बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 - भूगोल - मानव भूगोल बीए सेमेस्टर-2 - भूगोल - मानव भूगोलसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
0 5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-2 - भूगोल - मानव भूगोल
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प का चयन कीजिए।
1. कौन प्रजाति को एक मान्य जैविक अवधारणा मानता है?
(a) कोबर
(b) मेरिल
(c) टेलर
(d) हाब्ल
2. मानव प्रजाति नस्ल को प्रकट करती है, न कि मानव की सभ्यता को।" यह कहा है-
(a) कोबर
(b) मेरिल
(c) लिपशुज
(d) ग्रिफ्थ टेलर
3. "प्रजाति एक जैविक शब्द है।" यह कहा है—
(a) टेलर
(b) हाल्ब
(c) मेरिल
(d) कोबर
4. मानवशास्त्र के दृष्टिकोण से 'प्रजाति' मानव के केवल ऐसे समूह के लिए सुरक्षित हैं जिनमें अन्य समूहों से भिन्न, वंशानुक्रम द्वारा प्राप्त शारीरिक लक्षण मिलेत हैं।" यह कथन है-
(a) ग्रिफ्थ टेलर
(b) मेरिल
(c) कोबर
(d) लिप्शुट्ज
5 प्रजातियों के विकास के लिए मुख्य कारक क्या है?
(a) जैविक उत्परिवर्तन
(b) प्राकृतिक चयन
(c) हार्मोन का प्रभाव
(d) ये सभी
6. प्रजातियों के वर्गीकरण का आधार है-
(a) बाह्य संरचना
(b) आन्तरिक संरचना
(c) उपरोक्त दोनों
(d) केवल सिर की बनावट
7. प्रजातीय मिश्रण का क्या कारण है?
(a) विवाह
(b) खान-पान
(c) धर्म
(d) त्योहार
8. प्रजाति के विकास में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है?
(a) प्राकृतिक चयन
(b) वातावरण
(c) प्रदूषण
(d) जल की प्राप्यता
9 शरीर की विभिन्न क्रियाओं के सुचारु संचालन के लिए आवश्यक है?
(a) हार्मोन्स
(b) मांस
(c) मछली
(d) प्रोटीन्स
10. पीयूष ग्रंथि की अधिक सक्रियता का परिणाम होता है?
(a) लम्बाई का अधिक बढ़ जाना
(b) बौना होना
(c) मध्यम आकार
(d) उपरोक्त कोई नहीं
11. थायरायड ग्रंथि के अधिक सक्रिय होने पर मानव शरीर हो जाता है-
(a) पतला
(b) लम्बा
(c) मोटा
(d) ठिगना
12. पीयूष ग्रंथि के क्रम सक्रिय होने का मानव पर क्या प्रभाव पड़ता है?
(a) पतला होना
(b) मोटा हो जाना
(c) लम्बा हो जाना
(d) बौना हो जाना
13. मानव प्रजाति के शारिरिक लक्षणों में परिवर्तन लाने वाला कारक है-
(a) जैविक उत्परिवर्तन
(b) प्राकृतिक चयन
(c) हार्मोन्स
(d) प्रजातीय मिश्रण
14. किस ग्रंथि के असंतुलित स्राव से त्वचा का रंग प्रभावित होता है?
(a) एड्रीनल
(b) पीयूष
(c) थायराइड
(d) उपरोक्त सभी
15. कथन A : प्रजाति के निर्धारण में त्वचा का रंग एक महत्त्वपूर्ण लक्षण है।
कारण R : यह अभिलक्षण पूर्णतया विश्वसनीय नहीं है।
कूट :
(a) A तथा R दोनों सही है तथा RA की सही व्याख्या है।
(b) A तथा R दोनों सही है परन्तु RA की सही व्याख्या नहीं है।
(c) A सही है परन्तु R गलत है।
(d) A गलत है परन्तु R सही है।
16. किसने प्रजातियों के वर्गीकरण में मानवीय शरीर के कद का उपयोग किया है?
(a) टापीनार्ड
(b) हाब्ल
(c) टेलर
(d) मेरिल
17. टापीनार्ड ने 150 सेमी0 से कम कद वाले लोगों को माना है-
(a) बौने
(b) मझले
(c) लम्बे
(d) अधिक लम्बे
18. कितने से अधिक कंद वाले लोगों को टापीनार्ड ने लम्बे कद हैं?
(a) 170 सेमी.
(b) 160 सेमी.
(c) 165 सेमी.
(d) 150 सेमी.
19. 150 से 160 सेमी. लम्बाई वाले लोग कहलाते हैं-
(a) नाटे
(b) कम नाटे
(c) मझले
(d) लम्बे
20 160 से 170 सेमी कद वाले लोग कहलाते हैं?
(a) मझले
(b) नाटे
(c) कम नाटे
(d) लम्बे
21. 170 सेमी से अधिक कद वाले लोगों को माना जाता है—
(a) मझले
(b) औसत लम्बे
(c) अधिक लम्बे
(d) लम्बे
22. मानव के शरीर के बालों की बनावट संबंधित होती हैं-
(a) शारीरिक तत्व से.
(b) आनुवंशिक तत्व से
(c) हार्मोन से
(d) पीयूष ग्रंथि से
23. बालों की बनावट के आधार पर मानव प्रजाति को बांटा गया है—-
(a) लियो ट्रीची
(b) कीमो ट्रीची
(c) वूल ट्रीची
(d) उपरोक्त सभी
24. सीधे व मुलायम बाल वाले लोगों को किस वर्ग में रखा जाता है?
(a) लिओ ट्रीची
(b) कीमो ट्रीची
(c) वूल ट्रीची
(d) उपरोक्त कोई नहीं
25. चिकने व घुंघराले बालों वाले लोग किस वर्ग में आते हैं?
(a) लियो ट्रीथी
(b) वूल ट्रीथी
(c) कीमो ट्रीथी
(d) उपरोक्त कोई नहीं
26. मोटे, घुँघराले तथा उलझे बाल वाले लोग आते हैं-
(a) बूल ट्रीची
(b) लियो ट्रीची
(c) कीमो ट्रीची
(d) उपरोक्त कोई नहीं
27. कपाल सूचकांक को प्रदर्शित किया जाता है—
(a) सिर की चौड़ाई / सिर की लम्बाई x 100
(b) सिर की लम्बाई / सिर की चौड़ाई x 100
(c) सिर की चौड़ाई / सिर की लम्बाई
(d) उपरोक्त कोई नहीं
28. मानवीय सिर की चौड़ाई में 100 से गुणा करके सिर की लम्बाई से भाग देने पर प्राप्त होता है-
(a) नासिका सूचकांक
(b) कपाल सूचांक
(c) (a+b) दोनों
(d) उपरोक्त कोई नहीं
29. दीर्घ कापालिक का सूचकांक होता है?
(a) 78 से कम
(b) 70 से कम
(c) 82 से कम
(d) 80 से कम
30. मध्यम कापालिकों का कपाल सूचकांक होता है?
(a) 100 से कम
(b) 70 से कम
(c) 78 से 82 तक
(d) 90 से 92 तक
31. लघु कापालिक लोगों का कपाल सूचकांक होता है—
(a) 80 से कम
(b) 82 से अधिक
(c) 85 से अधिक
(d) 75 से कम
32. नासिका सूचकांक निकाला जा सकती हैं-
(a) नाक की चौड़ाई / नाक की लम्बाई x 100
(b) नाक की लम्बाई / नाक की चौड़ाई 100
(c) नाक की लम्बाई / नाक की चौड़ाई
(d) ये कोई नहीं
33. ग्रिफ्थ टेलर ने मानव प्रजातियों को कितने वर्गों में वर्गीकृत किया है?
(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d) 9
34. नीग्रोटो लोगों का सिर होता है-
(a) पतला
(b) बहुत पतला
(c) बहुत लम्बा
(d) चौड़ा
35. किस प्रजाति का सिर लम्बा होता है?
(a) नीग्रीटो
(b) आस्ट्रेलायड
(c) पिग्मी
(d) नार्डिक
36. मध्यम सिर पाया जाता है-
(a) नीग्रो
(b) नीग्रीटो
(c) एल्पाइन
(d) नार्डिक
37. बहुत चौड़ा सिर होता है—
(a) मंगोलिक
(b) नार्डिक
(c) नीग्रीटो
(d) आस्ट्रेलायड
38. मध्यम तथा लम्बा सिर पाया जाता है-
(a) नीग्रो
(b) नीग्रीटो
(c) भूमध्यसागरीय
(d) वंटू
39. एल्पाइन लोगों का सिर होता है—
(a) चौड़ा
(b) भारी
(c) बहुत पतला
(d) मध्यम
40. नीग्रीटो प्रजाति कहाँ पायी जाती है?
(a) श्रीलंका
(b) अण्डमान द्वीप समूह
(c) फिलीपींस
(d) अफ्रीका के मरुस्थल में
41. कांगो वेसिन, कैथरून, युगाण्डा तथा फ्रेंच रक्वेटोरियल में निवास होता है-
(a) भूमध्य सागरीय
(b) नीग्रो
(c) नीग्रोटो
(d) अल्पाइन
42. भारत के किस भाग में नीग्रोटो प्रजाति पायी जाती है?
(a) दादर नगर हवेली
(b) पांडिचेरी
(c) अण्डमान द्वीप समूह
(d) मिजोरम
43. मिश्रण के कारण किस प्रजाति के निवासियों की जनसंख्या केवल हजारों तक सीमित रह गया है?
(a) नीग्रीटो
(b) अल्पाइन
(c) नीग्रो
(d) ऐस्किमो
44. नीग्रोटो प्रजाति के लोगों की औसत ऊचाई होती है—
(a) 140 सेमी.
(b) 150 सेमी.
(c) 145 सेमी.
(d) 140 से 158 सेमी0 के मध्य
45. नीग्रीटों लोगों का नासिक सूचकांक कितना होता है
(a) 100
(b) 110
(c) 121
(d) 111
46. नीग्रीटो प्रजाति खोपड़ी सूचकांक होता है—
(a) 70 से 80
(b) 85 से 90
(c) 80-85
(d) 68 से 70 तक
47. नीग्रीटो प्रजाति की शारीरिक विशेषतायें हैं-
(a) त्वचा चाकलेटी या कत्थई
(b) नाक चौड़ी, चपटी
(c) जबड़ा आगे की तरफ निकला हुआ
(d) उपरोक्त सभी
48. किस प्रजाति के लोगों का चेहरा उत्तर स्वरूपी होता है?
(a) नीग्रो
(b) अल्पाइन
(c) नीग्रीटो
(d) आल्ट्रेलियाड
49 सपाट तथा फीते के समान छल्लेदार बाल पाये जाते हैं-
(a) नीग्रो
(b) अल्पाइन
(c) काकेशियस
(d) नीग्रीटो
50. किस प्रजाति के लोगों की त्वचा चाकलेटी से लेकर कत्थई रंग की होती है?
(a) आस्ट्रेलिया
(b) बद्दू
(c) नीग्रो
(d) नीग्रीटो
51. नीग्रो प्रजाति के लोग निवास करते हैं-
(a) सूडान
(b) गिनीतट
(c) पापुआ न्यूगिनी
(d) उपरोक्त सभी क्षेत्रों में
52.भारत की कोल जाति किससे संबंध रखती है-
(a) नीग्रीटो
(b) नीग्रो
(c) अल्पाइन
(d) गद्दी
53. श्रीलंका की कौन जनजाति नीग्रो से संबंधित हैं?
(a) बेद्दा
(b) मसाई
(c) भील
(d) ओरॉब
54. त्वचा का रंग काला काजल के समान होता है-
(a) अल्पाइन
(b) नागा
(c) नीग्रीटो
(d) नीग्रो
55. नीग्रो प्रजाति के लोगों की सामान्य लम्बाई होती है—
(a) 170 सेमी.
(b) 165 सेमी.
(c) 172 सेमी.
(d) 175 सेमी.
56. नीग्रो लोगों को खोपड़ी सूचकांक होता है-
(a) 70-72
(b) 65-68
(c) 75-78
(d) 60-62
57. किस प्रजाति के बाल लम्बे व अण्डाकार होने के कारण घुंघराले होते हैं-
(a) नीग्रो
(b) नीग्रीटो
(c) अल्पाइन
(d) अफरीदी
58. नीग्रो प्रजाति का नासिका सूचकांक होता है—
(a) 110
(b) 115
(c) 100
(d) 95
59. नीग्रो प्रजाति की शारीरिक विशेषतायें क्या होती हैं?
(a) त्वचा का रंग काला
(b) चौड़ी तथा चपटी नाक
(c) जबड़ा आगे की ओर निकला हुआ
(d) उपरोक्त सभी
60. आस्ट्रेलायड प्रजाति का निवास स्थान है-
(a) आस्ट्रेलिया
(b) ब्राजील
(c) मध्य अफ्रीका
(d) उपरोक्त सभी
61. आस्ट्रेलायड प्रजाति भारत में कहां निवास करती हैं?
(a) दक्षिण भारत
(b) मध्य भारत
(c) हिमालय की तराई
(d) नागा पहाड़ियों पर
62. ब्राजील की डौस तथा बूटो - कूटो जनजाति संबंधित है?
(a) नीग्रो
(b) नीग्रीटो
(c) आस्ट्रेलायड
(d) अल्पास
63. अफ्रीका की बंटू जनजाति संबंधित है?
(a) आस्ट्रेलायड
(b) अल्पाइन
(c) नीग्रो
(d) नीग्रीटो
64. आस्ट्रेलायड प्रजाति के लोगों का कद होता है--
(a) 160-167 सेमी.
(b) 165-170 सेमी.
(c) 170-175 सेमी.
(d) 155 160 सेमी.
65. आस्ट्रेलायड प्रजाति के लोगों का त्वचा का रंग होता है-
(a) हल्का पीला
(b) कत्थई
(c) गहरा लाल
(d) उपरोक्त सभी
66. बंटू जनजाति कहां पायी जाती है----
(a) पूर्वी अफ्रीका
(b) मध्य अफ्रीका
(c) उपरोक्त दोनों
(d) ब्राजील
67. आस्ट्रेलायड प्रजाति का नासिका सूचकांक होता है-
(a) 80
(b) 85
(c) 82
(d) 88
68. ऊन के समान घुँघराले बाल किस प्रजाति के लोगों में पाये जाते हैं?
(a) आस्ट्रेलायड
(b) नीग्रो
(c) नीग्रीटो
(d) गद्दी
69. आस्ट्रेलायड लोगों का कपाल सूचकांक होता है-
(a) 70
(b) 72
(c) 100
(d) 72 से 74
70. आस्ट्रेलायड प्रजाति की शारीरिक विशेषतायें होती हैं?
(a) साधारण नाक
(b) आगे निकला हुआ जबड़ा
(c) ऊन के समान घुँघराले बाल
(d) ये सभी
71. भूमध्य सागरीय प्रजाति के लोग पाये जाते हैं-
(a) सऊदी अरब
(b) ईरान
(c) ईराक
(d) उपरोक्त सभी
72. भूमध्य सागर के समीपवर्ती क्षेत्रों में पायी जाने वाली जनजाति है?
(a) भूमध्य सागरीय
(b) नीग्रीटो
(c) नीग्रो
(d) नार्डिक
73. भूमध्य सागरीय प्रजाति के लोगों का कपाल सूचकांक होता है-
(a) 70-72
(b) 74-77
(c) 82-84
(d) 86-88
74. भूमध्य सागरीय प्रजाति के लोगों की शारीरिक विशेषतायें होती हैं-
(a) हल्के भूरी से श्वेत वर्ण की त्वचा
(b) मझली तथा लम्बी नाक
(c) घुंघराले बाल
(d) उपरोक्त सभी
75. भूमध्य सागरीय प्रजाति के लोगों का सामान्य कद होता है-
(a) 160-170 सेमी.
(b) 170-175 सेमी.
(c) 155 से 160 सेमी.
(d) उपरोक्त सभी
76. भूमध्य सागरीय प्रजाति का नासिका सूचकांक होता है—
(a) 70
(b) 69
(c) 72
(d) 75
77. नार्डिक प्रजाति के लोग पाये जाते हैं-
(a) उत्तरी यूरोप
(b) दक्षिण-पूर्व यूरोप
(c) (a+b) दोनों
(d) मलाया
78. नार्डिक प्रजाति का खोपड़ी सूचकांक होता है—
(a) 78-82
(b) 80-82
(c) 84-86
(d) 77-78
79. नार्डिक प्रजाति के लोगों का सामान्य कद होता है—
(a) 155से 160 सेमी.
(b) 156-168 सेमी.
(c) 170-172 सेमी.
(d) 174 176 सेमी.
80. नार्डिक प्रजाति का नासिका सूचकांक होता है—
(a) 55-56
(b) 60-62
(c) 63-65
(d) 55-65
81. लहरदार बाल किस प्रजाति की शारीरिक विशेषता है?
(a) आस्ट्रेलायड
(b) नीग्रो
(c) नार्डिक
(d) काकेशियन
82. नार्डिक प्रजाति की शारीरिक विशेषतायें क्या हैं?
(a) त्वचा हल्के भूरे से श्वेत वर्ण
(b) गरुड़वत नाक
(c) चपटा जबड़ा
(d) उपरोक्त सभी
83. एल्पाइन प्रजाति की मुख्य शाखायें हैं?
(a) पश्चिमी शाखा
(b) पूर्वी शाखा
(c) (a+b) दोनों
(d) मध्यवर्ती शाखा
84. एल्पाइन प्रजाति की पश्चिमी शाखा में कहां के लोग आते हैं?
(a) स्विस
(b) स्लाव
(c) आर्मेनियन
(d) उपरोक्त सभी
85. अफगान लोग एल्पाइन प्रजाति की किस शाखा से संबंधित है?
(a) पश्चिमी
(b) पूर्वी
(c) मध्यवर्ती
(d) उत्तरी
86. एल्पाइन प्रजाति की पूर्वी शाखा में कौन लोग आते हैं?
(a) फिन्स तथा सिऑक्स
(b) मगमार
(c) मंचूग
(d) उपरोक्त सभी
87. एल्पाइन प्रजाति का कपाल सूचकांक होता है?
(a) 82-85
(b) 80-82
(c) 87-89
(d) 67-69
88. अल्पाइन प्रजाति का नासिका सूचकांक क्या होता है?
(a) 60
(b) 62
(c) 71
(d) 50
89. अल्पाइन प्रजाति की शारीरिक विशेषतायें क्या होती है?
(a) हल्के भूरे से श्वेत रंग की त्वचा
(b) सीधे बाल
(c) पतली नाक
(d) ये सभी
90. एल्पाइन प्रजाति के लोग पाये जाते हैं-
(a) उत्तरी तथा दक्षिणी अमेरिका
(b) मध्य एशिया
(c) मध्य यूरोप
(d) उपरोक्त सभी
91. किस प्रजाति के लोगों का शरीर लगभग गोल होता है?
(a) मंगोलिक
(b) नार्डिक
(c) भूमध्यसागरीय
(d) एल्पाइन
92. मंगोलिक लोगों का मूल निवास कहां था?
(a) मध्य एशिया
(b) पूर्वी एशिया
(c) मध्य एशिया के केन्द्रीय भाग
(d) पश्चिमी एशिया
93. मंगोलिक लोगों का कपाल सूचकांक होता है?
(a) 85 से 90
(b) 82 से 87
(c) 87 से 90
(d) उपरोक्त कोई नहीं
94. मंगोलिक लोगों की सामान्य ऊंचाई होती है—
(a) 155 सेमी
(b) 155 से 164 सेमी
(c) 160 से 165 सेमी
(d) 165 से 170 सेमी
95. मंगोलिक प्रजाति की शारीरिक विशेषतायें क्या होती है?
(a) पतली नाक
(b) सीधे तथा चपटे बाल
(c) अवतल आकार का जबड़ा
(d) उपरोक्त सभी
96. प्रजातीय आधार पर विश्व की जनसंख्या को विभाजित किया गया है—
(a) काकेशियन प्रजाति
(b) नीग्रो प्रजाति
(c) मंगोल प्रजाति
(d) ये सभी
97. वर्तमान में विश्व के सर्वाधिक क्षेत्रफल पर कौन सी प्रजाति पायी जाती है?
(a) काकेशियन
(b) मंगोल
(c) नीग्रो.
(d) उपरोक्त कोई नहीं
98. काकेशियन प्रजाति का मूल निवास रहा है—
(a) काकेशस पर्वत का दक्षिणी ढाल
(b) आल्पस पर्वत
(c) एण्डीज पर्वत
(d) उपरोक्त कोई नहीं
99. काकेशियन प्रजाति की मुख्य शाखायें हैं-
(a) यूरोपियन शाखा
(b) इण्डो- ईशनियन शाखा
(c) सेमाइट तथा हेमाइट शाखा
(d) ये सभी
100. यूरोपियन शाखा को कितने भागों में विभाजित किया गया है?
(a) नार्डिक प्रजाति
(b) एल्पाइन प्रजाति
(c) भूमध्य सागरीय प्रजाति
(d) ये सभी
101. नार्डिक प्रजाति के लोग पाये जाते हैं-
(a) वाल्टिक प्रदेश
(b) स्केन्डनेनिया क्षेत्र
(c) जर्मनी के उत्तरी भाग
(d) उपरोक्त सभी
102. मध्यम कद, चौड़ा सिर, भूरी गुलाबी त्वचा, चपटा चेहरा, गरुड़वत नाक किस प्रजाति की विशेषतायें हैं?
(a) नार्डिक
(b) एल्पाइन
(c) भूमध्य सागरीय
(d) इण्डो- ईरानियन
103. एल्पाइन प्रजाति के लोग पाये जाते हैं-
(a) मध्यवर्ती यूरोप
(b) पूर्वी यूरोप
(c) दक्षिणी-पूर्वी यूरोप
(d) उपरोक्त सभी
104. चौड़ा सिर, सवारी नाक, भूरे या गोरे ढंग की त्वचा, सीधे खड़े बाल किस प्रजातीय मानव समूह की विशेषतायें हैं?
(a) नार्डिक
(b) एल्पाइन
(c) इण्डो- ईरानियन
(d) भूमध्य सागर
105. भूमध्य सागरीय प्रजाति के मानव समूहों का विस्तार पाया जाता है-
(a) स्पेन
(b) पुर्तगाल
(c) दक्षिणी इटली तथा दक्षिणी पश्चिम एशिया
(d) उपरोक्त सभी
106. अण्डाकार नाक तथा निकला हुआ जबड़ा किस प्रजाति की विशेषता है?
(a) नार्डिक
(b) अल्पाइन
(c) भूमध्यसागरीय
(d) उपरोक्त कोई नहीं
107. इण्डो - ईरानियन शाखा की वर्तमान जनसंख्या कितनी है?
(a) 35 करोड़
(b) 40 करोड़
(c) 50 करोड
(d) 35 से 40 करोड़
108. इण्डो-ईरानियन शाखा के लोग पाये जाते हैं---
(a) दक्षिण पश्चिमी एशिया के उत्तरी तथा पूर्वी भागों में
(b) भारत के उत्तरी भागों में
(c) भारत के मध्यवर्ती भागों में
(d) उपरोक्त सभी
109. सेमाइट व हेमाइट शाखा की जनसंख्या हैं-
(a) 10 करोड़
(b) 15 करोड़
(c) 20 करोड़
(d) 12 करोड़
110. सेमाइट तथा हेमाइट शाखा के लोग विस्तरित है-
(a) अफ्रीका के उत्तरी भाग में
(b) अफ्रीका के पूर्वी भाग में
(c) तुर्की में
(d) उपरोक्त सभी जगहों में
111. काकेशियन प्रजाति की यूरोपियन शाखा के लोग पाये जाते हैं—
(a) अमेरिका, कनाडा, ब्राजील
(b) अर्जेन्टाइना, गुयाना, चिली
(c) आस्ट्रेलिया तथा साइबेरिया
(d) उपरोक्त सभी जगहों में
112. नीग्रो जनसंख्या विश्व जनसंख्या का कितने प्रतिशत है?
(a) 10%
(b) 15%
(c) 11%
(d) 21%
113. कौन सी मिश्रित प्रजाति मंगोल तथा नीग्रो प्रजातियों के मिश्रण से बनी है?
(a) बुशमैन होटेन टाँट
(b) अल्पाइन
(c) नार्डिक
(d) मंगोल प्रजाति
114. नीग्रो प्रजाति की मुख्य शाखायें हैं-
(a) अफ्रीकन शाखा
(b) एशियाई शाखा
(c) अमेरिकन शाखा
(d) ये सभी
115. नीलोटिक नीग्रो पाये जाते हैं-
(a) कीनिया
(b) युगाण्डा
(c) तंजानिया
(d) उपरोक्त सभी जगहों पर
116. नीग्रो प्रजाति की एशियाई शाखा के लोग पाये जाते हैं--
(a) पूर्वी तथा दक्षिणी भारत
(b) आस्ट्रेलिया
(c) मलाया
(d) उपरोक्त सभी
117. वर्तमान में मंगोल प्रजाति की जनसंख्या कितनी है?
(a) 30%
(b) 23%
(c) 42%
(d) 27%
118. मंगोल प्रजाति के कौन वर्ग वर्तमान समय में पाये जाते हैं?
(a) एशियाई मंगोलायड
(b) इण्डोनेशियाई - मलायी मंगोलायड
(c) अमेरिकन - इंडियन - मंगोलायड
(d) उपरोक्त सभी
119. एशियाई मंगोलायड प्रजाति से संबंधित हैं-
(a) याकूत तथा चुकची
(b) बुरयात तथा तूवीनियन
(c) एसियाई ऐस्किमो
(d) ये सभी
120. इण्डोनेशियाई - मलायी मंगोलायड लोग पाये जाते हैं—
(a) दक्षिणी चीन
(c) मलेशिया तथा इंडोनेशिया
(b) हिन्द चीन तथा वर्मा
(d) उपरोक्त सभी
121. कड़े बाल, पीली भूरी आँखें चौड़ा चेहरा तथा उठी नाक किस प्रजाति की विशेषतायें हैं?
(a) अमेरिकन- इंडियन मंगोलायड
(b) एशियाई मंगोलायड
(c) इंडोनेशियाई मलाई मंगोलायड
(d) उपरोक्त कोई नहीं
122. अमेरिकन इंडियन मंगोलायड प्रजाति के लोग पाये जाते हैं-
(a) उत्तरी अमेरिका
(b) मध्य अमेरिका
(c) पेटामोनिया मरुस्थल
(d) उपरोक्त सभी
123. अपेक्षाकृत लम्बाकद, कम बाल, त्वचा का रंग हल्का तथा पतले होंट विशेषतायें हैं?
(a) एशियाई मंगोलायड
(b) इण्डोनेशियाई मलायी मंगोलायड
(c) अमेरिकन इंडियन मंगोलायड
(d) उपरोक्त कोई नहीं
124. बाद की अल्पाइन जाति (Late Alpine ) कहा जाता है-
(a) मंगोलिको को
(b) निग्रीटो
(c) नीग्रो
(d) नार्डिक
125. 'लियोट्रिची' संकेत करता है :
(a) सीधे बाल
(b) घुँघराले बाल
(c) ऊन जैसे बाल
126. निम्नलिखित में से कौन प्रजाति नहीं है?
(a) श्वेत प्रजाति
(b) पीत प्रजाति
(c) काली प्रजाति
(d) इनमें से कोई नहीं
127. 'ल्यूकोडर्मी' प्रयोग किया जाता है........के लिए।
(a) पीली त्वचा
(b) श्वेत त्वचा
(c) श्याम त्वचा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
128. ग्रिफ्फिथ टेलर द्वारा प्रस्तुत मानव प्रजातियों के वर्गीकरण का आधार है
(a) त्वचा का रंग
(b) आँखों का रंग और बनावट
(c) नाक की बनावट
(d) बालों की बनावट और खोपड़ी सूचकांक
129. निम्नलिखित में से कौन-सी नेग्रोइड प्रजाति की विशिष्ट विशेषतायें हैं?
(a) काली चमड़ी
(b) प्रॉग्नैथस जबड़ा
(c) लम्बी नाक
(d) नाक पर कम बाल
130. नासा सूचकांक संबंधित है :
(a) कान से
(b) ऊँचाई से .
(c) जनजाति से
(d) नाक से
131. पीले लोग
(a) मंगोलाइड
(b) कॉक साइड्स
(c) ऑस्ट्रेलाइड
(d) मेडिटिरेनियन
132. प्राग्नैथस इंगित करता है :
(a) निचले जबड़े का अवसाद
(b) निचले जबड़े का प्रक्षेप
(c) ऊँचे होंठ
(d) उपरोक्त सभी
133. वास्तविक नाइज़र समूह पाया जाता है :
(a) गुयेना कोस्ट में
(b) सूडान में
(c) केन्द्रीय अफ्रीका में
(d) अफ्रीका की उच्च पूर्वी भूमि में
134. सबसे पहले मानव कंकाल के अवशेष पाये गये थे :
(a) चीन में
(b) सिन्धु घाटी में
(c) मध्य जावा में
(d) हड़प्पा सभ्यता में
135. "द रेसियल स्टॉक ऑफ नॉर्दन यूरोप" जाना जाता है :
(a) मंगोलॉइड से
(b) भूमध्यसागरीय से
(c) नॉर्डिक से
(d) अमेरिंड्स से
136. जैकब्स और स्टर्न ने विश्व की मानव जाति को वर्गीकृत किया :
(a) 11
(b) 9
(c) 12
(d) 8
|
- अध्याय - 1 मानव भूगोल : अर्थ, प्रकृति एवं क्षेत्र
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 2 पुराणों के विशेष सन्दर्भ में भौगोलिक समझ का विकास
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 3 मानव वातावरण सम्बन्ध
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 4 जनसंख्या
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 5 मानव अधिवास
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 6 ग्रामीण अधिवास
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 7 नगरीय अधिवास
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 8 गृहों के प्रकार
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 9 आदिम गतिविधियाँ
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 10 सांस्कृतिक प्रदेश एवं प्रसार
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 11 प्रजाति
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 12 धर्म एवं भाषा
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 13 विश्व की जनजातियाँ
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 14 भारत की जनजातियाँ
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला