लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 - हिन्दी - कार्यालयी हिन्दी एवं कम्प्यूटर

बीए सेमेस्टर-2 - हिन्दी - कार्यालयी हिन्दी एवं कम्प्यूटर

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : ई-पुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 2719
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-2 - हिन्दी - कार्यालयी हिन्दी एवं कम्प्यूटर

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये ।

1. संक्षेपण को मूल का होना चाहिए-
(a) एक-चौथाई
(b) एक-तिहाई
(c) आधा
(d) एक

2. संक्षेपण का अर्थ है-
(a) संक्षिप्तता
(b) विस्तृत
(c) व्याख्या
(d) इनमें से कोई नहीं ।

3. निम्न में संक्षेपण का गुण है-
(a) सूक्ष्म रचनाशक्ति
(b) विस्तार करना
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं ।

4. संक्षेपण करते समय निम्न में कौन-सी विधि अपनानी चाहिए?
(a) मूल लेख को आदि से अन्त तक पढ़ना चाहिए
(b) संक्षेपण बिना मूल को पढ़कर करना चाहिए
(c) उपर्युक्त दोनों विधि अपनानी चाहिए
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

5. संक्षेपण को कितनी श्रेणियों में विभक्त किया जा सकता है?
(a) तीन
(b) चार
(c) पाँच
(d) सात।

6. संक्षेप लेखन के लिए कितने गुण आवश्यक हैं?
(a) दो गुण
(b) तीन गुण
(c) चार गुण 
(d) इनमें से कोई नहीं ।

7. 'संक्षेपण यानि किसी बड़े चित्र को छोटा छवि चित्र मात्र है।" यह कथन है-
(a) डॉo कैलाशचन्द्र भाटिया का
(b) डॉo मधुबाला नयाला का
(c) डॉ० के० डी० भीगांकर
(d) इनमें से कोई नहीं ।

8. "विचार से किसी विस्तृत अवतरण, कथन, पत्र, भाषण, समाचार आदि को सुनियोजित तथा संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत करना भाव संक्षेपण अथवा संक्षेपीकरण कहलाता है।" यह कथन है-
(a) डॉo मधुबाला नयाल का
(b) डॉ० कैलाशचन्द्र भाटिया का
(c) डॉ० राधेलाल नवचक्र का
(d) भोलानाथ तिवारी का |

9. "अधिक शब्दों में व्यक्त भाव अथवा विचारों को कम शब्दों में प्रकट करना एक कला है। इसे संक्षेपण कला कहते हैं।" यह कथन है-
(a) डॉ० राधेलाल नवचक्र का
(b) डॉ० कैलाशचन्द्र भाटिया का
(c) डॉ० मधुबाला नयाल का
(d) डॉ० के० डी० भीगांकर का

10. संक्षेपण करते समय ध्यान रखना चाहिए-
(a) अनावश्यक वर्णन छांट देना चाहिए
(b) मूल को बड़ा कर देना चाहिए
(c) सामासिक शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

11. 'किए गए उपकार को न मानने वाला' कहलाता है-
(a) कृतज्ञ
(b) व्यावहारिक
(c) अकुशल
(d) कृतघ्न ।

12. संक्षेपण का मूल भाव है-
(a) विस्तारण करना
(b) अनिवार्य तथ्यों का चयन
(c) व्याख्या करना
(d) अतिशयोक्ति कथन ।

13. संक्षेपण करते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
(a) ध्यानपूर्वक पढ़ना
(b) मूलभाव को छोड़ देना
(c) थोड़े में लिखना
(d) पूर्ण विचार । 

14. संक्षेपण को अंग्रेजी में कहते हैं-
(a) प्रान
(b) प्रेसी
(c) प्रोज
(d) प्रिज्म ।

15. संक्षेपण को आप क्या कह सकते हैं?
(a) एक चुटकुला
(b) एक प्रकार का महाकाव्य
(c) एक प्रकार का मानसिक प्रशिक्षण
(d) एक प्रकार का शारीरिक परिश्रम ।

16. संक्षेपण करते समय किस बात का ध्यान रखना चाहिए?
(a) सभी बातों को बढ़ा-चढ़ाकर लिखना चाहिए
(b) सभी महत्त्वपूर्ण बातों को हटा देना चाहिए
(c) सिर्फ पाठक को चटपटी बातें बतानी चाहिए
(d) कोई महत्त्वपूर्ण बात छूटनी नहीं चाहिए

17. संक्षेपण के लिए जरूरी है कि वह-
(a) सीधी, सरल, सहज, व्याकरण-सम्मत तथा स्पष्ट भाषा में प्रस्तुत हो
(b) सीधी, सरल, सहज, व्याकरण-असम्मत तथा स्पष्ट भाषा में संक्षेपण प्रस्तुत करना चाहिए
(c) सीधी, सरल, असहज, व्याकरण-सम्मत तथा स्पष्ट भाषा में संक्षेपण प्रस्तुत करना चाहिए
(d) सीधी, कठिन, सहज, व्याकरण-सम्मत तथा स्पष्ट भाषा में संक्षेपण प्रस्तुत करना चाहिए।

18. संक्षेपण - प्रक्रिया की पद्धति है—
(a) वाचन
(b) आकार निर्धारण
(c) सुसम्बद्धता
(d) ये सभी।

19. संस्कृत की किस धातु से संक्षेपण शब्द की रचना हुई है
(a) क्षिप् धातु से
(b) क्षम् धातु से
(c) क्षि धातु से
(d) गम् धातु से।

20. संक्षेपण अपने मूलांश का होना चाहिए, लगभग-
(a) तृतीयांश
(b) चतुर्थांश
(c) पंचमांश
(d) दशमांश ।

21. संक्षेपण में प्रधानता होती है-
(a) हृदयपक्ष की
(b) कर्णपक्ष की
(c) बुद्धिपक्ष की
(d) इन सभी की।

22. 'गागर में सागर' भरने का कार्य किया जाता है-
(a) टिप्पण में
(b) प्रारूपण में
(c) पल्लवन में
(d) संक्षेपण में।

23. संक्षेपण की विशेषता नहीं है-
(a) संक्षिप्तता
(b) व्यापकता
(c) स्पष्टता
(d) समाहार-शक्ति ।

24. संक्षेपण की विशेषता है-
(a) तारतम्यता
(b) पूर्णता
(c) प्रभावोत्पादकता
(d) ये सभी।

25. संक्षेपण की प्रक्रिया का अंग है-
(a) मूलपाठ का वाचन
(b) मुख्यांशों का रेखांकन
(c) शीर्षक का चुनाव
(d) ये सभी।

26. पुनः वाचन किया जाता है-
(a) संक्षेपण का
(b) रेखांकित मुख्यांश का
(c) मूलांश का
(d) इनमें से किसी का नहीं।

27. संक्षेपण का गुण नहीं है :
(a) स्पष्टता
(b) अपूर्णता
(c) संक्षिप्तता
(d) पूर्णता

28. संक्षेपण के मूलपाठ में कितने कम शब्दों का प्रयोग करना चाहिए ?
(a) दो-तिहाई
(b) एक-तिहाई
(c) तीन - तिहाई
(d) आधा

29. कौन-सा शब्द संक्षेपण का पर्याय है ?
(a) भावार्थ
(b) मुख्यार्थ
(c) आशय
(d) उपर्युक्त सभी

30. 'गागर में सागर मुहावरे का सम्बन्ध है :
(a) ज्ञानार्जन से
(b) पल्लवन से
(c) संक्षेपण से
(d) इनमें से कोई नहीं

31. अंग्रेजी शब्द 'Precis' का हिन्दी अनुवाद है :
(a) पल्लवन
(b) संक्षेपण
(c) प्रारूपण
(d) टिप्पण

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

    अनुक्रम

  1. अध्याय - 1 कार्यालयी हिन्दी का स्वरूप, उद्देश्य एवं क्षेत्र
  2. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  3. उत्तरमाला
  4. अध्याय - 2 कार्यालयी हिन्दी में प्रयुक्त पारिभाषिक शब्दावली
  5. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  6. उत्तरमाला
  7. अध्याय - 3 संक्षेपण
  8. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  9. उत्तरमाला
  10. अध्याय - 4 पल्लवन
  11. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  12. उत्तरमाला
  13. अध्याय - 5 प्रारूपण
  14. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  15. उत्तरमाला
  16. अध्याय - 6 टिप्पण
  17. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  18. उत्तरमाला
  19. अध्याय - 7 कार्यालयी हिन्दी पत्राचार
  20. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  21. उत्तरमाला
  22. अध्याय - 8 हिन्दी भाषा और संगणक (कम्प्यूटर)
  23. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  24. उत्तरमाला
  25. अध्याय - 9 संगणक में हिन्दी का ई-लेखन
  26. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  27. उत्तरमाला
  28. अध्याय - 10 हिन्दी और सूचना प्रौद्योगिकी
  29. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  30. उत्तरमाला
  31. अध्याय - 11 भाषा प्रौद्योगिकी और हिन्दी
  32. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  33. उत्तरमाला

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book