लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 - गृह विज्ञान

बीए सेमेस्टर-2 - गृह विज्ञान

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : ई-पुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 2718
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-2 - गृह विज्ञान

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये-

1. निटिंग के कितने प्रकार होते हैं?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5

2. निटिंग का आविष्कार कहाँ हुआ था?
(a) ब्रिटेन में
(b जापान में
(c) मिस्त्र में
(d) इंग्लैण्ड में

3. स्टील से बनी नीडिल का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया?
(a) यूरोपियों ने
(b) स्पेनवासियों ने
(c) अमेरिकन ने
(d) ग्रीसवासियों ने

4. मशीनों में 1 इंच में कितने फंदे डाले जाते हैं?
(a) 28
(b) 30
(c) 16
(d) 10

5. निटिंग से बने वस्त्रों का वजन होता है-
(a) कम
(b) अधिक
(c) बहुत अधिक
(d) बहुत कम

6. वार्प निटिंग में कपड़ा कैसा बनता है?
(a) दोनों तरफ अलग-अलग
(b) दोनों तरफ एक समान
(c) चौरस
(d) जालीदार

7. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से कथन असत्य हैं?
1. वेफ्ट निटिंग हाथ तथा मशीन दोनों से की जा सकती है।
2. वार्प निटिंग कैवल हाथ द्वारा ही सम्भव है।
3. रेशल निटिंग में फिलामेंण्ट एवं स्टैपल दोनों प्रकार के धागों का प्रयोग होता है।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) केवल 1 व 3.
(d) केवल 2 व 3

8. निटिंग विधि को निम्नलिखित में से किस कारक ने आगे बढ़ने में प्रोत्साहन दिया?. (a) उपभोक्ताओं की निरन्तर माँग ने
(b) नव आविष्कारक रेशों की अनुकूलता ने
(c) आरामदायकता ने
(d) उपरोक्त सभी

9. निम्न में किस कपड़े पर प्रेस की आवश्यकता नहीं पड़ती है?
(a) सूती वस्त्र
(b) रेशमी वस्त्र
(c). ऊनी वस्त्र
(d) हौजरी वस्त्र

10. सलाइयों अथवा सुई की सहायता से सूत के फंदों को फंसाकर एक श्रृंखला बनाई जाती है । इस विधि को कहते हैं -
(a) ब्रेडिंग
(b) निटिंग
(c) बुनाई
(d) क्विल्टिंग

11. चौथी शताब्दी में वह कौन सा वस्त्र मिस्त्र के है कि प्राचीन काल में निटेड वस्त्रों का प्रयोग
(a) मोजा
(b) बनियान
(c) रूमाल
(d) इनमें से सभी

12. निटिंग विधि से बने वस्त्रों का विकास तेजी से कब और कहाँ हुआ?
(a) 15वीं शताब्दी, यूरोप में
(b) 15वीं शताब्दी, ग्रीस में
(c) 15वीं शताब्दी, अमेरिका में
(d) 15वीं शताब्दी, इंग्लैण्ड में

13. सर्वप्रथम इंग्लैण्ड में पहली चिटिंग मशीन में कितने फन्दे डालकर निटिंग की गयी थी?
(a) एक इंच में 8 फन्दे
(b) एक इंच में 10 फन्दे
(c) एक इंच में 12 फन्दे
(d) एक इंच में 28 फन्दे

14. ट्राइकोट का शाब्दिक अर्थ है -
(a) गूँथना
(b) क्विल्ट करना
(c) बुनना
(d) निट करना

15. वेफ्टनिट की लोकप्रियता अधिक नहीं बढ़ पायी, इसका कारण है
(a) वस्त्रों के फन्दों को उधेड़ने में अत्यधिक कठिनाई ।
(b) लोगों को पहनने में आरामदायक नहीं ।
(c) रख-रखाव अत्यन्त कठिन व खर्चीला
(d) उपरोक्त सभी

16. निम्न में से कौन-सी विधि वफ्ट निटिंग विधि से सम्बन्धित नहीं है?
(a) प्लेन निट
(b) पर्ल रचना
(c) रिब रचना
(d) इनमें से सभी

17. गले को दोनों ओर से खुली सलाइयों पर बनाते हैं और एक ही धागा चारों ओर घुमाता है तो इसे क्या करते हैं?
(a) गोल निटिंग
(c) वार्प निटिंग
(b) सर्कुलर निटिंग
(d) (a) और (b) दोनों

18. निम्न में कौन-सी विधि वार्प निटिंग का प्रकार नहीं है?
(a) ट्रिकोनिट
(b) रेशेलनिट
(c) पर्लनिट
(d) मिलेनिजनिट

19. ट्रिकोनिट से बने वस्त्रों में भारीपन किस तरह से उत्पन्न किया जाता है?
(a) फन्दे को सिकुड़ने व सरकने से रोककर
(b) फन्दों को गाँठ लगाकर
(c) फन्दे में फन्दा चढ़ाकर
(d) लूप देकर

20. ट्रिकोनिट से बने वस्त्रों में भारीपन देने को क्या कहा जाता है?
(a) फ्लोकिंग
(b) स्मोकिंग
(c) शेयरिंग
(d) कढाई करना

21. रेशलनिट से किस प्रकार के वस्त्र नहीं बनते हैं?
(a) लेस नेट
(b) करटेन ड्रेपटी
(c) कलीन, गलीचे
(d) ये सभी

22. ट्राईकोट शब्द किस भाषा के ट्रिको शब्द से लिया गया है?
(a) अंग्रेजी
(b) फ्रेंच
(c) लैटिन
(d) इनमें से कोई नहीं

23. करघे के मुख्य भाग कौन से है?
(a) फेक्टिंग
(b) ताने का बेलन
(c) लेस
(d) ताना

24. बुनाई की प्रमुख क्रियाएँ कितनी होती हैं?
(a) 4
(b) 3
(c) 6
(d) 8

25. बायें हाथ की बुनाई किसको कहते हैं
(a) सादी बुनाई को
(b) बास्केट बुनाई को
(c) ट्वील बुनाई को
(d) सेटिन बुनाई को

26. वस्त्र के उल्टी ओर की बुनाई को क्या कहते हैं?
(a) सेटिन बुनाई
(b) सादी बुनाई
(c) बास्केट बुनाई
(d) ट्वील बुनाई

27. ट्वील बनावट वाले वस्त्रों में किस तरह की धारियाँ दिखाई देती हैं?..
(a) तिरछी धारियाँ
(b) सीधी धारियाँ
(c) पड़ी धारियाँ
(d) लहराती हुई धारियाँ

28. धारीदार बुनाई में जो धारियाँ कपड़े की लम्बाई की दिशा में पड़ती हैं, कहलाती हैं -
(a) रिंग रिब
(b) वेफ्ट रिब
(c) मैट रिब
(d) तानेदार रिब

29. निटिंग विधि में कितने धागों का प्रयोग किया जाता है?
(a) एक ही धागे का प्रयोग किया जाता है।
(b) एक से अधिक धागों का प्रयोग किया जाता है।
(c) सम्मिश्रित धागों को प्रयोग किया जाता है।
(d) उपरोक्त सभी

30. तानेदार रिब बुनाई में ताने-बाने में किस किस्म का धागा प्रयोग में लाया जाता है?
(a) उत्तम धागा
(b) घटिया धागा
(c) ताने का धागा अच्छी किस्म का और बाने का धागा इसकी तुलना में कम अच्छा
(d) ताने का धागा कम अच्छा और बाने का धागा उत्तम प्रकार का

31. टापा वस्त्र का निर्माण किया जाता है
(a) कपास की छाल से
(b) ओक के वृक्ष की छाल से
(c) शहतूत के वृक्ष की छाल से
(d) नारियल की छाल से

32. हैडल्ज क्या है?
(a) धातु की पट्टियाँ
(b) मोटा धागा
(c) गुँथे हुए धागे
(d) धागों का गुच्छा

33. स्लब धागे कहलाते हैं-
(a) तीन इकहरे धागे
(b) इकहरे या दो प्लाई वाले धागे
(c) मिश्रित धागे
(d) फूले हुये धागे

34. स्टफ बॉक्स प्रक्रिया के अन्तर्गत -
(a) तंग बॉक्स से धागे को बल दिया जाता है
(b) स्प्रिंग द्वारा धागे को बल दिया जाता है
(c) उपरोक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

35. टेढ़ी बुनाई, बुनाई की सबसे सीधी व साधारण विधि होने के कारण कहलाती है
(a) सादी बुनाई
(b) रिब बुनाई
(c) ट्विल बुनाई
(d) साटिन बुनाई

36. करघे पर सादी बुनाई हेतु कितने हारनेसो की आवश्यकता होती है?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5

37. हारनेस है -
(a) ताने का बेलन
(b) कपडे का बेलन
(c) करघे में लगा एक फ्रेम
(d) कंघी के समान एक रचना

38. वार्प निटिंग में कपडा किस प्रकार का बनता है?
(a) पतला
(b) मोटा
(c) चौरस
(d) इनमें से कोई नहीं

39. शटल को गुजरने के लिये रिक्त स्थान बनने को कहते हैं -
(a) पिकिंग
(b) बेटनिंग
(c) शेडिंग
(d) इनमें से सभी

40. लूम पर वस्त्र की बुनाई करते समय वार्प के धागों के बीच में कौन-सी क्रिया होती है?
(a) शैडिंग
(b) स्मोकिंग
(c) शेयरिंग
(d) इनमें से सभी

41. बुनाई की क्रिया किस प्रक्रिया के पश्चात् सम्पन्न होती है?
(a) बीटिंग के पश्चात्
(b) शैडिंग के पश्चात्
(c) निटिंग के पश्चात्
(d) स्मोकिंग के पश्चात्

42. साधारण मूल की बुनाईयाँ कितने प्रकार की होती हैं?
(a) 4
(b) 3
(c) 5
(d) 8

43. फुज्जीदार वस्त्र किस प्रकार के सूत से बनते हैं?
(a) फिलामेण्ट रेशों से
(b) स्पर्न रेशों से
(c) सादे सूत से
(d) फ्लॉक सूत से

44. बुनाई करघे का विकास किसने किया -
(a) जोसफ मेरी जेकुआर्ड ने
(b) एकमेड कार्टराइट ने
(c) उपरोक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

45. निम्न में कौन-सा तथ्य गलत है?
(a) स्पर्न सूत स्वभाव में गर्म व अवशोषक होते हैं।
(b) फिलामेण्ट सूत आमतौर में ठण्डे होते हैं।
(c) मोनो फिलामेण्ट सूत एक से अधिक धागे द्वारा बने होते हैं।
(d) मल्टी फिलामेण्ट सूत एक से अधिक धागे द्वारा बने होते हैं।

46. गरारी द्वारा गठित धागा किसे कहते हैं?
(a) जिन धागों में बल दिया जाता है।
(b) वे धागे जिन पर ऐंठन की आवश्यकता नहीं होती।
(c) स्पर्न सूत जो मुलायम
(d) उपरोक्त सभी

47. एयर जैट प्रक्रिया में -
(a) धागों को फुलाया जाता है।
(b) धागों के मध्य गाँठ बनायी जाती है ।
(c) फिलामेण्ट धागे बनते हैं।
(d) धागों में लूप बनाये जाते हैं।

48. चौकड़ी रिब में ताने और बाने की संख्या इस प्रकार रखी जाती है कि चौकड़ी दिखाई देते हैं -
(a) ताने के सूत में
(b) बाने के सूत में
(c) दोनों तांने तथा बाने के सूत में
(d) इनमें से कोई नहीं

49. बास्केट बुनाई किस बुनाई का प्रकार है?
(a) ट्वील बुनाई का
(b) साटिन बुनाई का
(c) सादी बुनाई का
(d) जैकार्ड बुनाई का

50. जाली बनाने की विधि मिलती-जुलती है
(a) निटिंग विधि व लेस बनाने की विधि से
(b) बुनाई विधि से
(c) क्विल्टिंग विधि से
(d) उपर्युक्त सभी

51. मोती जैसे उभार दिखाई देते हैं-
(a) उल्टी बुनाई में
(b) सीधी बुनाई में
(c) उपरोक्त (a) व (b) दोनों में
(d) इनमें से कोई नहीं

52. ट्वील बुनाई में किस प्रकार की डिजाइन बनती है?
(a) बांधनी डिजाइन
(b) कम्प्यूटराइज्ड डिजाइन
(c) चौकडीदार डिजाइन
(d) लहरदार डिजाइन

53. साटिन बुनाई से बना वस्त्र कहलाता है
(a) लिनन
(b) रेशम
(c) साटिन
(d) पटसन

54. ट्वील बुनाई वस्त्र को कैसा बनाती है?
(a) मजबूत
(b) टिकाऊ
(c) कमजोर
(d) उपरोक्त (a) और (b) दोनों

55. शटल पर लपेटा जाता है
(a) ताने का धागा
(b) बाने का धागा
(c) कपड़ा
(d) इनमें से कोई नहीं

56. साटिन बुनाई से बने वस्त्र कैसे दिखते हैं?
(a) चिकने और चमकदार
(b) भारी और खुरदुरे
(c) मोटे और जालीदार
(d) उपरोक्त सभी

57. शेडिंग उपकरण डॉबी का प्रयोग लूम पर क्या उठाने के लिए किया जाता है?
(a) फ्रेम
(b) हील्ड
(c) कपड़ा
(d) शटल

58. डॉबी में बने वस्त्र के डिजाइन का आकार कैसे होता है?
(a) छोटा
(b) बड़ा
(c) मध्यम
(d) बहुत छोटा

59. वस्त्र बुनते समय दो या तीन अलग-अलग बुनाई देनी हो तो किस विधि का प्रयोग करते हैं?
(a) रेगुलर साटिन का
(b) ट्वीन बुनाई का
(c) विषम साटिन का
(d) क्रॉस बार्डर डॉबी बुनाई का

60. किस बुनाई से बॉर्डर वाले रूमाल में एक बुनाई जमीन व एक बुनाई बार्डर के लिए देनी होती है -
(a) जैकार्ड बुनाई से
(b) क्रॉस बार्डर डॉबी से
(c) रिब बुनाई से
(d) उपरोक्त सभी

61. वेफ्ट निटिंग (बाना बुनाई) को कहते हैं
(a) फिलिंग निटिंग
(b) वार्प निटिंग
(c) उपर्युक्त (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

62. ट्राइकोट का शाब्दिक अर्थ है
(a) गूँथना
(b) बुनना
(c) क्विल्ट
(d) निट करना

63. निम्नलिखित में से कौन-सी बुनाई तकनीक नहीं है?.
(a) टेपेट
(b) डॉबी
(c) लिनो
(d) शटल

64. प्राथमिक रेशे के गुण सम्मिलित करते हैं -
(a) अत्यधिक लम्बाई-चौड़ाई के अनुपात को
(b) लचीलापन एवं विश्वसनीयता को
(c) आपस में रहने के गुण और बुनाई की गुणवत्ता को
(d) उपरोक्त सभी

65. निम्न में कौन सुनियोजित प्लान का हिस्सा है?
(a) सजावट
(b) रंगाई
(c) डिजाइन
(d) आकार

66. फैशन को निर्धारित करने वाले तथ्य हैं -
(a) आर्थिक
(b) राजनीतिक
(c) सामाजिक
(d) इनमें से सभी

67. ज्वलनशीलता में निम्न में कौन-सा कथन गलत है?
(a) सभी रेशों में अच्छी अवशोषकता का गुण पाया जाता है।
(b) सभी सिन्थेटिक वस्त्र पिघलते व सिकुड़ते हैं।
(c) सेल्यूलोज के रेशे जलते व गिरते हैं।
(d) सूती वस्त्र गर्मी में ऊष्मा को अवशोषित करता है इसीलिये सूती वस्त्र गर्मी में आरामदायक होते हैं ।

68. डिजाइन को निम्न में किस कारक में विभाजित किया गया है?
(a) संरचनात्मक व सज्जापूर्ण
(c) क्षैतिज व लम्बवत्
(b) कठोर व मुलायम
(d) उपरोक्त में कोई नहीं

69. निम्नलिखित में फैशन चक्र में क्या नहीं आता?
(a) अन्वेषण
(b) उत्थान
(c) पतन
(d) इनमें से सभी

70. घुलने योग्य वस्त्रों में क्या नहीं प्रयोग किया जाता है।
(a) ग्लिसरीन
(b) एल्कोहॉल
(c) गुनगुना पानी
(d) इनमें से सभी

71. वस्त्रों के द्वितीयक लक्षणों व गुणों में क्या शामिल नहीं है?
(a) भौतिक आकार
(b) घनाव
(c) कठोरता
(d) इनमें से सभी

72. निम्न में से किस तन्तु में ब्लीच करने में कठिनाई होती है?
(a) सूती
(b) रेशमी
(c) रेयान
(d) जूट

73.जूट का सर्वाधिक उत्पादन कहाँ होता है?
(a) भारत- बांग्लादेश में
(b) भारत नेपाल में
(c) भारत श्रीलंका में
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं

74. कौन सा तथ्य सही है?
(a) कपास उष्ण प्रदेश में पैदा होती है।
(b) कपास की खेती के लिए 30-38 सेमी. वर्षा की आवश्यकता होती है।
(c) कपास लिनन की भाँति ताप और विद्युत का अच्छा संचालक होता है।
(d) उपरोक्त सभी

75. वस्त्र बुनने में दो धागों का प्रयोग किया जाता है। लम्बाई में बुने जाने वाले धागे को
(a) ताना कहते हैं
(b) बाना कहते हैं
(c) उपरोक्त (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

76. निम्नलिखित में से कौन-सा तथ्य सत्य है?
(a) कृत्रिम रूप से बना धागा ताप सुनम्य होता है।
(b) निश्चित ताप पर धागे का आकार, स्थिति रूप तथा आकृति निर्धारित की जाती है।
(c) ब्लीच करने के लिए विशेष सावधानी रखी जाती है।
(d) उपरोक्त सभी

77. निम्नलिखित में कौन-सा तथ्य गलत है -
(a) निटिंग विधि से बहुत से वस्त्रों का निर्माण होता है।
(b) निटिंग विधि से बने वस्त्र फैलाने पर फैल जाते हैं तथा छोड़ने पर अपने पूर्वाकार को ग्रहण कर लेते हैं ।
(c) निटिंग विधि से बने वस्त्र केवल सजावट के काम आते हैं।
(d) निटिंग की मुख्य विशेषता है कि इसमें वस्त्र एक ही धागे से तैयार किये जाते हैं।

78. धागों के भौतिक रूप की जाँच कैसे की जाती है?
(a) वस्त्र के बाह्य रूप को देखकर
(b) वस्त्र के धागे निकालकर तथा धागों की ऐंठन खोल कर
(c) वस्त्र में लगे लेबल से उसके स्वभाव व विशेषताओं को देखकर
(d) उपरोक्त सभी

79. डॉबी बुनाई के मुख्य लक्षण है
(a) ज्यामितीय डिजाइन
(b) फूलों की डिजाइन
(c) ऊँट के समान आकृति
(d) बड़े-बड़े छापों वाली डिजाइन

80. घर्षण कताई में -
(a) बिना कंघी किये केवल धुनाई किये हुये पोनियों से धागे का निर्माण होता है।
(b) घर्षण द्वारा ऐंठन दी जाती है।
(c) चिकने एवं कोमल धागों का निर्माण होता है।
(d) उपर्युक्त सभी

81. निटिंग का आविष्कार कहाँ हुआ था?
(a) ब्रिटेन में
(b) जापान में
(c) इंग्लैण्ड में
(d) मिस्र में

82. वस्त्र निर्माण की विधियाँ हैं -
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार

83. स्टील से बनी नीडल का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया?
(a) यूरोपवासियों ने
(b) स्पेनवासियों ने
(c) अमेरिकन ने
(d) भारतवासियों ने

84. वस्त्र मंत्रालय स्थापित किया गया
(a) नवम्बर, 1956 ई. में
(b) नवम्बर, 1957 ई. में
(c) नवम्बर, 1959 ई. में
(d) नवम्बर, 1989 ई. में

85. फिलामेंट रेशा का भारत में सबसे बड़ा उत्पादक और निर्यातक है
(a) गुजरात
(c) सहारनपुर
(b) भोपाल
(d) हैदराबाद

86. तकली का निर्माण किंस धातु से होता है?
(a) लोहा से
(b) पीतल से
(c) ताँबा से
(d) इनमें से सभी

87. रेशे का वजन रेशे के लम्बाई पर निर्भर करता है, जिसे कहते हैं-
(a) रेशे की मोटाई
(b) रेशों की संख्या
(c) विक्रय करने योग्य गुण
(d) इनमें से कोई नहीं

88. जब एक बुनकर वस्त्र निर्माण के लिए रेशों का चुनाव करता है तो वह निम्न मे से किस विशेषता को दृष्टिगत रखता है
(a) रेशे की मोटाई को
(b) रेशे की समतलता व स्वच्छता को
(c) रेशे की मजबूती को
(d) उपरोक्त सभी

89. वस्त्र विज्ञान से होने वाले लाभों में कौन-सा शामिल नहीं है?
(a) वस्त्रों के सांस्कृतिक, सामाजिक व आर्थिक महत्व को समझने में सहायक होना। (b) लेबल को समझने, विज्ञापन देने, मिलावट करने के नियम एवं विधियों के महत्व का ज्ञान प्राप्त होना ।
(c) कपड़े को सुन्दर और आकर्षित बनाने के लिए की जाने वाली परिसज्जा व
परिष्कृतियों का ज्ञान होना ।
(d) वैज्ञानिक विधि से वस्त्र सम्बन्धी सभी समस्याओं की जानकारी प्राप्त न होना ।

90. वस्त्र विज्ञान में अर्थ व विकास सम्बन्धी विवरण के आधार पर वस्त्रों के क्षेत्र का कई प्रकार से निर्धारण किया जाता है। इस सन्दर्भ में निम्नलिखित में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) वस्त्रोपयोगी रेशे का ज्ञान
(b) वस्त्र सम्बन्धी दाग छुड़ाने का ज्ञान
(c) वस्त्र के चुनाव का ज्ञान
(d) राजनीति का ज्ञान

91. काट्स वूल किसको मिलाकर तैयार किया जाता है?
(a) कपास व ऊन को
(b) पतले धागों को
(c) रुई व रेशे को
(d) केवल ऊन को

92. निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता सादी बुनाई की है?
(a) सन्तुलित बुनाई तथा इसके उल्टे और सीधे भाग का एक समान दिखाई देना ।
(b) ढीली व आकर्षक बुनाई
(c) तिरछी धारी वाली बुनाई
(d) उपरोक्त में कोई नहीं

93.आरामदायक, मजबूत व अधिक समय तक चलने वाले किन्तु सस्ते वस्त्र किस बुनाई से प्राप्त होते हैं?
(a) ट्वींल बुनाई से
(b) जैकार्ड बुनाई से
(c) साटिन बुनाई से
(d) सादी बुनाई से

94. निम्नलिखित में से कौन-सी बुनाई से बने वस्त्रों का रख-रखाव करते समय व धुलाई करते समय विशेष ध्यान देना पड़ता है?
(a) सादी बुनाई
(b) बास्केट बुनाई
(c) साटिन बुनाई
(d) ट्वीलं बुनाई

95. 'कौन-सी बुनाई से बुने वस्त्र कम मजबूत व कम समय तक चलते हैं?
(a) सादी बुनाई
(b) साटिन बुनाई
(c) बास्केट बुनाई
(d) ट्वील बुनाई

96. कोट के अस्तर में किस कपड़े का प्रयोग किया जाता है?
(a) साटिन के कपड़े का
(b) सूती कपड़े का
(c) लिनन के कपड़े का
(d) रेशम के कपड़े का

97. ट्वील बुनाई से किस अवसर पर पहनने वाले वस्त्र बनाये जाते हैं?
(a) विवाह के उपलक्ष्य में
(b) खेलते समय
(c) सोते समय
(d) उपरोक्त सभी

98. वे कौन से वस्त्र हैं जो प्रतिदिन पहने जाते हैं, और उनमें सिलवटें नहीं पड़तीं
(a) ट्वील बुनाई से बने वस्त्र
(c) साटिन बुनाई से तैयार वस्त्र
(b) जैकार्ड बुनाई से तैयार वस्त्र
(d) सादी बुनाई से तैयार वस्त्र

99. चौखाने वाली बुनाई, लहरदार बुनाई, गुँथी हुई बुनाई आदि किस प्रकार की बुनाई के
अन्तर्गत आती हैं?
(a) जैकार्ड बुनाई
(b) सादी बुनाई
(c) ट्वील बुनाई
(d) इनमें से सभी

100. किस बुनाई की यह विशेषता है जिस बुनाई से वस्त्र को तैयार किया जाता है वही उसका नाम भी है?
(a) साटिन
(b) जैकार्ड
(c) सादी
(d) उपरोक्त में कोई नहीं

101. डॉबी बुनाई का नाम किस आधार पर रखा गया?
(a) वस्त्र वैज्ञानिक के नाम के आधार पर
(b) डॉबी नामक उपकरण के आधार पर
(c) किसी स्थान विशेष के नाम के आधार पर
(d) उपरोक्त में कोई नहीं

102. स्टेपल फाइबर को किस वैज्ञानिक ने परिभाषित किया?
(a) हॉलेन व सैडबर ने
(b) पीडर ने
(c) वेबर क्रास ने
(d) देसापिसज ने

103. बुनाई करते समय जो कोण बनते हैं वे कितनी डिग्री के होते हैं?
(a) 80°
(b) 90°
(c) 180°
(d) 75°

104. बुनाई की विभिन्न अवस्थाओं में निम्नलिखित में कौन-सी नहीं है?
(a) शेडिंग
(b) पिकिंग
(c) बीटनिंग
(d) परिसज्जा

105. वस्त्र निर्माण में नीचे के कुछ निश्चित धागे ऊपर एवं कुछ नीचे रह जाते हैं और बीच में एक मार्ग बन जाता है, इसे कहते हैं -
(a) शटल
(b) शेडिंग
(c) पिकिंग
(d) बीटनिंग

106. शेड बनाने के पश्चात् शटल का धागा एक ओर से दूसरी ओर जाता है। एक बार में इस धागे की भराई को कहते हैं -
(a) शटल
(b) शेडिंग
(c) पिकिंग
(d) कैलेंडरिंग

107. रीड़ का काम पिकिंग जाने के धागों को ठोंकना होता है, यह क्रिया कहलाती है।
(a) बीटनिंग
(b) पिकिंग
(c) कार्डिंग
(d) स्पीनिंग

108. करघे पर होने वाली अन्तिम क्रिया क्या होती है -
(a) लपेटना व छोड़ना
(b) पिकिंग
(c) फिनिसिंग
(d) स्पीनिंग

109. निम्न बुनाई में से कौन-सी बुनाई रिब बुनाई का प्रकार नहीं है?
(a) मेण्ट रिब
(b) चौकड़ीदार बुनाई
(c) तानेदार बुनाई
(d) बास्केट बुनाई

110. बानेदार रिब बुनाई में कौन-सा धागा अच्छी किस्म का प्रयोग होता है?
(a) ताने का
(b) बाने का
(c) ताने और बाने दोनों का
(d) इनमें से कोई नहीं

111. बानेदार रिब बुनाई में किस प्रकार के वस्त्र बनाये जाते हैं?
(a) दरी, गलीचे, खेस, आसन
(b) दरी, टॉवल, साड़ियों के किनारे
(c) भारी काम वाले वस्त्रं
(d) बड़ी-बड़ी डिजाइन वाले वस्त्र

112. निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?
(a) तानेदार रिब में ताने का धागा अच्छी किस्म का लगाया जाता है।
(b) तानेदार रिब बुनाई में धारीदार डिजायन का आभास होता है।
(c) तानेदार रिब बुनाई में वस्त्र कमजोर बनता है।
(d) बानेदार रिब बुनाई में ताने का धागा मोटा तथा अच्छी किस्म का होता है।

113. किस बुनाई में ताने का धागा बारीक और बाने का धागा मोटा प्रयोग में लाया जाता है जिससे एक विशेष प्रकार की धारियाँ दिखायी देती हैं
(a) तानेदार रिब बुनाई में
(b) बानेदार रिब बुनाई में
(c) मैट रिब बुनाई में
(d) धारीदार रिब बुनाई में

114. किस बुनाई में ताने और बाने की संख्या इस प्रकार रखी जाती है कि ताने के सूत से
चौकड बन जाएँ —
(a) ट्वील बुनाई में
(b) जैकार्ड बुनाई में
(c) मैट रिब बुनाई में
(d) चौकड़ीदार रिब बुनाई में

115. किस प्रकार की बुनाई की डिजायन लिए प्रत्येक बाने का धागा एक ही प्रकार के ताने के धागों में से होकर गुजरता है जिससे प्रथम धागे से ताने का एक धागा दायें या बायीं ओर प्रत्येक दूसरे धागे को छोड़कर प्रारम्भ होता है?
(a) ढलुआ ट्वील बुनाई की डिजायन के लिए
(b) लहरदार ट्वील बुनाई की डिजायन के लिए
(c) गुंथवाँ ट्वील बुनाई की डिजायन के लिए
(d) नुकीली ट्वील बुनाई की डिजायन के लिए

116. किस बुनाई को करते समय ताने का एक-एक धागा छोड़ने के स्थान पर चार-चार धागे छोड़कर बुनाई की जाती है?
(a) नुकीली ट्वील बुनाई
(b) लहरदार ट्वील बुनाई
(c) ढलुआ ट्वील बुनाई
(d) गुंथवाँ ट्वील बुनाई

117. गुंथवाँ ट्वील डिजायन को बनाते समय रेगुलर ट्वील की धारियाँ कितने डिग्री का कोण बनाती हैं?
(a) 90°
(b) 45°
(c) 35°
(d) 80°

118. साटिन बुनाई कितने प्रकार की होती है?
(a) 4
(b) 5
(c) 3
(d) 2

119. एक समय में बुनाई के लिए कितने धागे चाहिए?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार

120. कपडे की किनार बनती है :
(a) ताने धागे
(b) बाने धागे
(c) स्टेपल
(d) फिलामेंट

121. कपड़े की चौड़ाई बनती है :
(a) ताने धागे
(b) बाने धागे
(c) स्टेपल
(d) फिलामेंट

122. करघे में हारनेस है :
(a) फ्रेम
(b) वेलन
(c) कंघी
(d) छड़

123. वस्त्र का गुणांक है ताने-बाने की संख्या :
(a) प्रति मिलीमीटर
(b) प्रति सेन्टीमीटर
(c) प्रति इंच
(d) प्रति मीटर

124. बुनाई के बाद वस्त्र का सन्तुलन बनाता है :
(a) अधिक ताना धागे
(b) अधिक बाना धागा
(c) समान ताना और बाना धागा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

125. साटिन तथा साटीन बुनाई होती है :
(a) एकसी
(b) एक दूसरे की उल्टी
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

126. टेफ्टा कपड़ा बनता है :
(a) सादी बुनाई से
(b) साटिन बुनाई से
(c) पाइल बुनाई से
(d) लीनो बुनाई से

127. कपड़े में सर्वाधिक मजबूती का कारण है :
(a) ट्विल बुनाई
(b) रिब बुनाई
(c) डॉबी बुनाई
(d) लीनो बुनाई

128. रेशम धागा प्रयुक्त होता है :
(a) साटिन कपडा में
(b) तौलिया में
(c) गैबरडीन में
(d) ऊनी कपड़ा में ]

129. आधारीय बुनाई कपड़ों को बनाती है :
(a) मजबूत
(b) टिकाऊ
(c) प्रतिस्कंद
(d) ये सभी

130. "गौज बुनाई" से कौन सा कपड़ा बनता है?
(a) क्रेप
(b) कोडरॉय ]
(c) मखमल
(d) मच्छरदानी

131. इसके चलने से बुनाई प्रक्रिया होती है
(a) ताना धागा
(b) बाना धागा
(c) ताने और बाने दोनों से.
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

132. बाने का धागा लपेटा जाता है :
(a) कपड़ा बेलन पर
(b) हारनैस पर
(c) छड़ पर
(d) शटल पर

133. बिना बुने वस्त्र है :
(a) फेल्ट
(b) गुँथी चोटी
(c) निटिंग
(d) बुनाई

134. नीटिंग विधि का प्रयोग किसके बनाने में होता है?
(a) होजरी
(b) नन्दा
(c) रिबन
(d) बैग

135. रासायनिक एवं यांत्रिक विधियाँ प्रयुक्त होती हैं :
(a) जन्तु रेशों के लिए
(b) कृत्रिम रेशों के लिए
(c) खनिज रेशों के लिए
(d) प्राकृतिक रेशों के लिए [

136. "बुने वस्त्रों की रानी" कहलाती है :
(a) मिलेनीज
(b) रेशेल
(c) दोहरी बुनाई
(d) इनमें से कोई नहीं

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

    अनुक्रम

  1. अध्याय - 1 परिधान एवं वस्त्र विज्ञान का परिचय
  2. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  3. उत्तरमाला
  4. अध्याय - 2 तन्तु
  5. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  6. उत्तरमाला
  7. अध्याय - 3 सूत (धागा) का निर्माण
  8. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  9. उत्तरमाला
  10. अध्याय - 4 तन्तु निर्माण की विधियाँ
  11. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  12. उत्तरमाला
  13. अध्याय - 5 वस्त्र निर्माण
  14. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  15. उत्तरमाला
  16. अध्याय - 6 गृह प्रबन्धन का परिचय
  17. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  18. उत्तरमाला
  19. अध्याय - 7 संसाधन, निर्णयन प्रक्रिया एवं परिवार जीवन चक्र
  20. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  21. उत्तरमाला
  22. अध्याय - 8 समय प्रबन्धन
  23. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  24. उत्तरमाला
  25. अध्याय - 9 शक्ति प्रबन्धन
  26. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  27. उत्तरमाला
  28. अध्याय - 10 धन प्रबन्धन : आय, व्यय, पूरक आय, पारिवारिक बजट एवं बचतें
  29. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  30. उत्तरमाला
  31. अध्याय - 11 कार्य सरलीकरण एवं घरेलू उपकरण
  32. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  33. उत्तरमाला

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book