लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 - गृह विज्ञान

बीए सेमेस्टर-2 - गृह विज्ञान

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : ई-पुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 2718
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-2 - गृह विज्ञान

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए ।

1. वस्त्र विज्ञान का अध्ययन किसके लिये अधिक महत्वपूर्ण है?
(a) बालकों के लिये
(b) कामगारों के लिये
(c) गृहिणियों के लिये
(d) उपरोक्त सभी

2. परम्परागत रूप से गृहिणियों द्वारा कार्य किया जाता है -
(a) वस्त्रों की धुलाई
(b) घर की सजावट
(c) वस्त्रों की देखभाल
(d) उपरोक्त सभी

3. मनुष्य की निम्नलिखित मूलभूत आवश्यकताओं में से कौन-सी प्रमुख है?
(a) मनोरंजन
(b) खेलकूद
(c) वस्त्र
(d) फास्ट फूड

4. वस्त्रों के माध्यम से मानव के विभिन्न अभिनिर्धारण को व्यक्त किया जा सकता है -
(a) शारीरिक आकार के आधार पर
(b) व्यावसाय के आधार पर
(c) आयु के आधार पर
(d) उपरोक्त सभी

5. वस्त्रों का विवेकपूर्ण उपयोग, पर्याप्त सुरक्षा व संचय की कला की प्राप्ति निम्नलिखित में किससे होती है?
(a) वस्त्र विज्ञान से
(b) अर्थविज्ञान से
(c) जीव विज्ञान से
(d) मनोविज्ञान से

6. आधुनिक वस्त्र बाजार में उपभोक्ताओं को किस समस्या का सामना करना पड़ता है?
(a) बाजार में अनेक गुणों से परिपूर्ण परिधान उपलब्ध हैं जिससे भ्रम उत्पन्न होता है।
(b) वर्तमान परिधान बाजार जल्दी-जल्दी परिवर्तित होते रहते हैं। .
(c) वस्त्रों के चयन में विकल्पों की संख्या अधिक रहती है ।
(d) उपरोक्त सभी

7. वस्त्रों का चयन करते समय उत्पन्न होने वाली समस्या से बचने के लिये क्या ध्यान रखना चाहिए?
(a) बजट
(b) प्रयोजन
(c) आयु
(d) इनमें से सभी

8. वस्त्रों को क्रय करने के बाद उनकी उचित देखभाल हेतु निम्नलिखित में से कौन-सा/से उपाय करना चाहिए?
(a) वस्त्रों के गन्दे होने पर उनकी धुलाई करना
(b) वस्त्रों का उचित ढंग से रख-रखाव करना
(c) उपरोक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

9. क्रेताओं को आधुनिक बाजार की चकाचौंध से बचने के लिये -
(a) विज्ञापन को महत्व देना चाहिए।
(b) विक्रेता की बातों पर विश्वास करना चाहिए ।
(c) क्रेता को अपने विवेक और ज्ञान का प्रयोग करना चाहिए।
(d) इनमें से कोई नहीं ।

10. वस्त्रों को मौलिक रूप से परिवर्तित किया जा सकता है.
(a) वस्त्रों की परिसज्जा के द्वारा
(b) वस्त्रों को उचित आकार देकर
(c) उपर्युक्त (a) और (b) दोनों
(d) उपर्युक्त सभी

11. परिधानों में लगे लेबल्स का कार्य होता है -
(a) परिधानों की समय-सीमा निर्धारित करना ।
(b) परिधानों में लगे दाग-धब्बों को हटाने की विधि बताना ।
(c) विज्ञापन, आकार व निर्देशों का ज्ञान कराना ।
(d) इनमें से कोई नहीं ।

12. वस्त्र विज्ञान के अन्तर्गत निम्नलिखित में से क्या नहीं आता है -
(a) दाग-धब्बों की सफाई
(b) वस्त्रों की सफाई
(c) वस्त्रों की रंगाई
(d) आहार सम्बन्धी जानकारी ।

13. वस्त्रों का मानव जीवन में बहुमुखी महत्व है। इस तथ्य की पुष्टि निम्नलिखित में से कौन- सा विकल्प करता है?
(a) वस्त्र विज्ञान गृहिणियों को वस्त्रों की सामाजिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक स्थिति से भली-भाँति अवगत कराता है।
(b) वस्त्र विज्ञान सिर्फ गृहिणियों को स्वावलम्बनी बनाता है।
(c) वस्त्र विज्ञान ने सभ्यता को विकसित किया है।
(d) उपरोक्त में कोई नहीं ।

14. वस्त्रों की विशेषताओं को जानना किसके लिये आवश्यक नहीं है?
(a) बालिकाओं के लिये
(b) गृहिणियों के लिये
(c) दर्जी के लिये
(d) विमान चालक के लिये

15. वस्त्र विज्ञान के महत्व का ज्ञान होने से वस्त्र को अधिक -
(a) भड़काऊ बनाया जा सकता है।
(b) सुसज्जित बनाया जा सकता है।
(c) अप्रयोजक बनाया जा सकता है।
(d) अव्यावहारिक बनाया जा सकता है।

16. वस्त्रों के नमूने, रंग एवं आकार सम्बन्धी सम्पूर्ण ज्ञान प्राप्त होता है -
(a) बाल मनोविज्ञान से
(b) गृह प्रबन्धन से
(c) वस्त्र विज्ञान से
(d) वनस्पतिशास्त्र से

17. वर्तमान बाजार की जानकारी कराता है -
(a) आधुनिक विज्ञापन
(b) वस्त्र विज्ञान का अध्यापक
(c) समाज
(d) उपर्युक्त (a) और (b) दोनों

18. सर्वप्रथम प्रयोजन, उत्सव और त्योहारों को प्रदर्शित करते हैं -
(a) वस्त्र
(b) भोजन
(c) आवास
(d) वाहन

19. प्राचीन समय में मनुष्यों को निम्नलिखित में से किसका ज्ञान नहीं था?
(a) भोजन का
(b) वस्त्रों का
(c) आवास का
(d) इनमें से सभी

20. प्राचीन काल में मानव बदलते मौसम में अपना बचाव किस प्रकार करता था?
(a) पेड़ों के पत्ते, छाल व पशुओं की खाल द्वारा
(b) मौसमानुकूल वस्त्रों द्वारा
(c) उपरोक्त (a) व (b) दौनों
(d) इनमें से कोई नहीं

21. प्राचीन काल में मानव प्राकृतिक आपदा व मौसम परिवर्तन से बचने के लिये पशुओं का प्रयोग करता था, इससे किस प्रकार का असन्तुलन दिखा?
(a) पशुओं की संख्या तेजी से बढ़ने लगी
(b) पशुओं की संख्या तेजी से घटने लगी
(c) मानव ने पशुओं का अन्य प्रयोग बन्द कर दिया
(d) उपरोक्त में कोई नहीं

22. निम्नलिखित रेशों में से किसके साक्ष्य प्राचीन सभ्यता में दिखाई नहीं दिये?
(a) नायलॉन के
(b) कपास के
(c) ऊन के
(d) रेशम के

23. मशीनों के आविष्कार ने वस्त्र निर्माण को प्रदान किया
(a) अवरोधन
(b) निश्चित ऊँचाई
(c) गति
(d) मूल्य अवनयन

24. मशीनों के निरन्तर अनुसंधान से वस्त्र विज्ञान का क्या परिणाम हुआ?
(a) सूक्ष्म एवं कोमल वस्त्र कम समय में बनने लगे
(b) वस्त्रों की रंगाई में कठिनाई आने लगी।
(c) मशीनों से बने वस्त्रों की आयु कम होने लगी।
(d) इनमें से कोई नहीं

25. कृत्रिम रेशा बनाने में निम्नलिखित में से किस वस्तु की आवश्यकता नहीं होती है?
(a) हाइड्रोजन तथा ऑक्सीजन की
(b) हाइड्रोजन तथा नाइट्रोजन की
(c) हाइड्रोजन तथा अमोनिया की
(d) पेट्रोल, कोयला तथा पानी की

26. संश्लेषित धागों का निर्माण किस प्रक्रिया के द्वारा किया जाता है -
(a) भौतिक क्रिया द्वारा
(b) नैतिक क्रिया द्वारा
(c) रासायनिक क्रिया द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं

27. रासायनिक क्रिया द्वारा बने संश्लेषित धागों की प्रमुख विशेषता है -
(a) धागा पूर्ण रूप से सख्त रहता है।
(b) धागे अनन्त मात्रा में बनाये जा सकते हैं।
(c) धागों की प्रत्यास्था बहुत कम रहती है।
(d) धागों के तन्तु जल्दी टूट जाते हैं।

28. संश्लेषित धागा उपभोक्ताओं को अधिक लुभाता है क्योंकि -
(a) इसमें प्रेस की आवश्यकता नहीं होती है।
(b) इसके तन्तु फफूँदी अवरोधक होते हैं।
(c) इनसे निर्मित वस्त्रों को धोना आसान होता है।
(d) उपरोक्त सभी ।

29. निम्नलिखित में से वस्त्र सम्बन्धी किस उपाय द्वारा शारीरिक दोषों को छिपाया जा सकता है?
(a) लम्बे व्यक्तियों द्वारा पड़ी रेखा के वस्त्रों का चयन करके
(b) छोटे (नाटे) लोगों द्वारा खड़ी रेखा के वस्त्रों का चयन करके
(c) मोटे (भारी शरीर) व्यक्ति द्वारा तिरछी रेखा के वस्त्रों का चयन करके
(d) उपरोक्त सभी

30. पहाड़ी व्यक्ति ऊनी वस्त्रों का प्रयोग क्यों करते हैं?
(a) शरीर को गर्म रखने के लिये
(b) शरीर को ठण्डा रखने के लिये
(c) शरीर को सामान्य रखने के लिये
(d) इनमें से कोई नहीं

31. अन्तरिक्ष यात्रियों व वायुयान चालकों के वस्त्र बने होते हैं-
(a) जल अभेदक तथा अज्वलनशील पदार्थों के
(b) खादी के
(c) ऐस्बेस्टॉस के
(d) नायलॉन के

32. एस्बेस्टॉस नामक रेशा है.
(a) धात्विक
(b) अधात्विक
(c) उपरोक्त (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

33. प्राचीन काल में कौन-से देश नये-नये रेशे बनाने में जुट गये थे?
(a) भारत व मिस्र
(b) जापान व अमेरिका
(c) इंग्लैण्ड व न्यूजीलैण्ड
(d) यूरोप व रूस

34. फैशन समय-समय पर परिवर्तित होता रहता है -
(a) बाजार की माँग के अनुसार
(b) मौसम के अनुसार
(c) प्रबन्ध के अनुसार
(d) उपरोक्त (a) और (b) दोनों

35. सर्वाधिक मजबूत रेशा है -
(a) रेयान
(c) कपास (सूत)
(b) रेशम
(d) ऊन

36. वस्त्र हमारे शरीर को गर्मी, सर्दी तथा बरसात से किस प्रकार रक्षा प्रदान करते हैं
(a) शरीर के ताप को बदलकर
(b) शरीर के ताप को घटाकर
(c) शरीर के ताप को सामान्य करके
(d) शरीर के ताप पर कोई परिवर्तन न करके

37. वस्त्र विज्ञान एक ............ है ।
(a) गृह प्रबन्धन
(b) बाल मनोविज्ञान
(c) विकसित विज्ञान
(d) अविकसित विज्ञान

38. मनुष्य के शरीर का मुख्य आवरण है-
(a) बाल
(b) खाल
(c) छाल
(d) वस्त्र

39. वस्त्रों की लघुत्तम इकाई है -
(a) धागा
(b) रेशा
(c) ऊन
(d) एंठनयुक्त धागा

40. वस्त्र विज्ञान का ज्ञान गृहिणियों के लिये आवश्यक होता है -
(a) समय की बचत हेतु
(b) धन का सही वस्त्रों में उपयोग हेतु
(c) शक्ति की बचत हेतु
(d) उपरोक्त सभी

41. वस्त्र खरीदने चाहिए -
(a) मौसम के अनुकूल
(b) कार्यक्षमता के अनुकूल
(c) प्रयोजन के अनुकूल
(d) इनमें से कोई नहीं .

42. वर्तमान समय में वस्त्र उत्पादन का कार्य होता है -
(a) स्वचलित यंत्र द्वारा
(b) हाथों द्वारा
(c) विद्युत चलित यंत्र द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं

43. पुराणों में वस्त्र निर्माण किये जाने की कौन-कौन सी विधि का वर्णन है?
(a) कताई
(b) बुनाई
(c) सिलाई
(d) उपरोक्त (a) और (b) दोनों

44. कौटिल्य के समय पाण्डु (उत्तरी बंगाल) किस रेशे के लिये प्रसिद्ध था?
(a) रेयान
(b) जूट
(c) सन
(d) रेशम

45. अशोक के काल में वस्त्रों को पहनने की निम्न में से कौन सी विधि नहीं थी -
(a) निबंधनीय ( बाँध कर पहनना)
(b) प्रक्षेप्य (ओढ़ कर पहनना)
(c) आरोध्य (घुरसकर पहनना 
(d) उपरोक्त सभी

46. अशोक के समय सामान्य भाषा में 'अंशुक' का अर्थ साधारण वस्त्र होता था, यह शब्द किस भाषा से लिया गया है?
(a) फारसी
(b) अवधी
(c) संस्कृत
(d) पाली

47. टसर, मूंगा तथा हेरी किस तन्तु की किस्में हैं?
(a) लिनन की
(b) नॉयलान की
(c) कपास की
(d) रेशम की

48. जादुई रेशा कहा जाता है -
(a) जूट के रेशों को
(b) रेशमी रेशों को
(c) ऊनी रेशों को
(d) कृत्रिम रेशों को

49. प्राकृतिक स्रोत के आधार पर तन्तु का प्रकार है -
(a) प्राकृतिक तन्तु
(b) कृत्रिम तन्तु
(c) उपरोक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

50. प्राकृतिक तन्तु मुख्य रूप से नहीं होते हैं -
(a) वनस्पति
(b) जांतव
(c) खनिज
(d) मानव द्वारा निर्मित

51. जांतव तन्तु के मुख्य रूप हैं -
(a) रेशम और ऊन
(b) कपास और लिनन
(c) हेम्प और रेशम
(d) ऊन और जूट

52. खनिज तन्तु मुख्यतः होते हैं.
(a) धात्विक और अधात्विक
(b) नायलॉन और ओरनाल
(c) डेकरॉन और रेयान
(d) उपरोक्त में कोई नहीं

53. सोना, चाँदी और एस्बेस्टॉस किस तन्तु के रेशे हैं?
(a) वनस्पति
(b) जांतव
(c) कृत्रिम
(d) खनिज

54. निम्नलिखित में से कौन-से वनस्पति तन्तु नहीं हैं -
(a) कपास, लिनन, जूट, हेम्प
(b) रेशम, कपास, लिनन, जूट
(c) चाँदी, लिनन, जूट, सन
(d) रेयान, कपास, लिनन, हेम्प

55. निम्नलिखित में से अधात्विक रेशा कौन-सा है-
(a) सोना
(b) रजत
(c) एस्बेस्टॉस
(d) रेशम

56. कृत्रिम तन्तु मुख्यतः कितने भागों में बंटे होते हैं?
(a) 1
(b) 2
(c) 5
(d) 3

57. निम्नलिखित में से मानव द्वारा निर्मित तन्तु कौन सा है?
(a) रेयॉन
(b) नायलॉन
(c) ओरलान
(d) डेकरॉन

58. इनमें से कौन सा रासायनिक रेशा नहीं है -
(a) नायलॉन
(b) ओरलान
(c) एस्बेस्टॉस
(d) डेकरॉन

59. कृत्रिम तन्तु प्राकृतिक तन्तु हो, रासायनिक तन्तु हो या मानव-निर्मित हो, इससे पहनने योग्य वस्त्र बनाने में किस चक्र को पार करना होगा?
(a) तन्तु→कताई→बुनाई→परिसज्जा→पहनने योग्य वस्त्र
(b) बुनाई→तन्तु→कताई→परिसज्जा→पहनने योग्य वस्त्र
(c) तन्तु → कताई बुनाई पहनने योग्य वस्त्र परिसज्जा
(d) उपरोक्त में कोई नहीं

60. वर्तमान समय में कपास की लगभग किस्में पायी जाती हैं -
(a) 20-21
(b) 21-22
(c) 23-24
(d) 11

61. गुड़ फुल्ली गुड़, फाइन, फाइन सुपर तथा एक्स्ट्रा सुपर फाइन आदि किस रेशे की किस्में हैं -
(a) कपास की
(b) रेशम की
(c) हेम्प की
(d) सन की

62. किस रेशे को 'रेशों का राजा' कहा जाता है?
(a) लिनन को
(b) रेयॉन को
(c) कपास को
(d) रेशम को

68. हथकरघा उद्योग की रीढ़ है -
(a) रेशम
(b) कपास (सूत)
(c) नायलॉन
(d) लिनन

64. कपास के फूलों की पंखुड़ियाँ गिरने के बाद पौधे से क्या अलग कर लिया जाता है?
(a) बिनौले
(b) कोए
(c) फल
(d) पौधे की पत्तियाँ

65. कोए एकत्र करने के पश्चात् कपास के रेशों को किससे अलग कर लिया जाता है?
(a) बिनौलों से
(b) कोए से
(c) बीज से
(d) पत्तियों से

66. कपास के रेशों की श्रेणी कपास के तन्तुओं के किस गुण पर निर्भर करती है?
(a) लम्बाई पर
(b) मोटाई पर
(c) रंग पर
(d) इनमें से कोई नहीं

67. निम्नलिखित में से वस्त्र निर्माण की सबसे छोटी इकाई है -
(a) रेशा
(b) बिनौले
(c) तन्तु
(d) बीज

68. वनस्पति जगत में जनित रेशों की रचना का मुख्य भाग होता है -
(a) सेल्यूलोज
(b) फ्रक्टोस
(c) ग्लूकोज
(d) लाइपोस

69. जूट का सार्वाधिक उत्पादन कहाँ होता है?
(a) बांग्लादेश में
(b) सिंगापुर में
(c) दुबई में
(d) गोआ में

70. निम्नलिखित में से बीजवाला तन्तु किसे कहते हैं?
(a) लिनन को
(b) कपास को
(c) जूट को
(d) हेम्प को

71. निम्नलिखित में से किस पशु की खाल से ऊन प्राप्त नहीं होती है?
(a) ऊँट से
(b) भेड से
(c) बकरी से
(d) गाय से

72. निम्नलिखित में से कौन-सा रासायनिक तन्तु नहीं है?
(a) रेयॉन
(b) नायलॉन
(c) ओरलॉन
(d) डेकरॉन

78. अण्डे से रेशम का कीड़ा बनने तक की अवस्थाओं में निम्नलिखित में से कौन-सा क्रम सही है?
(a) अण्डा → प्यूपा → लार्वा → कीड़ा
(b) अण्डा → लार्वा → प्यूपा → कीड़ा
(c) प्यूपा → लार्वा → अण्डा → कीड़ा
(d) इनमें से कोई नहीं

74. निम्नलिखित में से कौन-सा रेशा जंगरहित है?
(a) नायलॉन
(b) रेयान
(c) डेकरॉन
(d) इनमें से कोई नहीं

75. निम्नलिखित में कौन-सा युग्म सही है?
रेशा
1. लिनन
2. डेकरॉन
3. ओरलॉन
4. रेयॉन
तन्तु
A. फ्लास
B. प्लास्टिक
C. एक्रीलिक
D. नाइट्रो सेल्यूलोज
    A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 3 2 1 4
(c) 1 2 4 3
(d) 2 1 4 3

76. रेशे की लम्बाई के आधार पर तन्तुओं के प्रकार होते हैं.
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 9

77. जब साड़ियों का ताना-बाना पहले एक विशेष प्रकार से रंगा जाता है फिर उसे बुना जाता है तो इसे कहते हैं -
(a) नफीस बुनाई
(b) इकट तकनीक वाली बुनाई
(c) साधारण बुनाई
(d) इनमें से कोई नहीं

78. किसी भी राष्ट्र या राज्य की सामाजिक, सांस्कृतिक सभ्यता व उपलक्ष्य का सूचक है -
(a) वस्त्र
(b) भौगोलिक स्थिति
(c) इतिहास
(d) खेती

79. इकट विधि का एक अन्य प्रकार है:
(a) उडिया इकट
(b) गुजराती इकट
(c) राजस्थानी इकट
(d) इनमें से कोई नहीं

80. किस प्रकार की साडियों में बॉर्डर या साडी का छोर सादे रंग के ताने-बाने का होता है?
(a) इकट
(b) जामदानी
(c) उड़िया इकट
(d) पैठानी

81. अहमदाबाद तथा सूरत में परम्परागत साड़ियाँ किस डिजायन में बुनी जाती हैं?
(a) हिमरू
(b) पटोला
(c) जामदानी
(d) बंधेज

82. पटोला साड़ी प्रकार है -
(a) इकट का
(b) हिमरू का
(c) बंधेज का
(d) इनमें से कोई नहीं

83. बनारस, सूरत, अहमदाबाद, आगरा, तथा दिल्ली में वस्त्र निर्माण की कौन-सी विधि प्रचलित है?
(a) बंधेज
(b) ब्रोकेड
(c) पैठानी
(d) बालाचूर

84. औरंगाबाद, सूरत, अहमदाबाद, तिरुचिरापल्ली तथा बनारस में वस्त्रों पर कौन-सी
डिजायन प्रचलित है?
(a) बांधनी
(b) जामदानी
(c) हिमरू
(d) इनमें से कोई नहीं

85. हिमरू में निम्नलिखित में से किस धागे का प्रयोग नहीं होता है?
(a) जरी का
(b) रेशमी धागे का
(c) सूती धागे का
(d) इनमें से कोई नहीं

86. बंधेज साड़ियाँ कहाँ की प्रसिद्ध हैं?
(a) मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की
(b) गुजरात और राजस्थान की
(c) आंध्र प्रदेश की
(d) पश्चिम बंगाल की

87. बंधेज की गुणवत्ता तथा उसकी कीमत मापी जाती है -
(a) उसके बड़े छापे से
(b) कच्ची बांधनी, महीन बुंदकियों से
(c) लहरीया बांधनी से
(d) इनमें से कोई नहीं

88. जामदानी डिजाइनों का जन्म स्थान है -
(a) अहमदाबाद
(b) हैदराबाद
(c) बंगाल
(d) नेपाल

89. जामदानी डिजायनों का काम किस कपड़े पर व किस धागे से किया जाता है?
(a) सूती कपड़े पर सूती धागे से
(b) रेशमी कपड़े पर रेशमी धागे से
(c) नफीस मलमल पर, जरी से
(c) मलमल के कपड़े पर सूती धागे से

90. पैठानी में मुख्यता वस्त्रों पर किस प्रकार के नमूने लिये जाते हैं?
(a) पक्षियों, पेड़-पौधे तथा फूल-पत्तियों के
(b) जंगली पशुओं व जंगली पेड़-पौधों के
(c) पहाड़ों व नदियों के
(d) इनमें से कोई नहीं

91. पैठानी किस राज्य की कलाकृति है?
(a) केरल की
(b) तमिलनाडु की
(c) मध्य प्रदेश की
(d) महाराष्ट्र की

92. पैंठानी नमूने बनाने में किन धागों का प्रयोग किया जाता है?
(a) रेशमी व सूती धागों का
(b) ऊनी व सूती धागों का
(c) सूती व लिनन धागों का
(d) जरी का

93. बालाचूरी साड़ियाँ बुनी जाती हैं-
(a) धनबाद में
(b) इलाहाबाद में
(c) मुर्शीदाबाद में
(d) कोलकाता में

94. पारम्परिक तौर पर बालाचूरी साड़ियों का रंग होता है -
(a) कुसमी लाल और गहरा बैंगनी
(b) पीला और आसमानी
(c) सफेद व लाल
(d) चोखा लाल

95. प्राचीन समय में भारत के अतिरिक्त और कहाँ सुन्दर वस्त्रों का निर्माण होता था?
(a) मिस्र तथा यूनान में
(b) अफगानिस्तान में
(c) अरब और तुर्की में
(d) इनमें से कोई नहीं

96. उत्तम वस्त्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान है -
(a) बालिकाओं का
(b) चलचित्रों का
(c) मशीनों के आधुनिकीकरण का
(d) फैशन का

97. फ्लाइंग शटल का आविष्कार किसने और कब किया?
(a) जॉन ने 1738 ई. में
(b) जेम्स ने 1764 ई. में
(c) रिचल्ड आर्क ने 1785 ई. में
(d) काउण्ट हिलेरी ने 1782 ई. में

98. फ्लाइंग शटल का आविष्कार होने से
(a) बुनकरों का काम आसान हो गया
(b) उपभोक्ताओं का काम आसान हो गया
(c) समय अधिक लगने लगा
(d) वस्त्र निर्माण में कठिनाई आने लगी।

99. 1892 में काउण्ट हिलेरी डी सारडोनेट ने किस तन्तु की खोज की?
(a) रेयॉन की
(b) नाइट्रोसेल्यूलोज की
(c) नायलॉन की
(d) टेरिलीन की

100. वनस्पति जगत में जनित रेशों की रचना का मुख्य भाग होता है -
(a) सेल्यूलोज
(b) फ्रक्टोस
(c) ग्लूकोज
(d) लाइपोज

101. काउण्ट हिलेरी डी को किस रेशे का जनक कहा जाता है?
(a) रेयान का
(b) नायलॉन का
(c) टेरिलीन का
(d) डेकरॉन का

102. निम्नलिखित में कौन-सी विशेषता उत्तम रेशे की नहीं होती
(a) घुंघराले और चमकीले होना
(b) धारीदार और खुरदरे होना.
(c) खुरदरे और लम्बे होना
(d) उपरोक्त सभी

103. तन्तु को प्राप्ति के आधार पर बाँटा गया है -
(a) 2 भागों में
(b) 4 भागों में
(c) 5 भागों में
(d) 3 भागों में

104. कृत्रिम तन्तुओं को कहा जाता है -
(a) जैविकीय तन्तु
(b) भौतिकी तन्तु
(c) रासायनिक तन्तु
(d) उपरोक्त में कोई नहीं

105. बीज वाला तन्तु कौन-सा है?
(a) लिनन
(b) कपास
(c) जूट
(d) हेम्प

106. कपास पौधों के किस भाग से प्राप्त होता है -
(a) तने से
(b) फल से.
(c) जड़ से
(d) फूल से

107. कपास के फूल को कहते हैं -
(a) कोआ
(b) कपोक
(c) बीज
(d) पिन

108. लिनन के तन्तु को प्राप्त किया जाता है -
(a) सन नामक पौधे से
(c) रेमी नामक पौधे से
(b) हेम्प नामक पौधे से
(d) इनमें से कोई नहीं

109. लिनन पौधे के किस भाग से प्राप्त होता है?
(a) फल से
(b) फूल से
(c) तना से
(d) जड़ से

110. निम्नलिखित में से किसका प्रयोग कागज बनाने में किया जाता है?
(a) सन
(b) कपोक
(c) लिनन
(d) हेम्प

111. लिनन के तने के निचले भाग में किस रंग के फूल लिपटे रहते हैं?
(a) पीले
(b) भूरे
(c) लाल
(d) नीले

112. कपास के पौधे से जिन तन्तुओं को निकालकर मशीनों में भेजते हैं, उन्हें कहते हैं.
(a) फूल
(b) बिनौले
(c) कोए
(d) उपरोक्त में कोई नहीं

113. जूट का सर्वाधिक उत्पादन कहाँ किया जाता है?
(a) बांग्लादेश में-
(b) सिंगापुर में
(c) दुबई में
(d) भारत में

114. बीज वाला तन्तु है
(a) लिनन
(b) कपास
(c) जूट
(d) हेम्प

115. नारियल तन्तु की प्राप्ति होती है
(a) जड से
(b) तना से
(c) फल से
(d) फूल से

116. नारियल का तन्तु बनाने के लिये निम्नलिखित में से कौन-सा क्रम सही है?
(a) नारियल की जटा को निकलना भिगोना पीटना
(b) पीटना भिगोना तन्तुओं को अलग करना
(c) भिगोना तन्तुओं को अलग करना पीटना
(d) तन्तुओं को सुखाना नारियल से जटा को अलग करना पीटना

117. निम्नलिखित में से किस तन्तु से वस्त्र नहीं बनते हैं?
(a) रेशम से
(b) डेकरॉन से
(c) हेम्प से
(d) सन से

118. जूट का तन्तु पौधे के किस भाग से प्राप्त होता है?
(a) तने से
(b) फल से
(c) जड़ से
(d) पत्तियों से

119. जूट के उत्पादन के लिये किस प्रकार की जलवायु होनी चाहिए?
(a) गर्म और नर्म जलवायु
(b) शीत और शुष्क जलवायु
(c) गर्म और शीत जलवायु
(d) इनमें से कोई नहीं

120. सर्वाधिक जूट का उत्पादन होता है -
(a) अफ्रीका में
(b) बांग्लादेश में
(c) भारत में
(d) यू. एस. ए. में

121. कपोक कहाँ से प्राप्त होता है?
(a) वृक्ष के फल से
(b) वृक्ष के तने से
(c) वृक्ष की जड़ से
(d) वृक्ष की जटा से

122. कपोक के वृक्ष अधिकतर कहाँ पाये जाते हैं?
(a) भारत और बांग्लादेश में
(b) भारत और अफ्रीका में
(c) भारत और वेस्टइण्डीज में
(d) भारत और फिलीपींस में

123. कपोक का तन्तु अन्य किस तन्तु से मिलता-जुलता है?
(a) हेम्प से
(b) जूट 
(c) कपास से
(d) रेयॉन से

124. किस तन्तु में नमी अवशोषित करने की क्षमता अधिक होती है?
(a) कपास में
(b) रेशम में
(c) नायलॉन में
(d) कपोक में

125. रेमी की उपज सबसे अधिक होती है -
(a) बंगाल में
(b) महाराष्ट्र में
(c) पाकिस्तान में
(d) श्रीलंका में

126. सन् से निर्मित होने वाली वस्तु है -
(a) मछली पकड़ने का जाल
(b) सुतली
(c) कागज
(d) उपरोक्त सभी

127. सीसल का उत्पादन होता है -
(a) दक्षिणी अफ्रीका के पूर्वी द्वीप समूह में
(b) उत्तरी अफ्रीका में
(c) पश्चिमी अफ्रीका में
(d) इनमें से कोई नहीं

128. पिना किस पौधे से प्राप्त होता है?
(a) केला से
(b) सेब से
(c) अनन्नास से
(d) बेर से

129. पिना रेशे का रंग होता है
(a) काला
(b) नीला
(c) बैंगनी
(d) सफेद

130. अबाका के वृक्ष से लगभग कितना तन्तु प्राप्त होता है?
(a) 250 ग्राम
(b) 400 ग्राम
(c) 350 ग्राम
(d) 400 ग्राम

131. प्राचीन काल में वस्त्र बुने जाते थे :
(a) पेड से
(b) हाथों से
(c) मशीन से
(d) स्वचलित उपकरण से

132. परिधान है :
(a) आवश्यकता
(b) आरामदायक
(c) विलासिता
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

133. वस्त्र पहने जाते हैं :
(a) सुरक्षा हेतु
(b) पोषण हेतु
(c) इच्छा हेतु
(d) स्तर हेतु

134 तन्तु की मजबूती होती है :
(a) लचीलापन
(b) तनाव सामर्थ्य
(c) बन्धन क्षमता
(d) प्रतिस्कंदता -

135. धातुत्व रेशा है :
(a) church
(b) नायलॉन
(c) रेशम
(d) एसबेस्टोस

136. वस्त्र उपयोगी होते हैं :
(a) इच्छा हेतु
(b) स्तर हेतु
(c) सुरक्षा हेतु
(d) पोषण हेतु

137. रेशों के पहचान परीक्षण में सर्वाधिक विश्वसनीय परीक्षण है :
(a) सूक्ष्मदर्शी परीक्षण
(b) स्याही परीक्षण
(c) वस्त्रविदीर्ण परीक्षण
(d) दहन परीक्षण

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

    अनुक्रम

  1. अध्याय - 1 परिधान एवं वस्त्र विज्ञान का परिचय
  2. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  3. उत्तरमाला
  4. अध्याय - 2 तन्तु
  5. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  6. उत्तरमाला
  7. अध्याय - 3 सूत (धागा) का निर्माण
  8. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  9. उत्तरमाला
  10. अध्याय - 4 तन्तु निर्माण की विधियाँ
  11. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  12. उत्तरमाला
  13. अध्याय - 5 वस्त्र निर्माण
  14. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  15. उत्तरमाला
  16. अध्याय - 6 गृह प्रबन्धन का परिचय
  17. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  18. उत्तरमाला
  19. अध्याय - 7 संसाधन, निर्णयन प्रक्रिया एवं परिवार जीवन चक्र
  20. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  21. उत्तरमाला
  22. अध्याय - 8 समय प्रबन्धन
  23. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  24. उत्तरमाला
  25. अध्याय - 9 शक्ति प्रबन्धन
  26. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  27. उत्तरमाला
  28. अध्याय - 10 धन प्रबन्धन : आय, व्यय, पूरक आय, पारिवारिक बजट एवं बचतें
  29. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  30. उत्तरमाला
  31. अध्याय - 11 कार्य सरलीकरण एवं घरेलू उपकरण
  32. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  33. उत्तरमाला

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book