|
भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्रईजी नोट्स
|
|
||||||
बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।
51. प्रायः उष्ण कटिबन्धीय चक्रवात चलते हैं :
(a) पूर्व से पश्चिम को
(b) उत्तर से दक्षिण को
(c) पश्चिम से पूर्व को
(d) दक्षिण से उत्तर को कानपुर 2018]
52. विली-विली किस प्रकार के तूफान हैं ?
(a) शीतोष्ण कटिबन्धीय
(b) सम-शीतोष्ण कटिबन्धीय
(c) उष्ण कटिबन्धीय
(d) ध्रवीय
[कानपुर 2018]
53. शीतोष्ण कटिबन्धीय चक्रवात इन अक्षांशों के बीच मिलते हैं :
(a) 0°-10° (b) 10°-30° (c) 30°-60° (d) 60°-85°
कानपुर 2018] 54. 2018 में भारत के पूर्वी तट पर पहुंचा 'तितली' है एक : (a)
हवा
(b) उष्ण कटिबन्धीय चक्रवात (c) मानसून
(d) पछुवा हवायें [कानपुर 2019]
55. इस आरेख का नाम
1011 भितीजन चुनिये:
(a) चक्रवात
(b) वाताग्र
(c) वायुराशि
(d) प्रतिचक्रवात
(कानपुर 2019]
56. उष्ण कटिबन्धीय जलवायु निम्नांकित अक्षांशों के बीच है :
(a) 15° उ. - 30° उ. और 15° द. - 30° द. (b) 5° उ. -30° उ. और 5° द. - 30° द.
(c) 10° उ. - 10° उ. और 10° द. - 10° द. (d) 30° उ. -40° उ. और 30° द. -40°
द.
[कानपुर 2019]
57. वायुमण्डल में जल वाष्प कहलाती है :
(a) गुप्त ऊष्मा
(b) आर्द्रता
(c) जलवर्षा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
[कानपुर 2019]
58. जब वायु का एक समूह क्षेत्रीय अस्थिरता की वजह से ऊपर उठता है; और ऊपर
उठने की वजह से ठंडा होता है; तो किस किस्म का अवक्षेपण होने की संभावना होगी
?
(a) चक्रवाती प्रक्षेपण (b) पर्वतीय प्रक्षेपण (c) वाताग्र प्रक्षेपण (d)
संवहनीय प्रक्षेपण
कानपुर 2018]
59. उष्ण कटिबन्धीय चक्रवात इन अक्षांशों के बीच मिलते हैं :
(a) 10° उ. - 10° द.
(b) 20° उ. - 20° द.
(c) 30° उ. -30° द.
(d) 30° उ. द. -60° उ. द.
[कानपुर 2019]
|
|||||











