शिक्षाशास्त्र >> ईजी नोट्स-2019 बी.एड. - I प्रश्नपत्र-4 वैकल्पिक जैव विज्ञान शिक्षण ईजी नोट्स-2019 बी.एड. - I प्रश्नपत्र-4 वैकल्पिक जैव विज्ञान शिक्षणईजी नोट्स
|
0 |
बी.एड.-I प्रश्नपत्र-4 (वैकल्पिक) जैव विज्ञान शिक्षण के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।
प्रश्न 2. जैव विज्ञान शिक्षकों की शिक्षा एवं प्रशिक्षण की आवश्यकताओं पर प्रकाश डालिए।(कानपुर 2012)
उत्तर - जैव विज्ञान शिक्षकों की शिक्षा एवं प्रशिक्षण की आवश्यकता
(Need for Biological Science Teachers' Education and Training)
जैव विज्ञान शिक्षण के लिये आवश्यक न्यूनतम विषय अभिज्ञान एवं बोध तथा उसमें निहित कौशलों, तकनीकों, विधियों में जैव विज्ञान शिक्षक की पारंगति प्रभावी शिक्षण की प्रमुख आवश्यकता है। प्राथमिक और माध्यमिक स्तरों पर जैव विज्ञान शिक्षक के लिये आवश्यक न्यूनतम विषय बोध स्नातक/स्नातकोत्तर स्तरीय अध्ययन में प्राप्त हो जाता है किन्तु शिक्षण पेशे के बोध और उसमें समाहित कौशलों में प्रवीणता के लिये स्नातक तथा स्नातकोत्तर उपाधियों के लिये पेशेवर शिक्षा एवं प्रशिक्षण आवश्यक है। इस प्रकार जैव विज्ञान शिक्षक की सफलता के लिये निम्नलिखित प्रावधान करना सामाजिक दायित्व है -
1. शिक्षण पेशे का ज्ञान एवं बोध के शिक्षण की व्यवस्था करना।
2. शिक्षण पेशे में सम्मिलित सामान्य कौशलों, तकनीकों, विधियों का बोध एवं उनमें प्रशिक्षण का प्रावधान करना।
3. जैव विज्ञान शिक्षण में सम्मिलित विशिष्ट बोध, कौशल, तकनीकों एवं विधियों का ज्ञान तथा उनमें प्रशिक्षण के लिये व्यावहारिक कदम उठाना।
उपर्युक्त दायित्वों के निर्वाह के लिये संस्थागत व्यवस्था की नैसर्गिक आवश्यकता है। स्पष्टत: शिक्षण पेशे में शिक्षक का दायित्व ग्रहण करने से पहले जैव विज्ञान में स्नातक/स्नातकोत्तर व्यक्ति के लिये शिक्षण में शिक्षा व प्रशिक्षण प्राप्त करना इस पेशे के लिये अत्यन्त आवश्यक है।
***