लोगों की राय

बी ए - एम ए >> चित्रलेखा

चित्रलेखा

भगवती चरण वर्मा

प्रकाशक : राजकमल प्रकाशन प्रकाशित वर्ष : 2017
पृष्ठ :128
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 19
आईएसबीएन :978812671766

Like this Hindi book 0

बी.ए.-II, हिन्दी साहित्य प्रश्नपत्र-II के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार पाठ्य-पुस्तक

प्रश्न- राज्य शिक्षा बोर्ड पर संक्षिप्त विवरण दीजिए।
उत्तर- राज्य शिक्षा बोर्ड
शिक्षा से सम्बन्धित भारत में ऐसे 30 बोर्ड हैं। प्रत्येक राज्य का अपना एक बोर्ड है जो कि निम्नलिखित है
(1) आन्ध्र प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेन्डरी एजूकेशन माध्यमिक परीक्षाओं का आयोजन करता है।
(2) बिहार विद्यालय शिक्षा बोर्ड - बिहार विद्यालय शिक्षा बोर्ड साल में दो बार दो प्रकार की परीक्षाओं - वार्षिक परीक्षाओं व पूरक परीक्षाओं का आयोजन करता है। फरवरी और मार्च के महीनों में वार्षिक परीक्षा का आयोजन किया जाता है तथा जुलाई / अगस्त में पूरक परीक्षा का आयोजन किया जाता है। परीक्षा में छात्रो की 2 श्रेणियाँ होती हैं - A/C, A से तात्पर्य सभी विषय से सम्बन्धित परीक्षा से होता है जबकि C का तात्पर्य पूरक परीक्षा से होता है, जो भी ऐसे छात्र जो किसी भी विषय में अनुत्तीर्ण हो जाते हैं वे पूरक परीक्षा में भाग लेकर उस विषय की परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
(3) असम बोर्ड ऑफ सेकेण्डरी एजूकेशन - असम सरकार की एक स्वायत्त संस्था असम बोर्ड ऑफ सेकेण्डरी एजूकेशन है जिसकी स्थापना 1962 में की गई। यह वहाँ के छात्रों के लिए हाई स्कूल तथा इण्टरमीडिएट परीक्षाओं का आयोजन करती है।
(4) गुजरात सेकेण्डरी तथा हायर सेकेण्डरी बोर्ड - यह बोर्ड प्रतिवर्ष मुख्य तथा पूरक परीक्षा में कक्षा 10 तथा कक्षा 12 की परीक्षाओं का आयोजन करता है जो कि प्रतिवर्ष मार्च तथा अक्टूबर में होती है। गुजरात में प्रतिवर्ष 7 लाख छात्र 350 केन्द्रों में परीक्षा देते हैं, जो कि गुजराती, हिन्दी, अंग्रेजी, मराठी, सिन्धी तथा तमिल आदि 6 भाषाओं में आयोजित की जाती है।
(5) हरियाणा बोर्ड ऑफ एजूकेशन - इसकी स्थापना 1969 में चंडीगढ़ में हुई, यह प्रतिवर्ष दो बार मैट्रिक तथा सीनियर सेकेण्डरी स्कूल स्तर की परीक्षाओं का आयोजन करता है। अब इसका मुख्यालय भिवानी में है।
(6) छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेण्डी एण्ड हायर सेकेण्डरी एजुकेशन - छत्तीसगढ़ सरकार के अधिनियम द्वारा बोर्ड ऑफ सेकेण्डरी तथा हायर सेकेण्डरी स्थापित किया गया। जो कि स्ववित्तपोषित संस्था है। यह राज्य में सेकेण्डरी तथा हायर सेकेण्डरी एजुकेशन परीक्षाओं का आयोजन करता है। बोर्ड सरकार को शिक्षा सम्बन्धित नीतियों में भी परामर्श देता है जिसके निम्नलिखित कार्य है जो कि इस प्रकार हैं -
(A) शिक्षा स्तर को बनाये रखना।
(B) शिक्षा से सम्बन्धित राष्ट्रीय नीतियों तथा राज्य नीतियों के बीच में तालमेल बैठाना।
(7) हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ एजूकेशन - यह आठवीं, दसवीं, ग्यारहवीं तथा बारहवीं परीक्षाओं का आयोजन करता है। 1969 में यह बोर्ड अस्तित्व में आया। यह बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन के अतिरिक्त पाठ्यक्रम बनाना, पाठ्यपुस्तकों तथा निर्देश पुस्तिकाओं का भी निर्माण करता है। 1982 तक इस बोर्ड का मुख्यालय शिमला में था जो कि अब 1983 से कांगड़ा जिले में स्थापित हुआ।
(8) उत्तर प्रदेश बोर्ड ऑफ हाईस्कूल तथा इण्टरमीडिएट एजूकेशन - यह विश्व का सबसे बड़ा आयोजक है जो 1992 में स्थापित किया गया। उत्तर प्रदेश में कुछ सेकेण्डरी स्कूल आई. सी. एस. ई. बोर्ड तथा सी. बी. एस. ई. बोर्ड से सम्बद्ध हैं परन्तु अधिकतर विद्यालय ऐसे हैं जो कि यू. पी. बोर्ड से सम्बद्ध हैं। इस समय यू. पी. बोर्ड ऑफ हायर सेकेण्डी तथा हायर सेकेण्डरी एजूकेशन से लगभग 9121 सेकेण्डी विद्यालय सम्बद्ध हैं। यह हाईस्कूल / इण्टरमीडिएट परीक्षाओं का आयोजन करता है तथा हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की पाठ्यपुस्तकों का निर्माण भी करता है।
(9) जम्मू-कश्मीर बोर्ड ऑफ एजूकेशन - यह राज्य सेकेण्डरी तथा हायर सेकेण्डरी बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन करता है
बोर्ड द्वारा परीक्षाएँ निम्नलिखित हैं जो कि इस प्रकार है
हायर सेकेण्डरी
मौद्रिक द्विवर्षीय
जम्मू- एक वर्षीय प्राइवेट
जम्मू - एक वर्षीय नियमित कक्षा X
श्रीनगर - वार्षिक प्राइवेट कक्षा X
जम्मू- हाय सेकेण्डरी (II)
जम्मू - हायर सेकेण्डरी पार्ट टू (वार्षिक)
(10) मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेण्डरी एजूकेशन - यह मध्य प्रदेश सरकार का एक स्वायत्त अंग है जो कि 1959 से कार्यरत है। यह हायर सेकेण्डरी तथा हायर सीनियर सेकेण्डरी परीक्षाओं का आयोजन करता है।
(11) मणिपुर बोर्ड ऑफ सेकेण्डरी एजुकेशन - यह मणिपुर सरकार का एक स्वायत्त अंग है तथा 1972 से कक्षा X तथा कक्षा XII की परीक्षाओं का आयोजन करता है।
(12) महाराष्ट्र राज्य बोर्ड ऑफ सेकेण्डरी तथा हायर सेकेण्डरी एजुकेशन- यह बोर्ड प्रतिवर्ष मार्च या अक्टूबर में कक्षा X तथा XII की परीक्षा का आयोजन करता है। यह मराठी, हिन्दी तथा अंग्रेजी के अतिरिक्त 27 भाषाओं में परीक्षाओं का आयोजन करता है। छात्र अपनी क्षेत्रीय भाषा या विदेशी भाषा में परीक्षा दे सकते हैं।
(13) मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन - इसकी स्थापना 1973 में हुई. यह कक्षा X तथा XII की परीक्षाओं का आयोजन करता है।
(14) मिजोरम बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन - यह स्वायत्त अंग है जिसकी स्थापना 1975 में हुई। यह मिजोरम में हायर सेकेण्डरी परीक्षाओं का आयोजन करता है तथा स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता पर नियंत्रण रखता है।
(15) नागालैण्ड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन - इसका आरम्भ 1974 में हुआ तथा यह राज्य में सेकेण्डरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट परीक्षा (SSLC X) तथा हायर सेकेण्डरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (SSLC - XII) परीक्षाओं का आयोजन करता है।
(16) पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड - यह बोर्ड 1969 एक्ट 1987, 2000 तथा 2005 के संशोधनों के फलस्वरूप अस्तित्व में आया। यह कक्षा X तथा XII की बोर्ड परीक्षा का आयोजन करता है। यह परीक्षाफल प्रकाशित करता है तथा बोर्ड सर्टिफिकेट, प्रमाणपत्र, अंकपत्र आदि का वितरण करता है।
(17) राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेण्डरी एजुकेशन - यह राज्य में कक्षा X तथा कक्षा XII की परीक्षाओं का आयोजन करता है।
(18) पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेण्डरी एजुकेशन - यह पश्चिम बंगाल सरकार का स्वायत्त अंग है जो राज्य में कक्षा 10 तथा कक्षा 12 की परीक्षाओं का आयोजन करता है।

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

लोगों की राय

No reviews for this book