शिक्षाशास्त्र >> ईजी नोट्स-2019 बी.एड. - I प्रश्नपत्र-4 वैकल्पिक पदार्थ विज्ञान शिक्षण ईजी नोट्स-2019 बी.एड. - I प्रश्नपत्र-4 वैकल्पिक पदार्थ विज्ञान शिक्षणईजी नोट्स
|
|
बी.एड.-I प्रश्नपत्र-4 (वैकल्पिक) पदार्थ विज्ञान शिक्षण के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।
प्रश्न 7. निदानात्मक एवं उपचारात्मक शिक्षण में अन्तर बताइये।
अथवा
निदानात्मक परीक्षण एवं उपचारात्मक शिक्षण से आप क्या समझते हैं?
अथवा
नैदानिक परीक्षण एवं उपचारात्मक शिक्षण में अन्तर बताइये।
उत्तर - निदानात्मक शिक्षण (Meaning of Diagnostic Teaching) उपचारात्मक
शिक्षण के समान ही छात्र की शैक्षिक समस्याओं के समाधान से सम्बन्धित है।
निदानात्मक शिक्षण के अर्थ को समझने के लिए निदानात्मक के अंग्रेजी शब्द
डायगनौसिस (Diagnosis) के अर्थ को समझना आवश्यक है।
डायगनौसिस (Diagnosis) का हिन्दी रूपान्तर निदान है जिसका शाब्दिक अर्थ है मूल
कारण अथवा रोग निर्णय। जिस प्रकार चिकित्सक रोगी के कुछ लक्षणों को देखकर उसके
रोग का निदान करता है। उसी प्रकार शिक्षक-छात्र की विषयगत समस्या, पिछड़ेपन,
मन्दता या उसकी अधिगम सम्बन्धी त्रुटियों
और कमियों का ज्ञान प्राप्त करके उसकी कठिनाइयों का निदान करता है। शिक्षक जिस
विधि का प्रयोग करके छात्र की उक्त शैक्षिक समस्याओं का ज्ञान प्राप्त करता है
वह निदानात्मक शिक्षण कहलाता है।
गुड व ब्राफी के अनुसार-"निदानात्मक शिक्षण-अधिगम में छात्रों की कठिनाइयों के
विशिष्ट स्वरूप का निदान करने के लिए उनके स्तरों की सावधानी से जाँच करने की
प्रक्रिया का उल्लेख करता है।"
|