लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 - गृह विज्ञान

बीए सेमेस्टर-2 - गृह विज्ञान

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : ई-पुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 2718
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-2 - गृह विज्ञान

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें से केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।

1. किसने कहा है- “संवेगात्मक रूप से परिपक्व व्यक्ति धन को वास्तविक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए एक साधन के रूप में देखता है। साथ ही वह जानता है कि धन का प्रतीकात्मक अर्थ भी है।
(a) फील्डमैन
(b) डोर्सी
(c) निकोल
(d) मैकार्थी

2. आय कितने प्रकार की होती है?
(a) मौद्रिक आय
(b) वास्तविक या अमौद्रिक आय
(c) मानसिक आय तथा कुल आय
(d) ये सभी

3. कौन-सी आय रुपये और पैसों के रूप में होती है?
(a) मौद्रिक आय
(b) वास्तविक आय
(c) मानसिक आय 
(d) कुल आय

4. मौद्रिक आय किस रूप में प्राप्त होती है?
(a) मजदूरी
(b) वेतन
(c) किराया
(d) ये सभी

5. कौन - सी आय वस्तुओं और सेवाओं में परिवर्तित हो जाती है?
(a) वास्तविक आय
(b) अमौद्रिक आय
(c) मौद्रिक आय
(d) इनमें से कोई नहीं

6. परिवार के दैनिक जीवन के लिए आवश्यक है-
(a) मानसिक आय
(b) कुल आय
(c) वास्तविक आय
(d) मौद्रिक आय 

7.कौन - सी आय बचत में परिवर्तित हो सकती है?
(a) मौद्रिक
(b) वास्तविक
(c) प्रत्यक्ष
(d) अप्रत्यक्ष

8.वास्तविक आय कितने प्रकार की होती है? 
(a) प्रत्यक्ष आय
(b) अप्रत्यक्ष आय
(c) (a + b) दोनों
(d) मानसिक एवं कुल आय

9.किस आय में उन वस्तुओं तथा सेवाओं को शामिल किया जाता है जो कि पारिवारिक सदस्यों को बिना धन के उपयोग के प्राप्त होती है?
(a) प्रत्यक्ष आय
(b) कुल आय
(c) अप्रत्यक्ष आय
(d) मानसिक आय

10. अप्रत्यक्ष आय से खरीदी जाने वाली वस्तुयें और सेवायें हैं
(a) सिगरेट
(b) कार
(c) नौकर की सेवायें
(d) ये सभी .

11. किस आय के अन्तर्गत व्यक्ति द्वारा उसकी वास्तविक आय से प्राप्त संतोष को शामिल
किया जाता है?
(a) मानसिक आय
(b) कुल आय
(c) मौद्रिक आय
(d) अमौद्रिक आय

12. मानसिक आय को मापना संभव नहीं हैं क्योंकि—
(a) यह वस्तुगत होती है
(b) आत्मगत होती है
(c) प्रत्यक्ष होती है
(d) अप्रत्यक्ष होती है

13. कौन - सी आय बहुत कुछ व्यक्ति के रहन-सहन से सम्बन्धित होती है?
(a) मानसिक आय
(b) मौद्रिक आय
(c) कुल आय
(d) अमौद्रिक आय

14. प्रत्यक्ष आय का सम्बन्ध है -
(a ) घर में उत्पादित वस्तुओं से
(b) पारिवारिक सदस्यों द्वारा प्रदान की गयी सेवाओं से
(c) मुफ्त आय से

15. प्रत्यक्ष आय में शामिल होती हैं—
(a) मुद्रा से प्राप्त आय
(b) वस्तु विनिमय प्रणाली से प्राप्त आय 
(c) (a + b) दोनों
(d) कोई नहीं

16. मानसिक आय सम्मिलित नहीं होती-
(a) कुल आय में
(b) वास्तविक आय में
(c) (a + b) दोनों में
(d) उपरोक्त किसी में नहीं

17. आय किन स्रोतों से प्राप्त होती है?
(a) मजदूरी
(b) वेतन
(c) ब्याज
(d) उपरोक्त सभी

18. श्रमिकों को किन कारणों से कम मजूदरी मिलती है?
(a) श्रम को संचित करके नहीं रखा जा सकता
(b) श्रमिकों की अधिक पूर्ति
(c) कमजोर आर्थिक स्थिति
(d) उपरोक्त सभी

19. मजदूरी कितने प्रकार से दी जाती हैं?
(a) कार्यानुसार
(b) समयानुसार
(c) (a + b) दोनों
(d) उपरोक्त कोई नहीं

20. मजदूरी किस रूप में दी जाती है?
(a) मुद्रा के रूप में
(b) वस्तु के रूप में
(c) अदल-बदल रूप में
(d) उपरोक्त सभी

21. मजदूरी का भुगतान किस आधार पर किया जाता है?
(a) दैनिक आधार पर
(b) साप्ताहिक आधार पर
(c) मासिक आधार पर
(d) उपरोक्त सभी

22. जिन कार्यों में अधिक मानसिक श्रम लगता है उसके प्रतिफल के रूप में मिलने वाली आय
को कहा जाता है—
(a) वेतन
(b) मजदूरी
(c) कार्यानुसार मजदूरी
(d) समयानुसार मजदूरी

23. किसमें बढ़ने की प्रवृत्ति होती है?
(a) मजदूरी
(b) ब्याज
(c) लगान
(d) वेतन

24. वेतन किस रूप में मिलता है?
(a) मुद्रा के रूप में
(b) सहायता के रूप में
(c) वस्तु के रूप में
(d) उपरोक्त सभी रूपों में

25. पूंजीपतियों द्वारा जब अपनी पूँजी आर्थिक कार्यों में लगायी जाती हैं तो उससे मिलने वाली
आय को कहा जाता है-
(a) लगान
(b) लाभ
(c) ब्याज
(d) ग्रेच्युटी

26. किसमें बढ़ने का गुण होता है?
(a) पूँजी
(b) लगान
(c) ब्याज
(d) ग्रेच्युटी

27. भूस्वामी द्वारा जब अपनी भूमि आर्थिक कार्य हेतु दी जाती है तो उसकी सेवाओं के बदले में
मिलने वाली आय क्या कहलाती है?
(a) ब्याज
(b) वेतन
(c) लाभ
(d) लगान

28. विभिन्न उत्पादक कम्पनियों के हिस्सों पर प्राप्त होने वाली आय को कहा जाता है?
(a) ग्रेच्युटी
(b) लाभ
(c) पूँजी
(d) लगान

29. सामान्य लाभ की दर किस आधार पर निश्चित होती है?
(a) माँग के आधार पर
(b) पूर्ति के आधार पर
(c) माँग एवं पूर्ति के आधार पर
(d) पूँजी के आधार पर

30. सेवा निवृत्ति के बाद कर्मचारियों को जो आय प्राप्त होती हैं, वह कहलाती है-
(a) ग्रेच्युटी
(b) पेंशन
(c) पगार
(d) तनख्वाह

31. सेवा निवृत्ति के बाद कर्मचारियों को जो एकमुश्त धनराशि दी जाती है, वह कहलाती है-
(a) पेंशन
(b) ग्रेच्युटी
(c) अनुदान
(d) पगार

32. कर्मचारी की मृत्यु के बाद उसकी पत्नी को जीवन निर्वाह हेतु जो पेंशन प्राप्त होती है, वह
कहलाती है-
(a) पेंशन
(b) उत्तरजीवी पेंशन
(c) अनुदान
(d) निर्वाह भत्ता

33. जब कर्मचारियों को वेतन के अतिरिक्त वर्ष में एक दो बार अतिरिक्त लाभ में से, कुछ धनराशि दी जाती हैं तो उसे कहा जाता है-
(a) बोनस
(b) ग्रेच्युटी
(c) प्रोत्साहन
(d) अल्पांश

34. कर्मचारियों को बोनस किस अनुपात में दिया जाता है?
(a) वेतन के
(b) मँहगाई दर के
(c) सेवाकाल के
(d) इन सभी के

35. कर्मचारियों को प्राप्त होने वाले भत्ते हैं-
(a) यात्रा भत्ता
(b) मँहगाई भत्ता
(c) मकान भत्ता
(d) ये सभी

36. शासन या शिक्षा संस्थाओं द्वारा छात्रों को सहायता किस रूप में दी जाती है?
(a) छात्रवृत्ति
(b) पी.बी.एफ.
(c) भत्ता
(d) गरीब कल्याण

37. उपहार किस रूप में प्राप्त होता है?
(a) मुद्रा के रूप में
(b) वस्तु के रूप में
(c) मुद्रा या वस्तु के रूप में
(d) भत्ते के रूप में

38. लेखक को पुस्तक लिखने के बदले में जो पारिश्रमिक मिलता है, वह कहलाता है?
(a) बोनस
(b) ग्रेच्युटी
(c) रॉयल्टी
(d) पारिश्रमिक

39. पारिवार की आय बढ़ाने के उपाय है-
(a) फसल के मौसम में खरीद
(b) अचार, जैम, जेली बनाना
(c) दिखावे में कमी
(d) ये सभी

40. . आय का वह भाग जिससे मनुष्य अपनी वर्तमान आवश्यकताओं की पूर्ति करता है, कहलाता है-
(a) व्यय
(b) क्रय
(c) खरीदारी
(d) अपव्यय

41. 'व्यय' सामान्यतः किस रूप में किया जाता है?
(a) अदला बदली
(b) मुद्रा
(c) शारीरिक श्रम
(d) बोनस

42. परिवार में होने वाले खर्चों को कितने भागों में बाँटा गया है?
(a) निश्चित व्यय,
(c) आकस्मिक व्यय
(b) अर्द्ध निश्चित व्यय
(d) इन सभी में

43. वे खर्चे जो प्रत्येक परिवार में निश्चित समय में निश्चित धनराशि के करने पड़ते हैं,
कहलाते हैं-
(a) निश्चित आय
(b) अनिश्चित व्यय
(c) आकस्मिक व्यय
(d) अर्द्ध निश्चित व्यय

44. निश्चित व्यय की श्रेणी में आने वाले खर्चे हैं-
(a) बच्चों की स्कूल की फीस
(b) बिजली का बिल
(c) मकान का किराया
(d) ये सभी

45. वे खर्चे किस श्रेणी के अन्तर्गत आते हैं जिन्हें पूरा किये बिना परिवार का कार्य नहीं चलता
परन्तु इसमें सुविधानुसार परिवार कमी या वृद्धि कर सकता है?
(a) अर्द्ध - निश्चित व्यय
(b) आकस्मिक व्यय
(c) निश्चित आय
(d) उपरोक्त सभी

46. विलासिता की वस्तुयें किस व्यय की श्रेणी में आती है?
(a) निश्चित
(b) अनिश्चित
(c) अर्द्ध-निश्चित
(d) उपरोक्त किसी में नहीं

47. त्योहारों पर विशेष भोजन, वस्त्र तथा आतिथ्य सत्कार पर व्यय किस श्रेणी में आता है?.
(a) अर्द्ध-निश्चित व्यय
(b) निश्चित व्यय
(c) अनिश्चित व्यय
(d) आकस्मिक व्यय

48. परिवार के ऐसे व्यय जिनके विषय में ये तो मालूम होता है कि ये व्यय आयेंगे पर यह नहीं मालूम होता कि ये कब और कितनी मात्रा में आयेंगे, यह नहीं मालूम होता, ऐसे व्यय कहलाते हैं-
(a) निश्चित व्यय
(c) आकस्मिक व्यय
(b) अर्द्ध निश्चित व्यय
(d) कोई नहीं

49. परिवार के किसी सदस्य की बीमारी पर व्यय कहलाता हैं-
(a) निश्चित व्यय
(b) आकस्मिक व्यय
(c) अर्द्ध निश्चित व्यय
(d) अनिश्चित व्यय

50. अचानक कुछ सदस्यों का घर पर आगमन किस प्रकार का व्यय है?
(a) आकस्मिक
(b) निश्चित
(c) अनिश्चित
(d) अर्द्ध-निश्चित

51. परिवार में किसी सदस्य की मृत्यु पर होने वाला व्यय होता है?
(a) अनिश्चित
(b) निश्चित
(c) आकस्मिक
(d) अर्द्ध-निश्चित

52. व्यय को प्रभावित करने वाले मुख्य तत्त्व हैं-
(a) परिवार में सदस्यों की संख्या
(b) परिवार का स्वरूप
(c) परिवार के सदस्यों की उम्र
(d) ये सभी

53. किस परिवार का व्यय अधिक होता है?
(a) संयुक्त
(b) एकाकी
(c) दोनों का बराबर होता है
(d) उपरोक्त कोई नहीं

54. परिवार संयुक्त होने पर किन व्ययों में कमी आ जाती है?
(a) भोजन
(b) ईंधन
(c) मकान का किराया
(d) इन सभी में

55. यदि परिवार में 6 से 28 आयु वर्ग के सदस्य अधिक हैं तो किस मद पर अधिक व्यय होगा?
(a) शिक्षा
(b) मनोरंजन
(c) खेलकूद
(d) इन सभी पर

56. निम्न कौन तत्त्व परिवार के व्यय को प्रभावित करता है?
(a) परिवार का स्तर
(b) सामाजिक एवं धार्मिक परम्परायें
(c) सदस्यों का व्यवसाय
(d) ये सभी...

57. यदि परिवार में प्रौढ़ों की संख्या अधिक होगी तो परिवार का व्यय होगा?
(a) कम
(b) अधिक
(c) सामान्य
(d) इनमें से कोई नहीं

58. कुछ परिवार ऐसे होते हैं जिनकी आय अधिक होने पर भी उनका रहन-सहन सामान्य होता है। ऐसे परिवारों का व्यय होगा-
(a) सामान्य
(b) कम
(c) अधिक
(d) बहुत अधिक

59. किस प्रकार के परिवार की धनार्जन की शक्ति अधिक होती हैं?
(a) संयुक्त
(b) एकल
(c) सामाजिक
(d) असामाजिक

60. परिवार के व्यय पर प्रभाव पड़ता हैं—
(a) निवास स्थान का
(b) व्यय के तरीके का
(c) गृहिणी की कुशलता और विवेक का
(d) इन सभी का

61. व्यय को सीमित रखने का उपाय हैं—
(a) घर की आय का ज्ञान
(b) व्यय का हिसाब
(c) थोक क्रय
(d) ये सभी

62. एक गृहिणी किन बातों पर ध्यान देकर अपने व्यय को सीमित रख सकती है?
(a) घर की परिस्थितियों का ज्ञान
(b) वस्तुओं के भाव का ज्ञान
(c) नकद खरीद
(d) ये सभी

63. परिवार को मुद्रा के रूप में जो आमदनी एक निश्चित समय में होती है उसे कहा जाता है-
(a) मौद्रिक आय
(b) मुद्रा आय
(c) (a + b) दोनों
(d) शाह खर्च

64. मौद्रिक आय का प्रयोग किया जा सकता है-
(a) सामान खरीदने के लिए
(b) सेवा लेने हेतु
(c) बचत के लिए
(d) उपरोक्त सभी के लिए

65. मौद्रिक आय के स्रोत है-
(a) बेतन
(b) व्यापार का लाभ
(c) रॉयल्टी
(d) ये सभी

66. किसने कहा है- “ मौद्रिक आय से तात्पर्य क्रय शक्ति से है, जो मुद्रा के रूप में किसी  निश्चित समय में एक परिवार को प्राप्त होती है। "
(a) डोर्सी
(b) मैकार्थी
(c) निकोल
(d) ग्रांस एवं क्रेण्डल

67. किसी विशेष अवधि में प्राप्त होने वाले समान या सेवा को कहा जाता है?
(a) वास्तविक आय
(b) प्रत्यक्ष आय
(c) अप्रत्यक्ष आय
(d) अर्द्ध-आय

68. वास्तविक आय के अन्तर्गत आता है-
(a) मुक्त चिकित्सा सुविधायें
(b) निःशुल्क यातायात
(c) निःशुल्क मकान
(d) ये सभी

69. “वास्तविक आय वस्तुओं और सेवाओं के उस प्रवाह को कहते हैं जो एक परिवार को निश्चित समय में उपयोग के लिए प्राप्त होती हैं। यह कथन है-
(a) फ्रांस एवं क्रेन्डल
(b) मैकार्थी
(c) हार्पर
(d) डोर्सी

70. ए. टी. एम. से क्या लाभ है?
(a) 24 घंटे पैसा निकालने की सुविधा
(b) कार्ड जेब में आसानी से रखकर कही भी जाया जा सकता है
(c) केवल खाताधारक ही पैसा निकाल सकता है
(d) ये सभी

71. किसे विशेष समय में प्राप्त होने वाले समान या सेवा को कहा जाता है?
(a) वास्तविक आय
(b) प्रत्यक्ष आय
(c) अप्रत्यक्ष आय
(d) कुल आय

72. वे समस्त आय और सेवायें जो एक परिवार को बिना मुद्रा व्यय किये हुए प्रत्यक्ष रूप से उपयोग करने के लिए प्राप्त होती है, क्या कहलाती है?
(a) वास्तविक आय
(b) प्रत्यक्ष आय
(c) अप्रत्यक्ष आय
(d) कुल आय

78. यदि किसी को अपने कार्यालय से मौद्रिक आय के अतिरिक्त रहने के लिए मुफ्त मकान
मिलता है तो यह उसकी कौन-सी आय होगी?
(a) प्रत्यक्ष वास्तविक आय
(b) अप्रत्यक्ष वास्तविक आय
(c) कुल आय
(d) मौद्रिक आय

74. प्रत्यक्ष वास्तविक आय के स्रोत हैं?
(a) घर के बगीचे से प्राप्त फल और सब्जिया
(b) बच्चों को पढ़ाना
(c) खाना बनाना
(d) ये सभी

75. पारिवारिक आय के मुख्य स्रोत हैं-
(a) परिवार के सदस्यों का वेतन
(b) मजदूरी
(c) कृषि व्यवसाय
(d) ये सभी

76. आय का वह भाग जो भावी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए उत्पादक कार्यों में लगाया जाये, कहलाता है-
(a) पूँजी
(b) बचत
(c) पूर्ति
(d) व्यय

77. बचत के मुख्य लक्ष्य क्या हैं?
(a) मितव्ययिता की आदत
(b) आकस्मिक आवश्यकताओं की पूर्ति
(c) आय बंद हो जाने पर एक साधन
(d) ये सभी

78. बचत की आदत पड़ जाने पर किन अनावश्यक खर्चों को कम किया जा सकता है?
(a) बीड़ी
(b) पान, सिगरेट
(c) शराब, जुआ
(d) ये सभी

79. आय एवं व्यय की असमानताओं को मिटाने का अस्त्र हैं-
(a) बचत
(b) आय-व्यय
(c) अति आवश्यक खर्चों में कमी
(d) उपरोक्त कोई नहीं

80. किन परिवारों के लिए बचत की अधिक आवश्यकता होती है?
(a) नियमित आय वाले
(b) अनियमित आय वाले
(c) सभी परिवारों में
(d) उच्च नियमित आय वाले

81. राष्ट्रीय योजनाओं के संचालन में मदद मिलती है-
(a) बचत से
(b) अपव्यय से
(c) फिजूलखर्ची
(d) इन सभी से

82. मुद्रास्फीति पर नियंत्रण करने का साधन हैं-
(a) अपव्यय
(b) बचत
(c) फिजूलखर्ची से
(d) ये सभी

83. बचत करने की आदत को अपनाने पर जोर दिया जाता है?
(a) आय में वृद्धि करने के लिए
(b) स्थायी सम्पत्ति की खरीद के लिए
(c) आय एवं व्यय की असमानता को दूर करने के लिए
(d) इन सभी के लिए

84. बचत को निर्धारित करने वाले तत्त्व हैं?
(a) बचत करने की योग्यता
(b) बचत करने की इच्छा
(c) बचत करने की पर्याप्त सुविधायें
(d) उपरोक्त सभी

85. किससे लोगों में स्वतः बचत करने की इच्छा जागृत होती हैं?
(a) आय बढ़ने से
(b) आवश्यक वस्तुओं के दामों पर नियंत्रण रहने से
(c) (a + b) दोनों
(d) अच्छा बजट बनाने से

86. व्यक्ति की बचत करने की इच्छा निर्भर करती है—
(a) पारिवारिक स्नेह
(b) दूरदर्शिता
(c) स्वभाव एवं समाज में प्रतिष्ठा
(d) इन सभी पर

87. जब तक मनुष्य में बचत करने की........ नहीं होगी वह बचत नहीं कर सकता।
(a) इच्छा
(b) प्रबल इच्छा
(c) आवश्यकता
(d) आकस्मिकता

88. बचाई गयी धनराशि के विनियोग के लिए किनका रहना आवश्यक है?
(a) बैंक तथा पोस्ट ऑफिस
(b) बीमा कम्पनी
(c) औद्योगिक प्रतिष्ठान
(d) ये सभी

89. जीवन बीमा के क्या उद्देश्य हैं?
(a) सांसारिक आपत्तियों से बचाव
(b) आर्थिक आपत्तियों से बचाव
(c) सामाजिक सुरक्षा 
(d) ये सभी

90. जीवन बीमा सहायक होती हैं?
(a) नौकरी छूट जाने पर
(b) शारीरिक असमर्थता होने पर
(c) वृद्धावस्था में
(d) उपरोक्त सभी में

91. जीवन बीमा से क्या लाभ होते हैं?
(a) अन्य बचत योजनाओं की अपेक्षा अधिक सहायक
(b) आयकर में छूट
(c) प्रोत्साहन के साथ-साथ बचत के लिए विवश करना
(d) ये सभी

92. जीवन बीमा से होने वाले लाभ हैं-
(a) भुगतान में सुगमता
(b) किस्त की व्यवस्था
(c) पॉलिसी पर ऋण की व्यवस्था
(d) ये सभी

93. सम्पत्ति या मृत्यु कर चुकाने के लिए उत्तराधिकारियों के लिए प्रमुख साधन बन जाता है—
(a) जीवन बीमा पॉलिसी
(b) बचत
(c) अपव्यय
(d) बैंक ऋण

94. 'बैंक' (Bank) शब्द की उत्पत्ति हुई हैं?
(a) 'बेकरी' से
(b) बैंकर से
(c) Banco (बैंकों) से
(d) उपरोक्त किसी से नहीं

95. बैंकों के मुख्य कार्य क्या हैं?
(a) जनता का धन जमा करना
(b) ऋण प्रदान करना
(c) (a + b) दोनों
(d) अनुदान बाँटना

96. बैंक में कौन-कौन प्रकार के खाते खोले जा सकते हैं?
(a) बचत खाता एवं चालू खाता
(b) आवर्ती जमा खाता
(c) निश्चित अवधि खाता
(d) ये सभी

97. बैंक के किस खाते में प्रतिमास एक निश्चित धनराशि जमा करनी होती है?
(a) आवर्ती जमा खाता
(b) चालू खाता
(c) निश्चित अवधि खाता
(d) गृह बचत खाता

98. कौन-सा खाता बच्चों के तथा एक से अधिक व्यक्तियों के नाम भी खोला जा सकता है?
(a) गृह बचत खाता
(b) बचत खाता
(c) चालू खाता
(d) ये सभी

99. किस खाते पर ब्याज नहीं मिलता है?
(a) बचत खाता
(b) चालू खाता
(c) निश्चित अवधि खाता
(d) उपरोक्त सभी में

100. कौन-सा खाता अधिकतर व्यवसायी लोग खोलते हैं?
(a) चालू खाता
(b) बचत खाता
(c) आवर्ती जमा खाता
(d) निश्चित अवधि खाता

101. किस खाते में धन 1 वर्ष से लेकर 10 वर्ष तक जमा की जा सकती है?
(a) बचत खाता
(b) चालू खाता
(c) आवर्ती जमा खाता
(d) गृह बचत खाता

102. बच्चों तथा निम्न आय वर्ग के परिवारों के लोगों में बचत को प्रोत्साहन देने की सबसे अच्छी विधि हैं?
(a) गृह बचत खाता
(b) आवर्ती जमा खाता
(c) निश्चित अवधि खाता
(d) चालू खाता

103. किस प्रकार के चेक का भुगतान चेक वाहक को बैंके द्वारा तुरन्त कर दिया जाता है?
(a) वाहक चैक
(b) आदेश बैंक
(c) रेखांकित चैक
(d) उपरोक्त सभी

104. कौन - सा चैक सबसे अधिक सुरक्षित रहता है?
(a) वाहक चेक
(b) आदेश चैक
(c) रेखांकित चैक
(d) ये सभी

105. चैक से क्या लाभ रहता है?
(a) चैक का भुगतान सुविधाजनक होता है
(b) चैक से भुगतान सुरक्षित रहता है
(c) प्राप्तकर्त्ता को भी सुविधा और सुरक्षा रहती है
(d) ये सभी

106. क्रेडिट कार्ड के क्या लाभ हैं?
(a) क्रय के लिए नगद धनराशि साथ नहीं ले जानी पड़ती
(b) भुगतान में आसानी होती है
(c) पैसों के चोरी होने का भय नहीं रहता
(d) ये सभी

107. नेशनल सेविंग्स सर्टीफिकेट कितने प्रकार का होता है?
(a) व्यक्तिगत सर्टीफिकेट
(b) संयुक्त 'अ' प्रकार का सर्टीफिकेट
(c) संयुक्त 'ब' प्रकार का सर्टीफिकेट 
(d) उपरोक्त सभी

108 सामान्य भविष्य निधि की व्यवस्था किस वर्ष से की गयी 2
(a) 1965
(b) 1970
(c) 1955
(d) 1960

109. बड़ी कम्पनियाँ पूँजी प्राप्त करने के लिए निकालती हैं-
(a) ऋण पत्र
(b) धनपत्र
(c) चलपत्र
(d) चैक

110. बचत के मुख्य उपाय हैं-
(a) व्ययों को स्थगित करना
(b) बजट निर्मित करना
(c) विलासिता की वस्तुओं का त्याग करना
(d) ये सभी

111. धन के उपयोग की योजना बनाने का सबसे सामान्य तरीका है?
(a) बजट बनाना
(b) खाता खोलना
(c) ए.टी.एम. कार्ड लेना
(d) VISA कार्ड लेना

112. किसने कहा है- "बजट भूत के व्यय, भविष्य के अनुमानित व्यय तथा वर्तमान समय के मदों पर निश्चित व्यय का लेखा-जोखा है”-
(a) वेबर
(b) क्रेग एवं रश
(c) तोमर एवं गोयल
(d) नोल
(e) उपरोक्त कोई नहीं

113. 'भविष्य में होने वाले व्यय की पूर्व योजना' को कहा जाता है?
(a) बजट
(b) जमा खाता
(c) निश्चित अवधि खाता
(d) आवर्ती जमा खाता

114. बजट का महत्त्व होता है?
(a) परिवार के लिए
(b) समाजशास्त्रियों के लिए
(c) अर्थशास्त्रियों के लिए
(d) इन सभी के लिए

115. बजट से होने वाले मुख्य लाभ क्या हैं?
(a) अनावश्यक व्यय को हटाने में सहायक
(b) दीर्घकालीन लक्ष्यों को प्राप्त करने में सहायक
(c) धन व्यवस्थापन हेतु शिक्षा प्रदान कनरे में सहायक
(d) उपरोक्त सभी में सहायक

116. पारिवारिक बजट में व्यय की मुख्य मदें और कौन-कौन होती हैं?
(a) भोजन
(b) वस्त्र
(c) आवास
(d) ये सभी

117. परिवार के बजट में शामिल की जाने वाली व्यय की मुख्य मदें होती हैं?
(a) शिक्षा तथा स्वास्थ्य
(b) मनोरंजन और यातायात
(c) बचत
(d) ये सभी

118. बजट पर नियंत्रण रखने के क्या उपाय हैं?
(a) निरन्तर सजग रहकर देखना कि बजट के अनुसार ही सब वस्तुओं पर व्यय हो रहा है
(b) आवश्यकतानुसार समायोजन स्थापित करना
(c) (a + b) दोनों
(d) उपरोक्त कोई नहीं

119. बजट निरीक्षण कितने प्रकार का होता है?
(a) व्यय की जाने वाली धनराशि का मानसिक और यांत्रिक निरीक्षण
(b) हिसाब-किताब द्वारा निरीक्षण
(c) बजट निरीक्षण पत्रक
(d) ये सभी

120. बजट कितने प्रकार का होता है?
(a) संतुलित बजट
(b) बचत का बजट
(c) घाटे का बजट
(d) ये. तीनों

121. बजट बनाते समय किन बातों की जानकारी होनी चाहिए?
(a) परिवार की आय
(b) बजट की अवधि
(c) परिवार के सदस्यों की संख्या, लिंग तथा उम्र
(d) उपरोक्त सभी का

122. किस बजट में अनुमानित आय और प्रस्तावित व्यय बिल्कुल समान हो जाता है?
(a) संतुलित बजट में
(b) बचत के बजट में
(c) घाटे के बजट में
(d) इनमें से कोई नहीं

123. किसका उपयोग मुख्यतः खरीदारी के लिये होता है?
(a) ए.टी.एम. कार्ड
(b) क्रेडिट कार्ड
(c) इण्ट्री कार्ड
(d) उपरोक्त कोई नहीं

124. आय एवं व्यय में संतुलन इसके द्वारा स्थापित किया जा सकता है :
(a) बचत से
(b) आदतों से
(c) खातों से
(d) बजट बनाने स

125. बजट एक- :
(a) व्यय की योजना है
(b) धन आय का मूल्यांकन है
(c) इच्छाओं का विभाजन है
(d) उपरोक्त कोई नहीं

126. निम्नलिखित में से कौन-सा बजट का एक प्रकार नहीं है?
(a) डेफिसिट
(b) बचत बजट
(c) आंशिक बजट
(d) ऑब्सलीट बजट

127. बचत के मूल तत्व हैं
(a) बचत की योग्यता
(b) बचत की इच्छा
(c) बचत की सुविधाएँ
(d) उपर्युक्त सभी

128. निश्चित व्यय होते हैं
(a) बिजली का बिल
(b) जन्मदिन पर व्यय
(c) खरीददारी
(d) त्यौहार पर व्यय

129. बजट को प्रभावित करने वाला कारक है :
(a) मूल्य
(b) परिवार का मुखिया
(c) पारिवारिक सदस्यों की संख्या एवं संगठन
(d) मौसम

130. एंजिल का जीवन आवश्यकता का नियम है :
(a) आय में वृद्धि के साथ भोजन पर व्यय का प्रतिशत घटता है
(b) आय में वृद्धि के साथ भोजन पर व्यय का प्रतिशत बढ़ता है
(c) खाद्य बजट पर आय का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

131. पारिवारिक आय में निम्न सम्मिलित नहीं हैं :
(a) किराया
(b) वेतन
(c) लॉटरी
(d) उपर्युक्त सभी

132, धन की बचत और विनियोग के लिए कौन-सी संस्था सुरक्षित है?
(a) बैंक
(b) पोस्ट ऑफिस
(c) जीवन बीमा
(d) उपर्युक्त सभी

133. बजट को प्रभावित करने वाला कारक है :
(a) परिवार का आकार और सदस्यों की
(b) बचत की इच्छा
(c) मूल्य
(d) इनमें से कोई नहीं

134. मौद्रिक आय के उपभोग के पश्चात् जो मानसिक संतोष प्राप्त होता है, वह है :
(a) मानसिक आय
(b) मौद्रिक आय
(c) वास्तविक आय
(d) इनमें से कोई नहीं

135. पारिवारिक आय निर्धारित होती है :
(a) आय समूह से
(b) व्यक्ति विशेष के व्यवसाय से
(c) व्यक्ति विशेष की शिक्षा से
(d) उपर्युक्त सभी

136. पारिवारिक जीवन चक्र की किस अवस्था में घरेलू खर्चे कम होते हैं?
(a) प्रारम्भिक अवस्था
(b) विस्तार की अवस्था
(c) संकुचन की अवस्था  
(d) उपर्युक्त सभी

137. किस आय की बचत की जा सकती है?
(a) मौद्रिक आय
(b) वास्तविक आय
(c) प्रत्यक्ष आय
(d) अप्रत्यक्ष आय

138. मानसिक आय मापी नहीं जा सकती है, क्योंकि यह होती है :
(a) प्रत्यक्ष
(b) अप्रत्यक्ष
(c) संतोष के रूप में प्राप्त
(d) इनमें से कोई नहीं

139. कौन - सी आय वस्तुओं और सेवाओं का प्रवाह है?
(a) मौद्रिक आय
(b) वास्तविक आय
(c) (A) और (B) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

140. इनमें से कौन सा एक बजट का प्रकार नहीं है?
(a) नियोजित बजट
(b) सन्तुलित बजट
(c) आदर्श बजट
(d) आधिक्य बजट

141. जब बैंक किसी चैक का भुगतान करने से इन्कार कर दे तो उसे कहते हैं।
(a) आदेशक चैक
(b) अप्रतिष्ठित चैक
(c) वाहक चैक
(d) कोरा चैक

142. किस प्रकार का बजट परिवारों के लिए उपयुक्त माना जाता है?
(a) वास्तविक बजट
(b) औसत बजट
(c) आदर्श बजट
(d) आधिक्य बजट

143. बजट का मुख्य मद है :
(a) भोजन
(b) वस्त्र
(c) आवास
(d) ये सभी

144. पारिवारिक आय की सम्पूर्ति की जा सकती है :
(a) अंशकालिक नौकरी से
(b) खाद्य पदार्थों के संरक्षण व भण्डारण से
(c) बचत किये गये धन के उचित विनियोग से
(d) उपर्युक्त सभी

145. पारिवारिक आय के प्रकार हैं :
(a) मौद्रिक आय
(b) वास्तविक आय
(c) मानसिक आय
(d) ये सभी

146. राष्ट्रीय बचत पत्र लिए जा सकते हैं
(a) बैंक से
(b) पोस्ट ऑफिस से
(c) निजी कम्पनियों से
(d) इनमें से कोई नहीं

147. सही कथन है :
(a) मौद्रिक आय वस्तु और सेवाओं के रूप में होती है।
(b) मौद्रिक आय मुद्रा के रूप में होती है।
(c) मौद्रिक आय मानसिक संतोष है।
(d) मौद्रिक आय पैतृक सम्पत्त है।

148. पेन्शन दी जाती है :
(a) बच्चों को
(b) सेवानिवृत्त व्यक्तियों को
(c) किशोरों को
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

149. पारिवारिक व्यय प्रभावित होता है :
(a) पारिवारिक जीवन चक्र से
(b) पारिवारिक आकार से
(c) पारिवारिक आय से
(d) उपर्युक्त सभी

150. बचत को नहीं रखना चाहिए :
(a) बैंक में
(b) घर में
(c) पोस्ट ऑफिस में
(d) जीवन बीमा में

151. बजट है :
(a) आय और व्यय का लेखा-जोखा
(b) धन की बचत की प्रक्रिया
(c) परिवार का वित्तीय मार्गदर्शक
(d) उपर्युक्त सभी

152. वास्तविक आय का अंग है :
(a) वस्तुएँ एवं सेवाएँ
(b) मौद्रिक आय
(c) मानसिक संतोष
(d) सामुदायिक सेवाएँ

153. एक परिवार का निश्चित व्यय है : :
(a) खरीदारी
(b) बिजली का बिल
(c) शादी पर व्यय
(d) इनमें से कोई नहीं

154. बचत के साधन हैं
(a) आवास एवं वस्त्र
(b) भोजन एवं आवास
(c) जीवन बीमा एवं बैंक
(d) उपरोक्त सभी

155. बीमा की प्रीमियम पर छूट मिलती है :
(a) वैट में
(b) आयकर में
(c) सेल्स टैक्स में
 (d) जी.एस.टी. में

156. पारिवारिक बजट में व्यय की मुख्य मंदें हैं :
(a) भोजन
(b) वस्त्र
(c) आवास
(d) उपरोक्त सभी

157. बचत के निर्धारक तत्व होते हैं :
(a) बचत की इच्छा
(b) बचत की योग्यता
(c) बचत की सुविधा
(d) उपरोक्त सभी

158. बैंक में कौन - सा बचत की सुविधाजनक पद्धति है?
(a) चालू खाता
(b) आवर्ती जमा योजना
(c) बचत खाता
(d) इनमें से कोई नहीं

159. निम्न में से कौन-सा बचत का उद्देश्य नहीं है?
(a) धन पर ब्याज का लाभ कमाना
(b) आकस्मिकता
(c) आर्थिक सुरक्षा
(d) अयोग्यता की स्थिति में

160. निम्न में से कौन-सा सही जोड़ा है?
(a) निश्चित व्यय — भोजन एवं वस्त्र
(b) मौद्रिक आय— अप्रत्यक्ष आय
(c) प्रत्यक्ष आय — वास्तविक आय
(d) सामाजिक व्यय — बच्चों की बच्चों की स्कूल की फीस

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

    अनुक्रम

  1. अध्याय - 1 परिधान एवं वस्त्र विज्ञान का परिचय
  2. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  3. उत्तरमाला
  4. अध्याय - 2 तन्तु
  5. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  6. उत्तरमाला
  7. अध्याय - 3 सूत (धागा) का निर्माण
  8. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  9. उत्तरमाला
  10. अध्याय - 4 तन्तु निर्माण की विधियाँ
  11. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  12. उत्तरमाला
  13. अध्याय - 5 वस्त्र निर्माण
  14. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  15. उत्तरमाला
  16. अध्याय - 6 गृह प्रबन्धन का परिचय
  17. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  18. उत्तरमाला
  19. अध्याय - 7 संसाधन, निर्णयन प्रक्रिया एवं परिवार जीवन चक्र
  20. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  21. उत्तरमाला
  22. अध्याय - 8 समय प्रबन्धन
  23. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  24. उत्तरमाला
  25. अध्याय - 9 शक्ति प्रबन्धन
  26. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  27. उत्तरमाला
  28. अध्याय - 10 धन प्रबन्धन : आय, व्यय, पूरक आय, पारिवारिक बजट एवं बचतें
  29. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  30. उत्तरमाला
  31. अध्याय - 11 कार्य सरलीकरण एवं घरेलू उपकरण
  32. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  33. उत्तरमाला

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book