बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 - भूगोल - मानव भूगोल बीए सेमेस्टर-2 - भूगोल - मानव भूगोलसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
0 5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-2 - भूगोल - मानव भूगोल
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प का चयन कीजिए।
1. भारत में जनजाति जनसंख्या को कहा जाता है-
(a) अनुसूचित जनजाति
(b) अनुसूचित जाति
(c) आदिवासी
(d) वनवासी
2.अनुसूचित जनजातियों का उल्लेख संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है?
(a) अनु0 340
(b) अनु0 341
(c) अनु0 342
(d) अनु0 345
3. अनुसूचित जनजाति जनसंख्या भारत के कितने राज्यों में फैली है?
(a) 12
(b) 13
(c) 14
(d) 22
4. भारत में अनुसूचित जनजातियों की सूची में सम्मिलित जनजातियों की संख्या है?
(a) 265
(b) 365
(c) 422
(d) 211
5. अनुसूचित जनजातियों के लोग कहलाते हैं?
(a) आदिवासी
(b) देशी लोग
(c) (a+b) दोनों
(d) उपरोक्त कोई नहीं
6. 1961 की जनगणना के अनुसार भारत की आबादी में जनजातीय जनसंख्या का प्रतिशत था?
(a) 6.87%
(b) 7.78%
(c) 9.11%
(d) 8.13%
7. 1951-1991 के बीच अनुसूचित जातियों की जनसंख्या में वृद्धि कितने गुना हुई?
(a) 2.3
(b) 2.4
(c) 2.6
(d) 2.3
8. अनुसूचित जनजातियों की जनसंख्या को बांटा जा सकता है-—-
(a) द्राविड़यन
(b) मंगोलायड
(c) तुर्की - इरानियन
(d) उपरोक्त सभी
9. द्राविड़यन जनजाति में सम्मिलित है—
(a) मुंडा
(b) संथाल
(c) खोड़ माल्स
(d) ये सभी
10. द्राविड़यन जनजाति पायी जाती है—
(a) छोटा नागरपुर पठार
(b) उड़ीसा
(c) (a+b) दोनों
(d) शिवलिक श्रेणी
11. मंगोलायड जनजाति में सम्मिलित जनजातियाँ हैं—
(a) नागा
(b) खुकिस
(c) चकमास
(d) उपरोक्त सभी
12. मंगोलायड जनजाति पायी जाती है?
(a) असम
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) मेघालय की पहाड़ियों में
(d) उपरोक्त सभी
13. तुर्की इरानियन जनजाति को कितने समूहों में बाँटा गया है?
(a) अफगान समूह
(b) बल्चो - बराहुई समूह
(c) उपरोक्त दोनों
(d) उपरोक्त कोई नहीं
14. कितने राज्यों में देश की 85% जनजातीय जनसंख्या निवास करती है—
(a) 11
(b) 12
(c) 18
(d) 22
15. जनजातीय जनसंख्या की सर्वाधिक आबादी पायी जाती है?
(a) मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़
(b) महाराष्ट्र
(c) उड़ीसा
(d) झारखण्ड
16. किन राज्यों में जनजातीय जनसंख्या नहीं पायी जाती है-
(a) पंजाब
(b) हरियाणा
(c) दिल्ली
(d) उपरोक्त सभी
17. किस राज्य की जनसंख्या में जनजातीय जनसंख्या प्रतिशत सर्वाधिक है?
(a) मिजोरम
(b) नागालैण्ड
(c) मेघालय
(d ) अरुणाचल प्रदेश
18. नागालैण्ड की जनसंख्या में जनजातीय प्रतिशत है?
(a) 93.06
(b) 87.70
(c) 85.71
(d) 72.87
19. मिजोरम की जनसंख्या में जनजातीय आबादी का प्रतिशत है?
(a) 88.12
(b) 78.32
(c) 87.06
(d) 93.75
20. लक्षद्वीप में जनजातीय जनसंख्या का प्रतिशत है?
(a) 93.15
(b) 99.16
(c) .73.11
(d) 96.00
21. कथन (A): पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश तथा चंडीगढ़ में अनुसूचित जनजातीय जनसंख्या नहीं पायी जाती।
कारण (R) : इसका कारण यहाँ पर पायी जाने वाली जलोढ़ मिट्टी, शहरीकरण हैं।
कूट :
(a) A तथा R दोनों सही है तथा RA की सही व्याख्या है।
(b) A तथा R दोनों सही है तथा RA की सही व्याख्या नहीं है।
(c) A सही है परन्तु R गलत है।
(d) A गलत है परन्तु R सही है।
22. किन राज्यों में कोई भी जनजातीय जनसंख्या नहीं पायी जाती है?
(a) पंजाब
(b) हरियाणा
(c) उपरोक्त दोनों
(d) बिहार
23. किस जनजाति के लोग कुशल कृषक परिश्रमी तथा उत्तम आखेटक होते हैं?
(a) संथाल
(b) गोंड
(c) थारू
(d) भील
24. संथाल लोग किस धर्म के मानने वाले हैं?
(a) हिन्दू
(b) ईसाई
(c) बौद्ध
(d) उपरोक्त सभी
25. संथाल लोग कहाँ निवास करते हैं?
(a) झारखण्ड
(b) उड़ीसा
(c) पश्चिम बंगाल
(d) उपरोक्त सभी
26. संथाल जनजाति का नामकरण आधारित है?
(a) सथाल परगना में निवास के कारण
(b) मांस खाने के कारण
(c) संथाली बोली के कारण
(d) उपरोक्त सभी
27. संथाल लोगों का निवास पाया जाता है—
(a) छोटा नागपुर पठार
(b) रांची, पलामू तथा हजारीबाग
(c) मयूरभंज
(d) उपरोक्त सभी
28.'त्वचा हल्की भूरी काली, बालों की अधिकता, कद मध्यम, नाक लम्बी तथा उठी हुई' किस जनजाति की शारीरिक बनावट के लक्षण है?
(a) भील
(b) कोल
(c) थारू
(d) संथाल
29. संथाल लोग का मुख्य भोजन है?
(a) दोहा
(b) पोहरा
(c) मछली
(d) जंगली फल
30. संथाल लोग उबले चावल को कहते हैं-
(a) पोहा
(b) खोआ
(c) दाहा
(d) लस्सा
31. कौन तम्बाकू तथा हुक्का भी पीते हैं—
(a) संथाल
(b) गौड़
(c) भील
(d) अफरीदी
32. किस जनजाति की स्त्रियाँ पीतल तथा ताँबे के आभूषण को बड़े चाव से पहनती हैं?
(a) थारू
(b) गोंड
(c) भील
(d) सथाल
33. संथाल पुरुषों द्वारा पहनी जाने वाली लगोटी कहलाती है?
(a) कोयनी
(b) धोती
(c) जांघिया
(d) रुकट्टा
34. संथाल महिलायें पहनती हैं?
(a) धोती
(b) ब्लाउज
(c) उपरोक्त दोनों
(d) धोती-कुर्ता
35. अपने शरीर पर पशुओं की आकृतियां गुदवाने के शौकीन होते हैं—
(a) भील
(b) गोंड
(c) संथाल
(d) लेप्चा
36. संथालों के गोल - छाते नुमा छतवाले घर कहलाते हैं?
(a) काटोभ ओराक
(b) बंगाल ओरोक
(c) उड़िया
(d) उपरोक्त सभी
37. संथालों के आयताकार घर कहलाते हैं?
(a) बंगाल आरोक
(b) कातोभ आरोक
(c) उड़िया
(d) करकटा
38.संथालो के घरों का वह भाग जहाँ घर के देवी देवताओं की पूजा की जाती है, कहलाता है?
(a) कुटिया
(b) अंधियारी
(c) भीतर
(d) आंगन
39. संयुक्त परिवार प्रणाली प्रचलित है—
(a) भीलों में
(b) संथालों में
(c) गोंडो में
(d) लेप्चा
40. सांथालो में विवाह सम्पन्न करवाया जाता है?
(a) माता-पिता
(b) पेशेवर विवाह करवाने वालों द्वारा
(c) उपरोक्त दोनों
(d) मुखिया द्वारा
41. सान्थाल जनजाति में विवाह के प्रकार है-
(a) किरिंग बहु बपला
(b) हार्दीजबाई बपला
(c) राजा - राजी बपला
(d) ये सभी
42 सान्थालो में प्रेम विवाह कहलाता है—
(a) राजा - राजी बपला
(b) संगला बपला
(c) नरबोलोकबपला
(d) उपरोक्त सभी
43. संथालो में कौन सा विवाह विधवा या तलाकशुदा स्त्रियों तथा पुरुषों के बीच होता है?
(a) राजा - राजी बपला
(b) संगला बपला
(c) धर्दी जवाई बपला
(d) उपरोक्त कोई नहीं
44. संथाल जनजाति के लोगों का मुख्य व्यवसाय
(a) कृषि
(b) व्यापार
(c) आखेट
(d) मछली पकड़ना
45.संथाल लोग झोपड़ी के पीछे मोटे अनाज तथा सब्जियां पैदा करते हैं। इस जमीन को कहा
जाता है?
(a) वार्ज
(b) गार्ज
(c) गोड़ा
(d) बंजर
46. मोटे अनाज, कपास तथा दालें पैदा करने वाली ऊंची भूमि को कहा जाता है?
(a) गोड़ा
(b) बंजर
(c) बार्ज
(d) उकेटा
47. संथाली की पहाड़ी ढालो वाली भूमि को, जिसमें चावल की खेती होती है, कहा जाता है
(a) वार्ज
(b) गोड़ा
(c) खेत
(d) बंजर
48. सथाल जनजाति के लोग पालते हैं--
(a) बैल बकरियां
(b) गाय तथा भेड़े
(c) सुअर तथा मुर्गे
(d) उपरोक्त सभी
49. कौन लोग मृत्यु के बाद मृतक शरीर का दाह संस्कार करते हैं?
(a) भील
(b) गोंड
(c) थारू
(d) संथाल
50. संथालों का प्रमुख देवता कहलाता है?
(a) ब्रह्मा
(b) विष्णु
(c) बंजरिया
(d) ठाकुर
51. सोहराई तथा बाहापूजा मुख्य त्यौहार है—
(a) संथाल
(b) भील
(c) लेप्चा
(d) कोल
52. भारत की सबसे बड़ी जनजाति है -
(a) गोंड
(b) संथाल
(c) भील
(d) भोटिया
53. भारत की दूसरी बड़ी जनजाति है?
(a) लोप्चा
(b) थारू
(c) भोटिया
(d) गोंड
54. गोंडवाना लैण्ड किसके रियासत का नाम था?
(a) संथाल
(b) भोटिया
(c) गोंड
(d) लेप्चा
55. गोंड जनजाति की जनसंख्या वर्तमान में कितनी है?
(a) 60 लाख
(b) 52 लाख
(c) 50 लाख
(d) दो करोड़
56. गोंड जनजाति का मुख्य निवास क्षेत्र है?
(a) मध्य प्रदेश तथा छत्तीसगढ़ के पठारी भाग
(b) आन्ध्र का पठारी भाग
(c) उड़ीसा के पठारी भाग
(d) उपरोक्त सभी
57. गोंड जनसंख्या ज्यादा संकेद्रित हैं-
(a) महाराष्ट्र के चन्द्रपुर
(b) मध्य प्रदेश के मंडाला
(c) छत्तीसगढ़ के वस्तर
(d) ये सभी
58. शरीर सुडौल परन्तु अंग बेडौल होते हैं—
(a) गोंड जनजाति
(b) संथाल
(c) भोटिया
(d) भील
59. चेहरा अण्डाकार, बाल, मोटे, गहरे घुंघराले, आखें काली, नाक चपटी होंठ मोटे ताथ मुंह चौड़ा होता है-
(a) संथालो का
(b) गोंडों का
(c) भीलों का
(d) भोटियाओं का
60. गोंड पुरुषों का औसत कद होता है?
(a) 165 सेमी
(b) 170 सेमी
(c) 160 सेमी
(d) 150 सेमी
61. दाढ़ी तथा मूँछ के बालकम होते हैं-
(a) गोंडों में
(b) संथालों में
(c) भोटिया में
(d) भीलों में
62. किस जनजाति की स्त्रियां, पुरुषों की तुलना में, सुन्दर व कम काली होती है-
(a) भीलों की
(b) संथालो की
(c) गोंडो की
(d) लेप्चाकी
63. निवास के आस-पास मिलने वाली भोजन सामग्री पर निर्भर होते हैं-
(a) गोंड
(b) लेप्चा
(c) संथाल
(d) भोटिया
64. गाय का मांस प्रत्येक दशा में वर्जित होता है--
(a) गोंडो में
(b) संथालों में.
(c) भीलों में
(d) नागाओं में
65. गाय को बहुत पवित्र मानते हैं?
(a) संथाल
(b) नागा
(c) गोंड
(d) थारू
66. महुआ, खजूर तथा चावल से बनी शराब का प्रयोग करते हैं-
(a) गोंड
(b) द्रविड़
(c) लेप्चा
(d) संथाल
67. पुरुष लंगोटी तथा सिर पर अंगोछा बाँधते हैं?
(a) गोंड लोग
(b) संथाल लोग
(c) लेप्चा लोग
(d) भील लोग
68. गोंड कितने कुलों विभाजित हैं?
(a) पहाड़ी मारिया
(b) दंदाभी मारिया
(c) गडबा
(d) उपरोक्त सभी
69. गोंड समाज होता है?
(a) पितृतंत्रीय
(b) मातृतंत्रीय
(c) कुलतंत्रीय
(d) देवतंत्रीय
70. श्रम मजदूरी तथा कबाड़ी प्रथा प्रचलित है—
(a) गोंड समाज में
(b) भील समाज में
(c) संथाल समाज
(d) थारू समाज में
71. गोंड लोगों में विवाह किस उम्र में होता है?
(a) 20 साल में
(b) 25 साल में
(c) 12 साल में
(d) 20-25 वर्ष में
72. गोंडो के प्रत्येक गांव में अवश्य होते हैं?
(a) मुखिया
(b) वैद्य
(c) पुजारी
(d) ये सभी
73. गोंड सभागार को कहा जाता है?
(a) द्योतुल
(b) पंचायत
(c) सभागृह
(d) मिलनातू
74. गोंड समाज में विवाह पूर्व लड़के तथा लड़किया किस स्थान पर मिलते हैं?
(a) पंचायत भवन पर
(b) अरदासी पर
(c) द्योतुल में
(d) घर के बाहर चबूतरे पर
75. गोड़ लोगों का मुख्य व्यवसाय है?
(a) कृषि
(b) आखेट
(c) उपरोक्त दोनों
(d) जड़ी-बूटी, कंदमूल एकत्र करना
76. गोंड लोग पूजा करते हैं?
(a) महादेव-पार्वती
(b) बड़ा देव
(e) चितकोरी माता
(d) उपरोक्त सभी
77. किस जनजाति में बीजों को रक्त में भिगोकर बोया जाता है?
(a) गोंड
(b) संथाल
(c) भील
(d) थारू
78. भारत में पायी वाली तीसरी बड़ी जनजाति हैं-
(a) गोंड
(b) संथाल
(c) भील
(d) थारू
79. 1991 की जनगणना के अनुसार भीलों की जनसंख्या लगभग कितनी है?
(a) 20 लाख
(b) 25 लाख
(c) 35 लाख
(d) 52 लाख
80.परम्परागत रूप से अच्छे तीरन्दाज होते हैं?
(a) भील
(b) थारू
(c) गोड़िया
(d) संथाल
81. भील समाज होता है-
(a) मातृसत्तात्मक
(b) पितृसत्तात्मक
(c) देवसत्तात्मक
(d) उपरोक्त कोई नहीं
82. 'विल्लवर' शब्द का अर्थ होता है?
(a) वाणधारी
(b) नरसंहारी
(c) धनुर्धारी
(d) मांसाहारी
83. भील जनजाति का मुख्य निवास क्षेत्र है—
(a) अरावली
(b) विन्ध्याचल एवं सतपुड़ पर्वत
(c) खेतकांटा पठार
(d) उपरोक्त सभी
84. राज्यों की दृष्टि से भील जनसंख्या संकेद्रित है—
(a) मध्य प्रदेश के धार, झाबुआ तथा रतलाम में
(b) राजस्थान के डूंगरपुर, बाँसवाड़ा प्रतापगढ़, उदयपुर तथा भीलवाड़ा में
(c) गुजरात के पंचमहल, साबरकांटा तथा भीलवाड़ा जिले में
(d) उपरोक्त सभी
85. किस जनजाति का कद सामान्यतः छोटा होता है?
(a) संथाल
(b) भील
(c) गोंड
(d) लेप्चा
86. चेहरा गोल, नाक मध्यम व चौड़ी, त्वचा का रंग हल्का भूर्रे से काला होता है-
(a) भील
(b) लोप्चा
(c) भोटिया
(d) संथाल
87.किस जनजाति की स्त्रियों का रंग सुन्दर, हल्का गेहुंआ, गोल चेहरा, पतले होंठ तथा शरीर सामान्यतया छरहरा तथा भरा होता हैं-
(a) लेप्चा
(b) भील
(c) लेप्चा
(d) संथाल
88. भील जनजाति के लोगों का मुख्य भोजन होता है?
(a) गेंहू, चावल, मक्का
(b) दालें
(c) सब्जियां
(d) उपरोक्त सभी
89. भील लोगों द्वारा पहनी जाने वाली लंगोटी को कहा जाता है?
(a) फालू
(b) कच्छा
(c) ओखा
(d) उपरोक्त कोई नहीं
90. भीलो के गांवों में कितनी झोपड़ियां होती है?
(a) 20
(b) 200
(c) 50
(d) 20 से 200
91. भीलो के घरों को कहा जाता है-
(a) यू
(b) कू
(c) रेवा
(d) अकरा
92. किस जनजाति की सामाजिक व्यवस्था बड़ी सुसंगठित होती है?
(a) गोंड
(b) संथाल
(c) भील
(d) लेप्चा
93. किस जनजाति के कुल का नाम किसी पेड़ या पशु के नाम पर रखा जाता है?
(a) थारू
(b) संथाल
(c) गोंड
(d) भील
94. भीलों के प्रत्येक गांव में होते हैं-
(a) पुजारी
(b) चरवाहा
(c) कोतवाल तथा ढोल बजाने वाला
(d) उपरोक्त सभी
95. भील समाज में प्रचलित विवाह है-
(a) गन्धर्व
(b) अपहरण
(c) अदला बदली तथा विधवा
(d) उपरोक्त सभी
96. भीलो के मुख्य गोत्र है-
(a) बमा तथा अन्दर
(b) चौनामा ताथ चेउगर
(c) देउरिया
(d) उपरोक्त सभी
97. किस गोत्र के लोग मोर की पूजा करते हैं?
(a) मोदी
(b) मेहड़ा
(c) मोली
(d) गडेरी
98. किस गोत्र की भील स्त्रियाँ मोर से पर्दा करती हैं?
(a) भील
(b) चौनामा
(c) गडेरी
(d) मोदी
99. पीपल का वृक्ष किनके लिए पवित्र होता है?
(a) अभया
(b) भोली
(c) मोदी
(d) गडेरी
100. किस भील गोत्र के लोग राजपूत होते हैं?
(a) चौनामा
(b) मन्दर
(c) बामा
(d) अभया
101. भील लोग किस धर्म को मानते हैं?
(a) हिन्दू
(b) मुस्लिम
(c) जनजातीय
(d) ईसाई
102. थारू जनजाति के लोग निवास करते हैं-
(a) शिवालिक की पहाड़ियों के दक्षिण के तराई वाले भागों में
(b) अरावली क्षेत्र में
(c) गोंडवाना क्षेत्र में
(d) उपरोक्त कहीं नहीं
103. कौन सी एक मिश्रित जनजाति हैं?
(a) संथाल
(b) गोंड
(c) थारू
(d) लेप्चा
104. थारू जनजातियों का निवास स्थान हैं?
(a) उत्तरांचल में तराई प्रदेश के पश्चिमी भागों में
(b) नैनीताल में
(c) उ0प्र0 के गोरखपुर जिले में
(d) उपरोक्त सभी
105. उत्तर प्रदेश में थारू जनजाति के लोग पाये जाते हैं?
(a) गोंडा तथा खीरी
(b) गोरखपुर तथा पीलीभीत
(c) बहराइच एवं बस्ती
(d) उपरोक्त सभी
106. थारू जनजाति की उत्पत्ति को जोड़ा जाता है-
(a) अथर्ववेद से
(b) सामवेद से
(c) ऋग्वेद
(d) उपरोक्त सभी
107. थारू जनजाति का पहले नाम क्या था?
(a) अवस्था
(b) अवरुद्धा
(c) स्थिर
(d) उपरोक्त सभी
108. थारुओं का मुख्य भोजन क्या हैं?
(a) चावल
(b) मछली
(c) (a+b) दोनों
(d) फल-फूल तथा कंद मूल
109. किस जनजाति का प्रत्येक पुरुष, स्त्री एवं बच्चा शराब पीता हैं?
(a) थारू
(b) भील
(c) गोंड
(d) भोटिया
110. थारू गांवों का क्या कहलाता है?
(a) मुखिया
(b) पधान
(c) प्रधान
(d) सरपंच
111. थारू के गांवों में 'पधान' के स्थान पर कार्य करने वाले को कहा जाता है?
(a) प्रधान
(b) सरवारकर
(c) कोतवार
(d) मोछी
112. थारू गांवों में धार्मिक कार्यों के लिए कौन सा पद होता है?
(a) भरारा
(b) कोतवार
(c) सरवार कर
(d) पधान
113. थारू समाज होता है—
(a) मातृत्व प्रधान
(b) पितृत्व प्रधान
(c) कुल प्रधान
(d) देव प्रधान
114. थारू समाज में घर की सारी संपत्ति का मालिक कौन होता है?
(a) स्त्रियां
(b) घर की सबसे बड़ी स्त्री
(c) घर का सबसे बड़ा पुरुष
(d) उपरोक्त कोई नहीं
115. किस जनजाति में वास्तव में पुरुष स्त्रियों के पालतू जानवर होते हैं?
(a) संथाल
(b) गोंड
(c) भील
(d) थारू
116. किस जनजाति में विवाह के पूर्व यौन संबंधों पर कोई प्रतिबंध नहीं है?
(a) थारू
(b) संथाल
(c) गोंड
(d) भील
117. परस्पर पत्नियों के अदल-बदल को अनुचित नहीं माना जाता-
(a) गोंड
(b) भील
(c) थारू
(d) भोटिया
118. थारू लोगों का मुख्य व्यवसाय क्या है?
(a) कृषि
(b) पशुपालन
(c) आखेट
(d) फल-फूल एकत्र करना
119. थारू लोगों में दरवाजे को बंद करने के लिए प्रयोग किया जाता है-
(a) फड़की
(b) फाटक
(c) टट्टर
(d) खिड़की
120. किस जनजातीय समाज में विवाह प्रथा विकसित पायी जाती है?
(a) गोंड
(b) भील
(c) थारू
(d) भील
121. गद्दी पाए जाते हैं
(a) हिमाचल प्रदेश की पश्चिमी सीमा पर
(b) हिमाचल प्रदेश की उत्तरी सीमा पर
(c) हिमाचल प्रदेश की उत्तरी सीमा पर
(d) हिमाचल प्रदेश की दक्षिणी सीमा पर
122. छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में रहने वाली जनजाति है।
(a) भील
(b) गोंड
(c) संथाल
(d) लुशाई
123. 'पेंडा' संबंधित है :
(a) संथाल से
(b) भील से
(c) गोंड से
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
124. संथालों का निवासक्षेत्र है :
(a) बिहार, पश्चिम बंगाल और पूर्वी उत्तर प्रदेश
(b) झारखण्ड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल
(c) ओडिशा, आन्ध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश
(d) झारखण्ड, छत्तीसगढ़ और ओडिशा
125. नागालैण्ड में पाए जाने वाले नागा का उपवर्ग है
(a) आओ
(b) मराम
(c) चांग
(d) मिथी
126. ताना भगत आन्दोलन संबंधित है :
(a) ओरांग जनजाति से
(b) मुण्डा जनजाति से
(c) भूटिया जनजाति से
(d) सन्थाल जनजाति से
127. भारत के किस राज्य में लापचास (लच्छों) की बड़ी आबादी रहती है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) बिहार
(c) उत्तर प्रदेश
(d) सिक्किम
128. मोपलाह :
(a) केरल के मुस्लिम समुदाय
(b) अरूणाचल प्रदेश की जनजाति
(c) राजस्थान की जनजाति
(d) मध्य प्रदेश की जनजाति
129. भारत में ऐसी कौन-सी जनजाति है जिसका बाहरी लोगों से कोई जुड़ाव नहीं है?
(a) जारवा
(b) मुण्डा
(c) ओराँव
(d) बिरहोर
130. रबारी हैं:
(a) गुजरात के चरवाहे
(b) केरल के मछुआरे
(c) तमिलनाडु के चरवाहे
(d) नागालैण्ड के चरवाहे
131. गड्डीस हैं :
(a) हिमाचल के व्यापारी
(b) राजस्थान के व्यापारी
(c) जम्मू-कश्मीर की स्थानांतरण कृषि
(d) हिमाचल प्रदेश के चरवाहे
|
- अध्याय - 1 मानव भूगोल : अर्थ, प्रकृति एवं क्षेत्र
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 2 पुराणों के विशेष सन्दर्भ में भौगोलिक समझ का विकास
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 3 मानव वातावरण सम्बन्ध
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 4 जनसंख्या
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 5 मानव अधिवास
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 6 ग्रामीण अधिवास
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 7 नगरीय अधिवास
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 8 गृहों के प्रकार
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 9 आदिम गतिविधियाँ
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 10 सांस्कृतिक प्रदेश एवं प्रसार
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 11 प्रजाति
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 12 धर्म एवं भाषा
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 13 विश्व की जनजातियाँ
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 14 भारत की जनजातियाँ
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला