लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 - हिन्दी - कार्यालयी हिन्दी एवं कम्प्यूटर

बीए सेमेस्टर-2 - हिन्दी - कार्यालयी हिन्दी एवं कम्प्यूटर

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : ई-पुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 2719
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-2 - हिन्दी - कार्यालयी हिन्दी एवं कम्प्यूटर

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।

1. इनमें से कौन-सी कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग की भाषा नहीं है?
(a) बेसिक
(b) फॉरट्रान
(c) सी
(d) पास्कल ।
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं |

2. किसी प्रोग्राम का चित्र के रूप में प्रस्तुतीकरण क्या कहलाता है?
(a) चार्ट
(b) पाई चार्ट
(c) बॉक्स चार्ट
(d) फ्लोचार्ट |

3. वाणिज्यिक (Commercial) कार्यों में किस प्रोग्रामिंग भाषा का प्रयोग अधिक किया जाता है?
(a) बेसिक
(b) कोबॉल
(c) फॉरट्रान
(d) पास्कल ।

4. प्रोग्रामिंग भाषा फॉरट्रान किस प्रकार के कार्यों में उपयोगी है?
(a) सिस्टम
(b) वाणिज्य
(c) ग्राफिक्स
(d) वैज्ञानिक

5. प्रोग्रामिंग भाषा कोबॉल किस प्रकार के कार्यों में उपयोगी है?
(a) सिस्टम
(b) वाणिज्य
(c) ग्राफिक्स
(d) वैज्ञानिक ।

6. कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग सीखने के लिए किस भाषा को सबसे सरल माना जाता है?
(a) बेसिक
(b) कोबॉल
(c) फॉरट्रान
(d) पास्कल ।

7. जटिल वैज्ञानिक गणनाओं के लिए कौन-सी प्रोग्रामिंग भाषा अधिक उपयोगी है?
(a) बेसिक
(b) कोबॉल
(c) फॉरट्रान
(d) पास्कल ।

8. निम्नलिखित में से कौन-सी भाषा उच्च स्तरीय प्रोग्रामिंग भाषा नहीं है?
(a) बेसिक
(b) कोबॉल
(c) फॉरट्रान
(d) असेम्बली।

9. किस प्रोग्रामिंग भाषा के कथन अंग्रेजी भाषा से मिलते-जुलते होते हैं?
(a) बेसिक
(b) कोबॉल
(c) फॉरट्रान
(d) पास्कल ।

10. छोटे बच्चों को आकृतियाँ बनाने के लिए प्रोग्रामिंग सिखाने के कार्य में किस भाषा का प्रयोग किया जाता है?
(a) बेसिक
(b) सी
(c) लोगों
(d) सी।

11. सबसे पहले विकसित उच्च स्तरीय प्रोग्रामिंग भाषा कौन-सी है?
(a) बेसिक
(b) कोबॉल
(c) फॉरट्रान
(d) पास्कल ।

12. 'यह कीवर्ड्स' चिह्नों का एक सेट और कथन बनाने के नियमों का एक सिस्टम है, जिसके द्वारा हम कम्प्यूटर द्वारा पालित किये जाने वाले निर्देश तैयार कर सकते हैं।' यह कथन किसके बारे में है?
(a) कम्प्यूटर प्रोग्राम
(b) प्रोग्रामिंग भाषाएँ
(c) असेम्बलर
(d) सॉफ्टवेयर पैकेज ।

13. प्रोग्राम के लिए दूसरा शब्द क्या हो सकता है?
(a) सॉफ्टवेयर
(b) डिस्क
(c) फ्लापी
(d) हार्डवेयर

14. कम्प्यूटर प्रोग्राम तैयार करने और उनका परीक्षण करने वाले व्यक्ति को क्या कहा जाता है?
(a) कम्प्यूटर विज्ञानी
(b) सॉफ्टवेयर इंजीनियर
(c) कम्प्यूटर प्रोग्रामर
(d) प्रोजेक्ट डिवलपर ।

15. सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट को कहा जाता है-
(a) CPU
(b) SPU
(c) SPY
(d) CPY.

16. कम्प्यूटर से डेटा प्राप्त कर उसे डिस्प्ले करने वाली डिवाइस को कहते हैं-
(a) इनपुट डिवाइस
(b) आउटपुट डिवाइस
(c) मेमोरी
(d) कीबोर्ड ।

17. मॉनीटर, स्पीकर, प्रिंटर किसके भाग हैं?
(a) इनपुट डिवाइस के
(b) आउटपुट डिवाइस के
(c) कीबोर्ड के
(d) माउस के।

18. भारत के कम्प्यूटर युग की शुरूआत हुई-
(a) सन् 1952 में
(b) सन् 1953 में
(c) सन् 1954 में
(d) सन् 1955 में।

19. भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरु में कौन-सा कम्प्यूटर स्थापित किया गया?
(a) एनालॉग
(b) पर्सनल
(c) मेनफ्रेम
(d) मिनी ।

20. भारत का प्रथम इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर HEC-2M कहाँ स्थापित किया गया?
(a) दिल्ली
(b) कोलकाता
(c) मुम्बई
(d) हैदराबाद।

21. HEC-2M का विकास किसने किया?
(a) एण्ड्रयू डोनाल्ड बूथ ने
(b) चार्ल्स बैबेज ने
(c) चार्ल्स हेनरी ने
(d) इन सभी ने।

22. भारत द्वारा विकसित किया गया पहला कम्प्यूटर था—
(a) ISI-JUA
(b) HEC-2M
(c) HBM-14
(d) URAL.

23. ISI JUA का विकास कब हुआ?
(a) 1964 में
(b) 1965 में
(c) 1966 में
(d) 1967 में।

24. भारत का प्रथम सुपर कम्प्यूटर है-
(a) परम - 8000
(b) परम-8001
(c) परम - 8080
(d) परम - 8002.

25. 'प्रगतिशील संगणक विकास केन्द्र' स्थित है-
(a) दिल्ली
(b) पूना
(c) मद्रास
(d) चेन्नई ।

26. कम्प्यूटर की दुनिया में हिन्दी का प्रवेश कब हुआ ?
(a) 90 के दशक में
(b) 80 के दशक में
(c) 70 के दशक में
(d) 60 के दशक में ।

27. OCR का पूर्ण रूप है
(a) Optical Character Reader
(b) Optical Character Recognition
(c) Optical CPU Recognition
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं।

28. निम्न में कौन-सा आउटपुट डिवाइस नहीं है-
(a) प्लॉटर
(b) प्रिन्टर
(c) मॉनीटर
(d) टचस्क्रीन ।

29. इन्स्ट्रक्शनों के उस समूह को क्या कहते हैं, जो कम्प्यूटर को बताता है कि क्या करना है?
(a) कम्पाइलर
(b) मेन्टर
(c) इन्स्ट्रक्टर
(d) प्रोग्राम |

30. FTP का पूरा नाम है-
(a) File Transfer Protocol
(b) Folder Transaction Protocol
(c) File Transaction Protocal
(d) Folder Transfer Protocal.

31. मॉनीटर, स्पीकर, प्रिन्टर किसके भाग हैं?
(a) कीबोर्ड के
(b) आउटपुट डिवाइस के
(c) माउस के
(d) इनपुट डिवाइस के ।

32. कृतिदेव, चाणक्य आदि फॉण्ट टंकित हिन्दी सामग्री बदलते हैं-
(a) यूनिकोड में
(b) पाठ में
(c) वाक में
(d) डाटा में।

33. भारत का प्रथम सुपर कम्प्यूटर है
(a) परम-8000
(b) परम-8001
(c) परम - 8080
(d) परम-8002.

34. भारतीय विज्ञान संस्थान बैंगलुरू में कौन-सा कम्प्यूटर स्थापित किया गया?
(a) पर्सनल
(b) मेनफ्रेम
(c) एनालॉग
(d) मिनी ।

35. कम्प्यूटर में सारा डाटा कहाँ स्टोर होता है?
(a) हार्डवेयर में
(b) सॉफ्टवेयर में
(c) मेमोरी में
(d) मॉनीटर में।

36. पहला कम्प्यूटर किसे माना जाता है?
(a) अबेकस
(b) मारकेस
(c) माइक्रोसॉफ्ट
(d) ये सभी ।

37. निम्नलिखित में से कौन प्वाइटिंग डिवाइस नहीं है?
(a) माउस (Mouse)
(b) लाइट पेन (Light Pen)
(c) ओसीआर (OCR)
(d) जॉयस्टिक (Joystick) ।

38. निम्नलिखित में से कौन सा ऑप्टिकल स्कैनर नहीं है?
(a) ओसीआर (OCR)
(b) ओप्टीकल बार रीडर (Optical Bar Reader)
(c) एमआईसीआर (MICR )
(d) ओएमआर (OMR)

39. 1024 बाइट्स एक को दर्शाती है।
(a) बाइट (Byte)
(b) किलो बाइट (Kilo Byte)
(c) मेगा बाइट (Mega Byte)
(d) गीगा बाइट (Giga Byte)

40. बाइनरी संख्या का आधार है-
(a) 4
(b) 2
(c) 6
(d) 8.

41. सीपीयू में कन्ट्रोल यूनिट (Control Unit) का कार्य है-
(a) प्रोग्राम निर्देशों को डिकोड करना
(b) प्राइमरी स्टोरज को डेटा ट्रांसफर करना
(c) लॉजीकल ऑपरेशन्स को करना
(d) प्रोग्राम निर्देशों को स्टोर करना ।

42. मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम में हिन्दी का प्रवेश हुआ-
(a) 2000 के बाद
(c) 2005 के बाद
(b) 2003 के बाद
(d) 2008 के बाद |

43. हिन्दी टंकण के लिए कौन-सा की-बोर्ड प्रयोग किया जाता है?
(a) इन्स्क्रिप्ट ऑनस्क्रीन की-बोर्ड
(b) ऑफस्क्रीन की-बोर्ड
(c) ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक की-बोर्ड.
(d) ये सभी।

44. किसी इमेज में से टेस्क्ट को पहचान कर उसे सम्पादन योग्य टेस्ट में बदलने की तकनीक है-
(a) ओ०सी०आर०
(b) ओ०आई०आर०
(c) ओ०वी०आर०
(d) ओ०एम०आर० ।

45. मशीन अनुवाद के लिए सेवाएँ हैं—
(a) गूगल ट्रांसलेट
(b) मन्त्र - राजभाषा
(c) बिंग ट्रांसलेटर
(d) ये सभी।

46. पाठ के वाक् यन्त्र को क्या कहा जाता है?
(a) Text to Speech
(b) Speech to Text
(c) Text and Speech
(d) Speech and Text.

47. कृतिदेव चाणक्य आदि फॉण्ट टंकित हिन्दी सामग्री को बदलते हैं-
(a) यूनिकोड में
(b) वाक् में
(c) पाठ में
(d) डाटा में।

48. कम्प्यूटर जिस भाषा को समझ और एक्सीक्यूट कर सकता है, कहलाती है-
(a) मशीन लैंग्वेज
(b) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
(c) सिस्टम प्रोग्राम
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं ।

49. अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट (ALU) निम्नलिखित कार्य करती है-
(a) सटीकता के लिए डेटा की जाँच करती है
(b) जोड़ना, घटाना, गुणा करना और भाग करना का प्रयोग करके गणनाएँ करती है
(c) लॉजिकल तुलनाएँ, जैसे- बराबर है, से बड़ा है, से छोटा है, करती है
(d) गणनाएँ और लॉजीकल तुलनाएँ दोनों करती हैं।

50. स्थाई संग्रहण यन्त्र (Storage Device) कौन से हैं-
(a) पेन ड्राइव
(b) फ्लॉपी डिस्क एवं कॉम्पेक्ट डिस्क
(c) हार्ड डिस्क
(d) उपरोक्त सभी।

51. डाटा को एक्सेस करने की विधियाँ हैं-
(a) डायरेक्ट एक्सेस (Direct Access)
(b) सिक्वेन्शयल एक्सेस (Sequential Access)
(c) इंडेक्स सिक्वेन्शयल एक्सेस (Index SequentialAccess)
(d) उपरोक्त सभी।

52. कम्प्यूटर एक्सेस टाइम को सामान्यतः मापने की इकाई है—
(a) नैनो सेकण्ड या मिलि सेकण्ड
(b) डीपीआई (DPI)
(c) MHz (Megahertz)
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं।

53. हार्ड डिस्क ड्राइव के Read/Write Head के द्वारा डिस्क पर डाटा के टुकड़े के भौतिक स्थान को खोजने में लगने वाला समय कहलाता है—
(a) सीक टाइम
(b) लेटेन्सी टाइम
(c) एक्सेस टाइम
(d) क्लॉक टाइम |

54. विन्चेस्टर डिस्क (Winchester Disk) किसका प्रकार है-
(a) फ्लॉपी डिस्क
(b) हार्ड डिस्क
(c) डीवीडी रोम
(d) डीवीडी आर / डब्ल्यू । 

55. हार्ड डिस्क निर्माण करने वाली सर्वप्रथम कम्पनी है
(a) IBM
(b) Segate
(c) HItachi
(d) HP.

56. DVD का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Digital Versatile Disc
(b) Digital Video Disk
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं।

57. हाई लेवल लैंग्वेज में किस ट्रांसलेटर का उपयोग किया जाता है-
(a) असेम्बलर
(b) कम्पाइलर
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं ।

58. एक्सेसरीज जिस स्थान पर सिस्टम यूनिट से जुड़ते हैं, उसे कहते हैं?
(a) बस
(b) पोर्ट
(c) रिंग
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं।

59. कम्प्यूटर क्या है?
(a) एक कल्पना
(b) एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन
(c) एक चित्र दिखाने वाली डिवाइस
(d) ये सभी।

60. चार्ल्स बैबेज कौन हैं?
(a) फादर ऑफ कम्प्यूटर
(b) फादर ऑफ नेशन
(c) एक वैज्ञानिक
(d) एक सामान्य व्यक्ति ।

61. पहला कम्प्यूटर किसे माना जाता है?
(a) अबेकस
(b) मारकेस.
(c) माइक्रोसॉफ्ट
(d) इन सभी को ।

62. हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर किसके भाग हैं?
(a) कंम्प्यूटर के
(b) रेडियो के
(c) टेलीविजन के
(d) इन सभी को ।

63. की-बोर्ड, माउस एवं मॉनीटर किसके भाग हैं?
(a) सॉफ्टवेयर के
(b) हार्डवेयर
(c) कम्प्यूटर के
(d) प्रिंटर के ।

64. कम्प्यूटर का मस्तिष्क माना जाता है-
(a) सीपीयू को
(b) माउस को
(c) प्रिंटर को
(d) मॉनीटर को ।

65. कम्प्यूटर में सारा डाटा कहाँ स्टोर होता है?
(a) हार्डवेयर में
(b) सॉफ्टवेयर में
(c) मेमोरी में
(d) मॉनीटर में।

66. मॉनीटर का क्या काम है?
(a) डाटा को डिस्प्ले करना
(b) डाटा को प्रोसेस करना
(c) डाटा को स्टोर करना
(d) डाटा को गायब करना।

67. यूनिकोड के आगमन के बाद किसकी संख्या में वृद्धि हुई है?
(a) हिन्दी वेबसाइटों को
(b) अंग्रेजी टंकण को
(c) हिन्दी टंकण को
(d) इन सभी को।

68. ब्लॉगर तथा वर्डप्रैस के ब्लॉग किसके लिए उपयुक्त हैं?
(a) अंग्रेजी के
(b) हिन्दी के
(c) सभी भाषाओं के
(d) इन सभी के।

69. हिन्दी कम्प्यूटिंग के क्षेत्र में हिन्दी का भविष्य है-
(a) उज्जवल
(b) अंधकारपूर्ण
(c) सामान्य
(d) बेकार ।

70. कम्प्यूटर का मस्तिष्क माना जाता है?
(a) मॉनीटर
(b) प्रिन्टर
(c) सीपीयू को
(d) माउस ।

71. भारत में कम्प्यूटर युग की शुरूआत हुई-
(a) सन् 1952 में
(b) सन् 1953 में
(c) सन् 1954 में
(d) सन् 1955 में।

72. कम्प्यूटर की दुनिया में हिन्दी का प्रवेश कब हुआ ?
(a) 80 के दशक में
(b) 90 के दशक में
(c) 60 के दशक में
(d) 70 के दशक में।

73. कम्प्यूटर में किसी निर्देश (कमांड) का पालन करने की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है?
(a) फेचिंग
(b) लोडिंग
(c) डिकोडिंग
(d) एक्जीक्यूटिंग।

74. अनुदेशों की श्रृंखला जो कम्प्यूटर को क्या करना और कैसे करना बताती है, उसे क्या कहते हैं?
(a) प्रोग्राम
(b) कमांड
(c) यूजर रिस्पोंस
(d) प्रोसेसर ।
(b) प्रोग्राम

75. कम्प्यूटर के किस भाग को छूकर अनुभव किया जा सकता है?
(a) आउटपुट
(c) हार्डवेयर
(d) सॉफ्टवेयर ।

76. सबसे पहले कम्प्यूटर किस भाषा का उपयोग करते हुए प्रोग्राम किये गये थे?
(a) असेम्बली भाषा
(b) मशीनी भाषा
(c) फॉरट्रान
(d) बेसिक ।

77. पास्कल क्या है?
(a) एक प्रोग्रामिंग भाषा
(b) मेमोरी मापने की इकाई
(c) एक ऑपरेटिंग सिस्टम
(d) कम्प्यूटर का एक मॉडल।

78. भारतीय भाषाओं के परस्पर मशीनी अनुवाद परियोजना में प्रमुख है-
(a) आई०आई०टी०, कानपुर
(b) तमिल विश्वविद्यालय, तंजावुर
(c) आई०आई०टी०, पुणे
(d) ये सभी।

79. 'पाणिनी' पार्सर क्या है?
(a) अनुवाद परियोजना
(b) शब्द संसाधन
(c) यूनिकोड
(d) अक्षर ज्ञान ।

80. आई०आई०टी०, कानपुर में मशीनी अनुवाद की दिशा में क्या परियोजना चल रही है?
(a) अनुसारक
(b) अनुवादक
(c) अनुस्वारक
(d) अनुमानक।

81. 'अनुसारक' मशीनी अनुवाद योजना क्या है?
(a) मानव अनुवादक के सामन मशीनी अनुवाद करने का प्रयास
(b) हिन्दी में अनुवाद करने का प्रयास
(c) सभी भाषाओं से अनुवाद करने का प्रयास
(d) उपर्युक्त सभी।

82. संगणक साधित भाषा अधिगम है-
(a) संगणक की सहायता से भाषा सीखना
(b) संगणक की सहायता से गणना करना
(c) संगणक की सहायता से कार्य करना
(d) उपर्युक्त सभी।

83. संगणक साधित भाषा अधिगम का कार्य-
(a) CALL
(b) SALL
(c) CAL
(d) CL.

84. ई-शिक्षण में संगणक साधिक भाषा अधिगम का कार्य-
(a) शिक्षक द्वारा विद्यार्थी को संगणक के माध्यम से भाषा सीखना
(b) घर बैठे विभिन्न भाषाएँ सीखना
(c) स्वतन्त्र रूप से भाषा सीखना
(d) उपर्युक्त सभी।

85. संगणक साधित भाषा शिक्षण का लघु रूप है-
(a) CALL
(b) CALT
(c) CLT
(d) CL.

86. संगणक साधित भाषा शिक्षण में महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है-
(a) शिक्षक की
(b) विद्यालय की
(c) संगणक की
(d) इन सभी की ।

87. उपभोक्ता पॉवर पॉइण्ट का उपयोग कर प्रस्तुत कर सकता है-
(a) ओवरहेड ट्रांसपेरेंसी और 35 मिमी स्लाइड्स
(b) दर्शकों के हैंडआउट्स और रूपरेखाएँ
(c) स्पीकर के नोट मुद्रित कर सकता है
(d) उपर्युक्त सभी।

88. मॉइक्रोसॉफ्ट पॉवर पॉइण्ट में व्यू विकल्पों का उपयोग किस हेतु कर सकते हैं-
(a) प्रस्तुति को सम्पादित करने हेतु
(b) प्रिण्ट करने हेतु
(c) वितरित करने हेतु
(d) इन सभी के हेतु ।

89. निम्नलिखित में से कौन-सा पॉवर पॉइण्ट में स्लाइड का डिफॉल्ट पेज सेटअप ओरिएण्टेशन है-
(a) प्रोट्रेट
(b) लैण्डस्केप
(c) वर्टिकल
(d) इनमें से कोई नहीं।

90. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प प्रस्तुति की एक मुद्रित प्रति प्रदान करता
(a) स्पीकर नोट
(b) ओडियंस हैण्टआउट
(c) आउट लाइन
(d) ये सभी।

91. किसी स्लाइड में स्पीकर नोट का क्या उपयोग है-
(a) किसी स्लाइड में नोट जोड़ने देता है, जो प्रस्तुति देने एवं तैयार करने में सहायता करता है
(b) कम्प्यूटर स्पीकर से आउटपुट पाने के लिए
(c) स्लाइड को प्रस्तुत करने के लिए
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

92. किसी प्रस्तुति ऑडियसं को स्लाइड के प्रिण्ट आउट प्रस्तुति के ठीक पहले वितरित किए जाते हैं, क्या कहलाते हैं-
(a) हैण्डआउट
(b) स्पीकर नोट
(c) स्लाइड मास्टर
(d) प्रस्तुति ।

93. पोस्टर बढ़ावा देता है-
(a) उत्पाद को
(b) सेवा को
(c) सन्देश को
(d) इन सभी को।

94. राजनीति में पोस्टर का प्रयोग नहीं किया जाता-
(a) उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करने के लिए
(b) किसी की छवि धूमिल करने के लिए
(c) राजनैतिक दल की योजनाओं के प्रचार के लिए
(d) राजनैतिक विचारधारा के प्रसार के लिए।

95. 'स्पीच टू टैक्स्ट' में टैक्स्ट का अर्थ है-
(a) बोलना
(b) लिखना
(c) देखना
(d) सुनना।

96. भाषण के लिखित रूप को कहा जाता है-
(a) पाठ (टैक्स्ट)
(b) भाषा
(c) शब्द
(d) वर्ण।

97. आवाज पहचान प्रौद्योगिकी पहचान करती है-
(a) हमारे बोलने के लहजे की
(b) आवाज के उतार-चढ़ाव की
(c) आवाज मोटे-पतले होने की
(d) इन सभी की।

98. स्पीच टू टैक्स्ट प्रौद्योगिकी में आवाज की पहचान करने के पश्चात् कम्प्यूटर उसे परिवर्तित करता है-
(a) मुक्त फॉण्ट में
(b) तरंगों में
(c) यूनिकोड में
(d) वाक्यों में।

99. कम्प्यूटर किस पहचान के द्वारा स्पीच टू टैक्स्ट प्रौद्योगिकी में लिखते समय पूर्णविराम का प्रयोग करता है-
(a) सतत भाषण पहचान द्वारा
(b) असतत भाषण पहचान द्वारा
(c) प्राकृतिक भाषा पहचान द्वारा
(d) इन सभी के द्वारा।

100. स्पीकर डिपेण्डेण्ट सिस्टम के विपरीत कौन-सा सिस्टम होता है-
(a) स्पीकर इण्डिपेण्डेण्ट सिस्टम
(b) प्राकृतिक भाषा पहचान सिस्टम
(c) सतत भाषण पहचान सिस्टम
(d) इनमें से कोई नहीं।

101. पॉवर पॉइण्ट है एक-
(a) एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर
(b) सिस्टम सॉफ्टवेयर
(c) सिस्टम हार्डवेयर
(d) इनमें से कोई नहीं ।

102. पॉवर पॉइण्ट का उपयोग मुख्य रूप से किस कार्य हेतु किया जाता है-
(a) प्रस्तुतीकरण हेतु
(b) शब्द संसाधन हेतु
(c) डाटाबेस हेतु
(d) प्रोग्रामिंग हेतु ।

103. पीपीटी के अन्तर्गत पेज को कहा जाता है :
(a) स्लाइड
(b) विण्डो
(c) कर्सर
(d) माउस

104. OCR सॉफ्टवेयर किनके लिए अधिक लाभकारी है ?
(a) व्यापारियों के लिए
(b) छात्रों के लिए
(c) दृष्टिबाधितों के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं

105. आई. टी. आई. कानपुर में मशीनी अनुवाद से सम्बन्धित कौन-सी परियोजना चल रही है ?
(a) अनुवादक
(b) अनुमानक
(c) अनुस्वारक
(d) अनुसारक

106. प्रेजेंटेशन स्लाइड तैयार करने की रूपरेखा को कहा जाता है :
(a) ले-आउट
(b) प्रोग्रामिंग
(c) स्लाइड
(d) इनमें से कोई नहीं

107. पाणिनी पार्सर क्या है ?
(a) शब्द संसाधन
(b) अक्षर ज्ञान
(c) अनुवाद परियोजना
(d) यूनिकोड

108. पावर प्वाइंट है :
(a) एक तकनीकी
(b) एक प्रोग्राम
(c) एक सर्च इंजन
(d) एक सॉफ्टवेयर

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

    अनुक्रम

  1. अध्याय - 1 कार्यालयी हिन्दी का स्वरूप, उद्देश्य एवं क्षेत्र
  2. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  3. उत्तरमाला
  4. अध्याय - 2 कार्यालयी हिन्दी में प्रयुक्त पारिभाषिक शब्दावली
  5. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  6. उत्तरमाला
  7. अध्याय - 3 संक्षेपण
  8. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  9. उत्तरमाला
  10. अध्याय - 4 पल्लवन
  11. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  12. उत्तरमाला
  13. अध्याय - 5 प्रारूपण
  14. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  15. उत्तरमाला
  16. अध्याय - 6 टिप्पण
  17. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  18. उत्तरमाला
  19. अध्याय - 7 कार्यालयी हिन्दी पत्राचार
  20. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  21. उत्तरमाला
  22. अध्याय - 8 हिन्दी भाषा और संगणक (कम्प्यूटर)
  23. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  24. उत्तरमाला
  25. अध्याय - 9 संगणक में हिन्दी का ई-लेखन
  26. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  27. उत्तरमाला
  28. अध्याय - 10 हिन्दी और सूचना प्रौद्योगिकी
  29. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  30. उत्तरमाला
  31. अध्याय - 11 भाषा प्रौद्योगिकी और हिन्दी
  32. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  33. उत्तरमाला

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book