बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 - अर्थशास्त्र-समष्टि अर्थशास्त्र बीए सेमेस्टर-2 - अर्थशास्त्र-समष्टि अर्थशास्त्रसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
0 5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-2 - अर्थशास्त्र-समष्टि अर्थशास्त्र
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
निम्नलिखित प्रश्नों में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं जिनमें
केवल एक सही है। सही विकल्प ज्ञात कीजिए।
1.समष्टि आर्थिक चर को किस अन्य नाम से भी जाना जाता है?
(a) परिवर्ती चर
(b) अपरिवर्ती चर
(c) केवल चर
(d) अनुपाती चर.
2. समष्टि आर्थिक चर के प्रकार हैं-
(a) स्वतन्त्र व आश्रित चर
(b) अनुपाती चर
(c) आन्तरिक एवं वाक्य चर
(d) उपरोक्त सभी
3. जो चर निर्भरता से दूर एवं स्वयं निर्णायक होते हैं, उन्हें कहा जाता है-
(a) स्वतन्त्र चर
(b) प्रवाह एवं अनुपाती चर
(c) बाह्य चर
(d) आन्तरिक चर
4. वे चर जो आर्थिक प्रणाली में आन्तरिक संरचना से संबंधित होते हैं, कहलाते हैं-
(a) बाह्य चर
(b) अनुपाती चर
(c) आश्रित चर
(d) आन्तरिक चर
5. समष्टि अर्थशास्त्र के अन्तर्गत क्रियात्मक संबंध अवधारणा की प्राप्ति किससे हुई है-
(a) अर्थशास्त्र से
(b) गणित से
(c) सांख्यिकी से
(d) इन सभी से
6. "यह ऐसा परिमाप है, जो मापनीय एवं परिवर्तनीय है, इनके परिवर्तनों में रुचि रहती है, क्योंकि इनका प्रत्यक्ष महत्व है या अन्य चरों को प्रभावित करते हैं।" समष्टि आर्थिक चर की यह परिभाषा किसने दी हैं?
(a) प्रो. गाडेनर एक्ले ने
(b) प्रो. कुरिहारा ने
(c) प्रो. मार्शल ने
(d) क्लार्क ने
7. समष्टिगत अर्थशास्त्र का मुख्य उद्देश्य बताइये-
(a) आर्थिक विकास
(b) मुद्रास्फीति नियंत्रण
(c) व्यापार चक्र नियंत्रण
(d) उपरोक्त सभी
8. व्यापार चक्र की उत्पत्ति किससे होती हैं?
(a) बाजार अर्थव्यवस्था से
(b) मुद्रास्फीति से
(c) व्यापार अवरोध से
(d) उपरोक्त सभी से
9. समष्टिगत अर्थशास्त्र के प्रमुख उपकरण क्या है?
(a) राजकोषीय नीति
(b) मौद्रिक नीति
(c) आयनीति
(d) ये सभी
10. समष्टिगत अर्थशास्त्र के दोष बताइये-
(a) संरचना की भ्रांति
(b) व्यक्ति तथा समाज की बचत
(c) बैंक जमा संबंधी खतरा
(d) उपर्युक्त सभी
11. "किफायता का विरोधाभास' अवधारणा का सर्वप्रथम प्रतिपादन किसने किया था?
(a) बर्नार्ड मैन्डे विली
(b) मार्शल
(c) प्रो. केंज
(d) उपर्युक्त किसी ने नहीं
12."The Fable of the Beer' किसकी रचना है?
(a) आस्टिन
(b) मार्शल
(c) एडम स्मिथ
(d) बर्नाड मैन्डेविली.
13. कथन (A) : आय के सिद्धांत को रोजगार सिद्धान्त भी कहा जाता है।
कथन (R) : श्रम को रोजगार पर लगाने से ही राष्ट्रीय आय में वृद्धि होती है।
(a) A. तथा R दोनों सही हैं, तथा R, A की सही व्याख्या है।
(b) A तथा R दोनों सही हैं, तथा R, A की सही व्याख्या नहीं है।
(c) A सही है परन्तु R गलत है।
(d) A गलत है, परन्तु R सही है।
14. क्लासिकी मत को प्रचलित करने का श्रेय किसे है-
(a) एडमस्मिथ
(b) मैन्डेविली.
(c) मार्शल
(d) प्रो. सैम्यूल्सन
15. समष्टि अर्थशास्त्र का महत्व है-
(a) गरीबी समस्या के विश्लेषण में
(b) व्यष्टि अध्यन में
(c) समूह व्यवहार क्षेत्र
(d) उपरोक्त सभी
16. समष्टि अर्थशास्त्र के मुख्य मुद्दे क्या है-
(a) व्यापार चक्र
(b) मुद्रा स्फीति
(c) रोजगार एवं आय
(d) ये सभी
17. स्टाक चरों एवं प्रवाह चरों के मध्य संबंधों को व्यक्त करने वाले अनुपात को कहा जाता है-
(a) अनुपाती चर
(b) वाक्य चर
(c) आश्रित चर
(d) स्वतन्त्र चर
18. क्रियात्मक संबंध को किस अन्य नाम से जाना जाता है?
(a) स्टॉक चर
(b) प्रवाह चर
(c) फलनिक संबंध
(d) इनमें से कोई नहीं
19. "एक आर्थिक मॉडल में आर्थिक समूहों का समूह निहित होता है, इसमें कम से कम एक परिवर्तनीय चर होता है जो मॉडल के अंश के कम से कम एक संबंध में भी निहित रहता है।" यह कथन है-
(a) प्रो. एक्ले
(b) मार्शल
(c) प्रो. शेविरा
(d) एडम स्मिथ
20. 'समष्टिगत अर्थशास्त्र सम्पूर्ण अर्थव्यवस्था के कार्यकरण से संबंधित है।” यह कथन है.
(a) प्रो. बोल्डिंग
(b) प्रो. शेविरा
(c) प्रो. एक्ले
(d) एडम स्मिथ
21. जब किसी वस्तु पर कार्य करने वाले दो विरोधी शक्तियां इस प्रकार संतुलित हो जायें कि उनमें जरा भी परिवर्तन की गुंजाइश न रहे तो यह स्थिति कहलाती है-
(a) साम्य
(b) संतुलन
(c) (a) अथवा (b)
(d) काल श्रेणी
22. साम्य के प्रकार हैं-
(a) पूर्ण साम्य
(b) प्रवाह साम्य
(c) समानुपाती वृद्धि
(d) ये सभी
23. 'आर्थिक संबंधों का एक समूह' कहलाता है-
(a) मॉडल
(b) आर्थिक मॉडल
(c) आर्थिक साम्य
(d) आर्थिक चर
24. एक समय विशेष प्रकाशित होने वाले समंकों की व्यवस्थित श्रेणी कहलाती है-
(a) काल श्रेणी
(b) श्रेणी
(c) लेखा
(d) साम्य
25. जब कोई संबंध स्पष्ट की गयी परिभाषा के अनुसार शुद्ध पाया जाता है तो इसे कहा जाता है-
(a) साम्य
(b) समयान्तर
(c) लेखा.
(d) आर्थिक मॉडल
26. जब देशवासियों की आय, उत्पादन, बचत तथा विनियोग के संबंध में एक निश्चित अवधि से पूर्व अनुमान लगाया जाता है तो इसे कहा जाता है-
(a) पूर्ववर्ती
(b) पश्चातवर्ती
(c) साम्य
(d) समयान्तराल
27. "समष्टिगत अर्थशास्त्र आर्थिक सिद्धांत का वह भाग है जो अर्थशास्त्र के कुल औसत तथा कुल समूहों का अध्ययन करता है।" समष्टिगत अर्थशास्त्र की यह परिभाषा दी गयी है-
(a) प्रो. वोल्डिंग
(b) प्रो. शेविरा
(c) प्रो. मार्शल
(d) प्रो. एक्ले
28. समष्टिगत अर्थशास्त्र का संबंध इस प्रकार के तत्वों से हैं जैसे- किसी अर्थव्यवस्था का कुल उत्पादन उसके साधनों का किस सीमा तक उपयोग हो रहा है राष्ट्रीय आय का आकार तथा सामान्य कीमत स्तर। यह परिभाषा दी गयी है-
(a) प्रो. शेविरा
(b) प्रो. गार्डनर एक्ले
(c) प्रो. मार्शल
(d) एडमस्मिथ
29. समष्टिगत अर्थशास्त्र का मुख्य उद्देश्य है-
(a) मुद्रास्फीति पर नियंत्रण
(b) कीमत स्थायित्व
(c) आर्थिक विकास
(d) उपरोक्त सभी
30. कर एवं लोक व्यय के उपभोग को कहा जाता है-
(a) राजकोषीय नीति
(b) मौद्रिक नीति
(c) आयनीति
(d) अन्तर्राष्ट्रीय आर्थिक नीति
31. समष्टिगत अर्थशास्त्र की विशेषतायें हैं-
(a) आय सिद्धांत
(b) समष्टिगत मात्रायें
(c) परस्पर निर्भरता
(d) ये सभी
32. समष्टिगत अर्थशास्त्र किसी विषय का विवेचन करता है-
(a) तुलनात्मक अर्थ में
(b) एकात्मक अर्थ में
(c) रोजगार परक अर्थ में
(d) उपरोक्त सभी अर्थों में
33. सरकार मौद्रिक नीति का संचालन किसके प्रबंधन द्वारा करती है?
(a) मुद्रा के
(b) साख के
(c) बैंकिंग व्यवस्था
(d) ये सभी
34. अन्तर्राष्ट्रीय आर्थिक नीति में सम्मिलित रहती है-
(a) व्यापार नीति
(b) विनिमय नीति
(c) संगठित आर्थिक नीति
(d) उपर्युक्त सभी
35. समष्टि अर्थशास्त्र का प्रमुख विषय क्या-क्या है?
(a) व्यापार चक्र
(b) मुद्रा स्फीति एवं अवस्फीति
(c) समष्टि आर्थिक चक्र
(d) उपरोक्त सभी
36. व्यक्तिगत तथा समष्टिगत अर्थशास्त्र -
(a) एक दूसरे के पूरक
(b) पारस्परिक निर्भर
(c) (a + b) दोनों
(d) सर्वथा भिन्न अवधारणायें
37. "समष्टि अर्थशास्त्र वह सामूहिक अर्थशास्त्र है जो विभिन्न समूहों के आपसी संबंधों, उनके निर्धारण तथा उसमें होने वाले उतार चढ़ाव का अध्ययन करता है।" यह कथन-
(a) सत्य है
(b) असत्य है
(c) विकसित अर्थव्यवस्था के लिए सत्य है।
(d) विकासशील अर्थव्यवस्था के लिए सत्य है।
38. आय तथा रोजगार का सिद्धांत किसे कहा जाता है?
(a) समष्टि अर्थशास्त्र को
(b) बैंकिंग को
(c) मुद्राशास्त्र को
(d) गुणन तथा फलन को
39. समष्टि अर्थशास्त्र का संबंध है-
(a) बेरोजगारी
(b) आर्थिक उतार चढ़ाव
(c) अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार तथा विकास
(d) उपरोक्त सभी से
40. सामान्य कीमत पर मुद्रा की कुल मात्रा के प्रभाव का अध्ययन किया जाता है-
(a) समष्टि अर्थशास्त्र में
(b) मौद्रिक अर्थशास्त्र में
(c) प्रबंधकीय अर्थशास्त्र में
(d) व्यष्टि अर्थशास्त्र में
41. समष्टि अर्थशास्त्र उपयोगी है -
(a) अर्थ व्यवस्था के कार्यकरण को समझने में
(b) आर्थिक नीति निर्माण की दृष्टि से
(c) राष्ट्रीय आय के विश्लेषण में
(d) उपरोक्त सभी में
42. किसने कहा है, "यदि उद्देश्य समस्त अर्थव्यवस्था की 'स्थिर तस्वीर' दिखाना हो तो समष्टि स्थैतिक सही तकनीक है..."।
(a) प्रो. कुरीहारा
(b) प्रो. कुजनेट्स
(c) प्रो. एक्ले
(d) प्रो. मार्शल
43. किसने सुझाव दिया है कि व्यष्टि आर्थिक सिद्धांत को चाहिए कि वह हमारे समष्टि सिद्धांतों के निर्माण खण्ड (building block) प्रदान करें-
(a) प्रो. कुजनेट्स
(b) प्रो. एक्ले
(c) एडम स्मिथ
(d) प्रो. मार्शल
44. "प्रावैगिकी का संबंध आवश्यक तौर से परिवर्तन तथा असंतुलन की स्थितियों से है।" यह कथन है-
(a) प्रो. एक्ले
(b) क्लार्क
(c) प्रो. मार्शल
(d) प्रो. ओपेनहाइमर
45. आर्थिक प्रावैगिकी का संबंध है-
(a) परिवर्तन का त्वरण
(b) परिमन्दन
(c) (a + b) दोनों
(d) उपरोक्त कोई नहीं
46. किसका विश्वास है कि- "यह मान लेने पर कि निरपेक्ष अथवा सापेक्ष तौर से शामिल आर्थिक मात्राओं में समरूपता और स्थिरता होती है, स्थैतिक अर्थशास्त्र संबंधों और प्रक्रियाओं पर विचार करता है।
(a) प्रो. कुजनेट्स
(b) मार्शल
(c) पीगू
(d) क्लार्क
47. किसने कहा है कि, "समष्टि प्रावैगिकी समष्टि चरों की निरन्तर गतियों या परिवर्तन की दरों की विवेचना करती है।"
(a) प्रो. कुरीहारा
(b) शूम्पीटर
(c) बोल्डिंग
(d) प्रो. मार्शल
48. तुलनात्मक स्थैतिकी विश्लेषण की सीमायें क्या है?
(a) सीमित क्षेत्र
(b) संतुलन के परिवर्तन को समझाने में असमर्थ
(c) विधि संक्रमण अवधि की अवहेलना
(d) उपरोक्त सभी
49. व्यष्टि अर्थशास्त्र आर्थिक प्रणाली में ......... पर आधारित है-
(a) अहस्तक्षेप
(b) हस्तक्षेप
(c) परिवर्तन
(d) ये सभी
50. क्लासिकी अर्थशास्त्री किस नीति के भक्त थे?
(a) हस्तक्षेप
(b) अहस्तक्षेप
(c) विश्व व्यापार
(d) मात्र अन्तर्देशीय व्यापार
51. किसके आधार पर एक अर्थव्यवस्था के संसाधनों तथा क्षमताओं का मूल्यांकन किया जाता है।
(a) समष्टि अर्थशास्त्र
(b) मौद्रिक अर्थशास्त्र
(c) व्यष्टि अर्थशास्त्र
(d) ये सभी
52. केंग का रोजगार सिद्धान्त किसका एक प्रयोग है?
(a) समष्टि अर्थशास्त्र
(b) व्यष्टि अर्थशास्त्र
(c) अन्तर्राष्ट्रीय अर्थशास्त्र
(d) प्रबंधकीय अर्थशास्त्र
53. अंतिम व्यक्तिगत इकाइयों के व्यवहार को समझने के लिए किसका अध्ययन आवश्यक है?
(a) व्यष्टि अर्थशास्त्र
(b) समष्टि अर्थशास्त्र
(c) मौद्रिक अर्थशास्त्र
(d) उच्च आर्थिक सिद्धांत
54. एक अर्थ व्यवस्था के कार्यकरण के संबंध में हमारा ज्ञान बढ़ाता है-
(a) व्यष्टि अर्थशास्त्र
(b) आर्थिक विचारों का इतिहास
(c) समष्टि अर्थशास्त्र
(d) मौद्रिक अर्थशास्त्र
55. किसने कहा है-"अपने समय की बड़ी समस्याओं के हलों में योगदान देने के लिए समष्टि आर्थिक सिद्धांतों से कार्यकरण नितांत आवश्यक है।"
(a) टिन्वर्गन
(b) प्रो. एक्ले
(c) प्रो. कुजीहारा
(d) प्रो. वोल्डिंग
56. समष्टि विश्लेषण के बारे में किसने कहा है कि, "यह विश्लेषण की वैज्ञानिक विधि से अधिक है; यह आनुभविक आर्थिक ज्ञान का समूह भी हैं।"
(a) प्रो. एक्ले
(b) प्रो. मार्शल
(c) ओपेनहाइमर
(d) प्रो. कुगनेट्स
57. समष्टि अर्थशास्त्र की कठिनाइयों को किसने-"समष्टि आर्थिक विरोधाभास" कहा है?
(a) प्रो. कुजनेट्स
(b) प्रो. वोल्डिंग
(c) प्रो. एक्ले
(d) उपरोक्त किसी ने नहीं।
58. सूची-I को सूची II के साथ सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए-
सूची-I
A. आय तथा रोजगार का सिद्धांत
B. आर्थिक अनुभव के 'हाथी' के व्यक्तिगत अंगों के कार्यकरण
C. व्यक्तियों के छोटे समूहों का अध्ययन
D. परिमन्दन का अध्ययन
सूची. II
1. समष्टि अर्थशास्त्र
2. प्रो. एक्ले
3. व्यष्टि अर्थशास्त्र
4. आर्थिक प्रावैगिकी
कूट :
A B C D
(a) 4 3 2 1
(b) 2 3 1 4
(c) 1 2 3 4
(d) 3 4 1 2
59. किसका कथन है कि "इस सक्रिय परन्तु अपरिवर्तनशील प्रक्रिया के लिए 'स्थैतिक अर्थशास्त्र' शब्दावली का प्रयोग होना चाहिए*-
(a) प्रो. मार्शल
(b) प्रो. वोल्डिंग
(c) प्रो. ओपेन हाइमर
(d) प्रो. सतीश शर्मा
60. यह स्थिर कैमरे से खींचे गये तात्कालिक चित्र की भांति है जो वैसे ही रहेगा चाहे अर्थ. व्यवस्था की पहले या वाद की स्थितियों में परिवर्तन हो या न हो।' यह कथन किसके बारे में है?
(a) समष्टि स्थैतिकी
(b) प्रावैगिक स्थैतिकी
(c) समष्टि प्रावैगिकी
(d) उपरोक्त किसी के बारे में नहीं
61. काल रहित अर्थ व्यवस्था से संबंधित होती हैं-
(b) आर्थिक स्थैतिकी
(a) आर्थिक प्रवैगिकी
(c) समष्टि प्रवैगिकी
(d) उपरोक्त कोई नहीं
62. निम्न में से कौन सा विश्लेषण अर्थव्यवस्था की स्थैतिक संतुलन अवस्था की व्याख्या करता है?
(a) समष्टि स्थैतिकी विश्लेषण
(b) समष्टि प्रवैगिकी
(c) व्यष्टि अर्थशास्त्र
(d) उपरोक्त सभी
63. निम्न में से कौन सी अवस्था काल रहित अर्थव्यवस्था मानी जाती है
(a) स्थैतिक अवस्था
(b) प्रावैगिक अवस्था
(c) विकसित अर्थव्यवस्था
(d) विकासशील अर्थव्यवस्था.
64. किस अवस्था में न तो कोई अतीत होता है और न ही कोई भविष्य और इसलिए इसमें अनिश्चितता का तत्व बिल्कुल नहीं होता है?
(a) प्रावैगिक अवस्था
(b) स्थैतिक अवस्था
(c) व्यष्टिगत अवस्था
(d) उपरोक्त सभी
65. कथन (A) : व्यष्टि तथा समष्टि विश्लेषण के बीच कोई अति कठोर रेखा नहीं खींची जानी चाहिए।
कथन (R) : अर्थ व्यवस्था के एक सामान्य सिद्धांत के अन्तर्गत दोनों आने चाहिए।
(a) A तथा R दोनों सही है, तथा R, A की सही स्पष्टीकरण है।
(b) A तथा R दोनों सही है, परन्तु R, A की सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) A सही है परन्तु R गलत है।
(d) A गलत है, परन्तु R सही है।प्रत्येक
66. व्यष्टि अर्थशास्त्र को आर्थिक विश्लेषण की प्रणाली के रूप में विकसित तथा सम्पन्न करने का श्रेय है-
(a) प्रो. कुजनेट्स
(b) प्रो. मार्शल
(c) प्रो. हेंज
(d) कलार्क
67. समष्टि शब्द का प्रथम बार प्रयोग किसने किया?
(a) कीन्स ने
(b) पीगू ने
(c) फ्रिश ने
(d) प्रो. एम्ले ने
68. प्रो. फ्रिश ने किस शब्द का प्रयोग किया?
(a) व्यष्टि
(b) समष्टि
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
69. प्रो. फ्रिश ने समष्टि शब्द का प्रयोग कब किया?
(a) 1932 में
(b) 1933 में
(c) 1936 में
(d) 1938 में
70. बोल्डिंग सम्पूर्ण समष्टि विचारधारा के विकास का श्रत्र दिया -
(a) पीगू ने
(b) से ने
(c) कीन्स ने
(d) राबर्टसन ने
71. प्रो. कल्डार का वितरण का माडल किस प्रकार का है?
(a) व्यष्टि परक
(b) समष्टि परक
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
72. क्लासिकल शब्द का सर्व प्रथम प्रयोग किसने किया—
(a) कार्लम्स
(b) कार्लरिटर
(c) हम्बोल्ट
(d) रिकार्डो
73. बर्नार्ड मैण्डेविली की प्रमुख अवधारणा थी—
(a) बचत का विरोधाभास
(b) किफायत का विरोधाभास
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
74. पीगू अनुसार भारी पेदी वाला जहाज किस सिद्धान्त से सम्बन्धित है?
(a) स्थिर
(b) अस्थिर
(c) तटस्थ
(d) कोई नहीं.
75. समीकरण Dx = (Px) सम्बन्धित है-
(a) अंशिक सन्तुलन से
(b) समान्य सन्तुलन से
(c) प्राद्यौगिक सन्तुलन से
(d) स्थैतिक से
76. व्युत्पन्न माँग का उदाहरण है
(a) श्रमकी माँग
(b) साधन की माँग
(c) आप माँग
(d) कोई नहीं
77. ADF + ASF = Ed का कथन-
(a) सही है
(b) गलत है
(c) अनिश्चित है
(d) कोई नहीं है
78. काल रहित अर्थव्यवस्था मानी जाती है
(a) स्थैतिक अवस्था
(b) प्रौद्यौगिक
(c) विकसित
(d) विकासशील
79. न्यू क्लासिकल शब्द का प्रयोग किस वर्ष हुआ था-
(a) 1970
(b) 1972
(c) 1980
(d) 1990
80. न्यू क्लासिकल शब्द का प्रतिपादन किया था-
(a) लुकास ने
(b) सरजेन्ट ने
(c) दोनों ने
(d) कोई नहीं
81. समष्टि स्थैतिकी विश्लेषण किसकी व्याख्या करता है-
(a) स्थैतिक सन्तुलन की
(b) प्रद्यौगिक सन्तुलन की
(c) दोनों की
(d) कोई नहीं
82. प्रो. मार्शल का सम्बन्ध है-
(a) व्यष्टि परक से
(b) समष्टि से
(c) दोनों से
(d) कोई नहीं
83. अहस्तक्षेप नीति का समर्थक था-
(a) न्यू क्लासिकल
(b) क्लासिकल
(c) आधुनिक
(d) कोई नहीं
84. शिकागो स्कूल का प्रसिद्ध अर्थशास्त्री था-
(a) फ्रोडमैन
(b) मार्शल
(c) एडमस्मिथ
(d) जे. पी. से
85. आय तथा रोजगार का सिद्धान्त का सम्बन्ध है-
(a) व्यष्टि अर्थशास्त्र से
(b) समष्टि अर्थशास्त्र से
(c) मुद्राशास्त्र से
(d) गुणन तथा फलन से
86. लोक विकल्प सिद्धान्त का प्रतिपादन किया था—
(a) ए.वी. लर्नर ने
(b) आर.एन. भार्गव ने
(c) फिडले शिराज ने
(d) जे.एम. बुकानन ने
87. मौलिक नीतियाँ सम्बन्धित हैं-
(a) कर की दर से
(b) सीमान्त मुद्रा से
(c) आयात निर्यात से
(d) बैंक दर से
88. मौलिक वाद का सम्बन्ध है -
(a) आर.एफ. काहन से कि 15)
(b) जानमूथ से
(c) फ्रीडमैन से
(d) कोई नहीं
89. समष्टि अर्थशास्त्र का सम्बन्ध है-
(a) राष्ट्रीय आय से
(b) उत्पादन से
(c) माँग की लोच से
(d) कोई नहीं
90. राष्ट्रीय आय का सम्बन्ध है-
(a) व्यष्टि अर्थशास्त्र से
(b) समष्टि अर्थशास्त्र से
(c) दोनों से
(d) कोई नहीं
91. तार्किक प्रत्याशा प्राक्कल्पना का प्रतिपादन किया था -
(a) टी. हैवलयों ने
(b) जानमूथ ने
(c) फ्रीडमैन ने
(d) आर.एफ. काहन ने
92. स्थिरीकरण नीति में निम्नलिखित में से सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण क्या है?
(a) निजी निवेश
(b) स्वायत निवेश
(c) लोक निवेश
(d) कोई भी नहीं
93. रागनर मार्क्स का सम्बन्ध है-
(a) निर्धनता का दुश्चक्र
(b) बाजार नियम
(c) रोजगार सिद्धान्त
(d) कोई भी नहीं
94. सोलों ने अपना माडल किसके विकल्प के रूप में निर्मित है?
(a) काल्डर माडल
(b) रेनिस माडल
(c) हेरोड डोमर माडल
(d) मीड माडल
95. अध्यापक की सेवा किस प्रकार की वस्तु है?
(a) अन्तिम वस्तु
(b) मध्यवर्ती वस्तु
(c) उपभोक्ता वस्तु
(d) अभौतिक वस्तु
96. यदि शुद्ध विनियोग बढ़ रहा है जिसका अर्थ है-
(a) आयात निर्यात
(c) NNP > GND
(b) सकल निजी निवेश > पूंजीगत हास
(d) DPI > A
97. निम्न को उपभोक्ता व्यय में शामिल नहीं किया जाता है-
(a) स्कूल फीस
(b) मकान किराया
(c) नई स्कूटर की खरीद
(d) कोई नहीं
98. संरक्षणवाद का समर्थक था-
(a) कीन्स
(b) मार्शल
(c) एडमस्थि
(d) से
99. सोशल एकाउन्ट विधि का प्रतिपादन किया था-
(a) फिशर ने
(b) मार्शल ने
(c) पीगर ने
(d) रिचर्ड स्टोन ने
100. अति उत्पादन और बेरोजगारी का मुख्य कारण है-
(a) बचत में कमी
(b) निवेश में कमी
(c) कुल मांग में कमी
(d) कुल माँग प्राप्ति
101. पूँजी है -
(a) संचित धारणा
(b) प्रवाह धारणा-
(c) दोनों (a) और (b)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
102. समष्टि विश्लेषण अध्ययन करता है
(a) व्यक्तिगत आय
(b) राष्ट्रीय आय
(c) व्यक्तिगत बचत
(d) माँग विश्लेषण
103. समष्टि विश्लेषण के जनक कहे जाते हैं :
(a) एडम स्मिथ
(b) पीगू
(c) मार्शल
(d) कीन्स
104. 'जनरल थ्योरी ऑफ एम्प्लायमेन्ट इन्टरेस्ट एण्ड मनी' के लेखक हैं :
(a) कीन्स
(b) पीगू
(c) जे. बी. से
(d) मार्शल
105. निम्न में व्यष्टि अर्थशास्त्र का सिद्धान्त है :
(a) वितरण का सिद्धान्त
(b) आर्थिक विकास का सिद्धान्त
(c) वितरण का समष्टिगत सिद्धान्त
(d) आय व रोजगार का सिद्धान्त
|
- अध्याय - 1 समष्टि अर्थशास्त्र का परिचय (Introduction to Macro Economics)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 2 राष्ट्रीय आय एवं सम्बन्धित समाहार (National Income and Related Aggregates)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 3 राष्ट्रीय आय लेखांकन एवं कुछ आधारभूत अवधारणाएँ (National Income Accounting and Some Basic Concepts)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 4 राष्ट्रीय आय मापन की विधियाँ (Methods of National Income Measurement)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 5 आय का चक्रीय प्रवाह (Circular Flow of Income)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 6 हरित लेखांकन (Green Accounting)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 7 रोजगार का प्रतिष्ठित सिद्धान्त (The Classical Theory of Employment)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 8 कीन्स का रोजगार सिद्धान्त (Keynesian Theory of Employment)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 9 उपभोग फलन (Consumption Function)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 10 विनियोग गुणक (Investment Multiplier)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 11 निवेश एवं निवेश फलन(Investment and Investment Function)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 12 बचत तथा निवेश साम्य (Saving and Investment Equilibrium)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 13 त्वरक सिद्धान्त (Principle of Accelerator)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 14 ब्याज का प्रतिष्ठित, नव-प्रतिष्ठित एवं कीन्सीयन सिद्धान्त (Classical, Neo-classical and Keynesian Theories of Interest)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 15 ब्याज का आधुनिक सिद्धान्त (IS-LM व्याख्या) Modern Theory of Interest (IS-LM Analysis )
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 16 मुद्रास्फीति की अवधारणा एवं सिद्धान्त (Concept and Theory of Inflation)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 17 फिलिप वक्र (Philips Curve)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला