लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 - भूगोल - मानव भूगोल

बीए सेमेस्टर-2 - भूगोल - मानव भूगोल

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : ई-पुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 2715
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-2 - भूगोल - मानव भूगोल

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प का चयन कीजिए।

1. मानव भूगोल का जनक किसे कहा जाता है?
(a) स्ट्रेबो
(b) फ्रेडरिक रैटजल
(c) पियरे
(d) ब्लाश
2. राज्य का जीविय विकास सिद्धान्त किसने प्रतिपादित किया था?
(a) ब्लाश
(b) जीन बूंश
(c) पियरे
(d) फ्रेडरिक रैटजल
3. किसने कहा था कि मानव प्रजाति नस्ल को प्रकट करती है, न कि सभ्यता को?
(a) ग्रिफिथ टेलर
(b) ब्लाश
(c) पियरे
(d) स्ट्रैबो
4. किस भूगोलवेत्ता ने अफ्रीका को मानव उद्गम का केन्द्र माना था?
(a) डार्टवीथ
(b) लीके
(c) दोनों a तथा b
(d) कोई नहीं
5. सर्वप्रथम सीधा खड़ा होने वाला आदि मानव कौन था?
(a) होमो सैपियन्स
(b) आस्ट्रेलोपिथेकस
(c) क्रो-मैगनान
(d) कोई नहीं
6. निम्नांकित में से किसे बुद्धिमान मानव की संज्ञा दी गयी है?
(a) क्रो मैगनान
(b) आस्ट्रेलोपिथेकस
(c) होमोसैपियन्स
(d) आदि मानव
7. बुद्धिमान मानव का निकटतम पूर्व किसे माना जाता है?
(a) आस्ट्रेलोपिथेकस 
(b) होमो सैपियन्स
(c) क्रो-मैगनान
(d) कोई नहीं
8. निम्नांकित में से कोन मानव का पहला पूर्वज था जिसने हथियारों का निर्माण किया?
(a) पेकिंग मानव
(b) क्रो-मैगनान
(c) होमो हेबिलस
(d) हीडलबर्ग मानव
9. निम्नांकित में से किस मानव द्वारा सर्वप्रथम अग्नि का उपयोग किया गया था?
(a) क्रो-मैगनान
(b) जावा कपि मानव
(c) पेकिंग मानव
(d) हीडलबर्ग मानव
10. निम्नांकित में से कौन नरभक्षी मानव था?
(a) निएन्डरथल मानव
(b) होमो सैपियन्स
(c) पेकिंग मानव
(d) क्रो-मैगनान
11. निम्नांकित में से किसे सामाजिक जीवन धर्म तथा संस्कृति की स्थापना का श्रेय दिया जाता है?
(a) होमो सैपियन्स
(b) पेकिंग मानव
(c) नियन्डरथल मानव
(d) क्रो-मैगनान मानव
12. निम्नांकित में से कौन सी प्रजाति कुछ समय बाद ही विलुप्त हो गयी थी?
(a) पेकिंग मानव
(b) निएन्डरथल मानव
(c) क्रो-मैगनान
(d) हीडलबर्ग मानव
13. निम्नांकित में से कौन मानव वंशानुक्रम का सबसे पहला पूर्वज था?
(a) पैरेन्थ्रोपस
(b)ड्रयोपिथेकस
(c) होमो
(d) रामपिथेकस
14. निम्नांकित में से प्रागैतिहासिक मानव के प्रमुख जातियां हैं?
(a) जावा कपि मानव
(b) होमो हैबिलस
(c) पेकिंग मानव
(d) उपर्युक्त सभी
15. निम्नांकित में से किस पर्वतश्रेणी में सर्वप्रथम टामापिथेकस का जीवाश्म  मिला था?
(a) अरावली
(b) हिमालय
(c) शिवालिक
(d) कोई नहीं
16. आस्ट्रेलोपिथेकस का सर्वाधिक जीवाश्म कहाँ से प्राप्त हुआ था?
(a) एशिया
(b) अमेरिका
(c) यूरोप
(d) अफ्रीका
17. निम्नांकित में से कौन वर्तमान होमो सैपियन्स का अन्तिम सीधा पूर्वज तथा आधुनिक मानव की एक उपजाति माना जाता है?
(a) हीडलबर्ग मानव
(b) क्रो-मैगनान
(c) जावा कपि मानव
(d) पेकिंग मानव
18. निम्नांकित में से किसे क्रो-मैगनान का प्रतिनिधि माना जाता है?
(a) होमो सैपियन्स
(b) पेकिंग मानव
(c) क्रो-मैगनान
(d) जावा मानव
19. निम्नांकित में से किसकी पुस्तक 'The Origin of Species' है?
(a) स्ट्रैबो
(b) डार्विन
(c) पियरे
(d) रैटजेल
20. निम्नांकित में से किसका कथन है कि “मानव भूगोल के दृश्य सर्वत्र पर्यावरण से संबंधित होते हैं जो भौतिक दशाओं का योग होता है।"
(a) फ्रेडरिक रैटजल
(b) पियरे
(c) स्ट्रैबो
(d) सेम्पुल
21. यह किसका कथन है कि, “मानव भूगोल को मनुष्य तथा उसके कार्यों के अध्ययन के रूप में देखा जाता है?"
(a) डिकेन
(b) पिट्स
(c) दोनों a तथा b
(d) सेम्पुल
22. निम्नलिखित में से किस भूगोलवेत्ता ने प्राकृतिक पर्यावरण के साथ मनुष्य के समायोजन को ही महत्त्वपूर्ण माना है?
(a) ह्वाइट
(b) रेनर
(c) दोनों a तथा b
(d) कोई नहीं 
23. किस भूगोलवेत्ता ने सर्वप्रथम मानवीय पक्ष को भौतिक पक्ष से पृथक् करने का प्रयास किया?
(a) फ्रैडरिक रैटजल
(b) रेनर
(c) स्ट्रेबी
(d) पियरे
24. निम्नांकित में से किसका कथन है कि, “मानव भूगोल समस्त तथ्यों का समूह है जिसमें मानवीय क्रिया कार्य करती है?
(a) रेनर
(b) जीन ब्रुश
(c) स्ट्रेबी
(d) नेपियर 
25. एल्सवर्थ हेटिंगटन के अनुसार मानव भूगोल को कितनी श्रेणियां हैं?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
26. हेटिगटन के अनुसार मानव भूगोल की तीन प्रधान श्रेणियां हैं?
(a) भौतिक दशायें
(b) जीवन के प्रकार
(c) मानव प्रतिक्रियायें
(d) ये सभी
27. हेटिगटन के अनुसार मनुष्य की भौतिक आवश्यकतायें हैं?
(a) भोजन
(b) वस्त्र
(c) आवास
(d) ये सभी
28. निम्नांकित में से किस भूगोलवेत्ता ने मानव भूगोल के तत्वों को तीन प्रमुखवर्गों में विभाजित किया है?
(a) फिन्च
(b) ट्रिवार्था
(c) दोनों a तथा b
(d) कोई नहीं
29. अमेरिकी भूगोलवेत्ता फिंच तथा ट्रिवाथी के अनुसार मानव भूगोल के प्रमुख तत्व हैं-
(a) प्राकृतिक तत्व
(b) जनसंख्या
(c) सांस्कृतिक तत्व
(d) ये सभी
30. निम्नांकित में से कौन प्रमुख सांस्कृतिक तत्व है?
(a) अधिवास
(b) कृषि
(c) विनिर्माण उद्योग
(d) ये सभी
31. निम्नांकित में से कौन मनुष्य की उच्चतर आवश्यकतायें हैं
(a) स्वास्थ्य
(b) मनोरंजन
(c) शिक्षा व विज्ञान
(d) ये सभी
32. निम्नलिखित में से कौन मानव भूगोल के स्थान पर सामाजिक भूगोल के प्रयोग को अधिक सार्थक मानते हैं?
(a) पियरे
(b) फिटजराल्ड
(c) स्ट्रैबो
(d) नेपिनर
33. मानव भूगोल की किस शाखा में पर्यावरण के सम्बन्ध में मनुष्य का सामाजिक अध्ययन किया जाता है?
(a) सामाजिक भूगोल
(b) मानव विज्ञान
(c) अर्थशास्त्र
(d) समाजशास्त्र
34. निम्नांकित में से किसके अन्तर्गत मनुष्यों के सामाजिक जीवन, व्यवहार या सामाजिक क्रिया का अध्ययन किया जाता है?
(a) राजनीतिशास्त्र
(b) समाजशास्त्र
(c) अर्थशास्त्र
(d) मानवशास्त्र
35. निम्नांकित में से कौन मानव समाज के विकास, प्रकृति तथा नियमों की वैज्ञानिक व्याख्या करता है?
(a) समाजशास्त्र
(b) मानवशास्त्र
(c) मानव भूगोल
(d) राजनीतिशास्त्र
36. निम्नांकित में से कौन मनुष्य की प्राथमिक आवश्यकतायें हैं?
(a) भोजन
(b) वस्त्र
(c) आश्रय
(d) उपर्युक्त सभी
37. भूगोल के आर्थिक पक्षों का अध्ययन किसके अन्तर्गत किया जाता है?
(a) सामाजिक भूगोल
(b) आर्थिक भूगोल
(c) मानव भूगोल
(d) राजनीतिक भूगोल
 38. निम्नांकित में से किसे आर्थिक भूगोल के तहत् शामिल किया जाता है?
(a) मृदा, जल
(b) जैव तत्व, खनिज
(c) ऊर्जा
(d) ये सभी
39. किसके अन्तर्गत मानव सभ्यता के इतिहास का अध्ययन भौगोलिक परिप्रेक्ष्य में किया जाता है
(a) मानव भूगोल
(b) सामाजिक भूगोल
(c) आर्थिक भूगोल
(d) ऐतिहासिक भूगोल
40. निम्नांकित में से किसका अध्ययन मानव भूगोल में किया जाता है?
(a) जनसंख्या
(b) कृषि
(c) खनन
(d) ये सभी
41. निम्नलिखित में से किसके अन्तर्गत राजनीतिक रूप से संगठित क्षेत्रों का अध्ययन किया जाता है?
(a) राजनीतिक भूगोल
(b) सामाजिक भूगोल
(c) आर्थिक भूगोल
(d) कोई नहीं
42. मानव भूगोल के तथ्यों का अध्ययन कितने उपागमों में किया जाता है?
(a) चार
(b) पाँच
(c) छह
(d) सात
43. मानव भूगोल के अध्ययन में प्रयुक्त प्रमुख उपागम है
(a) पारिस्थितिकीय उपागम
(b) स्थानिक उपागम
(c) तंत्र उपागम
(d) कल्याणपरक उपागम
14. मानव भूगोल के किस उपागम में मानवीय प्रतिक्रियाओं तथा पर्यावरणीय प्रभावों का अध्ययन होता है?
(a) स्थानिक उपागम
(b) पारिस्थितिकीय उपागम
(c) तंत्र उपागम
(d) व्यावहारिक उपागम
45. मानव भूगोल के किस उपागम में पर्यावरणीय समायोजन की व्याख्या की जाती है?
(a) पारिस्थितकीय उपागम
(b) स्थानिक उपागम
(c) व्यावहारिक उपागम.
(d) कोई नहीं
46. यह किसका कथन है कि, “भूगोल मानव पारिस्थितिकी का विज्ञान है।'
(a) पियरे
(b) नेपियर
(c) बैरोज
(d) स्ट्रैबो
47. मानव- पर्यावरण सम्बन्ध के आधार पर नियतिवाद का विकास कब हुआ था?
(a) अठारहवीं शती
(b) उन्नीसवीं शती
(c) दोनों a तथा b
(d) 21वीं शती
48. निम्नांकित में से कौन नियतिवाद के प्रमुख समर्थक थे?
(a) जर्मन भूगोलवेत्ता
(b) फ्रांसीसी भूगोलवेत्ता
(c) रूसी भूगोलवेत्ता
(d) कोई नहीं
49.  नवनियतिवाद का विकास कब हुआ था?
(a) बीसवीं सदी
(b) 21वीं सदी
(c) 18वीं सदी
(d) कोई नहीं
50. नव नियतिवाद का प्रवर्तक किसे माना जाता है?
(a) बंश
(b) ग्रिफिथ टेलर
(c) पियरे
(d) नेपियर 
51. मानव भूगोल के किस उपागम में सांस्कृतिक तथ्यों के क्षेत्रीय विवरण को व्याख्या की जाती है?
(a) स्थानिक उपागम
(c) पारिस्थितिकीय उपागम
(b) व्यावहारिक उपागम
(d) कोई नहीं
52. मानव भूगोल के स्थानिक उपागम में किन सांस्कृतिक तत्वों का विश्लेषण किया जाता है?
(a) जनसंख्या
(b) गृह
(c) ग्राम, नगर
(d) ये सभी
53. निम्नांकित में से भूगोल को भूविस्तारीय विज्ञान बताया था?
(a) स्ट्रैबो
(b) हेटनर
(c) पियरे
(d) नेपियर
54. यह किसका कथन है कि भूगोल भूतल पर प्रादेशिक भिन्नताओं का विज्ञान है
(a) हेटिगटन
(b) पियरे
(c) स्ट्रैबो
(d) हेटनर
55. किसका कथन है कि भूतल के परिवर्तनशील स्वरूप का अध्ययन ही भूगोल का प्रमुख विषय है?
(a) हेटनर
(b) रिचर्ड हार्टशोर्न
(c) वाइटल
(d) नेपियर
56. निम्नांकित में से किसका कथन है कि भूगोल स्थानों का विज्ञान है तथा स्थानों में भिन्नता पायी जाती है?
(a) वाइडल डी ला ब्लाश
(b) हेटनर
(c) हेटिगटन 
(d)स्ट्रैबो
57. निम्नांकित में से कौन क्षेत्रीय उपागम से प्रसिद्ध महत्वपूर्ण भौगोलिक पक्ष है?
(a ) घनत्व
(b) विक्षेपण
(c) प्रतिरूप
(d) सभी 
58. निम्नलिखित में से किसने मनोवैज्ञानिक क्षेत्र की व्याख्या की थी?
(a) लेविन
(b) नेपियर
(c) स्ट्रेबो
(d) ग्रिफिथ टेलर
59. भूगोल के व्यावहारिक उपागम का प्रयोग कब किया गया था?
(a) 1960
(b) 1961
(c) 1962
(d) 1963
60. भूगोल के व्यावहारिक उपागम का प्रयोग किसके द्वारा किया गया था?
(a) हेटनर
(b) टेलर
(c) विलियम किर्क
(d) स्ट्रैबो
 61. निम्नांकित में से किसने मानव को चैतन्य, तार्किक तथा सोद्देश्य माना किन्तु उसकी आर्थिक मानव से तुलना नहीं की
(a) विलियम किर्क
(b) स्ट्रैबो
(c) हेसर
(d) हेटिगटन
62. मानव भूगोल के कल्याणपरक उपागम का आरम्भ कब हुआ था?
(a) 1960 के दशक में
(b) 1970 के दशक में
(c) 1980 के दशक में
(d) कोई नहीं
63. निम्नलिखित में से कौन सा उपागम सर्वजनहिताय तथा सर्वजन सुखाय की विचारधारा पर आधारित है?
(a) स्थानिक उपागम
(b) व्यावहारिक उपागम
(c) कल्याणपरक उपागम
(d) कोई नहीं
64. निम्नांकित में से किसके द्वारा कल्याणकारी उपागम की व्याख्या की गयी थी
(a) स्मिथ
(b) हेटनर
(c) हेरिगटन
(d) स्ट्रैबो
65. कल्याणकारी उपागम का मूल केन्द्र बिन्दु है-
(a) कौन पाता है क्या
(b) कहाँ
(c) कैसे
(d) ये सभी
66. कल्याणकारी उपागम का आधार स्तम्भ है-
(a) आय, सम्पत्ति
(b) सामाजिक व्यवस्था
(c) सहकारिता
(d) सभी.
67. कल्याणकारी उपागम किस व्यवस्था पर आधारित है?
(a) समाजवादी व्यवस्था
(b) मानवीय व्यवस्था
(c) भौगोलिक व्यवस्था
(d) कोई नहीं
68. कल्याणकारी उपागम विरोधी है—
(a) सामाजिक असमानता
(b) प्रादेशिक असमानता
(c) असन्तुलन
(d) उपर्युक्त सभी
69. मानव भूगोल के पारिस्थितिकीय उपागम का संशोधित नया रूप है-
(a) व्यावहारिक उपागम
(b) तन्त्र उपागम
(c) स्थानिक उपागम
(d) पारिस्थितिकी उपागम
70. निम्नांकित में से किसने तंत्र विश्लेषण को सामान्यतन्त्र सिद्धान्त माना था
(a) स्ट्रैबो
(b) डॉ0 हार्वे
(c) हेटनर
(d) हेटिंगटन
71. उन समस्त तत्वों की समष्टि जिसमें क्रिया-प्रतिक्रिया संचित होती है कहा जाता है-
(a) तंत्र व्यवस्था
(b) विश्लेषण
(c) स्थानिक उपागम
(d) कोई नहीं
72. निम्नांकित में से किस उपागम का "आधार पार्थिव एकता का सिद्धान्त है।"
(a) तंत्र उपागम 
(b) क्षेत्रीय उपागम
(c) व्यावहारिक उपागम
(d) पारिस्थितिकीय उपागम
73. निम्नलिखित में से किसने नगर तन्त्र संकल्पना का सिद्धान्त दिया था?
(a) पियरे
(b) नियर्थक
(c) बेरी
(d) हेटनर
74. किसके द्वारा तंत्र संकल्पना के आधार पर ही केन्द्रस्थलों का विश्लेषण किया गया था?
(a) बोल्डेनबर्ग
(b) बेरी
(c) दोनों a तथा b
(d) कोई नहीं
75. मानव प्रजाति के वर्गीकरण का सर्वप्रथम प्रयास किसने किया था?
(a) लिनियस
(b) बेरी
(c) बोल्डेनबर्ग
(d) हेटनर
76. प्रवास कटिबन्ध सिद्धान्त किसके द्वारा दिया गया था?
(a) बेरी
(b) ग्रिफिथ टेलर
(c) हेटनर
(d) हेटिगटन
77. निम्नांकित में से किस मानव प्रजाति की त्वचा श्वेत रंग की होती थी?
(a) मंगोलायड
(b) काकेसायड
(c) नीग्रोयड
(d) मेस्टिजो
78. निम्नांकित में से किस प्रागैतिहासिक मानव द्वारा शवों को दफनाना प्रारंभ किया गया था?
(a) मंगोलायड
(b) नीग्रोयड
(c) नियन्डरथलं मानव
(d) मेस्टिजी
79. नासा सूचकांक तथा शिरस्थ सूचकांक के तहत मानव को कितनी वर्गों में विभक्त किया गया है?
(a) पाँच
(b) छह
(c) सात
(d) नौ
80. अपाचे कहाँ की विलुप्त प्राय जनजाति है?
(a) साइबेरिया
(b) लाइबेरिया
(c) मंगोलिया
(d) अफ्रीका
81. मानव भूगोल का वास्तविक संस्थापक माना जाता है-
(a) ब्लाश
(b) नेपियर
(c) ग्रिफिथ टेलर
(d) स्ट्रैबो
82. भारतीय प्रजातियों के वर्गीकरण का सर्वप्रथम प्रयास किसने किया था?
(a) नेपियर
(b) हेटनर
(c) हर्बर्ट रिश्ले
(d) हेटिगटन
83. अफ्रीकी महाद्वीप की कौन सी जनजातियां विलुप्त प्राय की श्रेणी में रखी गयी है?
(a) हाज्दा
(b) कुन्ग
(c) a तथा b दोनों
(d) कोई नहीं
84. आधुनिक प्राइमेट्स एवं औरंग उटान में से मानव के सबसे निकट कौन है 
(a) नियन्डरथल मानव
(b) साइनैन्थ्रोपस
(c) आस्ट्रेलायड
(d) काकेशायड
85. विश्व की कौन सी मानव प्रजाति सबसे शुद्ध मानी जाती है?
(a) मंगोलायड
(b) नीग्रो
(c) काकेशायड
(d) आस्ट्रेलायड
86. किस प्रजाति की चमड़ी का रंग पीला होता है?
(a) ट्रायोपिथेकस
(b) मंगोलायड
(c) काकेशायड
(d) नीग्रो
87. निम्नांकित में से किसे मानव का प्राचीनतम पूर्वज माना जाता है?
(a) मंगोलायड
(b) ट्रायोपिथेकस
(c) नीग्रो
(d) काकेशायड
88. ओन्गे तथा सैटीनली किस देश की विलुप्त प्राय जनजाति है?
(a) भारत
(b) जापान
(c) अफ्रीका
(d) मंगोलिया
89. अफ्रीका के किस क्षेत्र में विशुद्ध नीग्रो प्रजाति निवास करती है?
(a) अल्जीरिया
(b) गिनी तट
(c) केपटाउन
(d) कोई नहीं
90. अग्नि का प्रथम प्रयोग करने वाला प्रागैतिहासिक मानव कौन था?
(a) जावा कपि मानव
(b) मंगोलायड
(c) नीग्रो
(d) काकेशायड
91. वर्तमान माननव के कपाल गुहा का आयतन प्रातः होता है-
(a) 1400cc
(b) 1450cc
(c) 1475cc
(d) 1480cc
92. शिलाओं पर रंगीन चित्रकारी सर्वप्रथम किस मानव ने किया था?
(a) क्रो-मैगनान ने
(b) मंगोलायड
(c) काकेशायड
(d) नीग्रोयड
93. किस मानव जाति ने आत्मा की अमरता के विश्वास को जन्म दिया था?
(a) नियन्डरथल मानव
(b) क्रो-मैगनन
(c) मंगोलायड
(d) काकेशायड
94. यूरोप में विकसित मानव की प्रमुख प्रजाति थी?
(a) पेकिंग मानव
(b) हीडलवर्ग मानव
(c) नीग्रोएड
(d) काकेशायड
 95. भौगोलिक तथ्यों की प्रकृति के आधार पर भूगोल को किन दो शाखाओं में बाँटा गया है?
(a) भौतिक भूगोल
(b) मानव भूगोल
(c) a तथा b दोनों
(d) कोई नहीं
96. यह किसने लिखा है कि, “भूगोल पृथ्वी के परिवर्तनशील सतह का सूक्ष्म अध्ययन प्रस्तुत करता है जो मनुष्य के लिए महत्वपूर्ण है"
(a) पियरे
(b) हार्टशोर्न
(c) ग्रिफिथ टेलर
(d) स्ट्रैबो
97. निम्नलिखित में से किसका कथन है कि, “मानव भूगोल को मनुष्य एवं उसके कार्यों के अध्ययन के रूप में देखा जाता है। "
(a) डिकेन
(b) पिट्स
(c) a तथा b दोनों
(d) कोई नहीं
98. निम्नलिखित में से किसके द्वारा विनाशकारी आर्थिक क्रियाओं को आर्थिक लूट की सेवा प्रदान की गयी है?
(a) पिट्स
(b) जीन बूंश
(c) स्ट्रैबो
(d) हेटनर
99. हेटनर द्वारा भूगोल को भूविस्तारीय विज्ञान कब बताया गया था?
(a) 1902
(b) 1904
(c) 1905
(d) 1906
100. यह किसका कथन है कि, “व्यावहारिक पर्यावरण वास्तविकता और सांस्कृतिक मूल्य की अंतर्क्रिया का परिणाम है। "
(a) बिलियम किर्क
(b) स्ट्रैबो
(c) पियरे
(d) हंटिगटन
101 काण्ट ने भूगोल के छः भाग किए जिसमें सम्मिलित नहीं था :
(a) भौतिकी
(b) वाणिज्यिक
(c) राजनीतिक
(d) चिकित्सीय
102. “Principle de Geographie Humaine " किसने लिखी?
(a) काण्ट
(b) विडाल डी ला ब्लाश
(c) रिटर
(d) रैटजेल
103. “Lander Kunde” जो कार्ल रिटर द्वारा लिखी गई है, में वर्णन है :
(a) प्रादेशिक भूगोल
(b) सांस्कृतिक भूगोल
(c) मानव भूगोल
(d) अधिवास भूगोल
104. क्रमिक भूगोल के अन्तर्गत कौन नहीं आता है?
(a) भू-आकृतिकी
(b) जलवायु विज्ञान
(c) वनस्पति भूगोल
(d) राजनीतिक भूगोल
105. “Major Natural Regions” किसके द्वारा लिखी गई है?
(a) रॉक्सबी
(b) एच.जे. फ्ल्योर
(c) ए. जे. हर्बर्टसन
(d) ब्रायन
106. मानव भूगोल में अध्ययन किया जाता है
(a) मानव और पृथ्वी का
(b) चट्टानों का
(c) जलमण्डल का
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं-
107. किसने कहा, "मानव भूगोल मानव पारिस्थितिकी है"?
(a) एच. एच. बैरोज
(b) हार्टशोर्न
(c) कार्ल रिटर
(d) अरस्तू
108. निम्नलिखित में से कौन-सा सिद्धान्त मानव भूगोल से संबंधित नहीं है?
(a) लोकेशन
(b) पैलेस
(c) स्पेस
(d) रीजन
109. मानव भूगोल के अध्ययन को चार भागों में किसने विभाजित किया था?
(a) टेलर
(b) ब्लाश
(c) बूंश
(d) रैटज़ेल
110. प्रो. रॉक्सबी ने मानव भूगोल को कितने भागों में बाँटा है?
(a) 6
(b) 4
(c) 15
(d) 5
111. ग्रोथ पोल थ्योरी किसने प्रतिपादित की?
(a) पेरोक्स
(b) ब्लाश
(c) रिटर
(d) डिमांजियाँ
112. समदैशिक सतह किसे कहते हैं?
(a) भावात्मक सतह
(b) ग्रीन फील्ड
(c) संगीत पार्क
(d) केन्द्रीय स्थल
113. 1960s में मानव भूगोल का प्रमुख विषय था :
(a) स्थानिक प्रणाली का अध्ययन
(b) समाज के स्थानिक संगठन का अध्ययन
(c) मात्रात्मक गणितीय भूगोल
(d) उपरोक्त सभी
114. स्थानिक प्रसार प्रक्रियाओं के अध्ययन में सबसे प्रमुख योगदान किसने दिया था?
(a) हैगरस्ट्रैंड
(b) हैगेट
(c) हार्टशोर्न
(d) पी. स्पैरो
115. कौन - सा सही सुमेलित नहीं है?
(a) अर्बन ग्रोथ स्टेज- थॉमसन
(b) यूनीफाइड फ्रील्ड थ्योरी एस. बी. जोन्स
(c) मर्केन्टाइल मॉडल - जे.ई. वेन्स
(d) डिफ्यूजन कर्व क्लार्क
116. कौन-सा कथन सही है?
(a) मानवतावादी भूगोल, विषय की सामाजिक प्रासंगिकता की बढ़ती आवश्यकता पर निर्भर करता है
(b) मानवतावादी भूगोल ने भूगोल के रेडिकल प्रवृत्तियों से बहुत कुछ हासिल किया
(c) दोनों (a) और (b)
(d) न तो (a) और न ही (b)
117. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है?
(a) मानव भूगोल का दृष्टिकोण में जो समानता के प्रश्नों पर जोर देता है उसे कल्याणकारी भूगोल के रूप में जाना जाता है
(b) मानव भूगोल का दृष्टिकोण जिसने मानव जागरूकता को केन्द्रीय और सक्रिय भूमिका दी उसे व्यावहारिक भूगोल के रूप में जाना जाता है
(c) दोनों (a) और (b)
(d) न तो (a) और न ही (b)
118. व्यवहारवाद है :
(a) स्थानिक अनुभव और कल्पना
(b) मानसिक नक्शा
(c) दोनों (a) और (b)
(d) न तो (a) और न ही (b)
119. "लोकेशन एनालिसिस इन ह्यूमन जियोग्राफी' नामक पुस्तक किसने लिखी?.
(a) हेगेट
(b) चिसोलिन
(c) एच. आर. मिल
(d) टेलर
120. व्यावहारिक भूगोल विचार है :
(a) प्री-क्लासिकल जियोग्राफर्स का
(b) क्लासिकल जियोग्राफर्स का
(c) मॉडर्न जियोग्राफर्स का
(d) रेडिकल जियोग्राफर्स का

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

    अनुक्रम

  1. अध्याय - 1 मानव भूगोल : अर्थ, प्रकृति एवं क्षेत्र
  2. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  3. उत्तरमाला
  4. अध्याय - 2 पुराणों के विशेष सन्दर्भ में भौगोलिक समझ का विकास
  5. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  6. उत्तरमाला
  7. अध्याय - 3 मानव वातावरण सम्बन्ध
  8. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  9. उत्तरमाला
  10. अध्याय - 4 जनसंख्या
  11. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  12. उत्तरमाला
  13. अध्याय - 5 मानव अधिवास
  14. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  15. उत्तरमाला
  16. अध्याय - 6 ग्रामीण अधिवास
  17. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  18. उत्तरमाला
  19. अध्याय - 7 नगरीय अधिवास
  20. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  21. उत्तरमाला
  22. अध्याय - 8 गृहों के प्रकार
  23. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  24. उत्तरमाला
  25. अध्याय - 9 आदिम गतिविधियाँ
  26. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  27. उत्तरमाला
  28. अध्याय - 10 सांस्कृतिक प्रदेश एवं प्रसार
  29. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  30. उत्तरमाला
  31. अध्याय - 11 प्रजाति
  32. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  33. उत्तरमाला
  34. अध्याय - 12 धर्म एवं भाषा
  35. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  36. उत्तरमाला
  37. अध्याय - 13 विश्व की जनजातियाँ
  38. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  39. उत्तरमाला
  40. अध्याय - 14 भारत की जनजातियाँ
  41. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  42. उत्तरमाला

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book