लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 - गृह विज्ञान

बीए सेमेस्टर-2 - गृह विज्ञान

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : ई-पुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 2718
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-2 - गृह विज्ञान

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें से केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।

1. वह प्रवाह जो वर्तमान, भूत तथा भविष्य में निरन्तर रूप में शामिल रहता है-
(a) समय
(b) घर
(c) व्यक्ति
(d) गृहिणी

2.  किस साधन का उपयोग सभी करते हैं?
(a) कार
(b) स्कूटर
(c) हवाई जहाज
(d) समय

3. अमूर्त होने के बावजूद किसे वस्तु की भाँति प्रयोग किया जाता हैं?
(a) समय
(b) कार
(c) व्यक्ति
(d) घड़ी

4. व्यक्ति द्वारा पदार्थ के समान किसका उपयोग किया जाता है?
(a) समय
(b) व्यक्ति
(c) गृहिणी
(d) ग्रह

5. किसने 'समय को रंगभूमि' कहा है? 
(a) डोस
(b) निकोल
(c) मैकार्थी
(d) हेवी हर्सट

6. किसका कथन है- “ समय एक निश्चित योग साधन है इसलिए यह स्वयं में महत्त्वपूर्ण होता है।"
(a) डोर्सी
(b) लेसली व्हाइट
(c) मैकार्थी
(d) विलियम्सन

7. किसने समय को 'एक पदार्थ' कहा है?
(a) बेरी तथा वोल्फ
(b) निकोल
(c) क्रेन्डल
(d) डोवियर

8. विभिन्न पक्षों पर विचार करने के बाद किसने समय को 'साधन'  माना है?
(a) वेरी
(b) वोल्फ
(c) वारेन
(d) हचिन्सन

9. किसने कहा है- “समय धन है?"
(a) लिटन
(b) बुलेवर लिटन
(c) फिट्जेराल्ड
(d) मैकार्थी... 

10. किसका कथन हैं— “मेरी आपको सलाह है कि आप मिनटो का ध्यान रखें, घण्टों का सदुपयोग स्वयं हो जायेगा।"
(a) निकोल
(b) क्रेण्डल
(c) वोल्फ
(d) वार्ड चेस्टर फील्ड

11. समय के समुचित प्रबंधन हेतु किन बातों पर ध्यान देना आवश्यक है?
(a) अधिक महत्त्वपूर्ण कार्यों को पहले तथा कम महत्त्वपूर्ण कार्यों को बाद में करें
(b) दैनिक कार्यों को करने में दक्ष बनें
(c) (a + b) दोनों
(d) सभी कार्य मौज-मस्ती के साथ करें

12. समय के उपयोग में महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है-
(a) मूल्यों की
(b) लक्ष्य की
(c) स्तर की
(d) किसी की नहीं

13. अशिक्षित और कम शिक्षित महिलायें अपने खाली समय का उपयोग कर सकती हैं?
(a) शिक्षा का स्तर बढ़ाने में
(b) नोक-झोंक में
(c) गप्पे लड़ाने में
(d) सो करके

14. एक औसत भारतीय गृहिणी अपना कितना समय खाना बनाने में व्यतीत करती है?
(a) 60% 
(b) 20%
(c) 50%
(d) 80%

15. एक औसत भारतीय गृहिणी अपना कितना समय बच्चों की देखभाल में बिताती है?
(a) 10%
(b) 20%
(c) 3%
(d) 5%

16. भारतीय गृहिणी औसतन कितना समय जीविकोपार्जन में बिताती हैं?
(a) 10%
(b) 8%
(c) 5%
(d) 6%

17. एक सामान्य भारतीय गृहिणी अपना कितना समय वाद-विवाद में व्यतीत करती है?
(a) 15%
(b) 4%
(c) 8%
(d) 1%

18. एक कमीज प्रेस करने में लगने वाला मानक समय है—
(a) 3 मिनट
(b) 5 मिनट
(c) 6 मिनट
(d) 8 मिनट

19. अपने कार्यों हेतु मानक समय तय कर सकती हैं-
(a) गृहिणी
(b) घर का मुखिया
(c) सरकार
(d) शोध संस्थान

20. एक गृहिणी औसतन कितने घंटे का समय सामुदायिक एवं अन्य कार्यों पर व्यय करती है?
(a) 2 घंटे
(b) 3 से 4 घंटे
(c) 4 से 5 घंटे
(d) 1 घंटे

21. अवकाश की अवधि को किस प्रकार से व्यय किया जा सकता है?
(a) सामाजिकता
(b) कला
(c) संस्थाओं, क्लबों आदि की सदस्यता
(d) उपरोक्त सभी

22. 'सामाजिकता' में शामिल गतिविधियाँ हैं?
(a) बातचीत
(b) परिवार में समय व्यतीत करना
(c)पार्टियों में जाना
(d) ये सभी

23. कला से अवकाश के समय को व्यय किया जा सकता है?
(a) नाटक व सीरियल देखकर
(b) रेडियो सुनकर
(c) फोटोग्राफी करके
(d) इन सभी द्वारा

24. गतिशीलता में कौन-कौन सी गतिविधियाँ शामिल हैं?
(a) नाटक व सीरियल देखकर
(b) रेडियो सुनकर
(c) फोटोग्राफी करना
(d) ये सभी

25. गतिशीलता में कौन-कौन सी गतिविधियाँ आती हैं?
(a) यात्रा करना
(b) टहलना एवं शॉपिंग करना
(c) नौका विहार करना
(d) ये सभी

26. ऐसी गतिविधियाँ जो बैठकर की जाती हैं, उनमें शामिल हैं?
(a) रेडियो सुनना
(b) टी.वी. देखना
(c) नौका विहार करना
(d) ये सभी

27. गृहिणी के मनोरंजन के साधन का चयन किसे ध्यान में रखते हुए करना चाहिए?
(a) गृहिणी की उम्र
(b) व्यवसाय
(c) आय तथा उपलब्ध अवकाश
(d) इन सभी को

28. किस वर्ग की गृहणियों के पास काफी अवकाश होता है?
(a) निम्न
(b) मध्य
(c) उच्च
(d) सभी के पास समान अवकाश होता है

29. अवकाश उपहार स्वरूप होता है, अतः इसका प्रयोग प्रत्येक गृहिणी को किसलिए करना चाहिए?
(a) ज्ञान प्राप्त करने के लिए
(b) व्यक्तित्व का विकास करने के लिए
(c) आय बढ़ाने के लिए
(d) इन सभी के लिए

30. समय प्रबंध के लिए कितने प्रकार की समय योजनायें प्रयोग में लायी आती हैं?
(a) 5
(b) 6
(c) 3
(d) 8

31. किस प्रकार के समय आयोजन में किये जाने वाले कार्यों को सूचीबद्ध कर लिया जाता है?
(a) प्रथम प्रकार के
(b) द्वितीय प्रकार के
(c) तृतीय प्रकार के
(d) इन सभी में

32. किस प्रकार के आयोजन में समय की सीमा तय किये बिना क्रम से कार्य किये जाते हैं?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ

33. किस प्रकार के समय आयोजन में कार्यों के क्रम तथा समय को समय तालिका में अंकित कर लिया जाता है?
(a) द्वितीय
(b) प्रथम
(c) तृतीय
(d) इन सभी में

34. समय प्रबंध प्रक्रिया की योजना बनाते समय किन बातों का ध्यान रखना होता है?
(a) आवश्यकता
(b) पसंद
(c) अनुभव एवं इच्छा
(d) इन सभी का

35. समय का नियोजन किस क्रम में किया जाता है?
(a) कार्य सूची तैयार करना
(b) समय का अनुमान लगाना
(c) समय एवं कार्यों में समन्वय करना
(d) उपरोक्त तीनों

36. गृहिणी को कार्यों की सूची बनानी चाहिए-
(a) पूरे दिन में किये जाने वाले कार्यों की
(b) सप्ताह भर में किये जाने वाले कार्यों की
(c)उपरोक्त दोनों की
(d) पूरे मास भर के कार्यों की

37. कार्य में लगने वाले समय का अनुमान लगाने हेतु विकास का उपयोग किया जा सकता है?
(a) स्वयं द्वारा निर्धारित समय मानकों का
(b) स्वयं के अनुमान का
(c) स्वयं के अनुभव का
(d) इन सभी का

38. किन कार्यों का समय एवं क्रम पहले तय करना चाहिए?
(a) निश्चित समय में किये जा सकने वाले
(b) अनिश्चित समय में किये जा सकने वाले
(c) कभी भी किये जा सकने वाले
(d) रात्रि में किये जा सकने वाले

39. कार्यों को निरन्तर करने से आने वाली थकान से बचने के लिए व्यवस्था की जानी चाहिए?
(a) पर्याप्त अवकाश की
(b) मनोरंजन की
(c) (a + b) दोनों की
(d) इनमें से कोई नहीं

40. किस दशा में गृहिणी को कार्यों को अवश्य लिख लेना चाहिए?
(a) जब कार्य अकेले करना हो
(b) जब कार्य दिन में करना हो
(c) जब कार्य रात में करना हो
(d) जब कार्य में अन्य सदस्यों का सहयोग लेना हो

41. समय योजना को कितने दिनों के लिए लिखा जाना चाहिए?
(a) एक सप्ताह
(b) एक माह
(c) एक सप्ताह या एक माह के लिए
(d) पूरे साल भर के लिए

42. अप्रत्याशित दशाओं का सामना करने के लिए योजना में होना चाहिए?
(a) कड़ापन
(b) कठोरता
(c) लचीलापन
(d) उपरोक्त कुछ नहीं

43. समय योजना में शामिल होने वाले नियंत्रण सम्बन्धी तत्त्व हैं?
(a) रिक्त अवधियाँ
(b) कार्य को खण्डों में बाँटना
(c) बार-बार निरीक्षण
(d) ये सभी

44. समय की चेतना का विकास किसका उपयोग करके किया जा सकता है?
(a) अलार्म घड़ी
(b) आराम करने की आदत
(c) थोड़ा भोजन
(d) उपरोक्त सभी

45. समय योजना पर नियंत्रण सम्बन्धी तत्त्व हैं-
(a) बार-बार निरीक्षण
(b) समय चेतना
(c) समय का लेखा-जोखा रखना
(d) ये सभी

46. समय के उपयोग का मूल्यांकन करते समय ध्यान में रखना चाहिए-
(a) समय के लक्ष्यों का
(b) मूल्यों का
(c) इन दोनों का
(d) उपरोक्त किसी का नहीं

47. समय मूल्यांकन किया जा सकता है?
(a) तुलनात्मक अध्ययन से
(b) निष्पादन विश्लेषण से
(c) अप्रत्याशित दशाओं के विश्लेषण से
(d) उपरोक्त सभी से

48. अत्यधिक कार्य भार की दशा में कार्य भार का प्रबंधन करने में सहायक होते हैं-
(a) कार्य मानक
(b) कार्य शून्यता
(c) कार्य अवकाश
(d) ये सभी

49. सामान्यतः गृहिणी अधिक व्यस्त रहती है?
(a) सुबह तथा सप्ताह के प्रथम दिन या अन्तिम दिन
(b) माह के प्रथम सप्ताह में
(c) त्योहार वाले महीनों में
(d) उपरोक्त सभी में

50. अत्यधिक कार्य भार की अवधि में कार्य भार को कैसे घटाया जा सकता हैं?
(a) कार्य को पहले शुरू करके
(b) सुबह के कार्यभार के दबाव से बचने हेतु कुछ तैयारी शाम को करके
(c) थोड़ा जल्दी उठकर
(d) उपरोक्त सभी

51. अत्यधिक कार्यभार की दशा में कार्यभार को घटाया जा सकता है-
(a) कार्यों को अकेले करके
(b) अन्य सदस्यों में कार्यों का बँटवारा करके
(c) कुछ कार्यों में नौकरों की मदद लेकर
(d) उपरोक्त सभी तरीकों से

52. शहरों में गृहिणियों पर अधिक कार्यभार का समय होता है-
(a) सुबह 7 से 10 के बीच
(b) शाम को 5 से 8 के बीच
(c) (a + b) दोनों
(d) दोपहर 1 से 2 के बीच

53. सप्ताह में किस दिन गृहिणी अधिक व्यस्त रहती है?
(a) सोमवार को
(b) मंगलवार को
(c) रविवार को
(d) शनिवार को

54. गृहिणियों पर कार्य भार बढ़ जाता हैं-
(a) बच्चों के जन्म दिन पर
(b) विवाह के अवसर पर
(c) त्योहारों के अवसर पर
(d) इन सभी समयों पर

55. समय प्रबंधन के उपाय के रूप में कार्यवक्र को विकसित किया गया था-
(a) औद्योगिक क्षेत्रों के लिए
(b) सामाजिक क्षेत्र के लिए
(c) पारिवारिक क्षेत्र के लिए
(d) उपरोक्त सभी के लिये

56. कार्यवक्र पर दिखायी गयी कार्य की कौन-सी मात्रा होती है?
(a) जिसे निश्चित समय में पूर्ण किया जाना होता है
(b) जिसे अनिश्चित समय में पूर्ण करना होता है
(c) जिसे कभी भी पूर्ण करना होता है।
(d) उपरोक्त कोई नहीं

57. कार्य की गति ज्यादा रहती है—
(a) दोपहर को
(b) प्रातः काल
(c) शाम को
(d) रात्रि 10 बजे के बाद

58. गृहिणी के कार्य की गति धीमी हो जाती है-
(a) शाम होते-होते
(b) सुबह होते-होते
(c) दोपहर होते-होते
(d) भोर होते-होते

59. उचित समय प्रबंधन किसे माना जाता है?
(a) जिसमें कार्य अधिकतम गति समाप्त होने से पहले बंद कर दिया जाये
(b) जिसमें कार्य हमेशा चलता रहे
(c) जिसमें बीच-बीच में कार्य अवकाश हो
(d) उपरोक्त सभी को

60. समय प्रबंधन में महत्त्वपूर्ण होता है-
(a) विश्राम की अवधियों का प्रकार
(b) विश्राम अवधियों की लम्बाई
(c) विश्राम अवधियों की आकृति
(d) उपरोक्त सभी

61. भारी शारीरिक कार्य के बाद आवश्यक होता है-
(a) विश्राम
(b) और अधिक कार्य
(c) सप्ताह भर की छुट्टी
(d) कोल्ड ड्रिंक

62. अच्छे परिणाम निकलते हैं?
(a) कार्य बंद करके लेटकर पूर्ण विश्राम करने से
(b) कार्य करते-करते विश्राम करने पर
(c) कार्य को करते-करते बातें करने पर
(d) उपरोक्त सभी के

63. थकान को कम किया जा सकता है?
(a) उसी कार्य में लगे रहकर
(b) कार्य का प्रकार बदलकर
(c) कार्य को समाप्त करके
(d) उपरोक्त सभी से

64. विश्राम की अवधि एवं बारम्बारता को कौन तय कर सकता है?
(a) कोई भी
(b) गृहिणी
(c) गृहस्वामी
(d) इनमें से कोई नहीं

65. पुनः कार्य शुरू करने पर गति बढ़ाने में लम्बा समय लगेगा यदि-
(a) विश्राम की अवधि बहुत लम्बी हो
(b) यदि विश्राम की अवधि बहुत छोटी होगी
(c) यदि विश्राम की अवधि कार्य के बीच में होगी
(d) उपरोक्त कोई नहीं

66. विश्राम अवधियों को बहुत समय तक टालने का परिणाम क्या होगा?
(a) विश्राम लेने में जितना अधिक विलम्ब होगा थकान कम करने में उतना ही अधिक समय लगेगा
(b) विश्राम टालने पर कार्य की गति धीमी हो जायेगी
(c) विश्राम टालने से कार्य की गति शून्य हो जायेगी
(d) उपरोक्त कोई नहीं

67. समय प्रबंधन के सरलीकरण के रूप में अपनाया जा सकता है-
(a) कार्य जटिलीकरण को
(b) कार्य सरलीकरण को
(c) कार्य समाप्तीकरण को
(d) इन सभी को

68. घरेलू कार्यों में व्यय हुए समय के मूल्यांकन का एक अच्छा तरीका है-
(a) कार्य इकाई
(b) कार्य सरलीकरण
(c) कार्य बंदीकरण
(d) इनमें से कोई नहीं

69. किसका कथन है- " समय घंटे में औसत दशाओं में एक औसत कार्यकर्ता द्वारा किये गये घरेलू कार्य की मात्रा, कार्य इकाई कहते हैं।"
(a) डोर्सी
(b) निकोल
(c) मैकार्थी
(d) बाकर

70. कार्य इकाइयों के प्रकार हैं-
(a) वर्तन साफ करना
(b) भोजन बनाना
(d) उपरोक्त सभी
(c) कपड़े धोना

71. एक प्रौढ़ सदस्यों वाले परिवार में घर की नियमित देखरेख में कार्य इकाइयों की संख्या होती है-
(a) 4.0 प्रति इकाई
(b) 3.0 प्रति इकाई
(c) 2.0 प्रति इकाई
(d) 5.0 प्रति इकाई

72. एक 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों वाले परिवार में दैनिक व सामाजिक कार्यों के लिए कार्य इकाई होगी-
(a) 5.0 प्रति इकाई
(b) 6.0 प्रति इकाई
(c) 7.0 प्रति इकाई
(d) 8.0 प्रति इकाई

73. समय उपयोग के चलन में सहायक होती हैं-
(a) कार्य - इकाई
(b) कार्य का विभाजन
(c) कार्य का सरलीकरण 
(d) ये सभी

74. किसकी सहायता में समानताओं एवं विभिन्नताओं को जाना जा सकता है-
(a) कार्य इकाई
(b) कार्य जटिलीकरण
(c) कार्य सरलीकरण
(d) कार्य बंदीकरण
(e) उपरोक्त कोई नहीं

75. कार्य इकाइयों का निर्धारण किसे ध्यान में रखकर किया जाता है?
(a) गृहिणी के स्वास्थ्य
(b) पारिवारिक परिस्थिति
(c) पारिवारिक संगठन
(d) इन सभी की

76. परिवार के गृहकार्यों हेतु अलग-अलग समय का निर्धारण किसके आधार पर किया जा सकता है?
(a) परिवार के आकार
(b) गृहिणी की उम्र
(c) मकान के प्रकार 
(d) इन सभी पर

77. गृह कार्यों हेतु वांछित समय पर प्रभाव पड़ता है?
(a) जलवायु एवं मौसम का
(b) घर में कार्यों की मात्रा का
(c) गृहिणी के कार्य की गति का
(d) उपरोक्त सभी का

78. गृह कार्य में अधिक समय लगाती हैं?
(a) शहरों में रहने वाली गृहिणियाँ
(b) गाँवों में रहने वाली गृहिणियाँ
(c) कस्बों में रहने वाली गृहिणियाँ
(d) सभी समान समय लगाती हैं

79. किन परिवारों में गृहिणियों को गृह कार्य पर अधिक समय व्यय करना पड़ता है?
(a) जिनमें 10 वर्ष से कम आयु के बच्चे होते हैं
(b) जिनमें 15 वर्ष से कम आयु के बच्चे होते हैं
(c) जिनमें प्रौढ़ व्यक्ति होते हैं
(d) जिनमें सभी महिलायें होती हैं

80. ग्रामीण गृहिणियों को प्रति सप्ताह औसत रूप से कितने घंटे का समय गृह कार्यों पर देना होता है?
(a) 45 घंटे
(b) 25 घंटे
(c) 60 घंटे
(d) 52 घंटे

81. ग्रामीण गृहिणियों की कार्य अवधियाँ किस समय अधिक बढ़ जाती हैं?
(a) फसलों की कटाई के समय
(b) फलों के संरक्षण के समय
(c) मेहमानों के आगमन के समय
(d) उपरोक्त सभी समयों में

82. "निश्चित अवधि में परिवार और व्यक्ति के लक्ष्य प्राप्त हो सकने को कहा जाता है?
(a) समय व्यवस्थापन
(b) लक्ष्य
(c) मूल्य
(d) स्तर

83. निम्न में कौन - सा ऐसा साधन है जो सभी परिवारों के पास समान रहता है?
(a) समय
(b) धन
(c) मकान
(d) स्तर

84. किसे हम अपनी इच्छानुसार घटा-बढ़ा नहीं सकते और न ही खरीद सकते हैं?
(a) धन
(b) मकान
(c) जीवन स्तर
(d) समय

85. परिवार में गृहिणी का सबसे कठिन कार्य होता हैं?
(a) लक्ष्य प्राप्त करना
(b) स्तर बनाये रखना
(c) धनोपार्जन करना
(d) समय व्यवस्थापन 

86. समय प्रबंधन करते समय एक गृहिणी को किन बातों पर ध्यान देना चाहिए?
(a) परिवार की विभिन्न क्रियाओं की सूची तैयार करना
(b) विभिन्न क्रियाओं को करने में लगने वाले समय का ज्ञान होना
(c) समय विभाजन के समय परिवार की आवश्यकताओं का ध्यान रखना
(d) उपरोक्त सभी

87.T.M.U.शब्द का पूरा रूप है
(a) टाइम मैनेजमेंट यूनिट
(b) टाइम मास यूनिट
(c) टेरीटोरियल माँस यूनिट
(d) कोई नहीं

88. संतुलन की दृष्टि से समय को विभाजित किया जा सकता है?
(a) पाँच भागों में
(b) दो भागों में
(c) तीन भागों में
(d) आठ भागों में

89. किसका कथन है....... " समय हमारे लिए एक पदार्थ के समान उपयोगी है। हम इसे प्राप्त कर सकते हैं, व्यय कर सकते हैं?"
(a) हाल्स का
(b) मैकार्थी
(c) रिचफील्ड का
(d) हार्वर का

90. किसने कहा है – “समय प्रबंधन में मूल्यांकन एक नमनीय मानसिक यन्त्र है।”
(a) ममफोर्ड .
(b) डोर्सी
(c) निकेल एवं डोर्सी
(d) क्रेण्डल

91. "एक औसत गृहिणी द्वारा औसत स्थिति में एक घंटे में किये जाने वाले गृह कार्यों की मात्रा" कहलाती है?
(a) गृह कार्य की मात्रा
(b) समय व्यवस्थापन
(c) कार्य इकाई
(d) समय प्रबंधन

92. 'विश्रामकाल' वह समय है जिसमें गृहिणी?
(a) भोजन बनाती हैं
(b) की कार्य कुशलता में वृद्धि होती है
(c) सोती हैं.
(d) उपरोक्त कोई नहीं

93. कार्य चक्र, इनसे सम्बन्धित है :
(a) रसोई के कार्यक्षेत्र
(b) पारिवारिक सदस्यों
(c) समय एवं कार्य
(d) ये सभी

94. 'घड़ी का समय' नियन्त्रित करता है :
(a) कार्य करने का समय
(b) प्रतीक्षा का समय
(c) दैनिक आदतें
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

95. विश्राम काल, कुल कार्य के समय का इतने प्रतिशत होना चाहिए :
(a) 57%
(b) 50%
(c) 40%
(d) 25%

96. अत्यधिक कार्य भार सम्बन्धित है
(a) समय से 
(b) ऊर्जा से .
(c) धन से
(d) बचत से

97. गैण्ट चार्ट मूल्यांकन करता है :
(a) समय आयोजन
(b) ऊर्जा की खपत
(c) थकान
(d) धन का व्यय

98. विश्राम निम्न प्रकार से किया जा सकता है :
(a) अधिक श्रम के बाद हल्का कार्य
(b) शारीरिक मुद्रा में परिवर्तन
(c) नीरस कार्य के बाद रुचिकर कार्य
(d) उपर्युक्त सभी

99. मण्डल के परिवर्तन के वर्ग निम्न से सम्बन्धित हैं :
(a) ऊर्जा व्यवस्थापन
(b) समय व्यवस्थापन
(c) धन व्यवस्थापन
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

100. कार्य सरलीकरण में प्रयुक्त तकनीकी है :
(a) निर्णय प्रक्रिया 
(b) नियोजन तकनीकी
(c) नियन्त्रण तकनीकी
(d) पेन और पेन्सिल तकनीकी

101. अप्रत्याशित आपातस्थिति से निपटने के लिए 'समय योजना' होनी चाहिए :
(a) साधारण
(b) परिवर्तनशील
(c) अपरिवर्तनशील
(d) इनमें से कोई नहीं

102. इनमें से कौन-सा एक समय व्यवस्थापन का यंत्र नहीं हैं?
(a) थकान
(b) कार्य का वक्र
(c) अत्यधिक भार
(d) विश्राम काल

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

    अनुक्रम

  1. अध्याय - 1 परिधान एवं वस्त्र विज्ञान का परिचय
  2. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  3. उत्तरमाला
  4. अध्याय - 2 तन्तु
  5. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  6. उत्तरमाला
  7. अध्याय - 3 सूत (धागा) का निर्माण
  8. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  9. उत्तरमाला
  10. अध्याय - 4 तन्तु निर्माण की विधियाँ
  11. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  12. उत्तरमाला
  13. अध्याय - 5 वस्त्र निर्माण
  14. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  15. उत्तरमाला
  16. अध्याय - 6 गृह प्रबन्धन का परिचय
  17. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  18. उत्तरमाला
  19. अध्याय - 7 संसाधन, निर्णयन प्रक्रिया एवं परिवार जीवन चक्र
  20. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  21. उत्तरमाला
  22. अध्याय - 8 समय प्रबन्धन
  23. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  24. उत्तरमाला
  25. अध्याय - 9 शक्ति प्रबन्धन
  26. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  27. उत्तरमाला
  28. अध्याय - 10 धन प्रबन्धन : आय, व्यय, पूरक आय, पारिवारिक बजट एवं बचतें
  29. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  30. उत्तरमाला
  31. अध्याय - 11 कार्य सरलीकरण एवं घरेलू उपकरण
  32. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  33. उत्तरमाला

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book