लोगों की राय

बी एड - एम एड >> बी.एड. सेमेस्टर-1 प्रश्नपत्र- IV-C - लिंग, विद्यालय एवं समाज

बी.एड. सेमेस्टर-1 प्रश्नपत्र- IV-C - लिंग, विद्यालय एवं समाज

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :215
मुखपृष्ठ : ई-पुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 2702
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बी.एड. सेमेस्टर-1 प्रश्नपत्र- IV-C - लिंग, विद्यालय एवं समाज

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

  1. जिन समाजों में परिवारों की पीढ़ियाँ पिता के वंश के आधार पर एक-दूसरे से जुड़ी रहती हैं, उन्हें कहते हैं—
    (a) पितृसत्तात्मक परिवार
    (b) मातृसत्तात्मक परिवार
    (c) उपयुक्त दोनों
    (d) दोनों में से कोई नहीं।

  2. पितृसत्तात्मक समाजों को .......... समाज भी कहा जाता है।
    (a) रूढ़िवादी
    (b) पितृवंशीय
    (c) आलोचनात्मक सत्ता
    (d) उपयुक्त में से कोई नहीं।

  3. किस समाज में वंशक्रम की रेखा किसे निरूपित करती है, परिवार के—
    (a) नामों को
    (b) सम्पत्ति को
    (c) शक्तियों को
    (d) उपयुक्त सभी को।

  4. नारीवादी अध्येताओं द्वारा आमतौर पर किस शब्द को बहुतायत से प्रयोग किया गया है—
    (a) पितृसत्ता
    (b) मातृसत्ता
    (c) पितृवंशीय
    (d) मातृवंशीय

  5. पितृसत्ता समाज में सत्ता किसमें रहती है—
    (a) पुरुषों में
    (b) स्त्रियों में
    (c) वरिष्ठ नागरिकों में
    (d) किसी में नहीं

  6. पितृसत्तात्मक समाज में व्यापक है—
    (a) स्त्री एवं पुरुषों के बीच असमान शक्ति सम्बन्ध
    (b) रूढ़िवादिता
    (c) कलह-वैष
    (d) उपयुक्त सभी

  7. पितृसत्तात्मक समाज में महिलाओं को—
    (a) धर्म एवं समाज द्वारा दमन किया जाता है
    (b) सभी क्षेत्रों में निर्णय-निर्माण की आजादी नहीं है
    (c) पुरुषों द्वारा हिंसा का शिकार होना पड़ता है
    (d) उपयुक्त सभी

  8. सामान्य स्तर पर पितृसत्ता शब्द किसके प्रभुत्व को इंगित करता है—
    (a) महिला
    (b) पुरुष
    (c) मानव
    (d) जीव

  9. पितृसत्ता के अभिलक्षण हैं—
    (a) पुरुष का प्रभुत्व
    (b) पुरुष की सत्ता की रक्षा करना
    (c) महिलाओं के विरुद्ध भेदभाव
    (d) उपयुक्त सभी

  10. पितृसत्ता किन उपकरणों की सहायता से अपने अस्तित्व का पुनरुत्पादन करती है—
    (a) फिल्मों से
    (b) टेलीविजन से
    (c) राजनीतिक अर्थव्यवस्था से
    (d) उपयुक्त सभी से

  11. पितृसत्तात्मक व्यवस्था में पुरुष किस स्तर पर निर्णय ले सकते हैं—
    (a) व्यक्तिगत
    (b) सामाजिक
    (c) उपयुक्त दोनों
    (d) दोनों में से कोई नहीं

  12. पुरुषों को किन खास पहचान के साथ सम्बन्ध कर दिया जाता है—
    (a) नियंत्रण के गुण
    (b) शक्तिशाली ताकतवर शरीर
    (c) तार्किकता
    (d) उपयुक्त सभी

  13. वे कौन-से गुण हैं जो निजी और सार्वजनिक दोनों क्षेत्रों में पितृसत्तात्मक मुद्दों को आगे भी प्रोत्साहित करते हैं—
    (a) कम भावुकता
    (b) बुद्धिमानी
    (c) विचारवान
    (d) उपयुक्त सभी

  14. किस पर परिवार के भीतर और बाहर आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक प्रतिबन्ध लगे होते हैं—
    (a) महिलाओं पर
    (b) पुरुषों पर
    (c) बच्चों पर
    (d) उपयुक्त सभी पर

  15. किस कारण महिलाएँ अपने प्रति हो रहे शोषण को झेलने के लिए मजबूर हैं—
    (a) आर्थिक पर-निर्भरता
    (b) आत्मविश्वास की कमी
    (c) स्वतंत्रता का अभाव
    (d) उपयुक्त सभी

  16. भारत में बालिकाओं की शिक्षा से वंचित रहने का कारण है—
    (a) परिवार की मान्यताएँ
    (b) रूढ़िवादिता
    (c) सामाजिक दृष्टिकोण
    (d) उपयुक्त सभी

  17. जेंडर भूमिकाएँ ऐसी भूमिकाएँ हैं, जिनकी अपेक्षा पुरुषों और महिलाओं से उनके .......... के आधार पर की जाती है।
    (a) व्यवहार
    (b) जाति
    (c) लिंग
    (d) बोलचाल

  18. जेंडर भूमिकाओं की रचना किस कारण से हुई है—
    (a) व्यक्तियों
    (b) समुदायों
    (c) वातावरण
    (d) उपयुक्त सभी

  19. उपयुक्त परिभाषा किसने दी है— "जेंडर एक वास्तविकता है, एक ऐसा अनुभव जो जीवन के प्रत्येक कदम से सम्बन्धित है।"
    (a) टाज
    (b) कार्ल
    (c) मोर्ज
    (d) वट्ट

  20. .......... एक संरचनात्मक बल है जो शक्ति सम्बन्धों को प्रभावित करती है—चाहे वे भौतिक रूप से कठोरायुक्त हों या न हों।
    (a) मातृसत्ता
    (b) पितृसत्ता
    (c) प्राचीन रिवाज
    (d) रूढ़िवादिता

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book