लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 - इतिहास - मध्यकालीन भारत का इतिहास 1206-1757 ई.

बीए सेमेस्टर-2 - इतिहास - मध्यकालीन भारत का इतिहास 1206-1757 ई.

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : ई-पुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 2720
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-2 - इतिहास - मध्यकालीन भारत का इतिहास 1206-1757 ई.

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित प्रश्नों में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प ज्ञात कीजिए।

1. बाबर का जन्म हुआ था।
(a) 14 जनवरी 1483 ई0
(b) 14 फरवरी 1483 ई०
(c) 14 जनवरी 1486 ई०
(d) 14 फरवरी 1486 ई०

2. बाबर ने भारत पर प्रथम आक्रमण किया था।
(a) बाजौर .
(b) मुल्तान
(c) लाहौर
(d) दीपालपुर

3. पानीपत की पहली लड़ाई में बाबर ने किसको हराया था ?
(a) राणा सांगा
(b) शेरशाह सूरी
(c) इब्राहिम लोदी
(d) मेदिनी राय

4. निम्नलिखित युद्धों में से किस एक में बाबर ने जेहाद की घोषणा की थी ?
(a) पानीपत का युद्ध
(b) घाघरा का युद्ध
(c) चन्देरी का युद्ध
(d) खानवा का युद्ध

5. बाबर ने तुलगमा युद्ध प्रणाली किनसे ग्रहण की थी ?
(a) मंगोलों
(b) उजबेकों
(c) इरानियों
(d) अफाकियों

6. खानवा के युद्ध में कौन पराजित हुआ था ?
(a) राणा उदयसिंह
(b) हेमू
(c) राणा संग्राम सिंह
(d) राणा कुम्भा

7. बाबर ने अपनी आत्मकथा 'बाबरनामा' में किस हिंदू राज्य का उल्लेख किया है ?
(a) उड़ीसा
(b) मेवाड़
(c) गुजरात
(d) कश्मीर

8. वह मुगल सम्राट जिसके जीवन से धैर्य व संकल्प से सफलता की शिक्षा
मिलती है।
(a) बाबर
(b) हुमायूँ
(c) अकबर
(d) औरंगजेब

9. बाबर ने चन्देरी के युद्ध में किस शासक को पराजित किया था ?
(a) राणा सांगा
(b) मेदिनी राय
(c) इब्राहिम लोदी
(d) दौलत खाँ लोदी

10. बाबर के इब्राहिम लोदी पर विजय का कारण था।
(a) बाबर की वीरता
(b) इब्राहिम की दुर्बलता
(c) कुशल सेनानायक
(d) तोपखाना

11. वह मुगल शासक जिसने सर्वप्रथम 'बादशाह' उपाधि ग्रहण की।
(a) बाबर
(b) अकबर
(c) जहाँगीर.
(d) औरंगजेब

12. बाबर द्वारा ज्यामितीय विधि से लगाया गया बाग जिसे नूरे अफगान या आरामबाग कहा जाता है, कहाँ लगवाया था ?
(a) लाहौर
(b) काबुल
(c) आगरा
(d) दिल्ली

13. बाबर का जन्म 14 जनवरी 1483 में कहां हुआ था ?
(a) कन्धार
(b) काबुल
(c) चीन
(d) फरगना

14. बाबर का पूरा नाम था
(a) जहीरुद्दीन मुहम्मद बाबर
(b) शिहाबुद्दीन बाबर
(c) अलाउद्दीन बाबर
(d) कोई नहीं

15. बाबर ने पादशाह की उपाधि धारण की थी
(a) 1504 में
(b) 1507 में
(c) 1526 में
(d) 1527 में

16. बाबर ने काबुल और गजनी पर पहली बार कब अधिकार किया ?
(a) 1506
(b) 1507
(c) 1504
(d) 1501

17. बाबर पितृपक्ष की ओर से तैमूर का कौन-सा वंशज था ?
(a) 7वाँ
(b) 5वाँ
(c) 14वाँ
(d) 21वाँ

18. बाबर मातृपक्ष की ओर से चंगेज खाँ का वंशज था
(a) 14वाँ
(b) 16वाँ
(c) 18वाँ 
(d) 20वाँ 

19. बाबर के तोपखाने का नेतृत्व कौन कर रहा था ?
(a) उस्ताद रूमी खाँ
(b) उस्ताद अली कुली
(c) दोनों
(d) कोई नहीं

20. पादशाह से पूर्व बाबर कौन सी पैतृक उपाधि धारण करता था ?
(a) मिर्जा
(b) ख्वाजा
(c) बादशाह.
(d) कलन्दर

21. बाबर ने अपनी आत्मकथा में कितने मुस्लिम शासकों का उल्लेख किया है ?
(a) पाँच
(b) सात
(c) दस
(d) दो

22. हुमायूँ के काल में बहादुरशाह कहाँ का शासक था ?
(a) माण्डू
(b) गुजरात
(c) कालिंजर
(d) कालपी

23. हुमायूँनामा किसने लिखा था ?
(a) हुमायूँ
(b) अकबर
(c) अर्जुमन्द बानो
(d) गुलबदन बेगम

24. “हुमायूँ लुढ़क लुढ़क कर जिया और लुढ़क कर मर गया।" यह कथन किस प्रसिद्ध इतिहासकार का है ?
(a) लेनपूल
(b) आर.पी. त्रिपाठी 
(c) श्री राम शर्मा
(d) आशीर्वादी लाल श्रीवास्तव

25. हुमायूँ का अफगान प्रतिद्वन्द्वी कौन था ?
(a) गुलाम शेख
(b) शेरशाह
(c) (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

26. हुमायूँ ने सर्वप्रथम किसे हराया था ?
(a) हामिद खाँ
(b) इब्राहिम लोदी
(c) शेरशाह
(d) महमूद लोदा

27. हुमायूँ के बाद शासक बना ?
(a) मिर्जा कामरान
(b) अकबर
(c) हिनदाल
(d) अस्करी

28. अब्बास खाँ शखानी द्वारा लिखित तारीख-ए-शेरशाही को एक अन्य किस नाम से जाना जाता है ?
(a) तोहफा-ए-अकबरशाही
(b) तारीखे-सलातीना
(c) मुन्तखुब-उल-लुआब
(d) तारीखे - बायजिद

29. निम्न ग्रंथों में से शेरशाह की न्याय व्यवस्था की प्रशंसा किसमें की गई है ?
(a) तारीखे - शेरशाही
(b) तारीखे सलातीने अफगना
(c) तबकाते अकबरी
(d) फतवा - ए - जहाँदारी

30. "मैंने मुट्ठी भर बाजरे के लिए दिल्ली के साम्राज्य को लगभग खो दिया था।' यह चर्चित कथन निम्न में से किससे सम्बन्धित है ?
(a) शेरशाह
(b) आदिलशाह
(c) इस्लामशाह
(d) जहाँगीर

31. बेजागिरी से क्या तात्पर्य है ?
(a) अधिक मनसब प्रदान कर देने से जागीरों का न बचना
(b) अत्यधिक कड़ाई से कर वसूल करना
(c) बेगार करवाना
(d) उपर्युक्त सभी

32. शेरशाह की भू-राजस्व प्रणाली क्या कहलाती थी ?
(a) रय प्रणाली
(b) जाब्ती प्रणाली
(c) नश्क प्रणाली
(d) इनमें से कोई नहीं

33. अकाल एवं अन्य प्राकृतिक विपत्तियों का सामना करने के लिए कौन सा कर वसूला जाताथा ? 
(a) पानडारी
(b) जरीबाना
(c) महसीलाना
(d) दाह अस्तरी

34. शेरशाह से सम्बन्धित कौन सा विवरण सत्य है ?
(a) हिन्दी के सूफी कवि जायसी का जन्म शेरशाह के ही समय हुआ था
(b) शेरशाह की तुलना अलाउद्दीन खिलजी से की जाती है।
(c) उसके राज्य में सैनिक नकद वेतन पाते थे
(d) तीनों कथन सत्य हैं

35. शेरशाह की लगान व्यवस्था किस प्रकार की थी ?
(a) रैय्यतवाड़ी
(b) महालवाड़ी
(c) जागीरदारी
(d) इनमें से कोई नहीं

36. शेरशाह किसानों से कितना राजस्व वसूलता था ?
(a) 1/4 भाग
(b) 1/3 भाग
(c) 1/2 भाग
(d) इनमें से कोई नहीं

37. ग्रांड ट्रंक रोड का निर्माण किसने कराया ?
(a) शेरशाह ने
(b) अकबर ने
(c) बाबर ने
(d) इनमें से उपर्युक्त सभी

38. शेरशाह ने अपने राज्य को कितनी सरकारों में बाँटा था ?
(a) 42
(b) 47
(c) 50
(d) 52

39. शेरशाह सूरी द्वारा निर्मित इमारत है :
(a) दिल्ली का किला
(b) कुतुबमीनार
(c) हुमायूँ का मकबरा
(d) सासाराम का मकबरा

40. मूल "बाबरनामा' किस भाषा में लिखा है ?
(a) तुर्की
(b) अरबी
(c) फारसी
(d) उर्दू

41. आगरा के "ताजमहल" का निर्माण किसने करवाया ?
(a) बाबर
(b) अकबर
(c) जहाँगीर
(d) शाहजहाँ

42. "मोती मस्जिद का निर्माण किसने करवाया ?
(a) बाबर
(b) अकबर
(c) जहाँगीर
(d) शाहजहाँ

43. बाबर मूलतः किस प्रदेश का शासक था ?
(a) सिन्ध
(b) मुल्तान
(c) फरगना
(d) दिल्ली

44. शेरशाह के समय "दीवान-ए-रसालत किस विभाग का नाम था ?
(a) वित्त
(b) विदेश
(c) सैन्य
(d) धार्मिक

45. "जो चित्रकला के शत्रु हैं, मैं उनका शत्रु हूँ कथन किसका है ?
(a) अकबर
(b) जहाँगीर
(c) शाहजहाँ
(d) औरंगजेब

46. 'हुमायूँनामा' की रचना किसने की ?
(a) नूरजहाँ
(b) गुलबदन बेगम
(c) असमत बेगम
(d) जोधाबाई

47. 'चाँदी का सिक्का किसने शुरू किया ?
(a) अकबर
(b) शेरशाह
(c) अलाउद्दीन खिलजी
(d) बलबन

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

    अनुक्रम

  1. अध्याय -1 तुर्क
  2. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  3. उत्तरमाला
  4. अध्याय - 2 खिलजी
  5. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  6. उत्तरमाला
  7. अध्याय - 3 तुगलक वंश
  8. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  9. उत्तरमाला
  10. अध्याय - 4 लोदी वंश
  11. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  12. उत्तरमाला
  13. अध्याय - 5 मुगल : बाबर, हूमायूँ, प्रशासन एवं भू-राजस्व व्यवस्था विशेष सन्दर्भ में शेरशाह का अन्तर्मन
  14. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  15. उत्तरमाला
  16. अध्याय - 6 अकबर से शाहजहाँ : मनसबदारी, राजपूत एवं महाराणा प्रताप के सम्बन्ध व धार्मिक नीति
  17. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  18. उत्तरमाला
  19. अध्याय - 7 औरंगजेब
  20. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  21. उत्तरमाला
  22. अध्याय - 8 शिवाजी के अधीन मराठाओं के उदय का संक्षिप्त परिचय
  23. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  24. उत्तरमाला
  25. अध्याय - 9 मुगलकाल में वास्तु एवं चित्रकला का विकास
  26. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  27. उत्तरमाला
  28. अध्याय - 10 भारत में सूफीवाद का विकास, भक्ति आन्दोलन एवं उत्तर भारत में सुदृढ़ीकरण
  29. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  30. उत्तरमाला

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book