भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्रईजी नोट्स
|
0 |
बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं,
जिनमें
केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।
1. निम्न विद्वानों में से किसने सुझाव दिया है कि पृथ्वी की उत्पत्ति गैसों
और धूल कणों से हुई है?
(a) ओटोश्मिड
(b) जेम्स जीन्स
(c) एफ0 होयल
(d) एच0 अल्फावेन [कानपुर 2019]
2. द्वैतारक परिकल्पना का प्रतिपादन निम्नांकित में से किसके द्वारा किया
गया? (a) रसेल
(b) जेम्स श्रीन्स
(c) हॉयल लिटलिटन
(d) लाप्लास
3. पृथ्वी की आयु निर्धारित करने में निम्नलिखित में से कौन सी विधि का
प्रयोग करते हैं?
(a) कार्बन डेटिंग जीवाश्मों की आयु
(b) जर्मेनियम डेटिंग
(c) यूरेनियम डेटिंग
(d) उपर्युक्त सभी
4. निम्नलिखित भूगर्भिक युगों का सही कालानुक्रम है—
(a) प्लीस्टोसीन, प्लायोसीन, हालोसीन, मायोसीन
(b) मायोसीन, प्लायोसीन, प्लीस्टोसीन, हालोसीन
(c) हालोसीन, मायोसीन, प्लीस्टोसीन, प्लायोसीन
(d) प्लासोसीन, प्लीस्टोसीन, हालोसीन, मायोसीन
5. निम्नांकित भूगर्भिक समयों का सही कालानुक्रम दिये गये कूट से चुनिए-
(a) सिल्यूरियन
(b) कार्बोनिफेरस
(c) पर्मियन
(d) डिबोनियन
कूट-
a. (c) (a) (b) (d)
b.(d) (b)(a)(c)
c. (b)(c)(d) (a)
d. (a)(d) (b)(c)
6. निम्नलिखित में से किसका उपयोग पृथ्वी की आयु की परिकलन में नहीं किया
जाता है?
(a) पृथ्वी का आकर्षण बल
(b) पृथ्वी का ज्वारीय बल
(c) महासागरों में लवणता
(d) अवसादन की दर
7. निम्नलिखित में से किस युग में पृथ्वी लगभग बर्फ से ढंकी हुई थी?
(a) क्रीटैसियस
(b) प्लायोसीन
(c) प्लीस्टोसीन
(d) टर्शियरी युग
8. ग्रहों की उत्पत्ति की परिकल्पना के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा कथन
सही है? (a) ग्रहों का निर्माण नेबुला से अलग हुए नौ छल्लों के समस्त
पदार्थों के नौ गाँठों के रूप में समूहन के कारण हुआ है।
(b) ग्रहों का निर्माण नेबुला से निकले मौलिक एक छल्ले से पुनः निकले नौ
छल्लों के समस्त पदार्थों के अलग-अलग समूहन के कारण हुआ है
(c) ग्रहों का निर्माण ग्रहाणुओं के समूहन के कारण हुआ है
(d) ग्रहों का निर्माण फिलामेन्ट से हुआ है।
9. डायनासोर का काल आज से कितने वर्ष पहले समाप्त हो गया था?
(a) पाँच करोड़ वर्ष पूर्व
(b) अट्ठारह करोड़ वर्ष पूर्व
(c) चालीस करोड़ वर्ष पूर्व
(d) अस्सी करोड़ वर्ष पूर्व
10. भारत प्राचीन सुपर महाद्वीप गोंडवाना लैण्ड का भाग था। इसमें वर्तमान समय
का निम्न भू-भाग शामिल था-
(a) दक्षिण अमेरिका
(b) अफ्रीका
(c) आस्ट्रेलिया
(d) ये सभी
|