती है-
(a) मातृवंशीय समाजों में
(c) द्वि-वंशीय समाजों में
(b) पितृवंशीय समाजों में
(d) उपर्युक्त समाजों में
38. निम्न में से संप्रत्यय और परिभाषा का कौन-सा एक युग्म सुमेलित है?
(a) बहिर्विवाह - वह नियम जिसमें व्यक्ति से अपेक्षा की जाती है कि वह अपने ही समुदाय में से साथी चुने।
(b) नातेदार - वे व्यक्ति जो या तो रक्त से विवाह से सम्बन्धित हैं।
(c) अन्तर्विवाह - वह नियम जो व्यक्ति से अपने कुल के बाहर विवाह की अपेक्षा करता है।
(d) पितृवंशीय परिवार - वह परिवार जिसमें व्यक्ति अपने पिता के वंश को कहते हैं।
39. लेविरेट का अर्थ है-
(a) पत्नी के होते हुए किसी व्यक्ति का अपनी पत्नी की बहन से विवाह करना,
(b) पत्नी की मृत्यु के पश्चात् किसी व्यक्ति का पत्नी की बहन से विवाह करना,
(c) किसी महिला का पति के जीवित होते हुए पति के भाई से विवाह करना,
(d) किसी महिला का पति की मृत्यु के पश्चात् पति के भाई से विवाह
40. निम्नलिखित में से किसमें पिता की बहन की पुत्री के साथ विवाह की अनुमति है-
(a) उत्तरी महाराष्ट्र के कुर्गों तथा मराठों में
(b) दक्षिणी महाराष्ट्र के मराठों तथा मैसूर (कर्नाटक)
(c) सम्पूर्ण महाराष्ट्र के मराठों में
(d) कुर्गों में
41. सूची 1 को सूची 2 से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए।
सूची-1 (विवाह के प्रकार) | सूची - 2 ( जनजातियाँ ) |
A. माँ के भाई के साथ विवाह | 1. टोडा |
B. भ्रातृक बहुपति प्रथा | 2. तिब्बती |
C. भ्रातृक तथा अभ्रातृक बहुपति प्रथा | 3. कुर्ग |
D. देवर- विवाह | 4. कर्नाटक के दंशस्थ ब्राह्मण |
कूट-
(a) A1 B4 C2 D3
(c) A4 B1 C3 D2
(b) A4 B1 C2 D3
(d) A1 B4 C3 D2
42. भ्राता भगिनी संतति विवाह का एक रूप 'दूध लौटावा' प्रचलित है।
(a) मध्य प्रदेश के गोड़ों में
(b) उड़ीसा के संथालों में
(c) छोटा नागपुर के मुंडाओं में
(d) राजस्थान के भीलों में
43. एक-दूसरे के साथ अनन्य सहवास के अधिकार शामिल किये बिना एकल युग्मों के बीच विवाह को कहा जाता है-
(a) सिन्डैसमियन परिवार
(b) दाम्पत्यमूलक परिवार
(c) पितृतंत्रात्मक परिवार
(d) स्वैर परिवार
44. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए-
1. विवाह - समूह
2. परिवार - संस्था
3. कुल - सम्बन्धी
4. जनजाति - समुदाय
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए-
(a) 2, 3 और 4
(b) 1, 4
(c) 2 और 3
(d) 1, 2, 3, 4
45. स्त्रियों के लिये विवाह अनिवार्य कहा जाता है क्योंकि यही एकमात्र संस्कार है जो उनके द्वारा सम्पन्न किया जाता है-
(a) पी. एच. प्रभु के अनुसार
(b) के. एम. कपाड़िया के अनुसार
(c) पी. वी. काणे के अनुसार
(d) ए. एस. आल्टेकर के अनुसार
46. विवाह को किसने बच्चों को पैदा करने और पालन-पोषण करने के लिये एक 'संविदा' के रूप में परिभाषित किया है-
(a) मैलिनोवस्की ने
(b) वेस्टरमार्क ने
(c) मरॅडाक ने
(d) टेलर ने
47. निम्नलिखित में से कौन-सी जनजातियों में बहुपति प्रथा का चलन था-
(a) टोडा, कोटा, खासा, भील, गोड
(b) कोटा, खासा, टोडा और
(c) टोडा, कोटा और खासा
(d) केवल टोडा
48. क्रय द्वारा किया गया विवाह कहलाता है।
(a) आर्ष विवाह
(b) असुर विवाह
(c) राक्षस विवाह
(d) पैशाच
49. एक ऐसी व्यवस्था, जिसके अन्तर्गत एक स्त्री को नीच जाति के व्यक्ति से विवाह की अनुमति है किन्तु इसके विपरीत विवाह की अनुमति नहीं है, कहलाती है-
(a) अनुलोम विवाह
(b) प्रतिलोम विवाह
(c) स्वैरिता
(d) बहुविवाह
50. जो विवाह सदैव निश्चित समूह के बाहर होता है, उसे कहते हैं-
(a) अनुलोम विवाह
(b) अन्तर्विवाह
(c) बहिर्विवाह
(d) प्रतिलोम विवाह
51. विवाह एक महत्वपूर्ण संस्था है, क्योंकि-
(a) यह लोगों में परिवार में रहने की आदत डालती है, अतः इसके बिना रह नहीं सकते। यह यौन अनुशासन तथा सामाजिक समरसता के लिये आवश्यक है।
(b) इसका उद्देश्य सन्तानोत्पत्ति तथा बच्चों का लालन-पालन है।
(c) यह पति-पत्नी के मध्य स्थायी बन्धन है।
(d) उपरोक्त सभी
52. निम्न विवाह प्रकारों में से किसको सामाजिक स्वीकृति नहीं थी?
(a) ब्रह्म
(b) असुर
(c) पिशाच
(d) राक्षस
53. आप निम्न में से विवाह हेतु महत्वपूर्ण कारण मानते हैं?
(a) सन्तानोत्पत्ति
(b) यौन सम्बन्ध
(c) गृहस्थी स्थापित करना
(d) ये सभी
54. तलाक की व्यवस्था किस अधिनियम में की गई है?
(a) हिन्दू विवाह अधिनियम 1955 में
(b) तलाक अधिनियम 1956 में
(c) विशेष विवाह अधिनियम 1954 में
(d) इनमें से कोई नहीं
55. अपने समूह से बाहर विवाह को कहते हैं?
(a) बहुगामी
(b) अन्तःगामी
(c) सर्वगामी
(d) इनमें कोई नहीं
56. निम्न में से किस विवाह को मनु ने विधि सम्मत माना हैं?
(a) ब्रह्म विवाह को
(b) राक्षस विवाह को
(c) पैशाच विवाह को
(d) गन्धर्व विवाह को
57. बहुविवाह का तात्पर्य है-
(a) पालीजिनी एवं मोनोगेमी
(b) पालीयाड्री एवं मोनोगेमी
(c) पालीजिनी एवं पालीयान्ड्री
(d) उपरोक्त सभी
58. Levirate विवाह प्रथा पाई जाती है-
(a) राजपूतों में
(b) ब्राह्मणों में -
(c) यादवों में
(d) जाटों में
59. भ्राता बहुपति विवाह किसमें पाया जाता है?
(a) नायर में
(b) खस में
(c) कूकी में
(d) नम्बूदरी में
60. हिन्दू विवाह अधिनियम, 1955 के अनुसार लड़कों के विवाह की न्यूनतम आयु है-
(a) 14 वर्ष
(b) 18 वर्ष
(c) 21 वर्ष
(d) 25 वर्ष
61. बहुपति विवाह प्रथा पाई जाती है-.
(a) नागा में
(b) बैगा में
(c) टोडा में
(d) गोंड में
62. गलत युग्म को इंगित कीजिए-
(a) शारदा एक्ट - 1929
(b) हिन्दू उत्तराधिकार अधिनियम - 1956
(c) विशेष विवाह अधिनियम - 1954
(d) विधवा पुनर्विवाह अधिनियम - 1956
63. "विवाह स्त्री, पुरुष की पारिवारिक जीवन में प्रवेश की संस्था है।' यह कथन किसका है?
(a) लूसी मेयर का
(b) रिवर्स का
(c) बोगार्ड्स का
(d) वेस्टरमार्क का
64. पॉलीयेन्ड्री, टोडा तथा खस जनजातियों में अब बढ़ रहा है?
(a) एक स्त्री अधिक पति
(b) एक पुरुष अधिक पत्नी
(c) कुछ पत्नियाँ, कुछ पति
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
65. मनुस्मृति में विवाह के प्रकार बताये गये हैं?
अथवा
मनुस्मृति के अनुसार हिन्दू विवाह के कितने स्वरूप प्रचलित हैं?
(a) सात
(b) आठ
(c) नौ
(d) चार
66. सती प्रथा निषेध अधिनियम पारित हुआ-
(a) 1929 ई. में
(b) 1829 ई. में
(c) 1835 ई. में
(d) 1956 ई. में
67. होली के अवसर पर गोलगधेड़ो नामक लोकनृत्य का आयोजन किस जनजाति में होता है जिसमें परीक्षा विवाह प्रचलित है?
(a) ओरांव जाति में
(b) हो जाति में
(c) मुण्डा जाति में
(d) भील जाति में
68. हिन्दू विवाह अधिनियम 1955 बहिर्विवाह के किन नियमों को सम्मिलित नहीं करता है?
1. गोत्र
2. प्रवर
3. सपिण्ड
निम्नलिखित में से सही कूट का चयन कीजिए-
(a) 1, 2, 3
(b) 1, 2
(c) 2, 3
(d) 1, 3
69. किस जनजाति में लड़कियों द्वारा कौमार्य अवस्था में विवाह संस्कार के रूप में तली बाँधने की प्रणाली अपनाई जाती है?
(a) गोंड
(b) भील
(c) नायर
(d) सोमानागा.
70. निम्नलिखित में से वह कौन-सा कानून है जो माता-पिता की राय के बिना विवाह की स्वीकृति प्रदान करता है वह है-
(a) बाल विवाह कानून, 1929
(b) विशेष हिन्दू विवाह कानून 1954
(c) हिन्दू उत्तराधिकार कानून, 1954
(d) हिन्दू विवाह तथा तलाक कानून, 1955
71. सूची 1 को सूची 2 को मिलाइए-
सूची 1 (विवाह का स्वरूप) | सूची - 2 (जनजाति) |
A. परिवीक्षा विवाह | 1. कुकी |
B. हरण विवाह | 2. गोंड |
C. परीक्षण विवाह | 3. भील |
D. सेवा विवाह | 4. खासा |
कूट-
(a) A1 B2C3 D4
(b) A1 B3 C2 D4
(c) A2B3 C4 D1
(d) A2 B4 C1 D3
72. निम्नलिखित में से हिन्दू विवाह के किस प्रकार में वधू मूल्य का भुगतान एक प्रथा के रूप में किया जाता है?
(a) आर्ष
(b) गन्धर्व
(c) असुंर
(d) दैव
73. महिलाओं की स्थिति में ह्रास के क्या कारण हैं ?
(a) बाल-विवाह
(b) नया विधान
(c) ब्रिटिश प्रभाव
(d) ये सभी
74. हिन्दू विधवा विवाह अधिनियम कब पारित हुआ?
(a) 1854 ई. में
(b) 1856 ई. में
(c) 1947 ई. में
(d) 1954 ई. में
75. नीलगिरि पहाड़ियों के टोडा जनजाति ने बहुपति विवाह अपनाया जिसका कारण है?
(a) धार्मिक मान्यता
(b) जनजातीय प्रथा
(c) कन्या हत्या
(d) इनमें कोई नहीं
76. मेहर का भुगतान किसे करना पड़ता है?
(a) वर के पिता द्वारा वधू के माता-पिता को
(b) वधू के पिता द्वारा वधू के माता-पिता को
(c) पति द्वारा पत्नी को
(b) वधू के पिता द्वारा वधू के माता-पिता को
77. पलायन विवाह एक प्रकार है?
(a) ईसाई विवाह का
(b) मुस्लिम विवाह का
(c) हिन्दू विवाह का
(d) जनजातीय विवाह का
78. इनमें कौन एक संस्कारगत चिवाह है?
(a) प्रेम विवाह
(b) ईसाई विवाह
(c) हिन्दू विवाह
(d) मुस्लिम विवाह
79. जाति में ही विवाह को कहा जाता है?
(a) बहिर्विवाह
(b) संगोत्र विवाह
(c) अनुलोम विवाह
(d) अन्तः विवाह
80. निम्नलिखित में से वह जनजाति कौन-सी हैं जो वेश्यावृत्ति को पाप नहीं समझती?.
(a) बछरा एवं बेडिया
(b) गोंड एवं भील
(c) थारू एवं मुण्डा
(d) पनिका एवं बैंगा
81. किसी एक पुरुष का यदि किसी स्त्री की कई बहनों से विवाह हो तो इसे कहा जाता है?
(a) देवर विवाह प्रथा
(b) साली विवाह प्रथा
(c) स्वस्टक बहुपत्नी प्रथा
(d) बहुपत्नी विवाह प्रथा
82. क्रय की गयी स्त्री के साथ विवाह कहा जाता है-
(a) दैव
(b) आर्ष
(c) असुर
(d) प्रजापत्य
83. कौन-सा एक कर्त्ता के वैवाहिक सम्बन्धी है?
(a) कर्त्ता का पुत्र
(b) कर्त्ता का पिता
(c) कर्ता की माता
(d) कर्त्ता की पत्नी
84. हिन्दू विवाह के प्रकारों में कौन-से प्रशस्त (मान्य एवं प्रचलित ) विवाह है?
1. आर्ष
2. प्रजापत्य
3. गान्धर्व
4. असुर
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
(a) 1, 2, 3
(b) 2, 3, 4
(c) 1, 2
(d) 1, 3
85. निम्नलिखित में अनुलोम विवाह का उदाहरण कौन-सा ह?
(a) एक जनजाति का पुरुष दूसरी जनजाति की स्त्री से विवाह करता है
(b) निम्न जाति का पुरुष ऊँची जाति की स्त्री से विवाह करता है
(c) उच्च जाति का पुरुष निम्न जाति की स्त्री से विवाह करता है
(d) पुरुष और स्त्री दोनों एक ही जाति के हैं
86. सांसारिक विवाह का उद्देश्य?
(a) नये सम्बन्धों को स्थायी बनाना
(b) प्राचीन परम्परा का निर्वहन
(c) परमात्मा को साक्षी मानकर नये सम्बन्धों की स्थापना
(d) भावात्मक समंजन को सुविधा प्रदान करना
87. किस एक्ट ने हिन्दू विवाह सम्बन्धी अन्तर्विवाही नियम को बदल दिया?
(a) विशेष हिन्दू विवाह अधिनियम, 1954 ने
(b) हिन्दू विवाह अधिनियम, 1955 ने
(c) बाल विवाह निरोधक अधिनियम, 1929 ने
(d) हिन्दू विधवा विवाह पुनर्विवाह अधिनियम, 1929 ने
88. हिन्दू विवाह के किस स्वरूप में कन्या यज्ञ कराने वाले पुरोहित को दान स्वरूप दी जाती है?
(a) ब्रह्म विवाह
(b) दैव विवाह
(c) असुर
(d) राक्षस
89. विवाह का समाजशास्त्रीय परिप्रेक्ष्य केन्द्रित होता है?
(a) भूमिकाओं की व्यवस्था पर
(b) शिशुपालन की प्रक्रिया पर
(c) संस्कारों एवं समारोहों पर
(d) पुरुष एवं स्त्री के मध्य यौन सम्बन्धों पर
90. निम्नलिखित में अंतर्विवाही नहीं है?
(a) गोत्र के अन्दर विवाह
(b) सपिण्ड विवाह
(c) जाति के भीतर विवाह
(d) अन्तर्जातीय विवाह
91. "एक हिन्दू विवाह गैर-कानूनी हो जाता है, यदि उसकी पत्नी/पति जिन्दा है।" यह निषेध निम्नलिखित में से किसके आधार पर है?
(a) संविधान
(b) सिविल प्रोसीजर कोड
(c) हिन्दू विवाह अधिनियम
(d) हिन्दू उत्तराधिकार अधिनियम
92. अंतर्विवाह किसे कहते हैं?
(a) अपनी जाति के अन्दर विवाह करना
(b) अपने गाँव के बाहर के लोगों के साथ विवाह करना
(c) अपने गोत्र के बाहर विवाह करना
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
93. भारत में सती प्रथा का विरोध किया था?
(a) राजा राममोहन राय ने.
(b) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर ने
(c) महर्षि दयानन्द ने
(d) उपर्युक्त सभी
94. बाल विवाह अधिनियम कब पारित हुआ?
(a) 1929 ई. में
(b) 1939 ई. में
(c) 1949 ई. में
(d) 1959 ई. में
95. मुस्लिम विवाह विच्छेद अधिनियम कब पारित हुआ?
(a) 1929 ई. में
(b) 1939 ई. में
(c) 1949 ई. में
(d) 1959 ई. में
96. दहेज निरोधक अधिनियम पारित हुआ?
(a) 1958 ई. में
(b) 1961 ई. में
(c) 1964 ई. में
(d) 1967 ई. में
97. निम्नलिखित में से किस विवाह में वर वधू के परिवार वालों को धन अथवा वस्तुएँ देकर कन्या को विनिमय में प्राप्त करता है?
(a) असुर विवाह
(b) ब्रह्म विवाह
(c) गान्धर्व विवाह
(d) प्रजापति विवाह
98. हिन्दुओं में संगोत्र विवाह क्या है?
(a) नियमानुकूल
(b) श्रेष्ठ
(c) निषिद्ध
(d) अनिवार्य
99. विवाह के योग्य लड़की की आयु 15 वर्ष, लड़के की आयु 18 वर्ष किस अधिनियम में निश्चित की गई थी?
(a) शारदा अधिनियम 1929 में
(b) विशेष विवाह अधिनियम 1954 में
(c) हिन्दू उत्तराधिकार अधिनियम, 1956 में
(d) दहेज निरोधक अधिनियम, 1961 में
100. विवाह हेतु जीवनसाथी की तलाश तब सफल होती है-
(a) निर्णय विवाह के लिये इच्छुक पुरुष व स्त्री पर छोड़ दिया जाए।
(b) पालक तय करते हैं कि उनके बच्चे किसके साथ विवाह करें।
(c) विवाह तय करने वाले अथवा कम्प्यूटर का उपभोग उपयुक्तता के निर्धारण के लिये किया जाए।
(d) प्रक्रिया संस्कृति द्वारा निर्धारित प्रथाओं एवं परम्पराओं के अनुकूल हो।
101. खस जनजाति में किस प्रकार की विवाह पद्धति प्रचलित है?
(a) एकल विवाह
(b) बहु-विवाह
(c) बहु-पति विवाह
(d) बहुपत्नी विवाह
102. विवाह है एक-
(a) संस्था
(b) धार्मिक संस्कार
(c) (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
103. "परिवार का आधार विवाह है।' यह किसने कहा?
(a) रेडक्लिफ ने
(b) लिंटन ने
(c) ओपलर ने
(d) वेस्टरमार्क ने
104 विवाह होता है-
(a) कटु समझौता
(b) समाज द्वारा मान्यता प्राप्त संस्कार
(c) स्त्री-पुरुष के मध्य सम्बन्ध
(d) उपर्युक्त (b) व (c) दोनों
105. बहुपत्नी विवाह का प्रमुख कारण है-
(a) अधिक स्त्री कम पुरुष
(b) अधिक पुरुष कम स्त्री
(c) आर्थिक लाभ
(d) उपर्युक्त (a) व (c) दोनों
106. सपिण्ड विवाह किस जाति द्वारा बहिष्कृत होते हैं?
(a) ब्राह्मण
(b) क्षत्रिय
(c) सभी उच्च जाति
(d) समस्त जाति
107. भारत में अन्तर्विवाह का कारण रहा है?
(a) रक्त की शुद्धता बनाये रखना
(b) मुस्लिम आक्रमण
(c) सांस्कृतिक
(d) उपर्युक्त सभी
108. मुस्लिम विवाह की प्रकृति है-
(a) धार्मिक
(b) संविदात्मक
(c) नैतिक
(d) सामाजिक
109. बहिर्विवाह का समाजशास्त्रीय आधार है
(a) विभिन्न भूमिकाओं के बीच संघर्ष को बचाना
(b) रक्त में विविधता लाना
(c) नैतिकता की रक्षा करना
(d) धार्मिक कर्त्तव्यों की रक्षा करना
110. मनुस्मृति कौन-से विवाह की अनुमति देता है?
(a) लड़की को अपने से भिन्न जाति के लड़के से विवाह करना
(b) लड़की को अपने से उच्च जाति के लड़के से विवाह करना
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
111. हिन्दू विवाह के अन्तर्गत जब एक पिता अपनी कन्या को विद्वान, चरित्रवान व्यक्ति को देता है तो उस विद्वान को कहा जाता है-
(a) पिशाच
(b) ब्रह्म
(c) प्रजापत्य
(d) आर्ष
112. किस शर्त का हिन्दू विवाह अधिनियम, 1955 के अन्तर्गत उल्लेख नहीं है?
(a) वर एवं वधू में से किसी का भी जीवन साथी विवाह के समय जीवित नहीं होना चाहिए
(b) वर और वधू में से कोई भी विवाह के समय मूर्ख एवं मानसिक रूप से विक्षिप्त नहीं होना
चाहिए
(c) जब एक प्रथा और परिपाटी द्वारा दोनों सपिण्ड होने के बावजूद विवाह के लिये अनुमोदित
नहीं हों
(d) वर ने निर्धारित आयु प्राप्त कर ली हो
113. ज्येष्ठ भ्राता की विधवा के साथ विवाह करना कहलाता है?
(a) बहुपति विवाह
(b) बहुपत्नी विवाह
(c) पतिभ्राता विवाह
(d) साली विवाह
114. निम्नलिखित में से किसने विवाह को विनिमय के रूप में वर्णित किया है?
(a) मरडॉक ने .
(b) लेवी स्ट्रास ने
(c) रेडक्लिफ ब्राउन ने
(d) विलियम गुडे ने
115. अर्द्ध- बहुपति विवाही प्रथा का वर्णन किसने किया है?
(a) मरडॉक ने
(b) लिंटन ने
(c) ओपलर ने
(d) लेवी स्ट्रास ने
116. किस जाति में यह विचित्र नियम है कि दम्पत्ति को बारी-बारी से एक साल वधू के माता-पिता के साथ रहना पड़ता है तो दूसरे साल वर के मामा के साथ रहना पड़ता है?
(a) ओशियाना के मावैसा में
(b) मेलानेशिया के डोबू में
(c) भारत के टोडा में
(d) सुडान में
117. तलाक की दर विवाह के बाद कितने वर्षों के अंतराल में सबसे ऊँची होती है?
(a) 1 से 2 वर्षों के बीच
(b) 2 से 3 वर्षों के बीच
(c) 3 से 4 वर्षों के बीच
(d) 4 से 5 वर्षों के बीच
118. किसमें भेंट मुलाकाती पति प्रथा का प्रचलन है?
(a) नायर
(b) खस
(c) खासी
(d) टोडा
119. जिस समाज में पुनर्विवाह मान्य नहीं उसमें विवाह होता है?
(a) एकल विवाह
(b) क्रमिक एकल विवाह
(c) एक विवाह
(d) इनमें से कोई नहीं
120. आइसोगेमी है-
(a) दो असमान प्रस्थिति वालों के बीच विवाह
(b) दो समान प्रस्थिति वालों के बीच विवाह
(c) दो समान धर्म को मानने वालों के बीच विवाह
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
121. अगेमी है-
(a) अन्तर्विवाह नियम प्रणाली
(b) बहिर्विवाह नियम प्रणाली
(c) न तो अन्तर्विवाह और न ही बहिर्विवाह नियम प्रणाली
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
122. विवाह का एक विचित्र प्रकार जिसमें दो या दो से अधिक व्यक्ति दो या दो से अधिक स्त्रियों से विवाह करते हैं, कहलाता है-
(a) सेनेगेमी
(b) आइसोगेंमी
(c) अगेमी
(d) इनमें से कोई नहीं
123. दो असमान संस्कृति, प्रजाति, सामाजिक वर्ग और धर्म को मानने वालों के बीच विवाह कहलाता है-
(a) हेट्रोगेमी
(b) बाइगेमी
(c) अगेमी
(d) इनमें से कोई नहीं
124. 'एलायन्स मैरिज' की अवधारणा सम्बन्धित है-
(a) लेवी स्ट्रास की
(b) लुई ड्यूमा की
(c) मरडॉक की
(d) वेस्टरमार्क की
125. गोंड जनजाति किस विवाह को 'पोसीओथुर' कहती है?
(a) विनिमय विवाह को
(b) अपहरण विवाह को
(c) परीक्षा विवाह को
(d) परिवीक्षा विवाह को
126. "देवर-भाभी विवाह प्रथा सहोदर भाइयों में एकता की अभिव्यक्ति करता है।" यह कथन है-
(a) मैलिनोवस्की का
(b) रैडक्लिफ ब्राउन का
(c) लेवी स्ट्रास का
(d) वेस्टरमार्क का
127. किसिंग कजिन्स है-
(a) चचेरे मौसेरे भाई-बहिन
(b) ममेरे- फुफेरे भाई-बहिन
(c) उपर्युक्त (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
128. किस विवाह में पुरुष के साहस व शौर्य की परीक्षा ली जाती है?
(a) परीक्षा विवाह में
(b) क्रय विवाह में
(c) सेवा विवाह में
(d) हठ विवाह में
129. वर्तमान में विवाह की आयु बढ़ने लगी है क्योंकि-
(a) शिक्षा और रोजगार को लड़कों के समान लड़कियों के लिये भी उपयोगी समझा जाने लगा है।
(b) दहेज की समस्या का बढ़ना।
(c) लड़कियों का अपने जीवन साथी के चुनाव में आगे आना।
(d) उपरोक्त सभी
130. अन्तर्जातीय विवाह को वर्तमान में प्रोत्साहन मिल रहा है जिसका कारण है-
(a) व्यावसायिक गतिशीलता
(b) प्रवसन
(c) शिक्षा तथा स्त्रियों दोनों का कार्यालयों व कारखानों में साथ-साथ काम करना
(d) उपरोक्त सभी
131. एक विवाह की प्रथा प्रचलित है-
(a) अण्डमान द्वीपवासियों में
(b) कालाहारी के बुशमैन में
(c) लंका के बेड्डा में
(d) उपरोक्त सभी
132. बहुपति विवाह का प्रचलन है-
(a) एस्किमो समुदाय में
(b) बान्टू समुदाय में
(c) टोडा तथा तिब्बत हिमालय के कुछ क्षेत्रों रहने वाले समुदायों में
(d) उपरोक्त सभी में
133. निम्नलिखित में से किस अधिनियम के तहत समगोत्र विवाह से प्रतिबन्ध हटाया गया?
अथवा
हिन्दू विवाह अधिनियम, 1955 में बर्हिविवाह का कौन-सा नियम प्रतिबन्धित है?
(a) हिन्दू विवाह विधि मान्यता अधिनियम, 1949
(b) विशेष विवाह अधिनियम, 1954
(c) हिन्दू विवाह निर्योग्यता निराकरण अधिनियम, 1946
(d) हिन्दू विवाह अधिनियम, 1955
134. पारम्परिक हिन्दू समाज में विवाह के मुख्य उद्देश्यों का सही क्रम है-
अथवा
हिन्दू विवाह के उद्देश्यों का सही क्रम हैं -
(a) प्रजा, रति, धर्म
(b) रति, धर्म, प्रजा
(c) धर्म, रति, प्रजा
(d) धर्म, प्रजा, रति
135. सूची- 1 को सूची -2 से सुमेलित कीजिए
सूची-1 (विद्वान ) | सूची- 2 (परिवार पर मत ) |
A. मार्गन | 1. मानव समाज के प्रारम्भ में न तो विवाह था और न ही परिवार था। |
B. वेस्टरमार्क | 2. पुरुषों द्वारा कब्जा जमाने की भावना से परिवार की उत्पत्ति हुई। |
C. ब्रिफाल्ट | 3. सारे पारिवारिक मामलों में माँ की सर्वोच्च सत्ता का महत्व है। |
D. मरडॉक | 4. परिवार एक बहु प्रकार्यात्मक संस्था है। |
(a) A1 B2 C3 D4
(c) A1 B4 C3 D2
(d) A3 B2 C1 D4
(b) A3 B4 C1 D2
136. राष्ट्रीय महिला आयोग की स्थापना की गयी-
(a) 1992 ई. में
(b) 1991 ई. में
(c) 1990 ई. में
(d) 1985 ई. में
137. महिला सशक्तिकरण वर्ष मनाया गया-
(a) 1998 ई. में
(b) 1999 ई. में
(c) 2000 ई. में
(d) 2001 ई. में
138. परिवार न्यायालय अधिनियम पारित किया गया-
(a) 1984 ई. में
(b) 1961 ई. में
(c) 1955 ई. में
(d) 1971 ई. में
139. एंजिल्स के अनुसार-
(a) एक स्त्री का कार्य कभी पूर्ण नहीं होता
(b) श्रम के लिये स्त्रियाँ सबसे आखिर में ली जाती है और काम से सबसे पहले उन्हें ही निकाला जाता है
(c) स्त्रियाँ एक सुरक्षित श्रमशक्ति निर्मित करती हैं
(d) स्त्रियाँ केवल मौसमी श्रमशक्ति हो सकती हैं
140. "अन्तर्विवाह रूढिवादी है जबकि बहिर्विवाह प्रगतिवादी है।' यह कथन है-
(a) समनर व केलर
(b) पी. वी. कॉ
(c) कपाडिया
(d) इनमें से कोई नहीं
141. जनजातियों में कितने प्रकार के विवाह पाये जाते हैं?
(a) छ:
(b) सात
(c) आठ
(d) नौ
142. "परिवार का कानूनी आधार विवाह है।' यह कथन किसका है?
(a) लूसी मेयर का
(b) रिवर्स का
(c) लोवी का
(d) वेस्टरमार्क का
143. 'कूवाड' शब्द का अर्थ है-
(a) पत्नी की गर्भावस्था में जादू-टोना करने वाला पति
(b) दूसरी सन्तान के जन्म के समय पहली सन्तान की देख-रेख करने वाला पति
(c) पत्नी की प्रसवावस्था के उपरान्त वाले समय में पति का असहाय होकर रहना
(d) पत्नी द्वारा सन्तान को सुरक्षित जन्म देने हेतु अनुष्ठान करने वाले पुजारी की तरह पति का रहना
144. "गोंड जनजाति में सेवा विवाह का प्रचलन है।' यह कथन है-
(a) सत्य
(b) असत्य
(c) अर्थहीन
(d) विवादपूर्ण
145. जनजातियों के सन्दर्भ में बहुपत्नी विवाह का एक प्रमुख कारण है?
(a) कृषक अर्थव्यवस्था
(b) आर्थिक सम्पन्नता
(c) स्त्रियों के स्वास्थ्य का निम्न स्तर
(d) पुरुषों के अनुपात में कमी
146. हो जनजाति में हरण विवाह को किस नाम से जाना जाता है?
(a) निरबोलोक
(b) पोंगीओथुर
(c) गोल-गधेडो
(d) ओपोरतिपी
147. सेवा विवाह का प्रचलन पाया जाता है?
(a) थारू जनजाति में
(b) बिरहोर में
(c) भोटिया में
(d) कूकी में
148. जनजातियाँ सामान्यतया किस स्थान पर निवास करती हैं?
(a) नदियों के किनारे पर
(b) जंगलों एवं पहाड़ियों में
(c) मैदानों में
(d) समुद्र तट पर
149. निम्नलिखित में से ईसाई धर्म की प्रमुख विशेषता क्या है?
(a) कैथोलिक नियमों का पालन
(b) वैयक्तिक स्वतन्त्रता
(c) आर्थिक प्रतिफल
(d) उपर्युक्त सभी
150. वर्तमान में हिन्दुओं में विवाह के किस स्वरूप का प्रचलन सर्वाधिक है?
(a) ब्राह्म विवाह का
(b) आर्ष विवाह का
(c) प्रजापत्य विवाह का
(d) गान्धर्व विवाह का
151. धर्मशास्त्रों द्वारा हिन्दू विवाह के किस उद्देश्य को मान्यता दी गयी है?
(a) व्यक्तित्व विकास को
(b) मोक्ष प्राप्ति को
(c) पुत्र जन्म को
(d) उपर्युक्त सभी
152. वह नियम जिसके अनुसार व्यक्ति को अपने गोत्र प्रवर, पिण्ड के अन्दर विवाह करने की अनुमति नहीं दी जाती?
(a) बहिर्विवाह
(b) गोत्रांस विवाह
(c) अकुलीन विवाह
(d) अधार्मिक विवाह
153. ब्राह्म विवाह की प्रक्रिया से सम्बन्धित सबसे अन्तिम अनुष्ठान क्या है?
(a) सप्तपदी
(b) कन्यादान
(c) पाणिग्रहण
(d) लाजाहोम
154. भारत में वैदिक काल से बहिर्विवाह प्रचलित रहा है। उक्त कथन है-
(a) सत्य
(b) असत्य
(c) आंशिक सत्य
(d) विवादपूर्ण
155. एक मुस्लिम पुरुष एक समय पर कितनी पत्नियाँ रख सकता है?
(a) दो
(b) चार
(c) छ:
(d) आठ
156. निम्न में से किसे मुस्लिम विवाह का उद्देश्य कहा जा सकता है?
(a) एक पुत्र को जन्म देना
(b) पति द्वारा अपनी पत्नी से मेहर लेना
(c) बच्चों को जन्म देकर उनके पालन-पोषण की व्यवस्था करना
(d) स्थायी सम्बन्ध के रूप में एक विवाह की पवित्रता को बनाये रखना
157. मुस्लिम विवाह के प्रकारों की संख्या कितनी है?
(a) तीन
(c) पाँच
(b) चार
(d) छ:
158. "निकाह एक विशिष्ट समझौता है जिसका उद्देश्य बच्चे पैदा करना और उनको वैध घोषित करना।" किसका कथन है?
(a) के. एम. कपाड़िया का
(b) मुल्ला का
(c) मोहम्मद साहब का
(d) इनमें से कोई नहीं
159. मुसलमानों में अस्थायी विवाह का नाम है?
(a) सदक
(b) तारीखे निकाह
(c) मुताह
(d) निकाहे जुवान
160. मुस्लिम विवाह विच्छेद अधिनियम किस सन् में पारित हुआ?
(a) 1869 ई. में
(b) 1939 ई. में
(c) 1956 ई. में
(d) 1976 ई. में
161. मुसलमानों में पति-पत्नी की पारस्परिक सहमति से होने वाले तलाक का नाम है?
(a) खुला
(b) इला
(c) मुबरअत
(d) तलाके इहसन
162. ईसाई विवाह के लिये निम्नलिखित में से किस चर्च को अधिक महत्वपूर्ण माना जाता है?
(a) प्रोटेस्टेण्ट चर्च को
(b) कैथोलिक चर्च को
(c) केन्द्रीय चर्च को
(d) सिविल चर्च को
163. ईसाई विवाह से सम्बन्धित भारतीय विवाह विच्छेद अधिनियम पारित हुआ?.
(a) 1862 ई. में
(b) 1869 ई. में
(c) 1887 ई. में
(d) 1918 ई. में
164. हिन्दू सामज में "प्रशस्त विवाह' (मान्य विवाह) में निम्नलिखित में कुछ सम्मिलित हैं-
(1) ब्रह्म
(2) गान्धर्व
(3) आर्ष
(4) प्रजापत्य
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
(a) 1 और 3
(b) 2 और 5
(c) 1, 3 और 5
(d) 2, 4 और 5
165. निम्नलिखित में से कौन-से एक अधिनियम ने हिन्दू विवाह के "बहिर्विवाह नियमों को बदला?.
(a) विशेष विवाह अधिनियम, 1954
(b) हिन्दू विवाह अधिनियम, 1955
(c) बाल विवाह निरोधक अधिनियम, 1929
(d) हिन्दू विवाह मान्यता अधिनियम, 1949
166. निम्नलिखित में से कौन अप्रशस्त (अमान्य) विवाह है?
(1) आर्ष
(2) ब्राह्म
(3) आसुर
(4) गान्धर्व
नीचे दिये गये कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिए-
कूट :
(a) 1 और 3
(b) 3 और 4
(c) केवल 3
(d) केवल 4
167. हिन्दू विवाह के उद्देश्यों का सही क्रम है-
(a) प्रजा, धर्म, रति
(b) धर्म, रति, प्रजा
(c) धर्म, प्रजा, रति
(d) रति, धर्म, प्रजा
168. मनुस्मृति के अनुसार हिन्दू विवाह के कितने स्वरूप प्रचलित हैं-
(a) 16
(b) 12
(c) 8
(d) 2
169. यदि एक ब्राह्मण शूद्र कन्या से विवाह करता है तो इसे कहा जायेगा-
(a) कुलीन विवाह
(b) अनुलोम विवाह
(c) प्रतिलोम विवाह
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
170. "भारत में परिवार एवं विवाह" पुस्तक किसने लिखी है?
(a) एम. एन. श्रीनिवास
(c) के. एम. कपाडिया
(b) एम. एस. गोरे
(d) आई. पी. देसाई
171. आज राष्ट्रीय एकीकरण को निम्नलिखित में से किन कारकों से खतरा है?
(a) क्षेत्रवाद
(b) सम्प्रदायवाद
(c) जातिवाद
(d) उपर्युक्त सभी
172. किसने कहा, "हिन्दुओं में 'विवाह' प्रत्येक के लिए आवश्यक समझा जाता है, क्योंकि
सर्वप्रथम एक पुत्र का जन्म व्यक्ति को 'मोक्ष' व्यक्तिप्रदान करता है"?
(a) पी. एच. प्रभु
(b) के. एम. कपाड़िया
(c) आई.पी. देसाई
(d) एस. सी. दुबे
173. निम्नलिखित में से कौन एक हिन्दू विवाह से सम्बन्धित नहीं है?
(a) बाल विवाह
(b) दहेज
(c) गरीबी
(d) विधवा पुनर्विवाह
174. किसने कहा, "गोत्र एक बहिर्विवाह वाला समूह है, जो अन्तर्विवाह करने वाली जाति के अन्तर्गत एक सामान्य पूर्वज को इंगित करता है"?
(a) मैकिम मैरिएट
(b) जे. एच. हट्टन
(c) एच. रिजले
(d) डब्ल्यू. एच. आर. रिवर्स
175. किसने कहा, "विवाह एक प्रजननमूलक परिवार की स्थापना के लिए एक समाज स्वीकृति तरीका है"?
(a) इलियट और मेरिल
(c) मैकाइवर और पेज
(b) गिलिन और गिलिन
(d) मजूमदार और मदन
176. 'हिन्दू विवाह' की स्थायी प्रकृति को किस विधान ने परिवर्तित किया?
(a) हिन्दू विवाह अधिनियम, 1955
(b) विशेष विवाह अधिनियम 1954
(c) बाल विवाह निरोधक अधिनियम, 1929
(d) दहेज विरोधी एक्ट, 1961
177. प्राथमिक नातेदारों की संख्या होती है-
(a) 2
(b) 6
(c) 8
(d) 4
178. मुस्लिम विवाह क्या है?
(a) संस्कार
(b) समझौता
(c) दोनों (a) और (b)
(d) इनमें से कोई नहीं
179. दहेज निरोधक अधिनियम कब पारित हुआ?
(a) 1856
(b) 1929
(c) 1961
(d) 1955
180. मनु के अनुसार प्रेम विवाह किस प्रकार का विवाह है?
(a) दैव विवाह
(b) आर्ष विवाह
(c) गन्धर्व विवाह
(d) राक्षस विवाह
181. सती प्रथा निरोधक अधिनियम कब बना था?
(a) 1901
(b) 1829
(c) 1961
(d) 1950
182. किस अधिनियम ने विधवा-पुनर्विवाह एवं अन्तर्जातीय विवाह को मान्यता प्रदान की है?
(a) हिन्दू विवाह अधिनियम
(b) विशेष विवाह अधिनियम
(c) सती प्रथा निरोधक अधिनियम
(d) विधवा पुनर्विवाह अधिनियम
183. हिन्दू विवाह अधिनियम कब पारित हुआ.?
(a) 1955
(b) 1961
(c) 1980
(d) 1976
184. हिन्दू विवाह के किस स्वरूप में वधू मूल्य का भुगतान एक प्रथा के रूप में किया जाता है?
(a) आर्ष विवाह
(b) गन्धर्व विवाह
(c) असुर विवाह
(d) दैव विवाह
|
- अध्याय - 1 भारतीय समाज की संरचना एवं संयोजन : गाँव एवं कस्बे
- महत्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 2 नगर और ग्रामीण-नगरीय सम्पर्क
- महत्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 3 भारतीय समाज में एकता एवं विविधता
- महत्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 4 भारतीय समाज का अध्ययन करने हेतु भारतीय विधा, ऐतिहासिक, संरचनात्मक एवं कार्यात्मक परिप्रेक्ष्य
- महत्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 5 सांस्कृतिक एवं संजातीय विविधताएँ: भाषा एवं जाति
- महत्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 6 क्षेत्रीय, धार्मिक विश्वास एवं व्यवहार
- महत्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 7 भारत में जनजातीय समुदाय
- महत्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 8 जाति
- महत्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 9 विवाह
- महत्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 10 धर्म
- महत्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 11 वर्ग
- महत्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 12 संयुक्त परिवार
- महत्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 13 भारत में सामाजिक वर्ग
- महत्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय- 14 जनसंख्या
- महत्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 15 भारतीय समाज में परिवर्तन एवं रूपान्तरण
- महत्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 16 राष्ट्रीय एकीकरण को प्रभावित करने वाले कारक : जातिवाद, साम्प्रदायवाद व नक्सलवाद की राजनीति
- महत्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला