लोगों की राय

भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र

ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र

ईजी नोट्स

प्रकाशक : एपसाइलन बुक्स प्रकाशित वर्ष : 2018
पृष्ठ :136
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2009
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।


21. महासागरीय गतों की सर्वाधिक संख्या किस महासागर में है?
(a) प्रशांत महासागर
(b) अटलांटिक महासागर
(c) हिंद महासागर
(d) आर्कटिक महासागर

22. संसार के समस्त महासागरों में अब तक कितने महासागरीय गर्मों का पता चला है?
(a) 19 (b) 32
(c) 51 (d) 57

23. महासागरीय गर्मों की सामान्यतः गहराई कितने मीटर होती है?
(a) 5000 मीटर (b)5,500 मीटर (c) 7,000 मीटर (d)10,000 मीटर

24. विश्व का सबसे गहरा महासागरीय गर्त है-
(a) प्यूर्टोरिको (b) मेरियाना (c) सुण्डा (d) मिंडनाओ

25. महासागर में सबसे अधिक गहराई प्रशांत महासागर के मेरियाना गर्त की है, जो है-
(a) समुद्र तल से 9,200 मीटर नीचे (b) समुद्र तल से 10,500 मी0 नीचे
(c) समुद्र तल से 11,033 मी0 नीचे (d) समुद्र तल से 11,500 मी0 नीचे

26. निम्नलिखित में से कौन-सा महासागरीय गर्त प्रशांत महासागर में स्थित नहीं है-
(a) मेरियाना (b) मिण्डनाओ (c) टोंगा (d) प्यूटोरिको
 27. विश्व का सबसे गहरा गर्त चैलेन्जर गर्त स्थित है-
(a) फिजी के निकट
(b) गुआम द्वीपमाला के निकट
(c) जापान के पूर्वी तट पर
(d) फिलीपींस के पूर्वी तट पर

28. सपाट शीर्ष वाले समुद्री पर्वतों को किस नाम से जाना जाता है-
(a) मोनेडनॉक (b) गुयॉट (c) इन्सेलबर्ग (d) ज्यूजेन

29. अटलांटिक महासागर में स्थित मध्य अटलांटिक कटक की लम्बाई लगभग है-

(a) 11,000 किमी0 (b)14,000 किमी0 (c) 18,000 किमी0 (d) 20,000 किमी0

30. समुद्री पहाड़ियों की नितल से न्यूनतम ऊँचाई कितनी होती है?
(a) 500m (b) 1,000m (c) 1,500m (d) 2,000m सबसे अधिक नितल पहाड़ियाँ किस महासागर में है?
(a) प्रशांत महासागर
(b) अटलांटिक महासागर
(c) हिंद महासागर
(d) आर्कटिक महासागर

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

विनामूल्य पूर्वावलोकन

Prev
Next
Prev
Next

लोगों की राय

No reviews for this book