बी एड - एम एड >> बी.एड. सेमेस्टर-1 प्रश्नपत्र- IV-C - लिंग, विद्यालय एवं समाज बी.एड. सेमेस्टर-1 प्रश्नपत्र- IV-C - लिंग, विद्यालय एवं समाजसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बी.एड. सेमेस्टर-1 प्रश्नपत्र- IV-C - लिंग, विद्यालय एवं समाज
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
-
लिंगीय विभेद का प्रमुख कारण है—
(a) भारतीय मान्यताएँ
(b) परम्पराएँ
(c) उपयुक्त दोनों
(d) दोनों में से कोई नहीं। -
पुरानी मान्यताओं एवं परम्पराओं के प्रभावस्वरूप किसे अधिक महत्व दिया जाता है—
(a) लड़कों को
(b) लड़कियों को
(c) उपयुक्त दोनों को
(d) दोनों में से किसी को नहीं। -
_______ में वर्णित है कि स्त्री को बाल्यकाल में पिता, युवावस्था में पति तथा वृद्धावस्था में पुत्र के अधीन रहना चाहिए।
(a) सामवेद
(b) अथर्ववेद
(c) यजुर्वेद
(d) ऋग्वेद। -
जागरूकता के अभाव के कारण _______ उत्पन्न होता है।
(a) निर्माण
(b) व्यवहार
(c) भेदभाव
(d) समाज। -
किसके कारण व्यक्ति, परिवार एवं समाज के लम्बे चले आ रहे मिथकों और अंधविश्वासों पर यकीन करते हैं—
(a) शिक्षा
(b) अशिक्षा
(c) वातावरण
(d) व्यवहार। -
किस प्रकार के परिवारों में लड़की को बोझ माना है—
(a) आर्थिक तंगी वाले
(b) सम्पन्न परिवारों में
(c) संयुक्त परिवार में
(d) एकल परिवार में। -
महिलाओं को पुरुषों की अपेक्षा हेय दृष्टि से देखा जाता है—
(a) सार्वजनिक स्थलों
(b) सरकारी ऑफिसों
(c) उपयुक्त दोनों सही
(d) उपयुक्त दोनों गलत। -
भारतीय संस्कृति प्राचीनकाल से ही .......... रही है।
(a) पुरुष प्रधान
(b) महिला प्रधान
(c) बालक प्रधान
(d) उपयुक्त सभी सही। -
लिंगीय भेदभाव की समाप्ति के क्या उपाय हैं—
(a) जन शिक्षा प्रसार
(b) जागरूकता
(c) सामाजिक कुप्रथाओं पर रोक
(d) उपयुक्त सभी। -
जनसामान्य में जागरूकता लाने के क्या साधन हैं—
(a) टेलीविजन, रेडियो
(b) मोबाइल, इंटरनेट
(c) फिल्म, पत्र-पत्रिकाएँ
(d) उपयुक्त सभी। -
जागरूकता आने से समाज में—
(a) स्त्रियों की सहभागिता बढ़ेगी
(b) सामाजिक गतिशीलता में वृद्धि होगी
(c) उपयुक्त दोनों
(d) दोनों में से कोई नहीं। -
भारतीय शिक्षा प्रणाली आज भी किसका अनुसरण कर रही है—
(a) ब्रिटिशकालीन शिक्षा प्रणाली
(b) जापानी शिक्षा प्रणाली
(c) अमेरिकी शिक्षा प्रणाली
(d) रूसी शिक्षा प्रणाली। -
शिक्षा व्यवस्था में कौन-से दोष व्याप्त हैं—
(a) सम्पूर्ण शिक्षा
(b) गतिहीन शिक्षा
(c) उन्मुख शिक्षा प्रणाली
(d) उपयुक्त सभी। -
आज हमें किस प्रकार की शिक्षा प्रणाली की आवश्यकता है—
(a) वास्तविक जीवन से जुड़ी शिक्षा
(b) छात्रों की आवश्यकताओं के अनुकूल
(c) लिंग के आधार पर भेदभाव रहित
(d) उपयुक्त सभी प्रकार की। -
समाज में व्याप्त कुप्रथाएँ हैं—
(a) पर्दा प्रथा
(b) कन्या भ्रूणहत्या
(c) विधवा विवाह निषेध
(d) उपयुक्त सभी। -
संविधान के अनुसार बालिका विवाह की कितनी आयु निर्धारित की गई है—
(a) 16 वर्ष
(b) 18 वर्ष
(c) 20 वर्ष
(d) 22 वर्ष। -
फ्रांसिसी विचारक शातोब्रियांद ने रूढ़िवादी शब्द को कब गढ़ा था—
(a) 1816 में
(b) 1817 में
(c) 1818 में
(d) 1819 में। -
_______ समाज के एक जैविक दृष्टिकोण में विश्वास करते हैं।
(a) रूढ़िवादी
(b) साम्यवादी
(c) अर्थवादी
(d) सुधारवादी। -
"अज्ञात से ज्ञान पहचान होना, वास्तविकता से सम्पूर्ण तक, सीमित से असीमित तक, पास से दूर तक, सही से लेकर बहुत सही तक होना।" यह परिभाषा किसकी है—
(a) रूजवेल्ट
(b) मार्क्स
(c) ओकोशॉट
(d) डार्विन। -
रूढ़िवाद के लिए जिम्मेदार कारक हैं—
(a) परम्परा का सम्मान
(b) धर्म व प्राकृतिक कानून पर जोर
(c) समाज की जैविक प्रकृति पर जोर
(d) उपयुक्त सभी। -
सशक्तीकरण का सम्बन्ध किससे है—
(a) शक्ति से
(b) अधिकार से
(c) उपयुक्त दोनों से
(d) दोनों में से किसी से नहीं। -
सशक्तीकरण की बीजभूत रचना 1982 में किसने की थी—
(a) फॉकॉल्ट ने
(b) जेम्स ने
(c) रॉलेज ने
(d) विलियम ने।
|