बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 - हिन्दी - कार्यालयी हिन्दी एवं कम्प्यूटर बीए सेमेस्टर-2 - हिन्दी - कार्यालयी हिन्दी एवं कम्प्यूटरसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
0 5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-2 - हिन्दी - कार्यालयी हिन्दी एवं कम्प्यूटर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।
1. " पारिभाषिक शब्द वह होता है जिसका प्रयोग किसी विशेष अर्थ में संकेत रूप से होता है।" यह किसका कथन है?
(a) डॉ० रघुवीर
(b) डॉ० गोपाल शर्मा
(c) डॉ० भोलानाथ तिवारी
(d) डॉo सूरजभान सिंह ।
2. " पारिभाषिक शब्द अभिधार्थ में ही ग्रहण किए जाते हैं, लक्ष्यार्थ या व्यंग्यार्थ में नहीं ।" यह कथन किसका है?
(a) डॉ० रघुवीर
(b) डॉ० गोपाल शर्मा
(c) डॉ० भोलानाथ तिवारी
(d) डॉ० सूरजभान सिंह ।
3. भाषा की सबसे छोटी, सार्थक एवं स्वतन्त्र इकाई है-
(a) अर्थ
(b) वाक्य
(c) शब्द
(d) अक्षर ।
4. जो शब्द सामान्य एवं पारिभाषिक दोनों रूपों में प्रयुक्त होते हैं। वे कहलाते हैं-
(a) पारिभाषिक शब्द
(b) अर्द्धपारिभाषिक शब्द
(c) तकनीकी शब्द
(d) सामान्य शब्द |
5. पारिभाषिक शब्दावली के निर्माण से सम्बन्धित शुद्धतावादी विचारधारा के प्रवर्तक कौन थे?
(a) डॉ० रघुवीर
(b) पण्डित सुन्दरलाल
(c) डॉ० जाफर हसन
(d) डॉo गोपाल शर्मा ।
6. निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता पारिभाषिक शब्दावली की नहीं है?
(a) स्पष्टता
(b) बहुअर्थकता
(c) उर्वरता
(d) अनन्यता !
7. Agreement के लिए हिन्दी शब्द है-
(a) प्रतिवाद
(b) करार
(c) नियमन
(d) करारनामा |
8. Abdication के लिए हिन्दी शब्द है—
(a) पदत्याग
(b) अधिसूचना
(c) कार्यान्वन
(d) उन्मूलन।
9. Annexure के लिए हिन्दी शब्द है—
(a) अनुबन्ध
(b) आवंटन
(c) अनुलग्नक
(d) अनुमोदन ।
10. पारिभाषिक शब्दावली आयोग में शब्दों को भी स्वीकृत माना है।
(a) मूल
(b) पालि
(c) प्राकृत
(d) संकर ।
11. पारिभाषिक शब्दावली है-
(a) शब्दकोश में संगृहीत शब्द
(b) पारिभाषिक शब्दों का संग्रह
(c) सुनिश्चित अर्थों में प्रयुक्त होने वाले शब्द
(d) दो अर्थों वाले शब्द ।
12. पारिभाषिक शब्द-
(a) एक निश्चित अर्थ नहीं रखता है
(b) केवल सरकारी काम के लिए
(c) जनता के लिए
(d) शिक्षा एवं सरकारी काम के लिए।
13. पारिभाषिक शब्दावली की आवश्यकता हुई है-
(a) तकनीकी विषयों की शिक्षा के लिए
(b) सरकारी काम में एकरूपता बनाए रखने के लिए
(c) एक समान अधिकारी शब्दावली का प्रयोग निश्चित करने के लिए तथा अपनी भाषा के प्रयोग के लिए
(d) उपर्युक्त सभी के लिए।
14. पारिभाषिक शब्दावली के स्रोत हैं-
(a) एक
(b) तीन
(c) चार
(d) दस।
15. पारिभाषिक शब्दावली बनाने का काम व्यक्तिगत तौर पर सर्वप्रथम आरम्भ करने वाले व्यक्ति थे-
(a) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(b) रामचन्द्र शुलक
(c) भारतेन्दु
(d) डॉ० रघुवीर ।
16. पारिभाषिक शब्दावली तैयार करने वाली सरकारी संस्था है-
(a) केन्द्रीय हिन्दी संस्थान
(b) केन्द्रीय हिन्दी निदेशालय
(c) वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली का स्थायी आयोग
(d) हिन्दी शिक्षण योजना ।
17. पारिभाषिक शब्दावली तैयार करने वाली संस्था का नाम है-
(a) भारत का सर्वोच्च न्यायालय
(b) बार कौंसिल ऑफ इण्डिया
(c) विधायी आयोग
(d) वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली का स्थायी आयोग |
18. अपनी पारिभाषिक शब्दावली के निर्माण में शब्द लिया जाता है-
(a) अंग्रेजी भाषा से
(b) संस्कृत से
(c) संस्कृत और अंग्रेजी से
(d) संस्कृत, हिन्दी तथा भारत की प्रमुख प्रादेशिक भाषाओं तथा अन्तर्राष्ट्रीय भाषाओं से।
19. पारिभाषिक शब्दावली के निर्माण का अधिकार है-
(a) किसी व्यक्ति को
(b) किसी संस्था को
(c) किसी विश्वविद्यालय को
(d) केन्द्रीय सरकार को ।
20. पारिभाषिक शब्दावली की आवश्यकता हुई है-
(a) तकनीकी विषयों की शिक्षा के लिए
(b) सरकारी काम में एकरूपता बनाए रखने के लिए
(c) एकसमान आधिकारिक शब्दावली का प्रयोग निश्चित करने के लिए तथा अपनी भाषा के प्रयोग के लिए
(d) उपर्युक्त सभी।
21. पारिभाषिक शब्दावली के स्रोत हैं-
(a) एक
(b) तीन
(c) चार
(d) दस।
22. पारिभाषिक शब्दावली बनाने का काम व्यक्तिगत तौर पर सर्वप्रथम आरम्भ करने वाले व्यक्ति थे-
(a) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(b) रामचन्द्र शुलक
(c) भारतेन्दु
(d) डॉ० रघुवीर ।
23. पारिभाषिक शब्दावली तैयार करने वाली सरकारी संस्था है-
(a) केन्द्रीय हिन्दी संस्थान
(b) केन्द्रीय हिन्दी निदेशालय
(c) वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली का स्थायी आयोग
(d) हिन्दी शिक्षण योजना ।
24. 'यथाशक्ति' में समास है-
(a) अव्ययीभाव
(b) बहुब्रीहि
(c) तत्पुरुष
(d) द्विगु ।
25. 'दशानन' में कौन-सा समान है?
(a) कर्मधारय
(b) द्विगु
(c) अव्ययीभाव
(d) बहुब्रीहि ।
26. इनमें से किस शब्द में 'तत्पुरुष' समास नहीं है?
(a) गंगाजल
(b) हस्तलिखित
(c) विश्वविख्यात
(d) नीलकमल ।
27. 'आमरण' में कौन-सा समास है?
(a) तत्पुरुष
(b) अव्ययीभाव
(c) बहुब्रीहि
(d) कर्मधारय ।
28. 'त्रिभुवन' में कौन-सा समान है?
(a) कर्मधारय
(b) द्विगु
(c) द्वन्द्व
(d) अव्ययीभाव।
29. निम्न में से किस शब्द में द्विगु समास नहीं है?
(a) सप्तर्षि
(b) पंचवटी
(c) पंचामृत
(d) चतुर्भुज।
30. निम्न शब्दों में से किस शब्द में कर्मधारय समास नहीं है?
(a) महापुरुष
(b) पंचतत्व
(c) भलामानुष
(d) देहलता।
31. इनमें से बहुब्रीहि समास किस शब्द में नहीं है?
(a) चौराहा
(b) दशानन
(c) चतुर्भुज
(d) षडानन ।
32. 'धन-दौलत' में में कौन-सा समान है?
(a) द्विगु
(b) तत्पुरुष
(c) कर्मधारय
(d) द्वन्द्व ।
33. 'तत्पुरुष' समास वहाँ होता है जहाँ-
(a) शब्दों के बीच 'और' का लोप हो
(b) शब्दों के बीच विभक्ति चिन्ह का लोप हो
(c) प्रथम पद संख्यावाचक हो
(d) अन्य पद प्रधान हो ।
34. 'कर्मधारय समास वहाँ होता है जहाँ-
(a) दोनों शब्दों में उपमेय - उपमान सम्बन्ध हो
(b) अन्य पद प्रधान हो
(c) प्रथम पद प्रधान हो
(d) बीच में 'और' का लोप हो ।
35. अन्य पद प्रधान किस समास में होता है?
(a) बहुब्रीहि
(b) अव्ययीभाव
(c) कर्मधारय
(d) तत्पुरुष ।
36. 'महापुरुष' में कौन-सा समास है?
(a) तत्पुरुष
(b) बहुब्रीहि
(c) कर्मधारय
(d) द्विगु ।
37. 'सज्जन' का समास विग्रह होगा—
(a) सात जन
(b) संत है जो जन
(c) साजन
(d) इनमें से कोई नहीं।
38. 'अभ्यर्थी' में कौन-सा उपसर्ग है?
(a) अ
(b) अभ्य
(c) अभि
(d) अभा
39. 'प्रत्यक्ष' में उपसर्ग बताइए-
(a) प्रति
(b) प्र
(c) प्रत्य
(d) प्रत् ।
40. 'अत्यन्त' में उपसर्ग छाँटिए-
(a) अत्
(b) अति
(c) अ
(d) अत्य।
41., ' दुर्घटना' में उपसर्ग बताइए-
(a) दु
(b) दुर
(c) दुर्
(d) दुरा।
42. 'उल्लेख ' में उपसर्ग बताइए-
(a) उल्
(b) उ
(c) उल्ल्
(d) उत् ।
43. 'उद्गम' में उपसर्ग छाँटिए-
(a) उ
(b) उत्
(c) उद्
(d) उप।
44. 'अपराध' में कौन-सा उपसर्ग है?
(a) अ
(b) ऊपर
(c) अप
(d) अपरा ।
45. 'अधखिला' में उपसर्ग छाँटिए-
(a) अध
(b) अ
(c) अधि
(d) अध्य।
46. 'अध्याहार' में उपसर्ग छाँटिए-
(a) अ
(b) अधि
(c) अध्य
(d) अध।
47. 'बेरहम' में उपसर्ग बताइए-
(a) बे
(b) बेर
(c) बा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं ।
48. 'हाफटाइम' में कौन-सा उपसर्ग है-
(a) हाफ
(b) हा
(c) हाय
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं ।
49. 'उत्पादन' में उपसर्ग बताइए-
(a) उ
(b) उत्पा
(c) उत्
(d) उपा
50. 'अपकार' में में उपसर्ग छाँटिए-
(a) अ
(b) अति
(c) अप
(d) अभि।
51. 'अधिनायक' में उपसर्ग बताइए-
(a) अ
(b) अध
(c) अधि
(d) अप।
52. 'सम्यक्' में कौन-सा उपसर्ग है?
(a) स
(b) सम्
(c) सं
(d) सम्य ।
53. 'अपज्ञा' में उपसर्ग छाँटिए-
(a) अव
(b) अ
(c) अभि
(d) अति ।
54. 'मधुरिमा' में कौन-सा प्रत्यय है?
(a) रिमा
(b) इमा
(c) मा
(d) अमा।
55. 'सौन्दर्य' में कौन-सा प्रत्यय है?
(a) य
(b) र्य
(c) अर्य
(d) आर्य।
56. 'ससुराल' में प्रत्यय अलग कीजिए-
(a) राल
(b) ल
(c) आल
(d) इनमें से कोई नहीं ।
57. 'बुढ़ापा' में कौन-सा प्रत्यय है?
(a) पा
(b) आपा
(c) बूढ़ा
(d) बुढ़ा।
58. 'चिकनाहट' में प्रत्यय बताइए?
(a) हट
(b) ट
(c) नाहट
(d) आहट ।
59. 'जालसाज' में प्रत्यय अलग कीजिए-
(a) ज
(b) साज
(c) आज
(d) जाल।
60. 'खिदमतगार' में कौन-सा प्रत्यय है?
(a) आर
(b) र
(c) गार
(d) तगार।
61. 'सर्राटा' में प्रत्यय बताइए-
(a) टा
(b) आटा
(c) राटा
(d) इनमें से कोई नहीं ।
62. 'तैराक' में कौन-सा प्रत्यय है?
(a) क
(b) राक
(c) अक
(d) आक।
63. 'शौकीन' में प्रत्यय बताइए-
(a) न
(b) ईन
(c) इयन
(d) कीन।
64. 'फरमाइश' में कौन-सा प्रत्यय है?
(a) इश
(b) आइश
(c) श
(d) माइश ।
65. 'इन्सानियत' में प्रत्यय बताइए-
(a) यत
(b) इत
(c) इयत
(d) नियत ।
66. 'सँपेरा' में कौन-सा प्रत्यय है?
(a) रा
(b) एरा
(c) ऐरा
(d) पैरा।
67. 'लकड़हारा' में कौन-सा प्रत्यय है?
(a) रा
(b) आरा
(c) हारा
(d) इनमें से कोई नहीं।
68. 'मिलावट' में प्रत्यय छाँटिए-
(a) वट
(b) आवट
(c) ट
(d) अवट।
69. 'घड़ियाल' में प्रकृति और प्रत्यय को अलग कीजिए-
(a) घड़ी + आल
(b) घड़ि + आल
(c) घड़ि + याल
(d) घड़ी + याल |
70. 'पंकिल' में प्रत्यय बताइए -
(a) इल
(b) ल
(c) अल
(d) ईला
71. 'राधेय' में कौन-सा प्रत्यय है?
(a) एय
(b) ऐय
(c) य
(d) इय।
72. 'पश्चिम' में प्रत्यय छाँटिए-
(a) म
(b) इम
(c) अम
(d) इनमें से कोई नहीं।
73. 'घुटन' में कौन-सा प्रत्यय है?
(a) न
(b) इन
(c) इन
(d) टन।
74. 'गँवार' में कौन-सा प्रत्यय है?
(a) आर
(b) र
(c) वार
(d) गाँव ।
75. 'आलमगीर' में कौन-सा प्रत्यय है?
(a) र
(b) गीर
(c) गार
(d) मगीर ।
76. 'मच्छरदानी' में प्रत्यय छाँटिए-
(a) मच्छर
(b) दानी
(c) नी
(d) आनी ।
77. 'दिलवर' में कौन-सा प्रत्यय है?
(a) वर
(b) दिल
(c) र
(d) अर।
78. 'गुरुत्व' में प्रत्यय बताइए -
(a) त्व
(b) व
(c) उत्व
(d) गुरु ।
79. 'कालिमा' में प्रत्यय बताइए-
(a) मा
(b) इमा
(c) लिमा
(d) अमा।
80. 'रसिया' में कौन-सा प्रत्यय है?
(a) या
(b) सिया
(c) इया
(d) अया।
81. 'कमाई' में प्रत्यय बताइए-
(a) माई
(b) आई
(c) ई
(d) कम।
82. 'मानसिक' में प्रत्यय बताइए-
(a) क
(b) सिक
(c) इक
(d) मान।
83. 'कौन्तेय' में प्रत्यय बताइए-
(a) एय
(b) ऐय
(c) य
(d) कुन्ती ।
84. 'झगड़ालू' में कौन-सा प्रत्यय है?
(a) लू
(b) ड़ालू
(c) आलू
(d) आल।
85. 'विषैला' में प्रत्यय छाँटिए-
(a) एला
(b) ऐला
(c) ला
(d) ल।
86. 'उन्नति' में उपसर्ग बताइए-
(a) उन
(b) उत्
(c) उ
(d) उन्ना
87. 'पराकाष्ठा' में कौन-सा उपसर्ग है?
(a) परि
(b) प
(c) प
(d) परा ।
88. 'अध्यक्ष' में उपसर्ग छाँटिए-
(a) अधि
(b) अ
(c) अध
(d) अध्य।
89. 'अन्वय' में उपसर्ग बताइए-
(a) अ
(b) अन्
(c) अनु
(d) अन्व।
90. 'अनुज' में कौन-सा उपसर्ग है?
(a) अन
(b) अ
(c) अन्
(d) अनु ।
91. 'अभीष्ट' में उपसर्ग बताइए-
(a) अभि
(b) अभी
(c) अ
(d) अभ्य।
92. 'आचार' में कौन-सा उपसर्ग है?
(a) अ
(b) आ
(c) आच
(d) आचा।
93. 'उन्नयन' में उपसर्ग बताइए-
(a) उन
(b) उ
(c) उन्
(d) उत् ।
94. 'अनपढ़' में उपसर्ग बताइए-
(a) अ
(b) अन
(c) आ
(d) अप।
95. 'उनसठ' में कौन-सा उपसर्ग है?
(a) उ
(b) उत्
(c) उन
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं ।
96. 'अछूत' में कौन-सा उपसर्ग है?
(a) अ
(b) अध
(c) अधि
(d) अभि।
97. 'उद्घाटन' में कौन-सा उपसर्ग है?
(a) उ
(b) उत्
(c) उप
(d) उन।
98. 'निर्दोष' में कौन-सा उपसर्ग है?
(a) नि
(b) नि:
(c) निर्.
(d) निर ।
99. 'वाइस चांसलर' में कौन-सा उपसर्ग है?
(a) वा
(b) वाइस
(c) वाइ
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं ।
100. 'डिप्टी साहब' में उपसर्ग बताइए-
(a) साहब
(b) डिप
(c) डिप्टी
(d) डपुटी ।
101. 'संगम' में कौन-सा उपसर्ग है?
(a) स
(b) सं
(c) सम्
(d) संग।
102. 'नालायक' में कौन-सा उपसर्ग है?
(a) ना
(b) नाल
(c) नाला
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं ।
103. 'स्वागत' में कौन-सा उपसर्ग है?
(a) स्वा
(b) सु
(c) स्व
(d) स्वागे ।
104. 'दरअसल' में कौन-सा उपसर्ग है?
(a) द
(b) दर
(c) दुर
(d) दुर् ।
105. 'परिधि' में कौन-सा उपसर्ग है?
(a) प
(b) परि
(c) पर
(d) परा ।
106. 'व्यवस्थित' में उपसर्ग छाँटिए-
(a) व
(b) व्य
(c) वि
(d) व्यव।
107. 'सन्ताप' में कौन-सा उपसर्ग है?
(a) स
(b) सम्
(c) सन्
(d) सं
108. 'अपराधी' में कौन-सा उपसर्ग है?
(a) अ
(b) ऊपर
(c) आप
(d) अपा
109. 'बेतुका' में कौन-सा उपसर्ग है?
(a) बे
(b) बा
(c) बेत
(d) बेतु ।
110. 'चीफ मिनिस्टर' में उपसर्ग छाँटिए-
(a) ची
(b) चीफ
(c) मिनिस्टर
(d) चीप।
111. 'सबस्टेशन' में उपसर्ग बताइए-
(a) स
(b) सभी
(c) सब
(d) सम्।
112. 'हैडक्लर्क' में कौन-सा उपसर्ग है?
(a) हैड
(b) है
(c) क्लर्क
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं ।
113. 'निपूती' में उपसर्ग बताइए-
(a) निर्
(b) निस्
(c) नि
(d) निप।
114. 'सुजान' में उपसर्ग बताइए-
(a) स
(b) सम्
(c) सु
(d) सुज।
115. 'कपूत' में उपसर्ग बताइए-
(a) कु
(b) क
(c) कप
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं।
116. 'सरपंच' में उपसर्ग छाँटिए-
(a) सर
(b) स
(c) सम्
(d) सु
117. ' बाइज्जत' में उपसर्ग बताइए-
(a) बे
(b) बा
(c) बाइ
(d) बद।
118. 'बदबू ' में उपसर्ग बताइए-
(a) बद
(b) बे
(c) बर
(d) बा।
119. 'अभ्युक्ति' में उपसर्ग बताइए-
(a) अभ
(b) अ
(c) अभि
(d) अवा
120. 'कैफियत' में कौन प्रत्यय है?
(a) यत
(b) त
(c) इयत
(d) फियत ।
121. 'सोशलिस्ट' में प्रत्यय बताइए-
(a) स्ट
(b) इस्ट
(c) लिस्ट
(d) इनमें से कोई नहीं ।
122. 'गलीचा' में कौन-सा उपसर्ग है?
(a) चा
(b) ईचा
(c) इचा
(d) गली।
123. 'चचेरा' में प्रत्यय बताइए-
(a) रा
(b) एरा
(c) ऐरा
(d) चेरा।
124. 'गाड़ीवान' में प्रत्यय छाँटिए-
(a) वान
(b) यान
(c) न
(d) आन।
125. 'कहन' में प्रत्यय छाँटिए-
(a) न
(b) अन
(c) हन
(d) आन।
126. 'घबराहट' में प्रत्यय बातइए-
(a) ट
(b) हट
(c) आहट
(d) राहट ।
127. 'सुहावना' में प्रत्यय छाँटिए-
(a) आवना
(b) वना
(c) ना
(d) हावना ।
128. 'लघुतर' में प्रत्यय छाँटिए-
(a) र
(b) तर
(c) उतर
(d) इनमें से कोई नहीं।
129. 'टोकरी' में कौन-सा प्रत्यय है?
(a) र
(b) अरी
(c) री
(d) ई।
130. 'तेलिन' में प्रत्यय छाँटिए-
(a) न
(b) लिन
(c) इन
(d) तेल।
131. 'ननिहाल में प्रत्यय बताइए-
(a) हाल
(b) ल
(c) निहाल
(d) आला.
132. 'कलूटा' में प्रत्यय बताइए-
(a) टा
(b) ट
(c) ऊटा
(d) लूटा।
133. 'बालपन' में प्रत्यय बताइए-
(a) पन्
(b) न
(c) बाल
(d) लपन।
134. 'कारीगर' में प्रत्यय बताइए-
(a) गार
(b) गर
(c) ईगर
(d) इनमें से कोई नहीं ।
135. 'दगाबाज़' में प्रत्यय बताइए-
(a) बाज
(b) आज
(c) ज
(d) इनमें से कोई नहीं।
136. जैनिज्म' में प्रत्यय बताइए-
(a) म
(b) ज्म
(c) इज्म
(d) जैन।
137. 'जुर्माना' में प्रत्यय छाँटिए-
(a) आना
(b) ना
(c) माना.
(d) जुर्म ।
138. हिन्दी के सार्थक शब्दों का वर्गीकरण प्रधानतः कितने आधारों पर किया जाता है?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच।
139. हिन्दी के सार्थक शब्दों का वर्गीकरण इनमें से किस आधार पर किया जाता है?
(a) स्रोत, व्युत्पत्ति या इतिहास के आधार पर
(b) अर्थ के आधार पर
(c) रचना (बनावट) के आधार पर
(d) उपर्युक्त सभी।
140. हिन्दी के सार्थक शब्दों का वर्गीकरण इनमें से किस आधार पर किया जाता है?
(a) व्याकरण (या वाक्य के प्रयोग) के आधार पर
(b) रचना (बनावट) के आधार पर
(c) अर्थ के आधार पर
(d) उपर्युक्त सभी।
141. अर्थ के आधार पर हिन्दी शब्द को इनमें से किन वर्गों में बाँटा गया है?
(a) एकार्थी
(b) अनेकार्थी
(c) समानार्थी
(d) उपर्युक्त सभी।
142. जिन शब्दों का एक ही अर्थ होता है, उन्हें कहते हैं-
(a) एकार्थी
(b) अनेकार्थी
(c) समानार्थी
(d) विलोमार्थी ।
143. इनमें से एकार्थी शब्द है-
(a) मोहनदास कर्मचंद गाँधी
(b) पं० जवाहरलाल नेहरू
(c) सरदार बल्लभ भाई पटेल
(d) उपर्युक्त सभी।
144. इनमें से एकार्थी शब्द है-
(a) राजा राममोहन राय
(b) मंगलवार
(c) जनवरी
(d) उपर्युक्त सभी।
145. इनमें से एकार्थी शब्द है-
(a) वास्तुकला
(b) इतिहास
(c) भूगोल
(d) उपर्युक्त सभी।
146. इनमें से एकार्थी शब्द है-
(a) गंगा
(b) यमुना
(c) गोदावरी
(d) उपर्युक्त सभी।
147. इनमें से एकार्थी शब्द है-
(a) हिमालय
(b) गंगा
(c) गोली
(d) आगरा।
148. इनमें से एकार्थी शब्द है-
(a) नीला
(b) हरा
(c) पीला
(d) उपर्युक्त सभी।
149. इनमें से एकार्थी शब्द है-
(a) मेज
(b) कुर्सी
(c) रेडियो
(d) उपर्युक्त सभी।
150. इनमें से एकार्थी शब्द है-
(a) साहित्य
(b) मूर्तिकला
(c) संगीत
(d) उपर्युक्त सभी।
151. इनमें से एकार्थी शब्द है-
(a) निराला
(b) रत्नाकर
(c) महामहोपाध्याय
(d) उपर्युक्त सभी।
152. इनमें सुधा का अर्थ क्या है?
(a) जहर
(b) अमृत
(c) गरल
(d) एक लड़की।
153. इनमें से चन्द्रमा किस शब्द का अर्थ है?
(a) इन्दु
(b) रवि
(c) नग
(d) नाग।
154. कनक शब्द के दो अर्थ क्या हैं?
(a) सोना-चाँदी
(b) सोना- हीरा
(c) सोना- धतूरा
(d) धतूरा -दुःख ।
155. फल के दो अर्थ क्या हैं?
(a) परिणाम - फल
(b) नतीजा - वृक्ष
(c) हानि-लाभ
(d) फल - दुःख ।
156. अलि शब्द इनमें से किसका वाचक है?
(a) भ्रमर
(b) महिला
(c) मधु
(d) नारी।
157. अंक शब्द के दो अर्थ क्या हैं?
(a) सर्ग - अध्याय
(b) गोद - अध्याय
(c) ब्रह्मा-विष्णु
(d) कोई नहीं।
158. कनक शब्द किस अर्थ में प्रयुक्त होता है?
(a) चाँदी
(b) धतूरा
(c) हीरा
(d) सोना।
159. उत्तर के दो अर्थ बताइए-
(a) प्रश्न-उत्तर
(b) जवाब- प्रश्न
(c) जवाब - दिशा
(d) हल प्रश्न |
160. इनमें से कौन-सा अर्थ अलि का नहीं है?
(a) भ्रमर
(b) सखी
(c) कोयल
(d) मधुमक्खी।
161. इनमें से कौन-सा अर्थ मधु का नहीं है?
(a) मंदिरा
(b) वसन्त
(c) एक दैत्य
(d) नशा ।
162. निम्न में से श्री शब्द का अर्थ क्या है?
(a) विष्णु
(b) हरि
(c) लक्ष्मी
(d) इन्द्राणी ।
163. वृन्दा शब्द का अर्थ क्या है?
(a) तुलसी
(b) सूर
(c) बिहारी
(d) केशव ।
164. मुद्रा शब्द का कौन-सा अर्थ इनमें नहीं है?
(a) भावमुद्रा
(b) अँगूठी
(c) क्रोध
(d) सिक्का ।
165. इनमें से कौन-सा शब्द हरि का नहीं है?
(a) बन्दर
(b) विष्णु
(c) सिंह
(d) भ्रमर ।
166. हर शब्द का क्या अर्थ है?
(a) विष्णु
(b) शिव
(c) इन्द्र
(d) ब्रह्मा ।
167. सैन्धव का सही अर्थ इनमें छाँटिए-
(a) घोड़ा
(b) सिन्धु
(c) सागर
(d) चन्द्रमा ।
168. इनमें से सारंग किस अर्थ को व्यक्त नहीं करता?
(a) धनुष
(b) वाण
(c) हिरन
(d) भ्रमर ।
169. पयोधरा का अर्थ क्या है?
(a) बादल
(b) सागर
(c) आकाश
(d) पृथ्वी ।
170. कोटि शब्द का सही अर्थ क्या है?
(a) लाख
(b) हजार
(c) करोड़
(d ) अरब ।
171. 'May be passed for payment' का अनुवाद है-
(a) भुगतान लिया जाए
(b) आगे भुगतान किया जा सकता है
(c) भुगतान के लिए पारित किया जाए
(d) पारित करने के लिए भुगतान किया जाए।
172. पारिभाषिक शब्दावली है-
(a) शब्द कोश में संगृहित शब्द
(b) पारिभाषिक शब्दों का संग्रह
(c) सुनिश्चित अर्थों में प्रयुक्त होने वाले शब्द
(d) दो अर्थों वाले शब्द ।
173. पारिभाषिक शब्द-
(a) एक निश्चित अर्थ नहीं रखता है )
(b) एक निश्चित अर्थ रखता है
(c) लक्षण व्यंजना से उसका कोई अर्थ निकल सकता है
(d) उसका प्रयोग सरकारी काम-काज में नहीं जा सकता है।
174. पारिभाषिक शब्दावली की आवश्यकता होती है-
(a) केवल उच्च शिक्षा के लिए
(b) केवल सरकारी काम के लिए
(c) जनता के लिए
(d) शिक्षा एवं सरकारी काम के लिए।
175. 'निदेशक' शब्द का अंग्रेजी अर्थ है :
(a) Director
(b) Doctor
(c) Principal
(d) Teacher
176. 'Record' शब्द का हिन्दी अर्थ है :
(a) पंचाङ्ग
(b) अभिलेख
(c) गणना
(d) सुनना
177. 'प्रबन्धक' शब्द का अंग्रेजी अर्थ है :
(a) Mayor
(b) Director
(c) Manager
(d) Advocate
178. पारिभाषिक शब्दावली तैयार करने वाली संस्था का नाम है :
(a) केन्द्रीय हिन्दी संस्थान
(b) वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग
(c) केन्द्रीय हिन्दी निदेशालय
(d) इनमें से कोई नहीं
179. निम्न में से कौन-सा लक्षण पारिभाषिक शब्दावली का नहीं है ?
(a) अभिधार्थ प्रयोग
(b) अर्थ की सूक्ष्मता
(c) विषय सापेक्षता
(d) अज्ञानता
180. वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग की स्थापना कब हुई थी ?
(a) 1950
(b) 1910
(c) 1961
(d) 1947
181. भारतीय संविधान के किन अनुच्छेदों में राजभाषा सम्बन्धी प्रावधान
किए गए हैं ?
(a) अनुच्छेद 344 से 360 तक
(b) अनुच्छेद 349 से 365 तक
(c) अनुच्छेद 343 से 351 तक
(d) इनमें से कोई नहीं
|
- अध्याय - 1 कार्यालयी हिन्दी का स्वरूप, उद्देश्य एवं क्षेत्र
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 2 कार्यालयी हिन्दी में प्रयुक्त पारिभाषिक शब्दावली
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 3 संक्षेपण
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 4 पल्लवन
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 5 प्रारूपण
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 6 टिप्पण
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 7 कार्यालयी हिन्दी पत्राचार
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 8 हिन्दी भाषा और संगणक (कम्प्यूटर)
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 9 संगणक में हिन्दी का ई-लेखन
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 10 हिन्दी और सूचना प्रौद्योगिकी
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 11 भाषा प्रौद्योगिकी और हिन्दी
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला