बी ए - एम ए >> चित्रलेखा चित्रलेखाभगवती चरण वर्मा
|
|
बी.ए.-II, हिन्दी साहित्य प्रश्नपत्र-II के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार पाठ्य-पुस्तक
प्रश्न- प्राथमिक शिक्षा के समेकित अभिगमन से क्या तात्पर्य है?
उत्तर-
प्राथमिक शिक्षा : समेकित अभिगमन
शिक्षा के क्षेत्र में प्राथमिक स्तर पर अलगाववाद जन्म ले रहा है। सरकारी विद्यालयों में एक प्रकार का पाठ्यक्रम है, तो अनुदान रहित विद्यालय पृथक् पाठ्यक्रम द्वारा प्रमुख रूप से अंग्रेजी शिक्षा का विकास कर रहे हैं। भारत में विद्यालयी तथा उच्च शिक्षा के स्तर हैं। शैशव इस स्तर के साथ बाल्या तथा किशोरावस्था की शिक्षा का सवाल। इनको अलग-अलग रूप से नहीं देखा जा सकता है। इसलिये अलगाव को दूर करने के लिये प्राथमिक स्तर पर कोठारी कमीशन में समेकित (Integrated) दृष्टिकोण को विकसित करने पर बल दिया है।
समेकित दृष्टिकोण का अर्थ है शिक्षा को जीवन से जोड़ना। शिक्षा को इस प्रकार विकसित किया जाए कि वह जीवन की आवश्यकता तथा आकांक्षा का व्यावहारिकता व सच्चाई से जुड़ सके। सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक और राजनीतिक परिवर्तन पर सशक्त माध्यम बन सके। समेकित दृष्टिकोण शिक्षा के माध्यम से जीवन के विभिन्न स्तरों को निकट लाने की प्रक्रिया है।
|