बी एड - एम एड >> बी.एड. सेमेस्टर-1 प्रश्नपत्र- IV-C - लिंग, विद्यालय एवं समाज बी.एड. सेमेस्टर-1 प्रश्नपत्र- IV-C - लिंग, विद्यालय एवं समाजसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बी.एड. सेमेस्टर-1 प्रश्नपत्र- IV-C - लिंग, विद्यालय एवं समाज
आब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
-
जब स्त्रियों ने अपनी सामाजिक भूमिका को लेकर सोचना शुरू किया तब वहीं से प्रारम्भ हुआ—
(a) नवजागरण
(b) स्त्री आंदोलन
(c) क्रांति
(d) उपयुक्त सभी -
स्त्री आंदोलन में किसकी भूमिका को सामने लाने का प्रयास किया गया—
(a) स्त्री की
(b) माता की
(c) बालिकाओं की
(d) किसी की नहीं -
स्त्री आंदोलन की बहस में स्त्रियों की किस प्रकार की हिस्सेदारी को स्वीकारा गया—
(a) सामाजिक
(b) राजनीतिक
(c) उपयुक्त दोनों
(d) दोनों में से कोई नहीं -
केंद्र में किन प्रश्नों को उठाया गया—
(a) स्वतंत्रता
(b) समानता
(c) अस्मिता
(d) उपयुक्त सभी -
जेंडर का प्रश्न .......... के प्रश्न के भीतर से ही उभरता है।
(a) स्वतंत्रता
(b) समानता
(c) अस्मिता
(d) उपयुक्त सभी -
जेंडर का सम्बन्ध किससे होता है—
(a) पहचान से
(b) सामाजिक विकास की प्रक्रिया से
(c) उपयुक्त दोनों से
(d) दोनों में से किसी से नहीं -
विचारों को सीधे तथा सरल रूप में भाषा के माध्यम से अभिव्यक्त करना कहलाता है—
(a) संवाद
(b) विमर्श
(c) वार्तालाप
(d) बहसा -
किसके अनुसार ‘विमर्श’ शब्दों तथा विचारों की प्रणाली है—
(a) बर्ड
(b) रॉटक
(c) फूको
(d) जेम्स -
आज के संदर्भ में विमर्श कैसे प्रकार का तरीका है—
(a) सोचने का
(b) बहस करने का
(c) मौखिक संचार का
(d) उपयुक्त सभी का -
किसने स्त्रीत्व-पुस्र्षत्व तथा न्यूट्रल शब्दों का प्रयोग संज्ञा के वर्गीकरण के सन्दर्भ में किया है—
(a) प्रोटोसेरर्स
(b) काल मार्स ने
(c) रोजर ने
(d) मैक्समूलर ने -
किसके अनुसार "शब्दों के व्यवहार के आधार पर संज्ञा का वर्गीकरण भिन्नाजन जेंडर कहलाता है।"
(a) प्रोटोसेरर्स
(b) चाल्से होकट
(c) फूको
(d) हेनरी तथा कैरोल -
सामाजिक परिवेश से पूर्व जेंडर का सम्बन्ध किससे था—
(a) भाषा
(b) वातावरण
(c) स्थिति
(d) आर्थिक समानता -
कौन अस्मिता की पहचान का मूल घटक है—
(a) भाषा
(b) जेंडर
(c) वातावरण
(d) शिक्षा -
किसके अनुसार "जेंडर का सम्बन्ध समाज द्वारा निर्धारित संकेतों, आंदोलनों व अभिव्यक्तियों के गठन तरीकों के रूप में देखा जा सकता है।"
(a) बटलर
(b) फूको
(c) प्रोटोसेरर्स
(d) हेनरी -
.......... विचारक के अनुसार इंसान का हाथ श्रम का औजार ही नहीं श्रम की उत्पत्ति भी है।
(a) पुरुषवादी
(b) नारीवादी
(c) संरचनावादी
(d) पलायनवादी -
क्या संस्कृति द्वारा पहले से निर्धारित स्त्री-पुरुष शारीरिक संरचना के आधार पर किया गया विभाजन है—
(a) वातावरण
(b) जेंडर
(c) सोच
(d) मान्यताएँ -
शरीर के स्वरूप का निर्धारण किसके द्वारा हुआ है—
(a) प्रकृति द्वारा
(b) संस्कृति द्वारा
(c) मानव द्वारा
(d) उपयुक्त सभी के द्वारा -
कौन राजनीतिक सिद्धान्तों में सबसे बौद्धिक विचारक माने गये हैं—
(a) मार्क्स
(b) रूसो
(c) बेयम
(d) उपयुक्त सभी
|