लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 - इतिहास - मध्यकालीन भारत का इतिहास 1206-1757 ई.

बीए सेमेस्टर-2 - इतिहास - मध्यकालीन भारत का इतिहास 1206-1757 ई.

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : ई-पुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 2720
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-2 - इतिहास - मध्यकालीन भारत का इतिहास 1206-1757 ई.

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित प्रश्नों में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प ज्ञात कीजिए।

1. शिवाजी औरंगजेब के आगरा दरबार में कब उपस्थित हुए?
(a) 1665 ई0में
(b) 1666 ई0 में
(c) 1667 ई0 में
(d) 1664 ई0 में

2. शम्भाजी के बाद मराठा शासन को निम्नलिखित में किसने सरल और कारगर बनाया?
(a) राजा राम 
(b) बालाजी विश्वनाथ
(c) गंगाबाई
(d) नानाजी देशमुख 

3. शिवाजी का 'अष्टप्रधान' का जो सदस्य विदेशी मामलों की देख-रेख करता था वह था-
(a) पेशवा
(b) सचिव
(c) पंडितराव
(d) सुमन्त

4.  शिवाजी को 'राजा' की उपाधि किसने दी थी ?
(a) बीजापुर के शासक ने
(b) अहमदनगर के शासक ने
(c) औरंगजेब ने
(d) महाराजा जयसिंह ने

5. काशी के किस प्रसिद्ध विद्वान ने शिवाजी का राज्याभिषेक करवाया ?
(a) श्री विश्वेश्वर जी गंगाभट्ट
(b) गुरु रामदास
(c) श्री विश्वनाथ शर्मा
(d) इनमें से कोई नहीं

6. अपने राज्याभिषेक के उपलक्ष्य में शिवाजी ने क्या नहीं किया 
(a) अपनी एक मुहर बनवायी
(b) एक नया संवत चलाया
(c) 'क्षत्रिय कुलवतस्मा' हैदवर्धर्मो द्वारक
(d) सभी प्रकार के कर हटा दिये।

7. शिवाजी को 'पहाड़ी चूहा' व 'साहसी डाकू' की संज्ञा किसने दी ?
(a) जयसिंह
(b) अफजल खाँ
(c) औरंगजेब
(d) इसमें से कोई नहीं

8. शिवाजी के समय में 'अष्टप्रधान' कहा जाता था ?
(a) आठ विद्वानों की सभा को
(b) आठ सर्वाधिक बहादुर सैनिक को जो शिवाजी के अंगरक्षक होते थे
(c) आठ मंत्रियों की एक परिषद को
(d) शिवाजी के आठ मुख्य सलाहकारों को।

9. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए-
सूची-I             सूची-II
(अष्टप्रधान के सदस्य)         (अर्थ)
A. मजुमदार/ आमात्य     1. वित्त एवं राजस्व मंत्री
B. वाकियानविस/मंत्री     2. गृह मंत्री
C. सुमन्त / दबीर         3. विदेश मंत्री
D. श्रुनवीस / सुरनिस, सचिव     4. शाही पत्र विभाग का प्रधान
कूट :
    A B C D 
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 3 4
(c) 1 2 3 3
(d) 4 3 2 1

10. 'सर-ए-नौबत' का अर्थ था-
(a) सेनापति
(b) धर्म मंत्री
(c) विदेशी मंत्री
(d) गृहमंत्री

11. मराठों ने सर्वप्रथम किसके अधीन कार्य कर प्रशासनिक अनुभव प्राप्त किया ?
(a) देवगिरि के यादवों के अधीन
(b) अहमदनगर बीजापुर व गोलकुण्डा के अधीन
(c) बहमनी सल्तनत के अधीन
(d) इसमें से कोई नहीं

12. मराठों के 'वर्गीगिरि' (गुरिल्ला युद्ध प्रणाली) ( छापामार युद्ध प्रणाली) गुण का सबसे पहले और सबसे अधिक उपयोग किसने किया?
(a) मलिक अम्बर ने
(b) शाहजहाँ ने
(c) जहाँगीर
(d) औरंगजेब ने.

13. निम्नलिखित में से गुरिल्ला युद्ध का पथ-प्रदर्शक कौन था ?
(a) औरंगजेब
(b) अकबर
(c) शिवाजी
(d) बालाजी

14. शिवाजी के प्रशासन में 'पेशवा' कहा जाता था ?
(a) धार्मिक मामलों के मंत्री को
(b) रक्षा मंत्री को
(c) प्रधानमंत्री को
(d) न्यायमंत्री को

15. चौथ क्या था ?
(a) औरंगजेब द्वारा लगाया एक धार्मिक कर
(b) शिवाजी द्वारा लगाया एक मार्ग कर
(c) अकबर द्वारा वसूला जाने वाला सिंचाई कर
(d) पड़ोसी राज्यों पर शिवाजी द्वारा लगाया गया भूमि कर

16. 'मराठा' राज्य का दूसरा 'संस्थापक' किसे कहा जाता है ?
(a) राजाराम
(b) बालाजी विश्वनाथ
(c) बाजीराव I
(d) बालाजी बाजीराव

17. निम्नलिखित यूरोपीय शक्तियों में किसने शिवाजी को तोपें प्रदान की ?
(a) पुर्तगाल
(b) डच
(c) अंग्रेज
(d) फ्रांसीसी

18. शिवाजी ने मुगलों की किस संधि द्वारा किलों को हस्तान्तरित किया ?
(a) चित्तौड़ की संधि
(b) पुणे की संधि
(c) पुरंदर की संधि
(d) तोरण की संधि

19. शिवाजी का राज्याभिषेक कहाँ हुआ था ?
(a) रायगढ़
(b) कालानौर
(c) रायचूर
(d) आगरा

20. किसके शासन काल में मराठा प्रमुख शम्भाजी की हत्या कर दी गयी थी ?
(a) औरंगजेब
(b) शाहजहाँ
(c) जहाँगीर
(d) अकबर

21. शिवाजी के साम्राज्य की राजधानी कहाँ थी ?
(a) पुणे
(b) रायगढ़
(c) कारवाड़
(d) पुरन्दर

22. शिवाजी सर्वाधिक प्रभावित थे ?
(a) मीराबाई से
(b) हजरत महल से
(c) जीजाबाई से
(d) चाँद बीबी से

23. 'अष्टप्रधान' मंत्रिपरिषद किस शासक के शासनकाल में थी ?
(a) टीपू सुल्तान
(b) अकबर
(c) शिवाजी
(d) कृष्णदेव राय

24. शिवाजी के राजनीतिक गुरु कौन थे ?
(a) समर्थ रामदास
(b) शाहजी भोंसले
(c) दादाजी कोण्डदेव
(d) इसमें से कोई नहीं

25. शिवाजी को कर्मदर्शन का उपदेश देनेवाले एवं शिवाजी के पुत्र शम्भाजी को मराठों को संगठित करने और मराठों को महाराष्ट्र धर्म को प्रचारित करने का 'उपदेश' देने वाले मराठा संत थे-
(a) समर्थ रामदास
(b) तुकाराम 
(c) एकनाथ
(d) इनमें से कोई नहीं

26. 'दास बोध' के रचनाकार हैं-
(a) तुलसीदास
(b) सूरदास
(c) कबीरदास
(d) समर्थ रामदास

27. लार्ड वेलेस्ली की सहायक संधि को स्वीकार करने वाला पहला मराठा सरदार था ?
(a) पेशवा बाजीराव II
(b) रघुजी भोंसले
(c) दौलतराव सिंधिया
(d) इसमें से कोई नहीं

28. 'सरजमी' प्रथा किससे संबंधित थी ?
(a) मराठा भूराजस्व व्यवस्था
(b) तालुकदारी प्रथा
(c) कुतुबशाही प्रशासन
(d) इसमें से कोई नहीं

29. वह कौन सेनानायक था जिसे बीजापुर के सुल्तान ने 1659 में शिवाजी को जिंदा या मुर्दा पकड़कर लाने के लिए भेजा था ?
(a) इनायत खाँ
(b) अफजल खाँ
(c) शाइस्ता खाँ
(d) सैयद बांदा

30. शिवाजी मुगलों की कैद से भागने के समय कौन से नगर में कैद थे?
(a) ग्वालियर
(b) आगरा
(c) दिल्ली
(d) कानपुर

31. ग्वालियर राज्य की स्थापना किसने की थी ?
(a) माधव राव सिंधिया
(b) बाजीराव सिंधिया
(c) महादजी सिंधिया
(d) जीवाजीराव सिंधिया

32. एक इतिहासकार ने पानीपत की तीसरी लड़ाई को स्वयं देखा। वह कौन था ?
(a) खफी खाँ
(b) काशीराज पंडित
(c) दत्ताजी पिंगले
(d) हरचरण दास

33. शिवाजी द्वारा दुर्गों पर किये गये अधिकार का सही क्रम है ?
(a) सिंहगढ़ / कोण्डाना- तोरण- पुरन्दर - रायगढ़
(b) तोरण- सिंहगढ़ / कोण्डाना - पुरन्दर - रायगढ़
(c) पुरन्दर सिंहगढ़ / कोण्डाना-तोरण-रायगढ़ 
(d) रायगढ़ - सिंहगढ़ / कोण्डाना- तोरण- पुरन्दर

34. 'चौथ' मुगल क्षेत्रों की भूमि एवं पड़ोसी राज्यों की आय का चौथा हिस्सा (25%) होता था इस कर को किस वंश के शासकों ने वसूला ?
(a) राजपूत वंश
(b) मराठा वंश
(c) सिक्ख वंश
(d) इसमें से कोई नहीं

35. 'सरदेशमुखी' की वसूली शिवाजी इस प्रकार से करते थे कि वे महाराष्ट्र के पुस्तौनी 'सरदेशमुखी' (प्रधान मुखिया) है। 'सरदेशमुखी' राजस्व का कितना प्रतिशत होता था ?
(a) 10%
(b) 25%
(c) 20%
(d) 33%

36. मराठा काल में स्थायी घुड़सवार सेना व अस्थायी घुड़सवार सेना कहलाती थी ?
(a) पागा / बरगीर एवं सिलहदार
(b) सिलहदार व पागा / बरगीर
(c) पागा एवं बरगीर
(d) बरगीर एवं पागा

37. मराठाकालीन घुड़सवार सेना में एक 'हवलदार' के अधीन कितने घुड़सवार होते थे?
(a) 25
(b) 5
(c) 20
(d) 15

38. मराठा कालीन पैदल सेना में एक 'नायक' के अधीन पायक या पैदल सैनिक होते थे?
(a) 9
(b) 3
(c) 15
(d) 25

39. शिवाजी ने मजबूत नौसेना का गठन किया था शिवाजी का सर्वप्रथम नौसैनिक बेड़ा कहाँ स्थापित थी ?
(a) कोलाबा
(b) जंजीरा
(c) एलीफैन्टा
(d) इनमें से कोई नहीं

40. शिवाजी के बाद क्रमशः दूसरा छत्रपति एवं दूसरा पेशवा कौन बना?
(a) राजाराव एवं रामचन्द्र पंत
(b) शाहू एवं धनाजी यादव
(c) शम्भाजी एवं कवि कलश
(d) इसमें से कोई नहीं

41. किस मराठा के शासनकाल को पेशवाओं के शासन काल के नाम से जाना जाता है ?
(a) राजाराम
(b) शिवाजी II
(c) शाहू
(d) शम्भाजी

42. मराठा मण्डल या मराठा राज्य संघ की स्थापना किस पेशवा के समय में हुई ?
(a) बालाजी विश्वनाथ
(b) बाजीराव I
(c) बालाजी बाजीराव
(d) इसमें से कोई नहीं

43. मराठा साम्राज्य में सबसे बहादुर महिला कौन थी ?
(a) ताराबाई
(b) येसूबाई
(c) सईबाई
(d) सोयराबाई

44. वह अंतिम छत्रपति कौन था जिसने सम्पूर्ण अधिकारों का सम्भोग किया जिसके बाद मराठा छत्रपति नाम के राजा रहे गये और धीरे-धीरे सारी शक्ति पेशवा के हाथ में चली गयी?
(a) शाहू I
(b) शाहू II
(c) राजाराम
(d) प्रताप सिंह

45. किसे 'लड़ाकू पेशवा' और हिन्दू शक्ति का अवतार कहाँ जाता है ?
(a) बाजीराव I
(b) बालाजी विश्वनाथ
(c) बालाजी विश्वनाथ
(d) इसमें से कोई नहीं

46. निम्न में से किसने पुर्तगालियों से सालसेट एवं बेसीन के द्वीपों को छीना ?
(a) बालाजी बाजीराव
(b) बालाजी विश्वनाथ
(c) बाजीराव
(d) इसमें से कोई नहीं

47. किसके समय मराठा शक्ति अपने चरमोत्कर्ष पर पहुंची साथ ही मराठा शक्ति का पतन भी आरंभ हुआ ?
(a) बालाजी विश्वनाथ
(b) बाजीराव I
(c) बालाजी बाजी राव
(d) इसमें से कोई नहीं

48. पेशवा बाजीराव एवं छत्रपति रामराजा के बीच हुए 'संगोला संधि' ( 1750 ई0) के संबंध में क्या सत्य है ?
(a) यह संधि पूना सम्मेलन में सभी प्रमुख मराठा सरदारों की उपस्थिति में किया गया।
(b) छत्रपति राजराम द्वारा संगोला नामक दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने के कारण यह संगोला विधि कहलायी।
(c) केन्द्रीय सरकार का पूरा दफ्तर सतारा से पूना कर दिया गया एवं पेशवा राज्य का सर्वेसर्वा बन गया।
(d) उपर्युक्त में से सभी।

49. किस मराठा सरदार ने 1758-59 में पंजाब विजय किया ?
(a) रघुजी भोंसले
(b) रघुनाथ राव
(c) मल्हार राव
(d) इसमें से कोई नहीं

50. किस मराठा सरदार ने पूर्व में बंगाल बिहार उड़ीसा में 1741-51 के बीच मराठा शक्ति का प्रसार किया और बंगाल के नवाब अलीवर्दी खाँ को संधि करने पर विवश किया ?
(a) रघुजी भोंसले
(b) रघुनाथ राव
(c) मल्हार राव
(d) इसमें से कोई नहीं

51. किसने दिल्ली में मुगल बादशाह की सहायता के लिए रखे गए अपनी सेना का वेतन चुकाने के लिए दिल्ली के दिवाने - आम की छत से चाँदी निकलवा ली ?
(a) सदाशिव राव भाऊ
(b) रघुनाथ राव
(c) मल्हार राव
(d) इसमें से कोई नहीं

52. 'दो मोती जल में घुल गए' सोने की 27 मोहरे खो गई' चाँदी और ताँबे की जो हानि हुई उसका कोई अनुमान नहीं लगाया जा सकता - यह किससे संबंधित है।
(a) पानीपत के तृतीय युद्ध में मराठा का विनाश से
(b) प्रथम आंग्ल मराठा युद्ध से
(c) द्वितीय आंग्ल मराठा युद्ध से
(d) बेसीन की संधि से

53. शिवाजी के बाद गुरिल्ला युद्ध का संचालन किया ?
(a) बाजीराव I
(b) सदाशिव राव
(c) काशीराज पंडित
(d) इसमें से कोई नहीं

54. किस मराठा पेशवा को 'मैकियावेली' कहा जाता था
(a) नाना फडनवीस
(b) बाजीराव I
(c) बालाजी बाजीराव
(d) बालाजी विश्वनाथ

55. निम्न में से किसने पानीपत के तृतीय युद्ध में संगठित मराठा सेना का नेतृत्व किया ?
(a) दत्ताजी सिंधिया
(b) विश्वास राव
(c) सदाशिव राव भाऊ
(d) मल्हारराव होल्कर

56. वर्ष 1771 में दिल्ली की गद्दी पर शाह आलम II को पुनस्थापित करने वाला मराठा सरदार था ?
(a) महदाजी सिंधिया
(b) नाना फड़नवीस
(c) मल्हारराव होल्कर
(d) इसमें से कोई नहीं

57. किसे 'अंतिम महान पेशवा' कहा जाता है ?
(a) माधवराव नारायण
(b) माधव राव
(c) नारायण राव
(d) रघुनाथ राव

58. किसके शासन काल में प्रथम आंग्ल-मराठा युद्ध (1775-82) हुआ ?
(a) माधवराव
(b) नारायण राव
(c) माधवराव नारायण
(d) बाजीराव II 

59. द्वितीय आंग्ल मराठा युद्ध (1803-06) एवं तृतीय आंग्ल मराठा युद्ध (1817-18) के समय मराठा पेशवा था?
(a) नारायण राव
(b) माधवराव नारायण
(c) बाजीराव
(d) इसमें से कोई नहीं

60. मराठा राज्य का अंतिम पेशवा था-
(a) माधवराव
(b) नारायण राव
(c) माधवराव नारायण
(d) बाजीराव II

61. किस मराठा सरदार ने सेना का गठन यूरोपीय ढंग से किया ?
(a) महादजी सिंधिया
(b) रघुनाथ राव / राघोबा
(c) मल्हारराव होल्कर
(d) इसमें से कोई नहीं

62. मराठा सचिवालय कहलाता था ?
(a) फाद
(b) स्वराज
(c) मुघतई
(d) इसमें से कोई नहीं

63. किसने कहा है कि 'मराठों का उदय आकस्मिक अग्निकाण्ड' की भांति हुआ ?
(a) ग्रान्ट डफ
(b) एम. जी. राणाडे
(c) आंद्रेविक
(d) जदुनाथ सरकार

64. एक इतिहासकार ने पानीपत की तीसरी लड़ाई को स्वयं देखा था, वह कौन था ?
(a) खफी खाँ
(b) काशीराज पंडित
(c) दत्ताजी पिंगले
(d) हरचरण दास

65. औरंगजेब की मृत्यु के समय मराठा नेतृत्व किसके हाथों में था ?
(a) शंभाजी
(b) राजाराम
(c) जीजाबाई
(d) ताराबाई

66. मराठों के उत्कर्ष का निम्न में से कौन-सा कारण सही है।
(a) धार्मिक चेतना
(b) भौगोलिक सुरक्षा
(c) उच्च नेतृत्व क्षमता
(d) उपर्युक्त सभी

67. निम्नलिखित में से कौन मराठा पैदल सेना के सबसे निचले दर्जे पर था ?
(a) नायक
(b) हवलदार
(c) जुमलादार
(d) हजारी

68. मराठा सेना में बरगीर क्या था ?
(a) पैदल सेना
(b) अंग्रिम पंक्ति वाला सेना
(c) घुड़सवार सेना
(d) भिश्ती

69. मराठा तोपखाने का मुख्य व्यवस्थापक थे।
(a) इब्राहिम खाँ गार्दी
(b) मीर हबीब
(c) खंडे राव दभादे
(d) कान्होजी

70. मोकासा शब्द का अर्थ था।
(a) मन्दिरों को दिया जाने वाला अनुदान भूमि
(b) नकद वेतन के बदले दिया गया भूमि अनुदान
(c) धर्मार्थ भूमि - अनुदान
(d) जन्मस्थान में दिया गया भूमि अनुदान

71. निम्नलिखित में से किस किले में राजाराम मुगलों के घेरे में आठ वर्षों तक रहा।
(a) कोल्हापुर
(b) सतारा
(c) जिन्जी
(d) पुरन्दर

72. निम्नलिखित में से कौन-सा पहला किला था जिसे शिवजी ने जीता?
(a) जावली
(b) प्रतापगढ़
(c) तोरण 
(d) रायगढ़

73. नीचे दो वक्तव्य दिये गये है, एक को कथन (A) एवं दूसरे को कारण (R) कहा गया है
कथन (A) 1750 तक मराठा राज्य पेशवा के नेतृत्व में एक राज्यसंघ बन गया था।
कारण (R) : साहू के उत्तराधिकारियों के पास वास्तविक शक्ति नहीं थी।
कूट :
उपर्युक्त वक्तव्यों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन एक सही है।
(a) (A) और (R) दोनों सही है, तथा (A) की सही व्याख्या (R) है।
(b) (A) और (R) दोनों सही है, किन्तु (A) की सही व्याख्या (R) नहीं है।
(c) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है।..
(d) (A) गलत है, किन्तु (R) सही है।

74. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
सूची-I         सूची-II
A. छत्रपति साहू     1. 1680-1689
B. शंभाजी         2. 1700-1707
C. शिवाजी द्वितीय     3. 1689-1700
D. राजाराम         4. 1707-1749
कूट :
    A B C D
(a) 4 1 2 3
(b) 2 3 1 4
(c) 2 1 4 3
(d) 2 4 1 3

75. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए -

सूची-I         सूची-II
A. पूना          1. भोंसले
B. ग्वालियर        2. पेशवा
C. नागपुर         3. सिन्धिया
D. बड़ौदा         4. गायकवाड़
कूट :
    A B C D
(a) 2 3 1 4
(b)    42    31
(c) 12    34
(d) 31    42

76. मोडी लिपि का प्रयोग किसके विलेखों में किया जाता था ?
(a) वोडयारो के
(b) जमोरिनों के
(c) होयसलो के
(d) मराठों के

77. मराठा के उत्कर्ष का निम्न में कौन सा कारण सही है ?
(a) धार्मिक चेतना
(b) भौगोलिक सुरक्षा
(c) राजनैतिक जागृति
(d) उपर्युक्त सभी

78. शिवाजी ने मुगलों को किस युद्ध में हराया-
(a) पुरंदर
(b) रायगढ़
(c) सलहार
(d) शिवनेर

79. सलहार का युद्ध कब हुआ था?
(a) 1659 ई० 
(b) 1680 ई०
(c) 1666 ई०
(d) 1660 ई०

80. शिवाजी का जन्म कब हुआ था ?
(a) 20 अप्रैल 1626
(b) 20 अप्रैल 1627
(c) 21 अप्रैल 1628
(d) 21 अप्रैल 1627

81 : शिवाजी का जन्म कहाँ हुआ था ?
(a) कोंडाना के दुर्ग में
(b) पन्हाला के दुर्ग में
(c) शिवनेर के दुर्ग में
(d) रायगढ़ में

82. शिवाजी का राज्याभिषेक कब हुआ ?
(a) 1674 ई0
(b) 1673 ई०
(c) 1976 ई०
(d) 1680 $0

83. 1674 ई0 में राज्याभिषेक के बाद उपाधि धारण की
(a) बादशाह
(b) छत्रपति
(c) सुल्तान
(d) कोई नहीं

84. शिवाजी की मृत्यु कब हुई थी ?
(a) 1680 ई०
(b) 1681 ई०
(c) 1679 ई०
(d) 1674 ई0

85. कितने वर्ष की आयु में शिवाजी की मृत्यु हुई ?
(a) 53 वर्ष
(b) 64 वर्ष
(c) 52 वर्ष
(d) 51 वर्ष

86. वह कौन सेनानायक था जिसे बीजापुर के सुल्तान ने 1659 ई0 में शिवाजी को दबाने के लिए भेजा था ?
(a) इनायत खाँ
(b) अफजल खाँ ?
(c) शाइस्ता खाँ
(d) सैयद बांदा

87. शिवाजी आगरा नगर के किस भवन में कैद थे ?
(a) खास महल
(b) जयपुर भवन
(c) शीश महल
(d) दीवाने खास

88. औरंगजेब ने शिवाजी को आगरा में कब कैद किया ?
(a) 1660 ई0
(b) 1664 ई0
(c) 1666 ई0
(d) 1667 ईo

89. 1674 ई0 में राज्याभिषेक के बाद शिवाजी ने किसे राजधानी बनाया?
(a) रायगढ़
(b) सतारा
(c) पुरंदर
(d) तंजौर

90. शिवाजी को किसने राज्याभिषेक करते हुए क्षत्रिय घोषित किया ?
(a) पं0 विश्वेश्व उर्फ गंगा भट्ट
(b) पंo जगन्नाथ
(c) दोनों
(d) कोई नहीं

91. अष्ट प्रधान क्या है ?
(a) आठ कवियों का समूह
(b) आठ मंत्रियों का समूह
(c) आठ सेनानायक
(d) आठ राजाओं का समूह

92. राजकीय पत्र व्यवहार का कार्य कौन देखता था ?
(a) सेनापति
(b) सुमंत
(c) सचिव
(d) कोई नहीं

93. शिवाजी के शासनकाल में सुमंत या दबीर कौन था ?
(a) विदेश मंत्री
(b) न्यायाधीश
(c) दोनों
(d) कोई नहीं

94. विद्वानों एवं धार्मिक कार्यों के लिए अनुदानों का दायित्व निभाता था—-
(a) सेनापति
(b) पत्र व्यवहार का प्रमुख
(c) अमात्य
(d) पंडित राव

95. वित्त एवं राजस्व मंत्री को कहा जाता था—
(a) अमात्य
(b) पेशवा
(c) वाकिया नवीस
(d) कोई नहीं

96. राज्य के मामले में शिवाजी परामर्श लेता था-
(a) न्यायाधीश से
(b) मंत्रिपरिषद् से
(c) सेनापति से
(d) कोई नहीं

97. शिवाजी के मंत्री किसकी भाँति कार्य करते थे ?
(a) राजा की भाँति
(b) सचिवों की तरह
(c) सेनापती की तरह
(d) न्यायाधीश की भाँति

98. 1713 से 1720 के मध्य किस पेशवा का शासनकाल है ?
(a) पेशवा बालाजी विश्वानाथ
(b) बाजीराव
(c) माधवराव
(d) कोई नहीं

99. बाजीराव प्रथम का कार्यकाल था-
(a) 1320-1327 तक
(b) 1720 से 1740 तक
(c) 1713 से 1720 तक
(d) कोई नहीं

100. 1740 से 1761 तक कौन पेशवा रहा ?
(a) बालाजी बाजीराव
(b) बाजीराव
(c) माधव राव
(d) बालाजी विश्ववनाथ

101. शंभाजी के बाद मराठा शासन को किसने सरल बनाया?
(a) राजाराम
(b) गंगाबाई
(c) बालाजी विश्वनाथ
(d) बाजीराव

102. किसने बालाजी को पेशवा के पद पर आसीन किया ?
(a) मराठा छत्रपति शाहू
(b) शिवाजी
(c) राजाराम
(d) ताराबाई

103 छत्रपति शाहूजी किसके पुत्र थे ?
(a) शिवाजी
(b) शम्भाजी
(c) राजाराम
(d) शिवाजी द्वितीय

104. 1700 से 1707 तक का शासनकाल किसका है?
(a) राजाराम
(b) ताराबाई
(c) शिवाजी द्वितीय
(d) बाजीराव

105. 1698 तक मराठा साम्राज्य की राजधानी रहा-
(a) जिंजी
(b) अर्काट
(c) पन्टाला
(d) रायगढ़

106. मराठों के अभ्युदय का तात्कालिक राजनीतिक कारण था—-
(a) दक्कन में औरंगजेब का वाइसराय होना
(b) बीजापुर व गोलकुण्डा के विरुद्ध सैनिक अभियान
(c) मुगलों द्वारा अहमदनगर का विलय
(d) उपर्युक्त सभी

107. मराठों के उत्थान का सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण सांस्कृतिक कारक था—
(a) महाराष्ट्र धर्म का अभ्युदय
(b) मराठा सन्तों द्वारा मुस्लिमों को उखाड़ फेंकना
(c) बरकरी पंथ का उदय
(d) उपर्युक्त सभी

108. किस मराठा सन्त ने सामाजिक सुधार व राष्ट्रीय पुनरुत्थान के लिए प्रेरित किया ?
(a) एकनाथ
(b) तुकाराम
(c) समर्थ रामदास
(d) वामन पण्डित

109. मराठों ने गुरिल्ला युद्ध प्रणाली का प्रशिक्षण प्राप्त किया ?
(a) मीर जुमला से
(b) मलिक अम्बर
(C) मलिक काफूर
(d) मीर जाफर

110. शिवाजी के जीवन पर सर्वाधिक गहरा प्रभाव किसका था ?
(a) शाहजी भोसले
(b) जीजाबाई
(c) दादाजी कोण्डदेव
(d) जाधवराव

111. दादा कोण्डदेव जी कौन थे?
(a) शिवाजी के पिता
(b) शिवाजी के मामा
(c) शिवाजी के अभिभावक शिक्षक 
(d) पूना के पेशवा

112. शिवाजी के आध्यात्मिक गुरु कौन थे ?
(a) कोण्डदेव
(b) तुकाराम
(c) समर्थ गुरु रामदास
(d) एकनाथ

113. शिवाजी ने अपने प्रारम्भिक अभियान किसके विरुद्ध प्रारंभ किए?
(a) बीजापुर
(b) मुगल सम्राट
(c) अहमदनगर
(d) जंजीरा के सीरियों

114. शिवाजी ने किस किले के निकट रायगढ़ का किला निर्मित किया ? जो बाद में राजधानी बनी।
(a) तोर्णा
(b) जंजीरा
(c) सूपा
(d) पुरन्धर

115. सूरत पर किए गए दो हमलों (1664 और 1670) से शिवाजी को क्या मुख्य लाभ हुआ?
(a) प्रतिष्ठा में वृद्धि
(b) मुगल सेनाओं का उत्साह भंग
(c) पर्याप्त लूट के माल की प्राप्ति
(d) अंग्रेजों की फैक्ट्री पर अधिकार

116. राजा जयसिंह ने पुरन्दर के किले का घेरा डाला क्योंकि यह—
(a) शिवाजी का आश्रय स्थली था
(b) यह सबसे कमजोर किला था
(c) मुगलों से घिरा था
(d) शिवाजी के प्रदेशों के केन्द्र में स्थित था और इसमें उनका खजाना और परिवार रहता था।

117. पुरन्दर की सन्धि ( 1665 ) का तात्कालिक उद्देश्य था -
(a) शिवाजी को पराजय के अपमान से मुक्त करना
(b) शिवाजी और बीजापुर के सुल्तान के मध्य कलह का बीज बोना
(c) शिवाजी को धोखे में डालना
(d) शिवाजी को मुगलों की कठपुतली बनाना

118. शिवाजी ने अपना अन्तिम और सबसे लम्बा सैनिक अभियान किसके विरुद्ध किया था ?
(a) कर्नाटक और तमिलनाडु
(b) बीजापुर एवं कुण्डा
(c) दोनों
(d) कोई नहीं

119. शिवाजी की अत्यन्त गौरवशाली उपलब्धि थी—
(a) सैन्य एवं राज्य व्यवस्था की स्वयं स्थापना
(b) वैयक्तिक नैतिकता का उच्चादर्श प्रस्तुत करना
(c) मराठों को शक्तिशाली राष्ट्र के रूप मे संगठित करना
(d) कोई नहीं

120. शिवाजी के अष्ट प्रधान से कौन प्रशासन के अतिरिक्त सेनानायक का कार्य नहीं करता था ?
(a) सचिव
(b) पेशवा
(c) अमात्य
(d) पंडित राव

121. अष्ट प्रधान में सुरनवीस या चितनिस अविहित किया जाता था——-
(a) सुमन्त
(b) पण्डितराव
(c) सचिव
(d) अमात्य

122. शिवाजी द्वारा शुरू की गई राजस्वप्रणाली में राजस्व वसूली किसके माध्यम से की जाती थी ?
(a) ठेका देकर
(b) देशमुखों द्वारा
(c) सीधे राजकीय अधिकारियों द्वारा
(d) सभी.

123. गुप्तचर विभाग का प्रमुख कौन था ?
(a) सेनापति
(b) सचिव
(c) सुमन्त
(d) मंत्री

124. मराठा राज्य में भूमि माप की इकाई क्या थी?
(a) तनब
(b) जरीब
(c) काठी
(d) दफ्तरी बीघा

125. शिवाजी के राज्य में ग्रामों से भूराजस्व की वसूली कौन करता था ?
(a) पटेल या पाटिल
(b) कुलकर्णी
(c) मिरासदार
(d) सिलहदार

126. भूमि के उत्पादन में भू-राजस्व का कितना हिस्सा था ?
(a) 16 प्रतिशत
(b) 25%
(c) 35%
(d) 40%

127. मिरासदार कौन थे ?
(a) सेनानायक
(b) जागीरदार
(c) भूमि पर आनुवंशिक अधिकार का उपयोग करने वाले
(d) वे लोग जिन्हें लगान मुक्त भूमि अनुदान किया जाता था

128. शिवाजी ने सैनिक अभियान में किसे कहा था कि न तो उन्हें उत्पीड़ित किया जाय न लूटा जाए ?
(a) मस्जिद
(b) पवित्र कुरान
(c) महिलाओं
(d) उपर्युक्त सभी

129. शिवाजी द्वारा गठित नौसैनिक बेड़े को कहाँ तैनात किया गया था ?
(a) सूरत
(b) सालसत्ती
(c) बसीन
(d) कोलाबा

130. शिवाजी की सेना के पदक्रम या श्रेणीकरण में कौन भर्ती है ?
(a) दस पाइको पर एक नायक
(b) पाँच नायकों पर एक हवलदार
(c) तीन हवलदारों पर एक जुमलादार
(d) दस जुमलादारों पर एक हजारी

131. छत्रपति शाहू के राज्य की राजधानी कहाँ थी ?
(a) कोल्हापुर
(b) पूना
(c) सतारा
(d) जिंजी

132. मुगलों ने राजाराम को 8 वर्ष तक किस किले में घेरेबन्दी में रखा था ?
(a) पुरन्दर
(b) जिंजी
(c) सतारा'
(d) कोल्हापुर

133. सन्ताजी घोरपड़े तथा धनाजी जाधव किसके शासनकाल में सेनापति थे?
(a) शम्भाजी
(b) राजाराम
(c) शिवाजी (द्वितीय)
(d) शम्भाजी (द्वितीय)

134. शाहू द्वितीय (1777-1808) के निर्वाह भत्ते में कटौती तथा अनेक प्रतिबन्ध लगाने के लिए कौन उत्तरदायी था ?
(a) पेशवा नारायण राव
(b) पेशवा माधव राव नारायण
(c) पेशवा बाजीराव द्वितीय
(d) नाना फड़नवीस

135. किस मराठा सम्राट के शासनकाल में पेशवा शक्तिशाली हुए ?
(a) शाहू
(b) राजाराम
(c) शाहू द्वितीय
(d) ताराबाई

136. पेशवाओं के राजवंश का संस्थापक कौन था ?
(a) बाजीराव
(b) परशुराम त्रिम्बक
(c) बालाजी विश्वनाथ
(d) कोई नहीं

137. पेशवा कौन थे?
(a) कोंकण के चितपावन ब्राह्मण
(b) देवगिरि के यादवों के वंशज
(c) भोंसले मराठा
(d) मालवी ब्राह्मण

138. पेशवा बाजीराव प्रथम का प्रबल शत्रु कौन था ?
(a) मुहम्मदशाह
(b) निजाम-उल-मुल्क 
(c) हैदर अली
(d) कोई नहीं

139. पेशवा बाजीराव प्रथम के काल में जिस प्रदेश को विजित नहीं किया गया ?
(a) उड़ीसा
(b) मालवा
(c) गुजरात
(d) बुन्देलखण्ड

140. राजाराम और ताराबाई के शासनकाल में जागीरें देने की प्रथा थी क्योंकि
(a) मराठा सरदार के पास वेतन देने के लिए धन नहीं था
(b) औरंगजेब द्वारा मराठा सरदारों को जागीरें प्रदान करने की नीति को निष्फल किया जाना था।
(c) a एवं b दोनों
(d) कोई नहीं

141 1719 में मराठों एवं मुगलों के मध्य समझौतों का महत्त्व है कि
(a) मराठों की मुगल प्रभुसत्ता स्वीकार करने को बाध्य किया
(b) दक्कन में मराठों की राजनीतिक प्रभुसत्ता स्थापित हुई
(c) मुगल सूबों में मराठों के प्रमुख का मार्ग उन्मुक्त हो गया।
(d) उपर्युक्त सभी

142. मराठा राज्य संघ के प्रति बाजीराव प्रथम का दृष्टिकोण था —
(a) कठोर और अनुशासनवादी
(b) मैत्रीपूर्ण और समझौतावादी
(c) दोनों
(d) कोई नहीं

143. मराठा राज्य संघ किस घटना में पाँच स्वतन्त्र राज्यों में विभाजित हो गया ?
(a) शाहू की मृत्यु
(b) बाजीराव प्रथम की मृत्यु
(c) पानीपत का तृतीय युद्ध
(d) कोई नहीं

144. शिवाजी के बाद सैन्य प्रतिभा में दूसरा स्थान किसका था ?
(a) शाहू
(b) बाजीराव प्रथम
(c) नाना फड़नवीस
(d) महादजी सिन्धिया

145. निम्न में कौन नाना साहब के नाम से प्रसिद्ध है ?
(a) बालाजी बाजीराव
(b) बाजीराव प्रथम
(c) नाना फड़नवीस
(d) कोई नहीं

146. किसके शासनकाल में शासन का मुख्यालय पुणे स्थानांतरित किया गया ?
(a) बाजीराव प्रथम
(b) नाना साहेब
(c) दोनों
(d) कोई नहीं

147. मराठा शक्ति किसके काल में अपनी पराकाष्ठा पर पहुँच गई ?
(a) बाजीराव प्रथम
(b) बालाजी द्वितीय
(c) दोनों
(d) कोई नहीं

148. मराठा शक्ति को चरमोत्कर्ष पर पहुँचाने में बालाजी बाजीराव को किससे सहयोग मिला ?
(a) शधोजी भोसले
(b) सदाशिवराव भाऊ
(c) रघुनाथ राव
(d) कोई नहीं 

149. पानीपत के तृतीय युद्ध के बाद किसने राजलक्ष्मी की पुनर्स्थापना की ?
(a) बालाजी द्वितीय
(b) माधव राव प्रथम
(c) बाजीराव प्रथम
(d) रघुनाथ राव

150. मराठा प्रशासन में नाना फड़नवीस की क्या भूमिका थी?
(a) पेशवा
(b) प्रतिनिधि
(c) महालेखाकार
(d) सेनापति

151. किस पेशवा काल में अंग्रेजों ने पेशवा पंथ समाप्त कर दिया ?
(a) नारायण राव
(b) बाजीराव द्वितीय
(c) रघानाथ राव
(d) माधव राव प्रथम

152. कौन पेशवा मुगल सम्राट के डिप्टी के रूप में नियुक्त प्राप्त की?
(a) नाना फड़नवीस
(b) महादजी सिन्धिया
(c) रघुनाथ राव
(d) कोई नहीं

153. शिवाजी के शासन प्रबन्ध का आधार था :
(a) अष्टप्रधान
(b) सप्तप्रधान
(c) मनसबदारी
(d) इनमें से कोई नहीं

154. शिवाजी के अध्यात्मिक गुरु थे :
(a) गुरु अमरदास
(b) गुरु हरिदास
(c) गुरु हरिराम
(d) गुरु रामदास

155. "पुरन्दर की सन्धि किनके मध्य हुयी ?
(a) शिवाजी और राणाप्रताप
(b) शिवाजी और अफजल खाँ
(c) शिवाजी और जयसिंह
(d) शिवाजी और शाइस्ता खाँ

156. चाँदबीबी का सम्बन्ध किस राज्य से है ?
(a) खानदेश
(b) अहमदनगर
(c) बीजापुर
(d) गोलकुण्डा

157. शिवाजी की राजधानी कहाँ थी ?
(a) सिंहगढ
(b) रायगढ़
(c) रायचूर
(d) सोलापुर

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

    अनुक्रम

  1. अध्याय -1 तुर्क
  2. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  3. उत्तरमाला
  4. अध्याय - 2 खिलजी
  5. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  6. उत्तरमाला
  7. अध्याय - 3 तुगलक वंश
  8. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  9. उत्तरमाला
  10. अध्याय - 4 लोदी वंश
  11. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  12. उत्तरमाला
  13. अध्याय - 5 मुगल : बाबर, हूमायूँ, प्रशासन एवं भू-राजस्व व्यवस्था विशेष सन्दर्भ में शेरशाह का अन्तर्मन
  14. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  15. उत्तरमाला
  16. अध्याय - 6 अकबर से शाहजहाँ : मनसबदारी, राजपूत एवं महाराणा प्रताप के सम्बन्ध व धार्मिक नीति
  17. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  18. उत्तरमाला
  19. अध्याय - 7 औरंगजेब
  20. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  21. उत्तरमाला
  22. अध्याय - 8 शिवाजी के अधीन मराठाओं के उदय का संक्षिप्त परिचय
  23. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  24. उत्तरमाला
  25. अध्याय - 9 मुगलकाल में वास्तु एवं चित्रकला का विकास
  26. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  27. उत्तरमाला
  28. अध्याय - 10 भारत में सूफीवाद का विकास, भक्ति आन्दोलन एवं उत्तर भारत में सुदृढ़ीकरण
  29. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  30. उत्तरमाला

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book