लोगों की राय

भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र

ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र

ईजी नोट्स

प्रकाशक : एपसाइलन बुक्स प्रकाशित वर्ष : 2018
पृष्ठ :136
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2009
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।


61. नियोजोइक शक को कितने भागों में बांटा गया है?

(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) छः

62. मध्यजीवि महाकल्प को कितने भागों में बाँटा गया है?

(a) दो
(b) चार
(c) पांच
(d) तीन

63. भौतिक भूगोल के कितने तत्व होते हैं?
(a) चार
(b) पाँच
(c) तीन
(d) छः

64. प्लीस्टोसीन शक में उत्तरी अमेरिका में हिम चादर का फैलाव किन-किन समयों से हुआ?
(a) नेप्रास्कान के समय
(b) कन्साई के समय
(c) इलीनोइन तथा विस्फान्सिन के समय
(d) उपर्युक्त सभी में

65. किस शक को रेंगने वाले जीवों का काल' कहा जाता है?
(a) ट्रियाशिक शक को
(c) क्रिटैशियस शक को
(d) इनमें से कोई नहीं

66. “ट्रियाशिक शक' में निर्मित हुए स्थल खण्ड हैं-

(a) आस्ट्रेलिया
(b) दक्षिणी भारत
(c) अफ्रीका तथा दक्षिणी अमेरिका
(d) उपयुक्त सभी

67. 'आवृत्त बीजो अर्थात् पुष्प पादपों की उत्पत्ति किस शक में हुई?
(a) ट्रियाशिक शक
(b) जुरैसिक शक
(c) क्रिटैशियस शक
(d) इनमें से कोई नहीं

68. मध्य जीवी महाकल्प का अन्तिम शक था?
(a) ट्रियाशिक शक
(b) जुरैसिक शक
(c) क्रिटैशियस शक
(d) इनमें से कोई नहीं

69. क्रिटेशियस शक में किस प्रकार के मिट्टी का जमाव हुआ?
(a) लावा मिट्टी
(b) जलोड़ मिट्टी
(c) खरिया मिट्टी
(d) लाल मिट्टी

70. किस महाकल्प को तृतीयक युग की संज्ञा दी गई?

(a) मध्यजीवी महाकल्प
(b) नियोजोइक महाकल्प
(c) पेलियोजोइक महाकल्प
(d) सीनोजोइक महाकल्प

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

विनामूल्य पूर्वावलोकन

Prev
Next
Prev
Next

लोगों की राय

No reviews for this book