लोगों की राय

बी ए - एम ए >> चित्रलेखा

चित्रलेखा

भगवती चरण वर्मा

प्रकाशक : राजकमल प्रकाशन प्रकाशित वर्ष : 2017
पृष्ठ :128
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 19
आईएसबीएन :978812671766

Like this Hindi book 0

बी.ए.-II, हिन्दी साहित्य प्रश्नपत्र-II के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार पाठ्य-पुस्तक

प्रश्न- शिक्षा को मनुष्य एवं समाज का निर्माण करना चाहिए। कथन को स्पष्ट कीजिए।
उत्तर-
शिक्षा को मनुष्य एवं समाज का निर्माण करना चाहिए
(Education should be man-Making and society-making)
यह कथन पूर्णतः सत्य है कि शिक्षा को मनुष्य एवं समाज कानिर्माण करना चाहिए क्योंकि मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है और समाज में रहकर ही वह अपना सम्पूर्ण विकास करता है। इस सम्बन्ध मे प्रसिद्ध शिक्षाशास्त्री रेमण्ट ने लिखा है कि -
"समाज-विहीन व्यक्ति कोरी कल्पना है।'
इसमें कोई सन्देह नहीं है कि व्यक्ति समाज के बीच रहकर ही अपनी आवश्यकताओं को पूरा कर सकता है तथा अपना बहुमुखी विकास पर प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ सकता है। समाज के हित में ही व्यक्ति का सभी भाँति हित है और अलग से उसका कोई अस्तित्व नहीं है। व्यक्ति और समाज का वह अटूट सम्बन्ध ऐसी शिक्षा का समर्थन करता है जो समाज का अधिकतम हित कर सके, क्योंकि समाज का विकसित एवं कल्याणकारी स्वरूप स्वयमेव ही व्यक्ति का उत्थान कर देगा। इसके अतिरिक्त समाज अथवा राज्य का स्थान व्यक्ति से अधिकऊँचा है।
उपरोक्त विवेचन से यह स्पष्ट होता है कि व्यक्ति और समाज दोनों ही एक-दूसरे से घनिष्ठ रूप से सम्बन्धित है क्योंकि व्यक्ति समाज में ही अपना विकास करता है और व्यक्ति के बिना समाज की कल्पना नहीं की जा सकती है। अतः शिक्षा को व्यक्ति एवं समाज का निर्माण करना चाहिए।

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

लोगों की राय

No reviews for this book